12वी बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां हैं || Top 5 Government Jobs After 12th In Hindi

हमारे देश में सरकारी नौकरी का बहुत ज्यादा डिमांड है अगर आपको कोई एक सरकारी नौकरी लग गई तो समाज में आपकी पहचान और सम्मान दोनों बढ़ जाते हैं शायद इसीलिए हमारे देश के लाखों युवा कई सालों से सरकारी नौकरी की तैयारी पूरी जान लगा कर करते हैं

Top 5 Government Jobs After 12th

लेकिन 12वीं पास करने के बाद बहुत सारे छात्र छात्राओं के दिमाग में एक प्रश्न बार बार घूमता रहता है कि 12वीं बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां है ? और यकीन मानिए अगर इस प्रश्न का उत्तर आपको अच्छे से नहीं पता तो आप सरकारी नौकरी नहीं प्राप्त कर सकते हैं इसलिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि 12वीं बाद सरकारी नौकरी के कितने विकल्प आपके पास है

और आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको इसी टॉपिक पर पूरी जानकारी दूंगा की 12वीं बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां होती है और उन सभी सरकारी नौकरियों के लिए कौन कौन सा एग्जाम देना पड़ता हैं

1- SSC CHSL Exam के माध्यम से सरकारी नौकरियां

12वीं बाद बहुत सारे छात्र-छात्राएं केंद्र सरकार में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो उन सभी छात्र छात्राओं के लिए सबसे बेहतर विकल्प स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) देता है

एसएससी बहुत सारे एग्जाम कराता है लेकिन 12वीं बाद अगर आप केंद्र सरकार में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो एसएससी की तरफ से एसएससी सीएचएसएल एग्जाम (SSC CHSL Exam) कराया जाता है इस एग्जाम के माध्यम से बहुत सारे पदों पर सरकारी नौकरियां निकलती है जैसे

पदों के नाम

  • Data entry operator
  • Still assistant
  • Sorting assistant
  • Court Clerk
  • Lower divisional Clerk

12वीं बाद एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के माध्यम से इन पदों पर सरकारी नौकरियां निकलती है तो अगर आप इन पदों पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको एसएससी सीएचएसएल का एग्जाम देना पड़ेगा यह एग्जाम हर साल कराया जाता है ज्यादा जानकारी के लिए आप एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जा सकते हैं

Salary कितनी मिलती है ?

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के माध्यम से बहुत सारे पदों पर सरकारी नौकरियां निकलती है इसलिए सभी पदों पर सैलरी अलग-अलग होती है लेकिन अगर मैं आपको शुरुआती बेसिक सैलरी के बारे में बताऊ तो तो वह लगभग 18 से 25 हजार/महीने होती है जैसे जैसे आप एक्सपीरियंस लेते जाते हैं वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाती है

2- NDA Exam के माध्यम से सरकारी नौकरियां

एनडीए एग्जाम भारत के सबसे प्रतिष्ठित एग्जाम में से एक है यह एग्जाम भारत में सबसे पॉपुलर एग्जाम्स में से एक है इस एग्जाम के माध्यम से आप इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स में अधिकारिक पद पर जा सकते हैं

एनडीए एग्जाम 1 साल में दो बार कराया जाता है और इस एग्जाम के 2 Phase होते हैं एग्जाम के पहले फेज में Written Test कराया जाता है और एग्जाम के दूसरे फेज में SSB Interview होता है

दोनों फेज पास करने के बाद आपको 3 साल के लिए ट्रेनिंग पर भेजा जाता है और उसके बाद आप इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयर फोर्स में आधिकारिक पद पर तैनात होते हैं

Salary कितनी मिलती है ?

एनडीए भारत का सबसे पॉपुलर एग्जाम है और इस एग्जाम के माध्यम से आपको इंडियन आर्मी इंडियन नेवी इंडियन एयरफोर्स में आधिकारिक पद पर तैनात किया जाता है और आपकी सैलरी भी काफी अच्छी होती है अगर मैं शुरुआती सैलरी की बात करूं तो वह 50000 प्रति महीने की होती है और यह सैलरी धीरे-धीरे बढ़ती जाती है

3- SSC Stenographer Exam

जैसा कि मैंने ऊपर आपको बताया था कि एसएससी (SSC) भारत में बहुत सारे एग्जाम कराता है और उन सभी एग्जाम के माध्यम से अलग-अलग पदों पर सरकारी नौकरी प्रदान करता है एसएससी के सभी एग्जाम्स में से एसएससी स्टेनोग्राफर एग्जाम भी बहुत ही पॉपुलर एग्जाम है जिसके माध्यम से आपको सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है इस एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन 12वीं पास होती है

स्टेनोग्राफर का एग्जाम दो टायर में कंप्लीट कराया जाता है टायर 1 मे कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है और यह टेस्ट ऑनलाइन होता है इसमें आपको MCQs प्रश्न किए जाते हैं

टायर 2 मे Competence Test होता है

एसएससी के स्टेनोग्राफर एग्जाम के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट (ssc.nic.in) पर जा सकते हैं

Salary कितनी मिलती है

स्टेनोग्राफर एग्जाम के बाद आपकी बेसिक शुरुआती सैलरी 14500 / महीने होती है

4- RRB Exams के माध्यम से सरकारी नौकरियां

भारत में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरी देने वाला विभाग रेलवे है हर साल लाखों छात्र-छात्राओं का सरकारी नौकरी का सपना रेलवे विभाग के वजह से पूरा होता है क्योंकि रेलवे मैं ग्रुप ए से लेकर ग्रुप डी तक के एग्जाम कराए जाते हैं और सभी एग्जाम के माध्यम से अलग-अलग पदों पर सरकारी नौकरियां दी जाती है यहां हम 12वीं बाद सरकारी नौकरी की बात कर रहे हैं इसलिए 12वीं बाद रेलवे में ग्रुप सी का एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है और ग्रुप सी के एग्जाम के माध्यम से बहुत सारे पदों पर सरकारी नौकरी दी जाती है

पदों के नाम

Assistant loco pilot
Loco pilot
Ticket collector
Junior clerk
Typest
Railway Police Force

ग्रुप सी एग्जाम के माध्यम से इन सभी पदों पर सरकारी नौकरियां मिलती हैं ध्यान रखें लोको पायलट के लिए कम से कम दसवीं या 12वी पास के बाद या तो आईटीआई या डिप्लोमा कुछ विशेष ब्रांच से आप कंप्लीट किए हुए होने चाहिए जैसे इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि

Salary कितनी मिलती है ?

रेलवे ग्रुप सी एग्जाम के माध्यम से बहुत सारे पदों पर सरकारी नौकरी मिलती है इसलिए सभी पदों की सैलरी अलग-अलग होती है लेकिन अगर मैं शुरुआती बेसिक सैलरी की बात करूं तो वह 20 से 40000 प्रति महीने की होती है

5- Banking Exam माध्यम से सरकारी नौकरियां

बैंकिंग सेक्टर में अगर आप जाना चाहते हैं तो 12वीं बाद आपके लिए बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन ज्यादातर छात्र छात्राएं ग्रेजुएशन बाद ही बैंकिंग की तैयारी करते हैं लेकिन अगर आप 12वीं पास हैं और बैंकिंग सेक्टर में जाने का आप का मन है बैंकिंग के लिए आप आईबीपीएस एग्जाम के माध्यम से अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं

इस एग्जाम के माध्यम से आप सरकारी बैंक अथवा निजी बैंकों में सरकारी या प्राइवेट में कुछ पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जैसे जूनियर क्लर्क, हेल्पर, डाटा एंट्री ऑपरेटर इन सभी पदों पर नौकरी मिलती है

आईबीपीएस का एग्जाम हर साल कराया जाता है ज्यादा जानकारी के लिए आप आईबीपीएस की ऑफिशल वेबसाइट (www.ibps.in) पर जा सकते हैं

Salary कितनी मिलती है

बैंकिंग की सरकारी नौकरी सबसे आरामदायक सरकारी नौकरी मानी जाती है और इसमें सैलरी भी काफी अच्छी होती है बात करें शुरुआती बेसिक सैलरी की तो वह 15000 से 25000 प्रति महीने की होती है

Artical By – Roshan Pandey

Must Watch This Video

  • पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
    JEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
  • पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
    महत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
  • Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
    दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
  • 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
    बहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
  • Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
    आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!