सरकारी टीचर कैसे बनें [2023-24] पूरी जानकारी हिंदी में || Government Teacher Kaise Bane ||

दोस्तों आज के इस पोस्ट का टॉपिक है – सरकारी टीचर कैसे बने ? हमारे देश में सरकारी टीचर को यानी कि एक शिक्षक को जो सम्मान मिलता है वह हर कोई चाहता है कि मुझे भी सम्मान मिले बहुत से ऐसे छात्र और छात्राएं हैं जो चाहते हैं कि मैं सरकारी अध्यापक बनू और अपने ज्ञान को बच्चों के साथ साझा करूं और उन्हें एक सुनहरा भविष्य दे सकूं

GOVERNMENT TEACHER KAISE BANE

लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम होता कि वह सरकारी अध्यापक कैसे बने तो मैं आप सबको आगे इस पोस्ट में बताने वाला हूं जिसे आप लोग बहुत ही अच्छे से पढ़ कर समझ सकते हैं कि सरकारी टीचर कैसे बने उम्मीद करूंगा मेरा यह पोस्ट आपके सपनों को साकार करने में सहायक होगा

सरकारी टीचर क्या है ?

•PRT( Primary Teacher)
•TGT ( Trained Graduate Teacher)
•PGT (Post Graduate Teacher)

  • Primary Teacher ( प्राइमरी टीचर )

प्राइमरी टीचर के अंतर्गत आप 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं लेकिन इससे पहले आप बच्चों को तभी बढ़ा सकते हैं जब आपके पास नर्सरी टीचर ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट हो और आपको यह भली-भांति आना चाहिए कि छोटे बच्चों को कैसे हैंडल करना है जिसके लिए आपको 50 परसेंट के साथ स्नातक पास होना अनिवार्य है

*TGT ( Trained Graduate Teacher)

TGT के अंतर्गत आप स्टैंडर्ड क्लास के बच्चे यानी कि कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों को भी पढ़ा सकते हैं इसके साथ ही आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और साथ ही साथ B.Ed ( बैचलर आफ एजुकेशन) की भी डिग्री होना आवश्यक है तो ही आप इस पद के लिए फॉर्म भर सकते हैं B.Ed 2 वर्ष का कोर्स होता है
B.Ed करने के बाद आप कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं

  • PGT ( Post Graduate Teacher)

पीजीटी मतलब पोस्ट ग्रैजुएट टीचर यह स्तर अन्य अध्यापकों से ऊंचा होता है इसमें अध्यापक को कक्षा 11 और 12 के छात्रों को पढ़ाने का मौका मिलता है लेकिन इसके लिए उम्मीदवार के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है और साथ ही साथ B.Ed बैचलर ऑफ एजुकेशन भी होना चाहिए तो ही आप एंट्रेंस एग्जाम के लिए एलिजिबल कैंडिडेट माने जाएंगे उसके बाद आप परीक्षा दे यदि आप इस कॉम्पिटेटिव एक्जाम को पास कर लेते हैं तो फिर आपको सरकारी टीचर की जॉब मिल सकती है और आप को बड़े बच्चों को पढ़ाने का मौका भी मिलेगा

सरकारी टीचर बनने के लिए योग्यता

सरकारी टीचर बनने के लिए आपको 12 वी और ग्रेजुएशन दोनों अच्छे मार्क्स से पास करना होगा किसी भी स्ट्रीम से

और उसके बाद टीईटी (TET)परीक्षा को पास करना होगा यदि आप बड़े बच्चों को भी पढ़ाना चाहते हैं तो आपको सीटेट परीक्षा पास करना होगा, सीटीईटी (C TET) परीक्षा को पेपर 1 और पेपर 2 दो भागों में बांटा गया है

यदि आप एक से दसवीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको परीक्षा के दोनों भागों को पास करना होगा

सरकारी टीचर कैसे बने ?

सरकारी टीचर बनने के लिए सर्वप्रथम आपको 12वीं पास करना होगा वह भी अच्छे नंबर से और उसके बाद आपको यह लगता है कि मुझे कौन सा विषय चुनना चाहिए तो मैं आपको बता दूं कि आपको जिस विषय में ज्यादा रूचि हो आप वही स्ट्रीम चुने ताकि आपको आगे की पढ़ाई में आसानी हो और आपका मन लगे

अपने पसंदीदा विषय पर अच्छे से ध्यान दें

आप जो विषय चुने उस पर अच्छे से ध्यान दें क्योंकि जो विषय आप पढ़कर अध्यापक बनेंगे उसी अनुसार आपको आगे बच्चों को ज्ञान भी देना है तो मेरा यह मानना है कि आपको अपने पसंदीदा विषय पर अच्छे से ध्यान देना चाहिए ताकि आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जब अध्यापक बन जाएं तो बच्चों को अच्छा ज्ञान दे सके जिससे उनका भविष्य बेहतर बने

ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें

यदि आप एक सरकारी टीचर बनना चाहते हैं तो 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पूरी करें अपने पसंद के विषय के साथ क्योंकि ग्रेजुएशन के बाद ही आपका यह सपना साकार हो सकता है

और मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं कि आप ग्रेजुएशन में उसी विषय को चुने जिसमें आप इंटरेस्ट रखते हो इससे आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा आगे की पढ़ाई में इसलिए ग्रेजुएशन में सही विषय का चुनाव करें

B.Ed कोर्स के लिए अप्लाई करें

आप अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद तुरंत B.Ed कोर्स के लिए आवेदन करें B.Ed कोर्स (बैचलर ऑफ एजुकेशन) यह दो वर्ष का कोर्स होता है
ग्रेजुएशन में आपको कम से कम 50% प्राप्त करने है B.Ed एक टीचिंग से रिलेटेड कोर्स होता है जिसे पूरा करने के बाद किसी भी सीनियर सेकंडरी विद्यालय के अध्यापक बन सकते हैं और सरकारी विद्यालय में पढ़ा सकते हैं पहले यह कोर्स सिर्फ 1 वर्ष का था और अब इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष कर दी गई है

सीटीईटी (C TET) टीईटी (TET) परीक्षा के लिए आवेदन करें और क्लियर करें

जैसे ही आप B.Ed कोर्स की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं उसके बाद आपको टीईटी (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट )को पास करना होता है या सीटीईटी को पास करना होता है जैसे ही आप यहां परीक्षा पास कर लेते हैं उसके बाद आप सरकारी टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं और एक मेरिट लिस्ट तैयार होती है जिसके अनुसार आप एक सरकारी टीचर बन सकते हैं

*C TET या TET योग्यता

यदि आप सरकारी अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको सीटीईटी या टीईटी के लिए 12वीं पास हो और ग्रेजुएशन अच्छे नंबर से पास हो और साथ ही साथ B.Ed बैचलर ऑफ एजुकेशन की डिग्री भी होनी चाहिए इस परीक्षा को देने के लिए

सीटीईटी( CTET) या टीईटी(TET) इन दोनों परीक्षाओं को दो भागों में रखा गया है पेपर 1 और पेपर 2 जो अभ्यर्थी एक से पांच तक के विद्यार्थियों को पढ़ाना चाहते हैं वह पेपर 1 की तैयारी करें और जो स्टैंडर्ड क्लास के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं वह पेपर 2 की तैयारी करें और जो एक से 10 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं वह दोनों परीक्षाओं को क्लियर करें

सरकारी टीचर सैलेरी

सभी अभ्यर्थियों के मन में यह विचार जरूर आता है कि एक सरकारी टीचर की कितनी तनख्वाह होती है मैं आपको बता दूं एक सरकारी अध्यापक की तनख्वाह 9000 से 34000 तक होता है और जैसे-जैसे आप पुराने होते जाएंगे वैसे वैसे आपकी तनख्वाह भी बढ़ती जाएगी

लेखक की राय

मेरा यह व्यक्तिगत राय है कि शिक्षक का जो पद है वह बहुत ही पवित्र और उच्च माना गया है लेकिन आज के समय में इस पद को जो भी पाता है वह इस पद को अच्छे से गौरवान्वित नहीं कर रहा क्योंकि आज के समय में आप अपने आस-पड़ोस में यह जरूर सुनने को पाएंगे कि अध्यापक की नौकरी बड़े आराम की नौकरी है बस दिनभर कुर्सी तोड़ना होता है तो मैं आप सभी अध्यापकों से यही कहना चाहूंगा इस पद पर आसीन होने के बाद आज के परिवर्तनशील समय में उन बच्चों को ऐसा पढ़ाएं की वे अपने जीवन में बहुत आगे बढ़े जिससे यह कहावत जो सरकारी टीचर के लिए कही जाती है यह बंद हो जाए और शिक्षक का सर एक बार फिर इस समाज में ऊंचा हो जाए वैसे शिक्षक सदैव सबसे बड़ा था और बड़ा रहेगा

जो बनाए हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम

अक्षर अक्षर हमें सिखाते
शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमें सिखाते

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!