Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेप
दोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों में विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे

लेखपाल क्या है कैसे बने?

लेखपाल एक सरकारी कर्मचारी होता है जोकि रेवेन्यू डिपार्टमेंट राजस्व विभाग के अंतर्गत काम करता है

लेखपाल दो (2) प्रकार के होते हैं

• राजस्व लेखपाल
• चकबंदी लेखपाल

राजस्व लेखपाल व्यवसायिक और जमीन से संबंधित काम को देखते हैं चकबंदी लेखपाल कृषि भूमि या जमीन के नपाई से संबंधित काम को करते हैं

  • लेखपाल का काम – लेखपाल का काम ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े जमीनों के रिकॉर्ड को रखना
    जैसे_ जमीन की नपाई बिक्री खरीदी इत्यादि का रिकॉर्ड रखना, आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र विधवा पेंशन इत्यादि में भी लेखपाल का काम होता है

लेखपाल बनने के लिए योग्यता

• 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास होना चाहिए
• छात्र की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
• आरक्षित वर्ग को सीमा में छूट भी दी जाती है
• कंप्यूटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए

लेखपाल बनने के लिए एग्जाम

एग्जाम के मुख्यता 2 स्टेज हैं
•written
•Interview

Total question=160
Total time = 120

Negative marking= yes

दोस्तों हर साल लेखपाल का अलग-अलग राज्यों में पेपर होता है जैसे यूपी लेखपाल, बिहार लेखपाल और अन्य अदर राज्यों की अलग-अलग परीक्षाएं होती हैं अगर हम बात करें यूपी लेखपाल की तो इसमें मुख्यता दो परीक्षाएं होती हैं 2 स्टेज में पहले लिखित परीक्षा होती है लिखित परीक्षा में माइनस(-) मार्किंग भी होती है एक गलत उत्तर के लिए (1/4) नंबर काट लिए जाते हैं और लिखित परीक्षा में कुल 160 प्रश्न आते हैं जिसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे अर्थात 120 मिनट का समय दिया जाता है और यदि छात्र लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाता है तो उन्हें इंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार की परीक्षा के लिए बुलाया जाता है और उसके पश्चात उन्हें जॉइनिंग दी जाती है

लेखपाल बनने में कितना पैसा लगता है ?

प्रिय दोस्तों और छात्रों इस पोस्ट में इस टॉपिक को बताने का यह मतलब है कि बहुत से निर्धन छात्र जिनके दिमाग में सबसे पहले किसी तैयारी को सोचते हुए पैसा आ जाता है तो मैं आप सभी छात्रों को यह बताना चाहता हूं कि यह एक सरकारी नौकरी की तैयारी है जिस पोस्ट का नाम है लेखपाल” छात्रों आज के समय में ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे भी आप कम से कम पैसे में तैयारी कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार किसी कोचिंग सेंटर में भी तैयारी कर सकते हैं

  • लेखपाल की सैलरी

सभी छात्रों के मन में लेखपाल की सैलरी को लेकर बहुत उत्सुकता होती है तो मैं आज आप सभी छात्रों को बताना चाहता हूं कि लेखपाल के शुरुआती बेसिक सैलेरी 10,000 से ₹25000 तक होती है और साथ ही साथ उन्हें कुछ एलायंसेज भी दिए जाते हैं जैसे

Salary _10000-25000
Allowances_HRA
Dearness,, etc

उम्मीद करता हूं आप सभी अभ्यर्थियों से की मेरा आज का यह पोस्ट “लेखपाल कैसे बने” आप सभी को अत्यधिक पसंद आया होगा

  • पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
    JEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
  • पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
    महत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
  • Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
    दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
  • 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
    बहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
  • Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
    आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!