BDO कैसे बनें (2023 में) पूरी जानकारी हिंदी में || BDO Kaise Bane In Hindi

BDO क्या है कैसे बने जानेंगे इस पोस्ट में , इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको BDO ने की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे ताकि आप आसान भाषा में समझ सके और अपने सपने को साकार कर सकें

BDO Kaise Bane In Hindi

BDO क्या है कैसे बने ?

BDO एक अधिकारी लेवल की पोस्ट है आप सभी जानते हैं कि एक जिले में बहुत सारे ब्लॉक होते हैं और प्रत्येक ब्लॉक में BDO नियुक्त किया जाता है ताकि उस ब्लाक में विकास का काम अच्छे से हो पाए।

BDO बनने के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएशन पास करना होगा और ग्रेजुएशन में आप किसी भी विषय को चुन सकते हैं अर्थात अगर आपने ग्रेजुएशन किसी भी विषय से किया है तो आप BDO बन सकते हैं

ग्रेजुएशन के बाद लोक सेवा आयोग (PSC) द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए आवेदन करें प्रत्येक वर्ष सभी राज्यों में लोक सेवा की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी होती है उसके लिए आवेदन करें और परीक्षा को पास करके आप BDO बन सकते हैं

BDO का फुल फॉर्म

BDO का पूरा नाम खंड विकास अधिकारी होता है अंग्रेजी में इसे (Block Development Officer) भी कहते हैं

BDO बनने के लिए योग्यता (Qualifications) क्या चाहिए ?

  • BDO बनने के लिए सबसे पहले 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास करें। ध्यान रहे 12वीं आप अपने मनपसंद स्ट्रीम से ही पास करें ताकि 12वी में आपका अच्छा नंबर आए
  • BDO बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट के साथ ग्रेजुएशन पास करें।
  • ध्यान रखें BDO बनने के लिए कम से कम आप किसी भी सब्जेक्ट के साथ, किसी भी फील्ड में ग्रेजुएट होने चाहिए, Example – BA,BSc,B.Com,B.Tech Etc

BDO बनने के लिए उम्र सीमा (Age Limit) क्या होनी चाहिए

BDO बनने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए

लेकिन कुछ कैटेगरी में उम्र सीमा में विशेष छूट भी दी जाती है

  • OBC – 3 साल की छूट
  • SC/ST – 5 साल की छूट
  • PWD – 10 साल की छूट

BDO ने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है ?

हर साल प्रत्येक राज्य लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी करता है और हर स्टेट में पब्लिक सर्विस कमीशन का एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है जैसे UPPSC, BPSC, JPSC, Etc

ध्यान रखें की State PSC एग्जाम के लिए आप का उसी स्टेट का होना आवश्यक नहीं है आप किसी भी स्टेट के PSC एग्जाम में बैठ सकते हैं जैसे अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप बीपीएससी एग्जाम भी दे सकते हैं

BDO बनने के लिए एग्जाम पैटर्न

इस एग्जाम के 3 Stage होते हैं

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prilims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • इंटरव्यू (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Prilims Exam)

इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं पेपर 1 और पेपर 2

पेपर 1 – इस पेपर में 150 प्रश्न 200 अंकों के पूछे जाते हैं और 2 घंटे का समय छात्र-छात्राओं को दिया जाता है

पेपर 2 – इस पेपर में 100 प्रश्न 200 अंकों के पूछे जाते हैं और 2 घंटे का समय सभी छात्र छात्राओं को दिया जाता है

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

प्रारंभिक परीक्षा में पास होने के बाद अभ्यार्थी को मुख्य परीक्षा देना पड़ता है और मुख्य परीक्षा में कुल 8 पेपर होते हैं

इंटरव्यू (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने के बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें कैंडिडेट की तर्कशक्ति और बुद्धि का परीक्षण किया जाता है इंटरव्यू को अच्छे से पास करने के फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाती है और लिस्ट में अगर आपका नाम आता है तो आप खंड विकास अधिकारी अर्थात BDO के पद पर नियुक्त किए जाते हैं

BDO की सैलरी कितनी होती है ?

खंड विकास अधिकारी को शुरुआत में सैलरी 9300 से 34800₹/माह तक होती है और ग्रेड पे ₹4800/माह होती है

ध्यान रखें खंड विकास अधिकारी की सैलरी प्रत्येक राज्य में अलग-अलग हो सकती है

निष्कर्ष

कुल मिलाकर खंड विकास अधिकारी एक प्रतिष्ठित अधिकारिक पोस्ट है अतः अगर आप खंड विकास अधिकारी बनना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर लिखी इस पोस्ट का अनुसरण करें मुझे उम्मीद है कि हमारी यह पोस्ट आपकी मदद कर पाई होगी अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई तो इस पोस्ट को शेयर करें और हमारी इस वेबसाइट पर आप अन्य पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं और अपनी जानकारी को बढ़ा सकते हैं

धन्यवाद

Must Watch This Video

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!