आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े
महत्वपूर्ण Headings
लोको पायलट क्या है कैसे बने?
Loco pilot को ट्रेन ड्राइवर भी कहा जाता है – जैसे परिवहन बस और हवाई जहाज को चलाने के लिए पायलट और ड्राइवर की जरूरत होती है उसी प्रकार ट्रेन को सावधानीपूर्वक अच्छे ढंग से चलाने के लिए एक लोको पायलट की जरूरत होती है और जो भी छात्र लोको पायलट बनना चाहते हैं वो RRB ALP EXAM को पास करके लोको पायलट बन सकते हैं
*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?
• कैंडिडेट को कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए
• कैंडिडेट आईटीआई(ITI) पास किया होना चाहिए
• या कैंडिडेट बी टेक या पॉलिटेक्निक किया होना चाहिए
• और साथ ही साथ लोको पायलट बनने के लिए कैंडिडेट का फिजिकली फिट होना बहुत ही आवश्यक है अन्यथा की स्थिति में आप लोको पायलट नहीं बन सकते हैं
लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?
लोको पायलट बनने के लिए छात्र की न्यूनतम आयु 18 से 28 वर्ष होना चाहिए
• उम्र सीमा में छूट
Sc/St _ 5 year
Obc _ 3year
Pwd/Ur _ 10year
Pwd/Obc _ 13year
Pwd/Sc/St_ 15year
और साथ ही साथ आप सभी छात्रों को यह भी बताना चाहता हूं कि लोको पायलट का जो कार्य होता है वह बहुत ही जिम्मेदारियों वाला होता है जिस ट्रेन को लोको पायलट चलाते हैं उसमें हजारों जिंदगियां रहते हैं और उन सभी को अपने गंतव्य तक सुरक्षित छोड़ना होता है
लोको पायलट फॉर्म फीस कितनी है ?
Gen – 500
Obc – 500
Sc/St, ex serviceman
Pwd/female/ transgender/ minority
लोको पायलट में सामान्य और पिछड़ी जाति के वर्ग की फॉर्म फीस ₹500 होता है जबकि एससी/ एसटी /माइनॉरिटी /ट्रांसजेंडर /एक्स सर्विसमैन/ के लिए लोको पायलट की फॉर्म फीस 250 होती है जोकि एग्जाम के प्रथम टायर में बैठने पर रिफंडेबल हो जाता है
लोको पायलट का एग्जाम पैटर्न क्या है ?
लोको पायलट का एग्जाम तीन चरण में होता है
Exam के 3 stage हैं
• CBT exam
• CBT exam 2
• CBAT /psycho test
लोको पायलट का पहले चरण का एग्जाम कंप्यूटर आधारित होता है और दूसरे चरण में भी कंप्यूटर आधारित परीक्षा होता है और दूसरे चरण की परीक्षा दो भागों में होता है पहला भाग (A) और दूसरा भाग ( B) होता है तीसरे चरण में कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट होता है जिसे साइको टेस्ट के नाम से भी जाना जाता है और जो छात्र तीनों चरण की परीक्षाओं को सकुशल पास कर लेता है फिर उन्हें ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है और उसके पश्चात जॉइनिंग दी जाती है
*लोको पायलट फिजिकल टेस्ट
लोको पायलट की फिजिकल टेस्ट परीक्षा में शारीरिक मानक मापदंड के अनुसार हाईट की कोई निर्धारित सीमा नहीं है हालांकि आपके हाइट के अनुसार आपका वजन होना चाहिए और आपका विजुअल विजन बिना चश्मे के 6/6 होना चाहिए अर्थात लोको पायलट की नौकरी में आंख बहुत ही अभिन्न अंग होता है जिसका स्वस्थ होना अति आवश्यक है तत्पश्चात आप लोको पायलट बन सकते हैं
लोको पायलट की सैलरी कितनी होती है
जब आप लोको पायलट बनते हैं तो आप के शुरुआती बेसिक सैलरी 30000 से 32000 होती है जो 1900 ग्रेड पे का होता है और उसके बाद आप जब प्रमोशन से सीनियर लोको पायलट बन जाते हैं तो आपकी सैलरी 50,000 से 60,000 हो जाता है और जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस लोको पायलट के क्षेत्र में बढ़ता जाता है वैसे वैसे आपकी तनख्वाह भी बढ़ती जाती है
उम्मीद करता हूं आप सभी छात्रों को दोस्तों को मेरा यह पोस्ट, ,लोको पायलट कैसे बने ,, की संपूर्ण जानकारी बहुत पसंद आई होगी | अगर पसंद आई तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करे
,,जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है
दर्द सब के एक से हैं मगर हौसले सबके अलग है
कोई हताश होकर बिखर जाता है
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है,,
” आपके सफलता की राह में सबसे बड़ा साथी एग्जाम वाले भैया “
written by – Mohit Jaiswal
Editing By – Roshan Pandey
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारीJEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kareमहत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारीबहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
- 1st Semester अनुप्रयुक्त गणित
- 1st Semester अनुप्रयुक्त भौतिकी
- 1st सेमेस्टर परीक्षा अनुप्रयुक्त रसायन
- Course Details
- Course Related Articals
- Exam Tips
- Polytechnic 1st Semester
- Polytechnic Imp. Information
- Uncategorized
- Up Polytechnic 1st Semester
- पॉलिटेक्निक 2022 सम्पूर्ण चैप्टर
- यूपी बोर्ड परीक्षा
- विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण
- विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक्स