हेलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं एमटेक (M Tech) कोर्स के बारे में पूरी जानकारी
जो छात्र अपना ग्रेजुएशन पूरा कर चुके हैं या फिर जो बीटेक(B.Tech)कर चुके हैं या बी ई (B.E) कर चुके हैं और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना शानदार कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप सभी छात्रों के लिए है जिसमें बताने वाला हूं कि एम टेक (MTech) क्या है और कैसे करें
यह पोस्ट आप सभी छात्रों का मार्गदर्शन करेगा कि आप लोग एमटेक कैसे करें कहां से करें उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आप लोगों को पसंद आएगा, आइए इस विषय में विस्तृत रूप से बात करते हैं
M-tech एक मास्टर डिग्री है और इसके जरिए छात्र अपना एक शानदार कैरियर इंजीनियरिंग या आईटी क्षेत्र में बना सकता है
महत्वपूर्ण Headings
- *M. Tech क्या है ? M. Tech का फूल फार्म
- M-tech के लिए योग्यता ( Qualifications )
- एमटेक (M Tech) कोर्स लिस्ट
- एमटेक (M Tech) कोर्स कितने साल का होता है
- एमटेक (M Tech) कोर्स करने में कितना पैसा लगता है
- भारत के टॉप एमटेक (M Tech) कॉलेज की लिस्ट
- एमटेक (M Tech) कोर्स कैसे करें ?
- M Tech कोर्स के बाद कौन सी जॉब मिलती है
- एमटेक कोर्स के बाद इन कंपनियों में जॉब मिल सकती है
- M Tech के बाद सैलरी
*M. Tech क्या है ? M. Tech का फूल फार्म
M-tech का पूरा नाम मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी ( master of technology) है
यह 2 वर्ष का एक मास्टर डिग्री प्रोग्राम है जिसे कोई भी छात्र बी टेक ( B. tech) या (BE) से स्नातक करने के बाद कर सकता है
इस कोर्स को करने के बाद टेक्नोलॉजी में आप मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं एमटेक (M tech) एक ऐसा कोर्स है जहां आपको बीटेक (B tech) में चुने गए स्ट्रीम जैसे CS, ES, Civil Engineering इत्यादि में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं और वही किसी भी छात्र को एक बेहतरीन कॉलेज में एमटेक (M Tech) में पढ़ाई करने के लिए गेट (GATE) परीक्षा को पास करना होता है वही इसके साथ यदि छात्र चाहे तो आईआईटी जैसे कॉलेज से भी M tech की पढ़ाई कर सकता है
लेकिन एक बात आप सभी छात्र यह भी जान लें कि आईआईटी जैसे संस्थान से एमटेक करने के लिए सिर्फ वही छात्र कर सकते हैं जो बहुत मेधावी हैं क्योंकि आईआईटी जैसे संस्थान से एमटेक (M.tech) करने के लिए आपको प्रतियोगी परीक्षा पास करने के बाद ही आपको दाखिला मिलता है
M-tech के लिए योग्यता ( Qualifications )
एमटेक कोर्स करने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी है जिसके जरिए ही अभ्यर्थी को m-tech में प्रवेश मिल सकता है जो कि निम्न प्रकार है
इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम से स्नातक होना अनिवार्य है
और इसके साथ ही छात्र को कम से कम 50% अंक के साथ स्नातक में पास होना अनिवार्य है
एमटेक (M Tech) कोर्स लिस्ट
- Mechanical Engineering
- Electrical engineering
- Civil engineering
- Chemical engineering
- Computer science engineering
- Data science
- Electronics engineering
- Software engineering
- Biotechnology engineering
- Agriculture engineering
- Aeronautical engineering
- Mtech computer branches
- Information technology
- Data science
- Artificial intelligence
- Machine learning
- Information security and cyber forensic
इत्यादि कोर्सों से आप एमटेक(M Tech) कर सकते हैं
एमटेक (M Tech) कोर्स कितने साल का होता है
एमटेक (M.tech) कोर्स करने में 2 वर्ष का समय लगता है और इसमें कुल 4 सेमेस्टर होते हैं
एमटेक कोर्स में प्रवेश निम्न परीक्षाओं के जरिए ही एडमिशन मिलता है जिनके विवरण निम्न प्रकार है
• Gate
• IPU CET
• BHU pet
• Tenet
• Ojee
• TS PGE CET
• PU cet
• AP pge cet
एमटेक (M Tech) कोर्स करने में कितना पैसा लगता है
जब कोई भी छात्र एम्टेक करने के लिए सोचता है तो उसके मन में यह सोच जरूर होती है कि एम्टेक (mtech) की फीस कितनी होगी आप सभी छात्रों को बताना चाहता हूं की अब तक की एवरेज फीस 50000 से ₹200000 तक होती है जबकि एमटेक की फीस इस बात पर निर्भर है कि आप देश के किस कॉलेज से एमटेक कर रहे हैं उनकी सुविधाओं इत्यादि पर एमटेक कोर्स का फीस निर्भर करता है
भारत के टॉप एमटेक (M Tech) कॉलेज की लिस्ट
मैं आप सभी छात्रों की सुविधाओं के लिए नीचे भारत के कुछ टॉप एमटेक (Mtech) कॉलेज के नाम बताने जा रहा हूं जिनसे आप सभी छात्र एम्टेक (Mtech) कर सकते हैं और अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं
• IIT Madras
• IIT Delhi
• IIT Bombay
• Bharati Vidyapeeth Deemed University Pune
• IIT Kanpur
• IIT Kharagpur
• BITS Pilani
• IIT Guwahati
• IIT Hyderabad
• IIT BHU
• VIT Vellore
• Jamia Millia Islamia Delhi\
एमटेक (M Tech) कोर्स कैसे करें ?
जो छात्र अपने जीवन में शुरू से ही यह लक्ष्य बनाकर चलते हैं कि मुझे एम्टेक (m tech) करना है तो सबसे पहले आपको दसवीं में अच्छा नंबर लाना है मेहनत से पढ़ाई करना है और 12वीं में पीसीएम (PCM) विषय लेकर अच्छा अंक प्राप्त करना है जिससे पीसीएम (PCM) विषय पर आपका अच्छा पकड़ हो और आपको एमटेक करने में आसानी हो
और उसके बाद स्नातक के तौर पर आप बीटेक या बी ई (b tech) /be कर सकते हैं उसके बाद आप सभी छात्रों को m-tech करने में काफी आसानी होगी उसके बाद आपको अपने पसंद के अनुसार अपना फील्ड का चुनाव करना होता है जिससे आप इंजीनियरिंग करना चाहते हैं उसके बाद आप 2 वर्ष तक पढ़ाई करके अपने डिग्री को पूरा करें
M Tech कोर्स के बाद कौन सी जॉब मिलती है
छात्रों के मन में सदैव यह बात होता है कि m-tech के बाद मुझे कैसी नौकरी मिलेगी और कितनी सैलरी होगी तो मैं आप सभी छात्रों को बता दूं की यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने अपनी पढ़ाई के दौरान अपने अंदर कितना और कौन सी स्किल को डिवेलप किया है
कुछ अच्छे जॉब प्रोफाइल के बारे में मैं बताने जा रहा हूं जिनके विवरण नीचे निम्न प्रकार है
एम्टेक(M. Tech) डिग्री प्राप्त करने के बाद आप इन सभी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर पा सकते हैं
• Software engineer
• civil engineer
• electronics engineer
• mechanical engineer
• mining engineer
• lecturer
• chief engineer
• production engineer
• Automobile Engineer
इत्यादि क्षेत्रों में नौकरी के अवसर रहते हैं
जब छात्र m-tech करते हैं तो उनके मन में यह सपना जरूर होता है कि क्या मैं भी देश के नामी कंपनियों में नौकरी पा सकता हूं तो इसका जवाब है जी हां बिल्कुल पा सकते हैं बस जरूरत है आपको अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करने की ( Mtech) के बाद देश की बहुत सी ऐसी बड़ी कंपनियां हैं जो आपका इंतजार करती हैं बस जरूरत है तो आपको अपने अंदर स्किल डेवलप करने की
एमटेक कोर्स के बाद इन कंपनियों में जॉब मिल सकती है
• Google
• Microsoft
• Infosys
• EXL
• Amazon
• Flipkart
• IBM global service
• Mahindra and Mahindra Limited
• ISRO
• Samsung
• Intel
M Tech के बाद सैलरी
M tech की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस कंपनी में कार्य कर रहे हैं और उस कंपनी में किस पद पर हैं और आपने देश के किस संस्थान से M.tech की डिग्री हासिल की है अगर M Tech की एवरेज सैलेरी की बात करें तो वह ₹500000 से 1200000 रुपए तक होता है
Artical By – Mohit Jaiswal
Edited By – Roshan Pandey