नमस्कार दोस्तों मुझे बहुत खुशी हुई कि आप हमारे बारे में पढ़ने आए इसलिए आपका स्वागत है।
मेरा नाम रोशन पांडेय है और मैंने टेक्निकल फील्ड में इंजीनियरिंग किया है लेकिन हमेशा से मुझे अपने बातों को लोगों तक रखने में काफी अच्छा लगता था और बहुत सारे लोग भी बोलते थे कि आप किसी भी चीज को बहुत अच्छे तरीके से समझाते हैं
1 दिन बैठे बैठे हैं मेरे मन में एक ख्याल आया कि क्यों ना अपनी बातों को देश-दुनिया के लोगों तक पहुंचाया जाए और यहीं से motivationwalebhaiya.in की शुरुआत हुई इस ब्लॉग के जरिए मैं आप सभी तक बहुत आसान भाषा में जानकारी पहुंचाता हूं और मेरी पूरी कोशिश रहती है कि मेरे द्वारा बताई गई सारी जानकारियां आपको एक ही बार में समझ आ जाए इसके लिए मैं प्रॉपर पोस्ट को एडिट करता हूं अच्छे से लिखता हूं और तब पब्लिश करता हूं
मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे इस ब्लॉग से मदद मिल रही होगी इसी तरह प्यार देते रहिए हम सदैव आपकी इसी तरह से सहायता करते रहेंगे
About us
Name – Roshan Pandey
City – Lar town
State – Uttar Pradesh
Pin code – 274502
Contact – pj6037323@gmail.com
YouTube – https://www.youtube.com/channel/UCqOurTldhTGJjZmEmAXX8nA