बहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट लेकर अपना करियर बनाने के बहुत सारे विकल्प के बारे में बताने वाला है
10वीं कक्षा के बाद विज्ञान (Science) विषय को लेकर , आप निम्नलिखित कुछ क्षेत्रों में अपनी करियर बना सकते हैं:
महत्वपूर्ण Headings
- 1. आप डॉक्टर बन सकते हैं :
- 2. आप इंजीनियर बन सकते हैं :
- 3. आप वैज्ञानिक बन सकते हैं :
- 4. आप खेल प्रशासनिक बन सकते हैं :
- 5. आप बायोलोजिस्ट बन सकते हैं :
- 6. आप वैज्ञानिक सलाहकार बन सकते हैं :
- 7. आप IAS बन सकते हैं :
- 8. आप NDA एग्जाम दे सकते हैं :
- 9. आप Online काम करना शुरू कर सकते हैं
- 10. अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं
1. आप डॉक्टर बन सकते हैं :
यदि आपकी इच्छा डॉक्टर बनने की होती है और आप मानव शारीर और उसकी रोगों के बारे में रुचि रखते हैं, तो आप एक चिकित्सा के क्षेत्र में जा सकते हैं और आगे चलकर डॉक्टर बन सकते हैं इसके लिए आपको एक 11वीं 12वीं में साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ पढ़ाई करनी होगी
2. आप इंजीनियर बन सकते हैं :
यदि आप तकनीकी और मशीनों में रुचि रखते हैं, तो आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में जा सकते हैं। यहां आप विभिन्न शाखाओं में इंजीनियरिंग कर सकते हैं, जैसे कि मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर आदि।
इंजीनियरिंग करने के लिए बहुत सारी कोर्सेज आते हैं जैसे पॉलिटेक्निक कोर्स बी टेक कोर्स इत्यादि इस कोर्स को करने के लिए आप 12वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किए होने चाहिए और साइंस स्ट्रीम में आपका मुख्य सब्जेक्ट मैथ होना चाहिए
3. आप वैज्ञानिक बन सकते हैं :
यदि आपके पास वैज्ञानिक मानसिकता है और आप नए खोजों और अविष्कारों को करने में रुचि रखते हैं, तो आप वैज्ञानिक के रूप में काम कर सकते हैं।
ऐसे सभी छात्र छात्राएं जो किसी भी चीज को नए तरीके से देखते हैं ऐसे सभी छात्र छात्राएं आगे चलकर वैज्ञानिक बन सकते हैं जो किसी भी चीज के ऊपर अच्छा दिमाग लगा सकते हैं शोध या आविष्कार के मामले में उनके ज्यादा दिमाग चलते हैं और नई चीजों को सीखने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते हैं वे आगे वैज्ञानिक बन सकते हैं
4. आप खेल प्रशासनिक बन सकते हैं :
यदि आपको खेल और शारीरिक सक्रियताओं में रुचि है, तो आप खेल प्रशासनिक के क्षेत्र में जा सकते हैं। आप कोच, खेल प्रशासक, या खेल विश्लेषक बन सकते हैं।
5. आप बायोलोजिस्ट बन सकते हैं :
यदि आपके पास प्राकृतिक जीवन के प्रति रुचि है, तो आप जीवविज्ञान क्षेत्र में जा सकते हैं। आप वन अधिकारी, जैव वैज्ञानिक, जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं।
6. आप वैज्ञानिक सलाहकार बन सकते हैं :
यदि आप अध्ययन, शोध और वैज्ञानिक ज्ञान में रुचि रखते हैं, तो आप वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में अपना करियर बना सकते हैं। आप निजी कंपनियों, शोध संगठनों, या सरकारी विभागों में सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं।
7. आप IAS बन सकते हैं :
साइंस स्ट्रीम के छात्र-छात्राएं आईएएस ऑफिसर भी बन सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी कोर्स के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी है और उसके बाद आप यू पी एस सी के एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे और कड़ी मेहनत और परिश्रम के बाद आगे चलकर आप आईएएस ऑफिसर भी बन सकते हैं
8. आप NDA एग्जाम दे सकते हैं :
साइंस स्ट्रीम के छात्र-छात्राएं एनडीए एग्जाम भी दे सकते हैं और भारतीय वायु सेना नौसेना और थलसेना में ऑफिसर ग्रेड की पोस्ट पा सकते हैं एनडीए का एग्जाम यूपीएससी कंडक्ट कराती है और यह एग्जाम साल में दो बार होता है यह एग्जाम भारत के सबसे पॉपुलर एग्जाम्स में से एक है
9. आप Online काम करना शुरू कर सकते हैं
साइंस स्ट्रीम के छात्र-छात्राएं आगे चलकर ऑनलाइन के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं आजकल बहुत सारे लोग यूट्यूब वीडियोस बनाकर या वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर लाखों कमा रहे हैं इसलिए अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो अपने अंदर रूचि पैदा करिए कुछ सीखने का अगर आपके अंदर कुछ सीखने की रूचि है तो आप बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं और ऑनलाइन घर बैठे बहुत सारा काम करके पैसा कमा सकते हैं
उदाहरण – वीडियोस बनाकर, आर्टिकल लिखकर, एफिलिएट मार्केटिंग करके, वेब डेवलपमेंट एप डेवलपमेंट सीखकर, अपना कोर्स लॉन्च करके इत्यादि।
10. अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं
बिजनेस कई प्रकार के होते हैं लेकिन आपको जिस फील्ड में ज्यादा चीजें पता है उस क्षेत्र में आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं ध्यान रहे बिजनेस एक रिस्की काम है अतः आप बिजनेस करने कि तभी सोचें जब आपके पास अच्छे खासे पैसे हो या फिर आपको लगे कि इस काम में तो मुझे 100% सफलता मिल जाएगी
उदाहरण – होलसेल का काम शुरू करना, मशरूम की खेती, मछली पालन, गाय पालन, कोई प्रोडक्ट बनाने का बिजनेस, इत्यादि
ये केवल कुछ उदाहरण हैं, आपकी रुचि और क्षमता के आधार पर आप विज्ञान (Science) के कई अन्य क्षेत्रों में भी अपना करियर बना सकते हैं। प्रमुख बात यह है कि आप उच्चतम शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने के लिए अध्ययन करे और अपनी रुचि के अनुरूप विभिन्न कार्यक्षेत्रों की खोज करें।
यह छोटा सा प्रयास आपको कैसा लगा आप हमें कमेंट में जरूर बताइए इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों में शेयर करें और अगर आप इन सभी टॉपिक पर video भी देखना चाहते हैं तो हमारे YouTube Channel ” Exam वाले Bhaiya ” को सब्सक्राइब करें और उस चैनल की Videos देखें
धन्यवाद !
- 1st Semester अनुप्रयुक्त गणित (4)
- 1st Semester अनुप्रयुक्त भौतिकी (6)
- 1st सेमेस्टर परीक्षा अनुप्रयुक्त रसायन (25)
- Course Details (31)
- Course Related Articals (19)
- Exam Tips (1)
- Polytechnic 1st Semester (5)
- Polytechnic Imp. Information (16)
- Uncategorized (37)
- Up Polytechnic 1st Semester (1)
- पॉलिटेक्निक 2022 सम्पूर्ण चैप्टर (9)
- यूपी बोर्ड परीक्षा (5)
- विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण (4)
- विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक्स (12)
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारीJEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kareमहत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारीबहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर