सभी प्रिय छात्रों को आज के इस पोस्ट में मैं बीबीए (BBA) कोर्स के बारे में बताने वाला हूं
प्रिय साथियों आप सभी को यह बात भली-भांति पता है कि पढ़ाई जिंदगी में कितना मायने रखती है क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी क्षेत्र में सफल होना है तो उसके लिए शिक्षा बहुत ही आवश्यक है क्योंकि शिक्षा जो होता है वह हमें सिखाता है कि किस राह पर चलना है और कब कौन सा मार्ग चुनना है अपने जीवन के लिए
शिक्षा एक मात्र ऐसा मार्ग है जो जीवन को सफल बना सकता हैं और जिंदगी को अच्छी तरीके से जी सकते हैं
शिक्षा ही हमें सिखाता है कि जीवन कैसे जिए, आज के भौतिकता वादी युग में बहुत से तरीके के कोर्स है जो बहुत सी यूनिवर्सिटी और विद्यालयों से करवाए जा रहे हैं उनमें से एक कोर्स बीबीए (BBA) भी है
दोस्तों बीबीए(BBA) के बारे में विस्तृत जानकारी देने के पहले मेरे दिल में 4 लाइनें हैं जो आपसे कहना चाहता हूं
” तेरी हिम्मत उस लड़ाई से जानी जाएगी
और तेरी किस्मत तेरे पढ़ाई से जानी जाएगी “
आइए विषय में विस्तृत रूप से बात करते हैं
महत्वपूर्ण Headings
- *BBA बीबीए क्या है ?
- BBA बीबीए करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
- BBA बीबीए कोर्स की फीस कितनी होती है
- BBA बीबीए कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
- BBA बीबीए कैसे करें ?
- (BBA ) बीबीए के भारत के टॉप कॉलेज
- (BBA) बीबीए करने के फायदे
- *BBA बीबीए कोर्स करने के बाद जॉब कहां और कैसे मिलती है
- (BBA) बी बी ए करने के बाद सैलरी
- *BBA बीबीए कोर्स का सिलेबस
*BBA बीबीए क्या है ?
यह डिग्री एक स्नातक (bachelor) अस्तर की डिग्री होती है उसका पूरा नाम बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जिसे अंग्रेजी में (BBA) (bachelor of business administration ) कहते हैं इस कोर्स में अभ्यर्थी को व्यापार से जुड़ी सारी बातें बताई जाती हैं जिससे छात्र व्यापार भी कर सकता है और नौकरी भी
मैं सभी छात्रों से एक बात बहुत ही साधारण और स्पष्ट शब्दों में कहूं तो यह पढ़ाई ऐसी पढ़ाई है जिसमें आपको मूलत: कैसे व्यापार करना है ? उसको कैसे आगे बढ़ाना है इन चीजों को सिखाया जाता है
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की सबसे बड़ी डिग्री एमबीए (MBA) होती है जो कि छात्र बीबीए (BBA) के बाद कर सकता है बीबीए (BBA) का कोर्स 3 वर्ष का होता है
इस कोर्स में आपको बहुत सी चीजों के बारे में बताया जाता है जैसे एप्लाइड स्टैटिक्स (applied statics), बिजनेस मार्केटिंग (business marketing), बिजनेस कम्युनिकेशन (business communication), मैनेजमेंट(management), मार्केटिंग (marketing) और बहुत से सब्जेक्ट बिजनेस से रिलेटेड सिखाएं जाते हैं और पढ़ाए जाते हैं इस कोर्स को अच्छे से कंप्लीट करने के बाद अभ्यर्थी कहीं भी जॉब के लिए अप्लाई करता है तो उसे एक बेहतरीन नौकरी मिल सकती है
BBA बीबीए करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
- जो अभ्यर्थी बीबीए करना चाहते हैं उनको 12वीं पास होना अनिवार्य है और 12वीं कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास होने चाहिए
- अभ्यर्थी 12वीं किसी भी स्ट्रीम से पास किया हो तो वह बीबीए कोर्स करने के लिए योग्य है
BBA बीबीए कोर्स की फीस कितनी होती है
जब भी कोई भी मेधावी छात्र किसी भी कोर्स को करने की लालसा रखता है दिल में, और वह निर्धन होता है तो उसके मन में सबसे पहला प्रश्न यह उठता है कि इस कोर्स को करने के लिए क्या फीस होगी क्या मैं इस कोर्स को कर पाऊंगा तो मैं सभी छात्रों को बताना चाहता हूं वैसे तो बी बी ए (BBA)की फीस गवर्नमेंट कॉलेज में बहुत कम होती है और प्राइवेट कॉलेजों में ज्यादा होता है
यदि छात्र गवर्नमेंट कॉलेज से बीबीए कोर्स करना चाहते हैं तो उन्हें बीबीए(BBA) का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा जिससे उस अभ्यार्थी की फीस बहुत कम लगेगी और एक निर्धन घर का बच्चा भी बीबीए कोर्स कर पाएगा अगर हम सरकारी कॉलेज में एक एवरेज फीस की बात करें तो वह 35000 से 50000 के बीच हो सकती है और यह प्रत्येक साल की फीस है और अब बात करें कि
प्राइवेट कॉलेज में बीबीए(BBA) कोर्स की फीस की तो प्राइवेट कॉलेज में( BBA) की फीस 100000 से लेकर 500000 तक होता है प्राइवेट कॉलेजों में फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है इसलिए आप जिस भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वहां एक बार फीस जरूर पता कर लें
BBA बीबीए कोर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं
जो भी अभ्यर्थी बीबीए(BBA ) करना चाहते हैं उससे पहले उन्हें अपने मन में यह विचार कर लेना है कि बीबीए मुझे किस फील्ड से करना है क्योंकि बीबीए में बहुत से फील्ड हैं और जब अभ्यर्थी बीबीए करने के लिए उनका चुनाव करना चाहता है तो उस समय वह सोच नहीं पाता है कि उसे किस फील्ड से बीबीए करना चाहिए इसीलिए मैं अभ्यर्थियों की सहायता के दृष्टिकोण से उन्हें कुछ फील्ड के निम्नलिखित नाम नीचे दे रहा हूं जिनसे वह आसानी से समझ कर बीबीए (BBA) कोर्स कर सकते हैं
कुछ महत्वपूर्ण फील्ड के नाम निम्नलिखित है
- BBA Finance
- BBA marketing
- BBA human resource management
- BBA international business
ऊपर अभ्यर्थियों के लिए कुछ निम्नलिखित फील्ड के नाम दिए गए हैं जिनसे अभ्यर्थी बीबीए (BBA)कर सकते हैं
ये भी पढ़ें …..
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
BBA बीबीए कैसे करें ?
जो अभ्यर्थी (BBA) बीबीए करना चाहते हैं सबसे पहले वे 12 वी पास करें किसी भी विषय से चाहे कॉमर्स(commerce) हो या फिर (science) या आर्ट (art) stream, लेकिन अगर अभ्यर्थी मेरे सुझाव की बात करें तो मैं यही कहना चाहूंगा कोई भी अभ्यर्थी (BBA) करना चाहता तो उससे 12वी कॉमर्स से पास करना चाहिए वह भी 50% से ज्यादा अंकों के साथ तो उसे बीबीए (BBA) करने में आसानी होगी और वे जल्द ही सफल हो पाएंगे
एंट्रेंस एग्जाम दे और क्लियर करें
प्रिय छात्रों जैसे ही आप की 12वीं की पढ़ाई पूरी हो जाए वैसे ही तुरंत आप बीबीए के लिए एडमिशन फॉर्म डाल दें इस कोर्स को करने के लिए बहुत से बड़े-बड़े एंट्रेंस एग्जाम होते हैं जैसे (DUJAT)
(NPAT) (SET) (IPMAT) इत्यादि इसके अलावा भी बहुत से इंट्रेंस एग्जाम होते हैं जिसे पास करके अभ्यर्थी अच्छे गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं इसके अतिरिक्त बहुत से प्राइवेट कॉलेजों में भी बीबीए (BBA) में एडमिशन हो जाता है लेकिन प्राइवेट कॉलेजों में अभ्यर्थी को फीस ज्यादा देनी पड़ती है
BBA बीबीए मे एडमिशन ले और पढ़ाई करें
जब आप एंट्रेंस एग्जाम देते हैं उसके बाद आप का रिजल्ट आता है आप के रिजल्ट के आधार पर आपको भी बीबीए (BBA) करने के लिए कॉलेज आवंटित किया जाता है उसके बाद आप कॉलेज में एडमिशन ले कर अच्छे से पढ़ाई करें ताकि भविष्य में आप का कोर्स पूरा होने के बाद आपको एक अच्छी नौकरी अच्छा पद मिल सके
अभ्यर्थी को कॉलेज उसके रैंक के हिसाब से आवंटित किया जाता है और बीबीए (BBA) का कोर्स 3 साल का होता है सभी विद्यार्थियों को विद्यालय में दाखिला मिलने के बाद 3 वर्ष तक मेहनत और लगन से पढ़ाई करना चाहिए ताकि जब वह 3 वर्ष पढ़ाई पूरी करके निकले तो उन्हें एक अच्छे कंपनी में अच्छा पद मिल सके और जिन बच्चों ने 3 वर्ष तक अच्छे से मन लगाकर मेहनत किया होता है उनको एक अच्छा पद अच्छे पैकेज के साथ मिलता है
(BBA ) बीबीए के भारत के टॉप कॉलेज
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर
- एमिटी इंटरनेशनल बिजनेस स्कूल नोएडा
- प्रबंधन अध्ययन संस्थान नोएडा
- विल्सन कॉलेज मुंबई
- शैलेश जे मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मुंबई
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट राजस्थान
- वी आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा
(BBA) बीबीए करने के फायदे
- जिंदगी में इंसान जो भी चीजें करता है या जैसी भी शिक्षा ग्रहण करता है उन सभी का कुछ न कुछ प्रभाव जरूर होता है ठीक उसी प्रकार यदि हम बीबीए (BBA) की बात करें तो बीबीए को अच्छी तरीके से पढ़ कर जो अभ्यर्थी पास कर लेते हैं वह फिर गवर्नमेंट सेक्टर में या कॉरपोरेट सेक्टर में एक अच्छी नौकरी कर सकते हैं या फिर आईटी इंडस्ट्री (IT) में भी जा सकते हैं
- बीबीए (BBA) करने के बाद अभ्यर्थी को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि अभ्यर्थी को यह भली-भांति पता हो जाता है कि कैसे व्यापार करना है और जो अभ्यर्थी बीबीए (BBA) के बाद एमबीए (MBA) कर लेते हैं तो ऐसा करने पर उनका कद और पद दोनों बढ़ जाता है और सैलरी पैकेज भी बहुत ज्यादा हो जाता है
*BBA बीबीए कोर्स करने के बाद जॉब कहां और कैसे मिलती है
यदि आपने बीबीए (BBA) की पढ़ाई कंप्लीट कर लिया है तो आपके लिए बहुत से ऐसे अवसर हैं जिससे आप एक अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं चाहे वह गवर्नमेंट सेक्टर हो या फिर प्राइवेट सेक्टर
आज आप सभी अभ्यर्थी को कुछ ऐसे जॉब के बारे में बताने जा रहा हूं जिससे आप सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में अप्लाई कर सकते हैं बीबीए कोर्स करने के बाद आप निम्न पदों पर जॉब कर सकते हैं
- Finance manager
- Marketing manager
- Research analyst
- Financial analyst
- HR manager
- Bussiness consultant
(BBA) बी बी ए करने के बाद सैलरी
जो अभ्यर्थी बीबीए (BBA) की पढ़ाई कर रहे होते हैं उनके दिल में एक बात सदैव यही रहता है कि जब मैं पढ़ाई को पूरा कर लूंगा तो मुझे कैसी नौकरी मिलेगी और कितने रुपए की नौकरी मिलेगी तो मैं अपने सभी प्रिय छात्रों और अभ्यर्थियों को बताना चाहता हूं कि आपको( BBA) की पढ़ाई पूरी करने के बाद शुरुआती नौकरी ₹15000 से ₹20000 तक आराम से मिल जाएगी
और अगर मैं बात करू जो अभ्यर्थी अच्छे सैलरी की आशा रखते हैं तो बहुत से अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिनको बहुत अच्छी सैलरी मिलती है लेकिन यह डिपेंड करता है उनके नॉलेज पर उन्होंने कितनी अच्छी पढ़ाई की है और कितने अच्छे विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है
इस क्षेत्र में आपका जैसे जैसे नॉलेज बढ़ता है वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ती रहती है
*BBA बीबीए कोर्स का सिलेबस
बीबीए(BBA) कोर्स के विषय निम्नलिखित हैं
- फाइनेंसियल मैनेजमेंट
- मार्केटिंग के प्रिंसिपल
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
- वैश्विक दक्षता और व्यक्तित्व विकास
- सप्लाई चैन मैनेजमेंट
- ग्रामीण विकास की मूल बातें
- बिजनेस लॉ
- बिजनेस स्टैटिक्स
- बिजनेस मैथ्स
- बिजनेस अकाउंटिंग
1st Year
1st Semester | 2nd Semester |
---|---|
अकाउंटेंसी | अकाउंटेंसी II |
प्रबंधन परिप्रेक्ष्य 1 | व्यावसायिक अर्थशास्त्र |
व्यापारिक आँकड़े | प्रबंधन परिप्रेक्ष्य II |
व्यापार संगठन | प्रशासनिक अभ्यास |
आई टी फंडामेंटल | व्यवसाय में आईटी अनुप्रयोग I |
व्यापार में मानव संचार | पर्यावरण जागरूकता 1 |
3rd Semester | 4th Semester |
---|---|
प्रबंधन परिप्रेक्ष्य III | व्यवसाय में आईटी अनुप्रयोग 2 |
लागत लेखा 1 | लागत लेखा II |
बिजनेस में ह्यूमन फैक्टर | संचालन अनुसन्धान |
पर्यावरण जागरूकता II | प्रबंधन परिप्रेक्ष्य IV |
उद्यमी जहाज | संगठनात्मक प्रभावशीलता और परिवर्तन |
व्यापार कानून 1 | व्यापार कानून II |
5th Semester | 6th Semester |
---|---|
ई-व्यापार और इंटरनेट | परियोजना |
प्रबंधन लेखांकन | लेखा परीक्षा |
कैपिटल मार्केट्स I | प्रबंधन परिप्रेक्ष्य VI |
प्रबंधन परिप्रेक्ष्य 2 | कराधान कानून II |
व्यवसाय के लिए संस्थागत सहायता | पूंजी बाजार II |
कराधान कानून 1 | प्रबंधन सहायता प्रणाली |
Watch This Video
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
- 1st Semester अनुप्रयुक्त गणित
- 1st Semester अनुप्रयुक्त भौतिकी
- 1st सेमेस्टर परीक्षा अनुप्रयुक्त रसायन
- Course Details
- Course Related Articals
- Exam Tips
- Polytechnic 1st Semester
- Polytechnic Imp. Information
- Uncategorized
- Up Polytechnic 1st Semester
- पॉलिटेक्निक 2022 सम्पूर्ण चैप्टर
- यूपी बोर्ड परीक्षा
- विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण
- विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक्स