जूनियर इंजीनियर (जेई) कैसे बनें ? पूरी जानकारी हिंदी में [2023] || Junior Engineer (JE) Kaise Bane

जूनियर इंजीनियर (जेई) कैसे बने पूरी जानकारी ?

नमस्कार दोस्तों और प्रिय छात्रों आज इस पोस्ट को लिखने का मेरा मेन मकसद यह है कि जूनियर इंजीनियर (JE) कैसे बने पूरी जानकारी

JE-KAISE-BANE-IN-HINDI

जो छात्र पॉलिटेक्निक करते हैं या फिर बी टेक (B.Tech) कर रहे होते हैं तो उनके मन में यह जरूर होता है कि मुझे (JE) बनना है लेकिन बहुत से छात्रों को यह नहीं पता होता कि जेई (JE) जूनियर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना होता है इसीलिए मैंने आज का यह पोस्ट आप सभी छात्रों के लिए लिखा है और मैं उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आप सभी छात्रों को (JE) बनने में सहायक होगा और आप सभी छात्रों का मार्गदर्शन करेगा

आइए स्टेप बाई स्टेप आप सभी को (JE) के बारे में बताते हैं

JE का फुल फॉर्म क्या होता है

जेई का फुल फॉर्म जूनियर इंजिनियर होता है

(JE) कौन बन सकता है?

जिन छात्रों ने पॉलिटेक्निक, बी टेक (B.tech) किया हुआ है वे (JE) के लिए योग्य माने जाते हैं
कुछ स्पेसिफिक ब्रांच हैं जैसे सिविल इंजीनियरिंग मैकेनिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में जेई की वैकेंसी अधिक आती है जिसमें इन ब्रांच के छात्रों के (JE) बनने की संभावना बढ़ जाती है

(JE) का काम क्या होता है?

यदि (JE) पीडब्ल्यूडी विभाग में है तो उन्हें पाइप लाइन बिछाने और भवनों के रखरखाव की परियोजना से संबंधित कार्य मिलता है

लेकिन यदि आप रेलवे विभाग में जूनियर इंजीनियर है तो आपको रेलवे लाइन की देखभाल ट्रेनों के संचालन के देख रेख जैसे कार्य करने होंगे , बिजली विभाग में भी (JE) होते हैं जूनियर इंजीनियर का कार्य उनके विभाग पर निर्भर करता है

जूनियर इंजीनियर (JE) बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए ?

• कैंडिडेट कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए
• कैंडिडेट पॉलिटेक्निक /बीटेक कोर्स किया होना चाहिए
• कैंडिडेट किसी भी ब्रांच से इंजीनियरिंग या डिप्लोमा होना चाहिए

जैसे –

  • Civil Engineering
  • Mechanical engineering
  • Chemical engineering
  • Electrical engineering
  • Electronics engineering, ETC

(JE) बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है

  • RRB (JE)
  • SSC (JE)
  • State level Exam

(JE) बनने के लिए विभिन्न प्रकार के एग्जाम होते हैं जिसमें हर राज्य के अलग-अलग एग्जाम होते हैं

(JE) बनने के बाद जॉइनिंग कहा होती है

• बिजली विभाग
• रेलवे विभाग
• ग्रामीण विकास विभाग
• भवन निर्माण विभाग
• पथ निर्माण विभाग इत्यादि

(JE) बनने के बाद छात्रों की जॉइनिंग ऊपर दिए गए निम्नलिखित विभागों में हो सकती
जोकि निर्भर करता है आपके ब्रांच पर और आपने कौन सी परीक्षा को क्वालीफाई किया है

(JE) की सैलरी कितनी होती है ?

जेई की शुरुआती सैलरी 35000 से 40000 तक होती है और इसके अलावा उन्हें अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं

जैसे-

  • House rent allowance
  • Medical allowance
  • Dearness allowance

उम्मीद करता हूं छात्रों आप सभी को मेरा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा और आपके सपने को पूरा करने में सहायक बनेगा

इस पोस्ट को पढ़ने के साथ-साथ (Exam वाले bhaiya) को सब्सक्राइब करना और बेल आइकन दबाना ना भूले और उम्मीद करता हूं आप सभी छात्रों का दोस्तों का प्यार लाइक के रूप में हम सभी को मिलता रहेगा

             Motivational quote, s🔥

वक्त ने फसाया है लेकिन मैं परेशान नहीं हूं
हालातों से हार जाऊं मैं वह इंसान नहीं हूं

Artical by – Mohit Jaiswal

Edited By – Roshan pandey

  • पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
    JEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
  • पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
    महत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
  • Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
    दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
  • 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
    बहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
  • Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
    आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!