बीसीए कोर्स क्या है कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में , योग्यता, उम्र सीमा, प्रवेश परीक्षा, ऐडमिशन प्रोसेस, टॉप कॉलेज || BCA Course Kya Hai Kaise Karen ?

भारत में ऐसे कोर्सों की डिमांड बहुत ज्यादा है जिसे करने के बाद तुरंत जॉब मिल जाए और आज इस पोस्ट के माध्यम से हम ऐसे ही एक कोर्स के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है बीसीए कोर्स आज इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे बीसीए कोर्स क्या है, बीसीए कोर्स कैसे किया जाता है, बीसीए कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इसके अलावा बहुत सारी चीजें इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़िए

BCA Course Kaise Kare

BCA बीसीए कोर्स क्या है?

BCA का फुल फार्म (Bachelor in computer application) है

आज के समय में लगभग हर कार्य कंप्यूटर पर आधारित है कोई भी कार्य करने के लिए हमें कंप्यूटर की आवश्यकता होती है भले ही कोई कार्य छोटा हो या बड़ा हो लेकिन उस कार्य में आज के समय में जरूरत कंप्यूटर की जरूर होती है

कंप्यूटर और एप्लीकेशन की आवश्यकता इसलिए भी जरूरी हो गया है क्योंकि एक समय में कई कार्यों को करने की कुशलता जो कंप्यूटर में है शायद ही कहीं है और यही वजह है मनुष्य की निर्भरता कंप्यूटर के प्रति बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है

बहुत से कार्य को करने के लिए साधारणता सिर्फ कंप्यूटर का उपयोग हो सकता है लेकिन कुछ ऐसे भी कार्य होते हैं जिनको करने के लिए कंप्यूटर में किसी एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है या किसी विशेष उपकरण की

और फिर बात यह आता है कि यदि आपको कंप्यूटर के एप्लीकेशन पर कुछ कार्य करना है तो आप उस कार्य को बिना सीखे बिना उसके बारे में जाने कैसे कर सकते हैं तो इसीलिए कंप्यूटर से संबंधित कोई भी कार्य करने के लिए चाहे कंप्यूटर के एप्लीकेशन पर करना हो या फिर उसके पार्ट पर व्यक्ति बिना सीखे उस कार्य को नहीं कर सकता है इसीलिए कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए कुछ कोर्सेज की व्यवस्था की गई है जिनको सीख कर अभ्यर्थी कंप्यूटर पर कार्य कर सकता है

अगर हम बात करें कि कंप्यूटर एप्लीकेशन की या फिर बीसीए की तो सबसे पहला प्रश्न यह उठता है कि

*BCA बीसीए क्या है?

  • बीसीए(BCA)एक अंडर ग्रैजुएट प्रोग्राम है जिसे अभ्यर्थी 12वीं पास करने के बाद कर सकता है बीसीए का पूरा नाम बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है (bachelor in computer application) बीसीए कोर्स में आपको कंप्यूटर से जुड़ी सभी छोटी और बड़ी बातों को बताई जाती है
  • इसी के साथ आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में भी बताया जाता है बी सी ए (BCA) का कोर्स 3 साल का होता है जिसमें अभ्यर्थी को 6 सेमेस्टर की परीक्षाएं देनी होती हैं
  • इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद भी किया जा सकता है और इसी के साथ अभ्यर्थी के 12वीं में कम से कम 50% अंक होना अनिवार्य है

BCA बीसीए कोर्स कैसे करें?

यह पोस्ट उन अभ्यर्थियों के लिए है जो यह जानना चाहते हैं कि बीसीए क्या है कैसे करें और बीसीए कैसे किया जाता है तो नीचे दिए गए सभी बिंदुओं को ध्यान से पढ़ कर आप सभी आसानी से समझ सकते हैं कि बीसीए कोर्स क्या है कैसे करें

एंट्रेंस एग्जाम या कॉलेज का (BCA) बीसीए कोर्स एप्लीकेशन फॉर्म भरे

यदि आप 12वीं पास कर चुके हैं और आपको बी सीए(BCA) करना है जिसके लिए आपको किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम देना होगा

यदि आप डायरेक्ट एडमिशन लेना चाहते हैं किसी कॉलेज में तो आपको उस कॉलेज का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी कॉलेज की या यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं या फिर कॉलेज में जाकर ऑफलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी कर सकते हैं

*BCA (बीसीए) करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन है?

  • जो अभ्यर्थी बीसीए (BCA) करना चाहते हैं वह 12वीं पास होने के बाद भी कर सकते हैं
  • 12वीं आप किसी भी स्ट्रीम से पास किए हुए होने चाहिए
  • अभ्यर्थी 12वीं में कम से कम 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होने चाहिए

बीसीए(BCA) करने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?

अगर आप बीसीए कोर्स करना चाहते हैं तो आप किसी भी उम्र में इस कोर्स को कर सकते हैं वैसे तो शिक्षा ग्रहण करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है इस कोर्स को करने के लिए कोई भी मैक्सिमम एज लिमिट निर्धारित नहीं की गई है यदि आपने 12वीं पास कर लिया है और आप 17 या 18 वर्ष से अधिक आयु के हैं तो आप बीसीए कोर्स कर सकते हैं

*BCA बीसीए के लिए कौन-कौन सी प्रवेश परीक्षा होती है?

भारत देश में विभिन्न कोर्सेज में अलग-अलग प्रवेश परीक्षाएं होती हैं बीसीए(BCA) के लिए भी प्रवेश परीक्षा होती है भारत में कुछ ऐसे यूनिवर्सिटी हैं जिसमें प्रवेश परीक्षा के माध्यम से( BCA) में प्रवेश दिया जाता है

बीसीए (BCA) में प्रवेश के लिए निम्नलिखित यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षाएं कराई जाती है

  • Banaras Hindu University (BHU)
  • Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
  • Lovely Professional University(LPU)
  • Christ University
  • Guru Govind Singh Indraprasth University (GGSIU)
  • Punjab University(PU)
  • Symbiosis University

ये भी पढ़ें …..

*BCA के लिए टॉप कॉलेज कौन से है

  • Symbiosis Institute of Computer studies and research
  • Christ University
  • Presidency College
  • DAV College
  • Madras Christian College
  • Christu jayanti College
  • IMS Noida
  • Stelia maris college
  • Loyala college

बीसीए (BCA) में एडमिशन कैसे लें

सभी प्रिय छात्रों के लिए अभ्यर्थियों के लिए मैंने ऊपर एक लिस्ट दे दी है सभी विद्यालयों की, अभ्यर्थी जिस भी विद्यालय से बीसीए करना चाहते है वह एप्लीकेशन फॉर्म भरे और बीसीए में एडमिशन ले

BCA कोर्स में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी को कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जिससे अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते हैं

  • 12वीं का रिजल्ट
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या कोई आईडेंटिटी प्रूफ
  • निवास प्रमाण पत्र

*BCA बीसीए का सिलेबस (Syllabus Of BCA Course)

BCA Syllabus
1st Semester
BCA Syllabus
2nd Semester
Hardware LabCase Tool Lab
Creative EnglishCommunicative English
Foundational MathematicsBasic Discreate Mathematics
Statistics 1 for BCAOperating System
Digital Computer Fundamentals Data Structures
Introduction to Programing Using CData Structures Lab
C Programming LabVisual Programming Lab
PC Software Lab

BCA Syllabus
3rd Semester
BCA Syllabus
4th Semester
Interpersonal CommunicationProfessional English
Introductory AlgebraFinancial Management
Financial AccountingComputer Networks
Software EngineeringProgramming In Java
Database Management SystemsJava Programming Lab
Object Oriented Programming Using C++DBMS Project Lab
C++ LabWeb Technology Lab
Oracle LabLanguage Lab(CIA Only)

BCA Syllabus
5th Semester
BCA Syllabus
6th Semester
Unix ProgrammingDesign And Analysis Of Algorithms
OOAD Using UMLClient-Server Computing
User Interface DesignComputer Architecture
Graphics And AnimationCloud Computing
Python ProgrammingMultimedia Applications
Business IntelligenceIntroduction To Soft Computing
Unix LabAdvanced Database Management System
Web Designing Project
Graphics And Animation Lab
Python Programming Lab
Business Intelligence Lab

*BCA बीसीए की डिग्री ले

बीसीए की डिग्री 3 साल में पूरी होती है जिसमें अभ्यर्थी को 3 वर्ष में 6 सेमेस्टर परीक्षाएं देना होता है उसके बाद अभ्यर्थी को बीसीए की डिग्री प्राप्त होती है

बीसीए कोर्स करने के बाद आप कुछ प्रतिष्ठित पद पर कार्य कर सकते हैं जैसे

  • एप्लीकेशन डेवलपर
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर
  • कंप्यूटर टेक्नीशियन
  • कंप्यूटर मेंटिनेस इंजीनियर
  • असिस्टेंट मैनेजर

*BCA बीसीए करने के बाद सैलरी

बीसीए (BCA)कोर्स कंप्यूटर कोर्स से जुड़ा बहुत ही पॉपुलर कोर्स है यह टेक्निकल कोर्स जिसमें आपको कंप्यूटर से जुड़ी बहुत सी टेक्निकल जानकारियां दी जाती हैं
और इस कोर्स के पूरा हो जाने के बाद अभ्यर्थी को 15000 से ₹20000 तक की नौकरी मिल सकती है और साथ ही साथ एक्सपीरियंस होने पर अभ्यर्थी की सैलरी भी बढ़ती है

Education is the most powerful💪 weapon
You can use to change the world

Watch This Video

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!