10वी बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरियां हैं पूरी जानकारी, Top 5 Government Jobs After 10th In Hindi

दसवीं पास करने के बाद बहुत सारे छात्र-छात्राओं के दिमाग में एक बहुत बड़ा सवाल बार-बार घूमता रहता है की दसवीं बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां हैं ?

और इस सवाल का जवाब छात्र-छात्राएं हर जगह ढूंढते हैं लेकिन शायद ही कहीं पूरी जानकारी उनको मिल पाती है इसलिए आज मैंने सोचा कि आपके लिए एक ऐसी पोस्ट लिखी जाए जिसके माध्यम से दसवीं बाद सभी सरकारी नौकरियों को एक ही पोस्ट के माध्यम से आपको बताई जाए

देखिए हमारे यहां अधिकतर सरकारी नौकरियां 12वीं बाद से ही होती है लेकिन कुछ ऐसे छात्र छात्राओं को देखते हुए जिनका दसवीं के बाद या तो पढ़ने का मन नहीं होता या फिर किसी विपरीत परिस्थिति के कारण वह पर नहीं पाते उनके लिए सरकार द्वारा कुछ अवसर दिए गए हैं ताकि वह भी छात्र अपने सरकारी नौकरी का सपना पूरा कर सकें

तो यहां से आइए बात करते हैं दसवीं बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां हैं उसके बारे में

Railway में सरकारी नौकरी

भारत में सबसे ज्यादा सरकारी नौकरियां देने वाली संस्था रेलवे है रेलवे में हर साल लाखों छात्र छात्राओं को सरकारी नौकरी मिलता है रेलवे में ग्रुप ए से लेकर ग्रुप डी तक के एग्जाम कराए जाते हैं जिसके माध्यम से अलग-अलग पोस्ट पर सरकारी नौकरी मिलती है

रेलवे में ज्यादातर सरकारी नौकरियां 12वीं और ग्रेजुएशन के आधार पर मिलती है लेकिन अगर आप 10वी पास है तो चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि आपके लिए भी ग्रुप डी का एग्जाम कराया जाता है जिसके माध्यम से दसवीं पास छात्र-छात्राओं को सरकारी नौकरी मिलती है

दसवीं बाद इन पोस्ट पर रेलवे में सरकारी नौकरी मिलती है – Worker, House Keeping Assistant, Helper इन पोस्ट पर ग्रुप डी के माध्यम से आपको जोइनिंग मिलती है

Salary – दसवीं बाद ग्रुप डी के एग्जाम देकर इन सभी पोस्ट पर शुरुआती बेसिक सैलरी 12000 से 20000 प्रति महीने की होती है

Defence में सरकारी नौकरी

10वी बाद अगर आप डिफेंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको डिफेंस सेक्टर में दसवीं के आधार पर आने वाली वैकेंसी के बारे में पता करते रहना होगा

क्योंकि डिफेंस सेक्टर में कुछ ऐसे पद हैं जिनके लिए योग्यता है दसवीं पास है अगर आप दसवीं पास हैं तो आप उन सभी पदों पर नौकरी ले सकते हैं

दसवीं बाद इन पदों पर डिफेंस के क्षेत्र में नौकरी मिलती है – army canteen job, store keeper, cashier, helper, watchmen इन सभी पोस्ट के लिए आपको कम से कम दसवीं पास करना होगा और उसके बाद डिफेंस सेक्टर में आने वाली 10वी बेस के वैकेंसी के बारे में पता करते रहना होगा

Salary – दसवीं के बाद डिफेंस सेक्टर के इन पदों के लिए शुरुआती बेसिक सैलेरी 6000 से 20000 के बीच होती है जो कि दसवीं पास छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छा विकल्प है

Bank में सरकारी नौकरी

हमारे यहां बहुत सारे लोगों का सपना बैंक में नौकरी करने का होता है तो अगर आप सिर्फ दसवीं पास हैं तो आप बैंक में नौकरी कर सकते हैं इसके लिए आपको दसवीं के आधार पर बैंकिंग सेक्टर में आने वाली वैकेंसी के बारे में पता करते रहना होगा

दसवीं के बाद बैंकिंग सेक्टर में इन पदों पर नौकरी मिलती है – security guard, peon, cleaning staff, driver इन सभी पदों पर बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 10 वी पास करना होगा और इन पदों पर वैकेंसी का पता करते रहना होगा ताकि वैकेंसी आने पर आप जल्द से जल्द फॉर्म अप्लाई करें और इन पदों पर नौकरी प्राप्त कर सके

Salary – दसवीं के बाद बैंकिंग में अगर आप इन सभी पदों पर नौकरी करना चाहते हैं तो आपको अच्छी खासी सैलरी मिलती है जोकि शुरुआती बेसिक सैलेरी 10 से 20000 के बीच होती है

SSC में सरकारी नौकरी

देखिए एसएससी में ज्यादातर सरकारी नौकरियां 12वीं और ग्रेजुएशन के आधार पर मिलती है लेकिन दसवीं पास छात्र छात्राओं के लिए भी कई बार एसएससी वैकेंसीज निकालता है और ग्रुप डी एग्जाम के माध्यम से कई पदों पर सिलेक्शन करवाता है तो अगर आप एसएससी में ग्रुप डी के एग्जाम को देने के लिए तैयार हैं तो इसके बारे में एसएससी की वेबसाइट पर पता लगाते रहें

दसवीं बाद एसएससी ग्रुप डी के एग्जाम के माध्यम से निम्न पदों पर सरकारी नौकरी मिलती है- security guard, peon, cleaning staff दसवीं बाद इन पदों पर एसएससी में सरकारी नौकरी मिलती है

Salary – दसवीं बाद एसएससी में ग्रुप डी के माध्यम से इन पदों पर नौकरी लेने के बाद शुरुआती बेसिक सैलरी 10 से 20000 के बीच होती है

Post office में सरकारी नौकरी

बहुत सारे छात्र छात्राओं का पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी करने का सपना होता है तो उनके लिए दसवीं बाद पोस्टमैन की जॉब मिलती है पोस्टमैन जिसे हिंदी में डाकिया कहते हैं और आपने डाकिए को अपने गांव या अपने शहर में जरूर देखा होगा तो अगर आप डाकिया बनना चाहते हैं तो इसके लिए 10वीं या 12वीं के आधार पर पोस्टमैन की जॉब के लिए कई बार वैकेंसी आती है तो इसके लिए आपको कुछ अच्छे यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर एक्टिव रहना होगा

ताकि पोस्टमैन की वैकेंसी आने पर आपको जल्द से जल्द पता चल पाए और आप उसके लिए अप्लाई कर के अपने लिए एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त कर पाए

Salary – दसवीं बाद अगर आप पोस्टमैन बनते हैं तो आप की शुरुआती बेसिक सैलेरी 8000 से 15000 के बीच होती है लेकिन यह सैलरी धीरे-धीरे बढ़ती जाती है तो दसवीं बात पोस्टमैन की सरकारी नौकरी भी एक अच्छा अवसर है आपके लिए

Conclusion निष्कर्ष

दसवीं बाद बहुत ही कम सरकारी नौकरियों के ऑप्शंस होते हैं इसलिए इस आर्टिकल में मैंने आपको जितने भी ऑप्शंस बताएं उनमें से अगर कोई ऑप्शन आपको पसंद आ रहा है तो उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें और उस क्षेत्र में आज से ही लग जाए ताकि 1 से 2 साल के अंदर अंदर आप सरकारी नौकरी प्राप्त कर सके और अपने जीवन में आगे बढ़ते जाएं

मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को लाइक करिए अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करिए और कॉमेंट में हमें बताइए कि आप किस टॉपिक पर अगला पोस्ट पढ़ना चाहते हैं धन्यवाद

Must Watch This Video

Artical By – Roshan Pandey

  • पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
    JEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
  • पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
    महत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
  • Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
    दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
  • 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
    बहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
  • Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
    आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!