एमएससी (MSc) क्या है कैसे करें [2023-24] पूरी जानकारी || Msc Kya Hai Kaise Karen ? ||

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम M.Sc के बारे में पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं

जैसे-जैसे मेरा देश आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे हमारे देश के छात्र भी आगे बढ़ रहे हैं और शिक्षा की ओर अग्रसर हो रहे हैं इस पोस्ट में मैं आप सभी को एमएससी के बारे में बताने वाला हूं एमएससी (M.sc ) से जुड़ी सारी जानकारियां दूंगा

आज के समय में M.sc एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है जिसे करने के बाद बहुत सारे बेनिफिट्स हैं चाहे वह नौकरी के रूप में आप देखें या फिर अपने ज्ञान के रूप में

Msc kaise kare puri jankari

वैसे बहुत से छात्र सोचते हैं एमएससी (M.sc) करने से क्या होता है तो मैं आप सभी छात्रों को बता दूं एमएससी के बाद आप बहुत कुछ कर सकते हैं आईये विस्तार से बात करते हैं एमएससी क्या है कैसे करें ?

एमएससी (M.sc) क्या है?

एम एस सी (M.sc) का पूरा नाम मास्टर ऑफ साइंस है या एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री है जिसमें छात्रों को रिसर्च के लिए एक्सपर्ट बनाया जाता है यानी कि साइंस के फील्ड में आप मास्टर बन सकते हैं और आप आसानी से एक अच्छी जॉब पा सकते हैं वैसे एमएससी (M.sc) करने के लिए छात्र पहले बीएससी (B.sc) करते हैं यानी कि बैचलर ऑफ साइंस करते हैं और वही लोग एमएससी (M.sc) करते हैं यह भी साइंस से एक पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री प्रोग्राम होता है

वैसे तो एमएससी (M.sc) कोर्स बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है एमएससी (M.sc) 2 साल का कोर्स है

इस कोर्स को आप तभी कर सकते हैं जब आप ग्रेजुएशन यानी कि बीएससी किए हो तो आइए जानते हैं एमएससी करने के लिए क्या-क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए

एमएससी(M.sc)के लिए योग्यता

कैंडिडेट 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए कम से कम 45-50% मार्क्स के साथ

कैंडिडेट साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए तथा ग्रेजुएशन में कम से कम 45-50% मार्क्स होना चाहिए

एमएससी (M.sc) करने के फायदे

प्रिय छात्रों अब मैं आप सबको एमएससी (M.sc) कोर्स के फायदे बताने वाला हूं जिससे आपको यह कोर्स और भी अच्छा लगने लगेगा लेकिन कोई भी डिग्री खराब नहीं होती बस जरूरत होता है मन लगाकर पढ़ाई करने की आइए अब जानते हैं

एमएससी (M.sc) कोर्स के फायदे

  • एमएससी कोर्स करने के बाद आप अच्छे से जानकार और एक्सपर्ट हो जाते हैं अपने विषय के
  • एमएससी (M.sc) करने के बाद आप पोस्टग्रेजुएट कहलाते हैं
  • यह 1 साइंस पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है जिस को पूरा करने के बाद छात्र के पास हर एक नॉलेज हो जाता है
  • इसके बाद आप बड़े कंपनी में मास्टर के रूप में भी नौकरी कर सकते हैं
  • एमएससी (M.sc) कोर्स करने के बाद आप किसी भी बड़े कंपनी में रिसर्चर के पद पर कार्य कर सकते हैं
  • एमएससी करने के बाद आप नेट (NET) या (SET) का पेपर देकर आप एक प्रोफेशनल टीचर के रूप में अपना कैरियर बना सकते हैं
  • एमएससी (M.sc) करने के बाद आपको विदेश में भी जॉब करने के चांसेस रहते हैं
  • एमएससी (M.sc) करने के बाद आप यूपीएससी (UPSC) सीबीआई (CBI) सीआईडी (CID) जैसे जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • यदि किसी छात्र ने अपना एमएससी केमिस्ट्री से किया है तो वह भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में भी जॉब पा सकते हैं

एमएससी (M.sc) कोर्स कैसे करें?

सर्वप्रथम 12वीं की पढ़ाई अच्छे से पूरी करें उसके बाद ग्रेजुएशन के तौर पर बीएससी (B.sc) करें और फिर एमएससी (M.sc) के लिए आवेदन करें और चुनाव करें जिस कॉलेज से आपको एमएससी करना है और जिस विषय में करना है और एडमिशन मिलने के बाद 2 वर्ष तक अच्छे से (M.sc) की पढ़ाई पूरी करें

• एमएससी (M.sc) के सब्जेक्ट लिस्ट

एमएससी जैसे कोर्स में आपको बहुत ही डीप नॉलेज दिया जाता है आइए जानते हैं हम सभी छात्र एमएससी (M.sc) कौन-कौन से सब्जेक्ट से कर सकते हैं

• Biology
• Biochemistry
• Botany
• Chemistry
• Computer Science
• Electronics
• Environmental Science
• Mathematics
• Physics
• Zoology

इत्यादि बहुत सारे विषय हैं

एमएससी (M.sc) में कौन कौन से कोर्स है

• मास्टर ऑफ साइंस इन केमिकल टेक्नोलॉजी
• मास्टर आफ साइंस इन फिजिक्स
• मास्टर ऑफ साइंस इन कॉन्शसनेस स्टडीज
• मास्टर ऑफ साइंस इन इंजीनियरिंग मैनेजमेंट
• मास्टर ऑफ साइंस इन फाइनेंस
• मास्टर ऑफ साइंस इन मैनेजमेंट सिस्टम
• मास्टर ऑफ साइंस इन फार्मास्यूटिकल ऑपरेशन एंड मैनेजमेंट
• मास्टर ऑफ साइंस इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
• मास्टर ऑफ साइंस इन अकाउंटिंग
• मास्टर ऑफ साइंस इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
• मास्टर आफ साइंस इन कॉरपोरेट कम्युनिकेशन
• मास्टर आफ साइंस इन नर्सिंग
• मास्टर ऑफ साइंस इन टैक्सेशन

एमएससी (M.sc) कोर्स के बाद जॉब

जिन छात्रों ने मास्टर ऑफ साइंस की पढ़ाई को पूर्ण कर लिया है वे इसके बाद बहुत से क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकते हैं

इस भौतिकता वादी युग में विज्ञान सबसे आगे है और जिस छात्र ने इस उच्च डिग्री को प्राप्त कर लिया है उनके लिए बहुत से नौकरी के विकल्प है

वैसे तो छात्र के पास बहुत से ऑप्शन होते हैं नौकरी के लेकिन मैं कुछ विभिन्न चीजों के बारे में नीचे बताने जा रहा हूं

  • इंप्लीमेंट एरिया
  • एग्रीकल्चर इंडस्ट्री
  • बायोटेक्नोलॉजी फर्म
  • केमिकल इंडस्ट्री
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स
  • जियोलॉजिकल सर्वे डिपार्टमेंट
  • हॉस्पिटल
  • इंडस्ट्रियल लैबोरेट्रीज
  • ऑयल इंडस्ट्री
  • फार्मास्यूटिकल एंड बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री
  • रिसर्च फर्म
  • टेस्टिंग लैबोरेट्रीज
  • एंप्लॉयमेंट एरिया (Employment area)
  • रिसर्चर
  • केमिस्ट
  • क्लीनिकल रिसर्च स्पेशलिस्ट
  • डॉक्टर
  • लेक्चरर
  • गेनेटिसिस्ट
  • फार्मासिस्ट
  • प्लांट बायो केमिस्ट
  • टैक्सनॉमिस्ट
  • ओशनोग्राफर्स

एमएससी करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है

एमएससी एक प्रोफेशनल कोर्स है जीसे करने के बाद आप बहुत सारे फील्ड में अपना करिए बना सकते हैं एमएससी के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस फील्ड में और किस पोजीशन पर जॉब कर रहे हैं अगर आप अच्छे पोजीशन पर हैं तो आपकी सैलरी लाखों में होगी

जो कभी संघर्ष से परिचित नहीं होता
इतिहास गवाह है वह काफी चर्चित नहीं होता

Artical By – Mohit Jaiswal
Edited By – Roshan Pandey

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!