मानव नेत्र एवं रंगबिरंगा संसार MCQs Questions 2023, Class 10th Science Human Eye Objective Questions In Hindi 2023

इस चैप्टर में मानव नेत्र एवं रंग बिरंगा संसार के सभी महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों का संग्रह नीचे दिया गया हैं कृपया इसे ध्यान से पढ़ें और अपने तैयारी की जांच करें

Human Eye V.V.Imp MCQs Questions

Class 10th Science मानव नेत्र एवं रंग बिरंगा संसार V.V.Imp Objective Questions In Hindi , V.V.Imp Science Questions For Class 10th & Competitive Exams Students

महत्वपूर्ण Headings

Q1 : मानव नेत्र द्वारा वस्तु का प्रतिबिंब बनता है

(a) – कॉर्निया पर
(b) – आइरिशस पर
(c) – पुतली पर
(d) – रेटिना पर

Ans-d

Q2 : मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब


(a) – सीधा होता है, उल्टा दिखाई देता है
(b) – उल्टा होता है, सीधा दिखाई देता है
(c) – सीधा होता है, सीधा दिखाई देता है
(d) – उल्टा होता है, उल्टा ही दिखाई देता है

Ans-b

Q3 : मानव नेत्र के गोलक का व्यास होता है

(a) – 25 मी
(b) – 25 सेमी
(c) – 25 मिमी
(d) – 50 सेमी

Ans-c

Q4 : मानव नेत्र लेंस बना होता है

(a) – प्रोटीन से बने पारदर्शी पदार्थ
(b) – कार्बोहाइड्रेट से बने पारदर्शी पदार्थ
(c) – दोनों
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-a

Q5 : अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है

(a) – पुतली द्वारा
(b) – कॉर्निया द्वारा
(c) – पश्चभामी पेशिया द्वारा
(d) – परितारिका द्वारा

Ans-c

Q6 : मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित कर के विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तु को फॉक्सित कर सकता है ऐसा हो पाने का कारण है

(a) – जरा दूर दृष्टिता
(b) – समंजन
(c) – निकट दृष्टि
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q7 : जब प्रकाश नेत्र में प्रवेश करता है तो अधिकांश अपवर्तन कहां होता है

(a) – क्रिस्टलीय लेंस पर
(b) – कॉर्निया पर
(c) – परितारिका पर
(d) – पुतली पर

Ans-b

Q8 : मानव नेत्र में स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है

(a) – 25 मी
(b) – 2.5 सेमी
(c) – 25 मिमी
(d) – 25 सेमी

Ans-d

Q9 : स्वस्थ नेत्र के लिए निकट बिंदु स्थित होता है

(a) – 25 मी स
(b) – 25 सेमी
(c) – 25 सेमी से कम
(d) – इनमें से कोई नही

Ans-b

Q10 : स्वस्थ नेत्र के लिए दूर बिंदु स्थित होता है

(a) – 25 सेमी पर
(b) – 50 सेमी पर
(c) – 100 सेमी पर
(d) – अनंत पर

Ans-d

Q11 : कक्षा में सबसे पीछे बेंच पर बैठा कोई विद्यार्थी श्यामपट्ट पर लिखे अक्षरों को पढ़ सकता है परंतु पाठ्यपुस्तक में लिखे अक्षरों को नहीं पढ़ पाता निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है

(a) – विद्यार्थी के नेत्र का निकट बिंदु दूर हो गया है
(b) – विद्यार्थी के नेत्र का निकट बिंदु उसके पास आ गया है
(c) – विद्यार्थी के नेत्र का दूर बिंदु उसके पास आ गया है
(d) – विद्यार्थी के नेत्र का दूर बिंदु उससे दूर हो गया है

Ans-d

Q12 : निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का दूर बिंदु स्थित होता है

(a) – 25 सेमी पर
(b) – 25 सेमी से कम दूरी पर
(c) – अनंत पर
(d) – अनंत से कम दूरी पर

Ans-d

Q13 : निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए कौन सा लेंस प्रयोग करते हैं

(a) – उत्तल लेंस
(b) – अवतल लेंस
(c) – उपरोक्त दोनों
(d) – कोई नहीं

Ans-b

Q14 : निकट दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिंब बनता है

(a) – रेटिना के आगे
(b) – रेटिना के पीछे
(c) – रेटिना पर
(d) – कहीं नहीं

Ans-a

Q15 : दूर दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिंब बनता है

(a) – रेटिना पर
(b) – रेटिना से आगे
(c) – रेटिना के पीछे
(d) – कहीं नहीं

Ans-c

Q16 : दूर दृष्टि दोष को दूर करने के लिए कौन सा लेंस प्रयोग करते हैं

(a) – अवतल लेंस
(b) – उत्तल लेंस
(c) – उपरोक्त दोनों
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q17 : मानव नेत्र में प्रकाश सबसे पहले किस भाग से होकर प्रवेश करता है

(a) – रेटिना
(b) – नेत्र लेंस
(c) – कॉर्निया
(d) – आइरिश

Ans-c

Q18 : आइरिश के बीचो बीच एक छिद्र होता है उसका नाम क्या है

(a) – कॉर्निया
(b) – पुतली
(c) – परितारिका
(d) – नेत्र लेंस

Ans-b

ये भी पढ़ें  ↓

प्रकाश चैप्टर के 40 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ’s

Q19 : मानव नेत्र लेंस के पदार्थ का अपवर्तनांक होता है

(a) – 2.44
(b) – 1.44
(c) – 3.44
(d) – 0.44

Ans-b

Q20 : कॉर्निया तथा लेंस के बीच पारदर्शी द्रव भरा रहता है उसका नाम क्या है

(a) – जलीय द्रव
(b) – काचाभ द्रव
(c) – सामान्य द्रव
(d) – उपरोक्त सभी

Ans-a

Q21 : नेत्र लेंस तथा रेटिना के बीच एक पारदर्शी द्रव भरा होता है उसका नाम क्या है

(a) – जलीय द्रव
(b) – काचाभ द्रव
(c) – सामान्य द्रव
(d) – उपरोक्त सभी

Ans-b

Q22 : मानव नेत्र में किस बिंदु पर बने प्रतिबिंब बनने पर दिखाई नहीं देता

(a) – रेटिना
(b) – अंध बिंदु
(c) – पीत बिंदु
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q23 : निकट दृष्टि दोष का कारण है

(a) – नेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
(b) – नेत्र लेंस की वक्रता कम हो जाना
(c) – नेत्र गोलक के व्यास का कम हो जाना
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-a

Q24 : दूर दृष्टि दोष का कारण है

(a) – नेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
(b) – नेत्र गोलक के व्यास का कम हो जाना
(c) – उपरोक्त दोनों
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q25 : जरा दृष्टि दोष के निवारण के लिए कौन सा लेंस प्रयोग किया जाता है

(a) – उत्तल लेंस
(b) – अवतल लेंस
(c) – द्वि फोकसी लेंस
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-c

Q26 : प्रिज्म से श्वेत प्रकाश का अपवर्तन के पश्चात अपने अभी-अभी रंगों में विभक्त होने की घटना कहलाती है

(a) – वर्ण विक्षेपण
(b) – प्रकीर्णन
(c) – पूरा अंतरिक परावर्तन
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-a

Q27 : प्रिज्म द्वारा प्रकाश का स्पेक्ट्रम सर्वप्रथम प्राप्त किया था

(a) – आइंस्टीन ने
(b) – आइज़क न्यूटन ने
(c) – एडीसन ने
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-b

Q28 : किस रंग की प्रकाश का तरंगदैर्ध्य सबसे ज्यादा होता है

(a) – बैगनी
(b) – लाल
(c) – नीला
(d) – पीला

Ans-b

Q29 : किस रंग की प्रकाश का तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता है

(a) – लाल
(b) – बैगनी
(c) – नीला
(d) – पीला

Ans-b

Q30 : प्रिज्म द्वारा प्रकाश के वर्ण विक्षेपण की घटना में सबसे ज्यादा विचलन किस रंग का होता है

(a) – लाल रंग
(b) – नीला रंग
(c) – बैगनी रंग
(d) – पीला रंग

Ans-c

Q31 : प्रिज्म द्वारा प्रकाश के वर्ण विक्षेपण की घटना में सबसे कम विचलन किस रंग का होता है

(a) – नीला रंग
(b) – पीला रंग
(c) – बैगनी रंग
(d) – लाल रंग

Ans-d

Q32 : कांच का अपवर्तनांक अधिकतम होता है

(a) – लाल रंग के लिए
(b) – पीले रंग के लिए
(c) – बैगनी रंग के लिए
(d) – हरे रंग के लिए

Ans-c

Q33 : आसमान का रंग नीला दिखाई देता है क्यों ?

(a) – प्रकाश के परावर्तन के कारण
(b) – प्रकाश के अपवर्तन के कारण
(c) – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
(d) – पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण

Ans-c

Q34 : चंद्रमा से देखने पर आकाश कैसा दिखाई देता है ?

(a) – बैगनी
(b) – काला
(c) – नीला
(d) – सफेद

Ans-b

Q35 : एक पारदर्शी माध्यम से दूसरे पारदर्शी माध्यम में प्रवेश करने पर एक प्रकाश किरण के लिए अपवर्तन कोण का मान आपतन कोण की तुलना में अधिक होता है यदि प्रकाश की किरण

(a) – सघन माध्यम से विरल माध्यम में जा रही है
(b) – विरल माध्यम से सघन माध्यम में जा रही है
(c) – सघन एवं विरल माध्यम की संयुक्त सतह की दिशा में जा रही है
(d) – दोनों माध्यम एक ही है

Ans-a

Q36 : हीरे का चमकना किस घटना का कारण है

(a) – प्रकाश के परावर्तन
(b) – प्रकाश के अपवर्तन
(c) – पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-c

Q37 : इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं

(a) – 5
(b) – 6
(c) – 7
(d) – 8

Ans-c

Q38 : इंद्रधनुष में कौन सा रंग नहीं होता है ?

(a) – बैगनी
(b) – लाल
(c) – काला
(d) – नीला

Ans-c

Q39 : खतरे के निशान के रूप में लाल रंग का प्रयोग अक्सर किया जाता है क्यों ?

(a) – लाल रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है
(b) – लाल रंग का तरंगदैर्धय सबसे कम होता है
(c) – ये दोनों
(d) – इनमें से कोई नहीं

Ans-a

Q40 : निम्नलिखित में से किस रंग की ऊर्जा सबसे अधिक होती है

(a) – बैगनी
(b) – काला
(c) – लाल
(d) – नीला

Ans-d

ये भी पढ़ें

प्रकाश चैप्टर के 40 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर MCQ’s

मुझे उम्मीद है स्टूडेंट्स कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर पसंद आया तो नीचे दिए गए शेयर के बटन पर क्लिक करके आप अपने दोस्तों तक इसे जरूर शेयर करें

धन्यवाद

  • पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
    JEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
  • पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
    महत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
  • Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
    दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
  • 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
    बहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
  • Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
    आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!