दोस्तों आज हम आपको नीट एग्जाम के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि नीट एग्जाम क्या है कैसे पास करें
प्रिय अभ्यर्थियों सभी अभ्यर्थियों का अलग-अलग सपना होता है कि किसी अभ्यर्थी को इंजीनियर बनना है तो किसी को पुलिस बनना है तो किसी को डॉक्टर बनना आज की इस पोस्ट में मैं बताने वाला हूं नीट एग्जाम क्या है कैसे करें जो कि मेडिकल फील्ड से रिलेटेड है जो विद्यार्थी डॉक्टर बनना चाहते हैं यह पोस्ट उनके लिए है
प्रिय छात्रों नीट एग्जाम में कुछ बताने से पहले आप सभी अभ्यर्थियों को नीट एग्जाम से संबंधित परीक्षा के बारे में जो भी जरूरी तत्व है पहले आपको मैं वह समझाना चाहता हूं
कुछ वर्ष पूर्व अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग परीक्षाएं होती थी पहले मेडिकल कॉलेजों में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए एआईपीएमटी (AIPMT) ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट (all india pre medical test) परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों की भर्ती होती थी लेकिन वर्ष 2017 के बाद से सरकार ने नीट का प्रावधान शुरू किया जिसके बाद मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों की भर्ती सिर्फ नीट (NEET) नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम के जरिए ही होता है
महत्वपूर्ण Headings
- NEET का फुल फॉर्म
- NEET एग्जाम क्या होता है?
- नीट (NEET) एग्जाम कितनी बार होता है?
- नीट एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन?
- नीट (NEET) की परीक्षा देने के लिए आयु सीमा
- NEET नीट की तैयारी कैसे करें और नीट को कैसे पास करें?
- नीट (NEET) दो तरह का होता है
- (NEET) नीट एग्जाम पैटर्न
- नीट(NEET) एग्जाम देने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए?
- नीट (NEET) एग्जाम कब होता है?
- (NEET) नीट परीक्षा किस भाषा में होता है
- NEET नीट की परीक्षा को पास करने के लिए कुछ आवश्यक किताबें
- डॉक्टर बनने के बाद क्या सैलरी मिलती है
NEET का फुल फॉर्म
नीट का पूरा नाम है नेशनल एलिजिबिलिटी एंटरेंस टेस्ट (National eligibility entrance test) हैं
NEET एग्जाम क्या होता है?
जो भी विद्यार्थी चिकित्सा क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं या फिर वे डॉक्टर बनना चाहते हैं मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं तो उनके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इस फील्ड में कैसे जाया जाए इसकी पढ़ाई कैसे होती है और किस परीक्षा के जरिए वे मेडिकल की पढ़ाई को कर सकते हैं
मेडिकल की पढ़ाई के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी को नीट का एग्जाम देना होता है यदि अभ्यर्थी एग्जाम क्वालीफाई कर लेता है तो उसे उसके प्राप्त रैंक के हिसाब से कॉलेज आवंटित किया जाता है उसके बाद अभ्यर्थी उस कॉलेज में एडमिशन लेता फिर अपनी पढ़ाई शुरू करता है
अगर हम बात करें मेडिकल फील्ड की यदि अभ्यार्थी चिकित्सा विभाग में अपनी रुचि दिखाता है और डॉक्टर की पढ़ाई करना चाहता है तो जिस हिसाब से अपना देश आगे बढ़ रहा है तरक्की कर रहा है चिकित्सा क्षेत्र में भी उसी प्रकार रोजगार के अवसर और एक अच्छे चिकित्सक बनने का अवसर भी बढ़ता जा रहा है और यह एक बहुत ही शानदार क्षेत्र है अपने कैरियर को एक अच्छे मुकाम पर पहुंचाने का जिसका आधार है नीट एग्जाम ( NEET) Exam
नीट एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कराई जाती है जिसका एकमात्र लक्ष्य यही होता है कि मेडिकल कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रवेश दिलवाना यदि आप एमबीबीएस (MBBS) बैचलर आफ मेडिसिन बैचलर ऑफ़ सर्जरी में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको नीट एग्जाम पास करना अनिवार्य है
नीट एग्जाम का मुख्य उद्देश्य होता है कि ऐसे अभ्यर्थी का चयन करना जो मेडिकल कोर्स के लिए योग्य हो
नीट (NEET) एग्जाम कितनी बार होता है?
नीट (NEET) परीक्षा वर्ष भर में एक बार होता है जो अभ्यर्थी अच्छे अंक से पास होते हैं उन्हें अच्छा सरकारी मेडिकल कॉलेज मिलता है जो बच्चे नहीं पास हो पाते हैं वह फार्म भर कर दोबारा नीट का एग्जाम दे सकते हैं
नीट एग्जाम के लिए क्वालिफिकेशन?
जो छात्र नीट की परीक्षा देना चाहते हैं वे 10वीं और 12वीं में 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है इसके बाद ही छात्र इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है
बहुत से अभ्यर्थी का सपना तो जरूर होता है कि मुझे नीट का एग्जाम देना है और डॉक्टरी की पढ़ाई करनी है लेकिन उनको कुछ मापदंडों के बारे में बिल्कुल नहीं पता होता जैसे की क्या योग्यता होनी चाहिए, कौन इस फार्म को भर सकता है तो मैं उन सभी छात्रों को बताना चाहता हूं कि यदि आप नीट का एग्जाम देना चाहते हैं तो 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों का होना अनिवार्य है तब ही आप इस परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे
ध्यान देने योग्य बातें
सभी प्रिय छात्रों को यह बात मैं अपने मन से बताना चाहता हूं कि जो भी छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या कोई भी पढ़ाई कर रहे हैं किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरने से पहले आप उसके परीक्षा से संबंधित पूरे दिशा निर्देश को भली-भांति पढ़ ले और यह स्पष्ट हो लें कि उसमें किन जरूरी कागजों को सम्मिलित करना है जो कि आपके पास उपलब्ध है या नहीं यदि आपके पास नहीं है तो समय सीमा के पहले आप उन सभी आवश्यक कागजों को बनवा लें और उसके बाद इन बातों को भलीभांति समझते है कि आप उस प्रतियोगी परीक्षा के लिए सभी मापदंडों पर योग्य हैं तो ही आप उस परीक्षा का फार्म भरिये ताकि आपका फार्म कभी रिजेक्ट ना हो जिसके बाद आप अच्छे से परीक्षा दे और सफलता को प्राप्त करें
क्योंकि बहुत से छात्रों के साथ ऐसा देखा गया है कि बिना दिशानिर्देश पड़े हुए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगते हैं या फिर इस परीक्षा को देने के लिए फॉर्म डालते हैं जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है तो मैं अपने प्रिय सभी छात्रों को मित्रों को इसीलिए यह आवश्यक सूचना बता रहा हूं कि उनको इस परेशानी का सामना ना करना पड़े जो परेशानी मैंने देखा
नीट (NEET) की परीक्षा देने के लिए आयु सीमा
नीट (NEET) की परीक्षा देने के लिए कोई भी अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है आप सभी छात्र 12वीं पास करने के बाद इस परीक्षा को दे सकते हैं
NEET नीट की तैयारी कैसे करें और नीट को कैसे पास करें?
- आप सभी छात्र नीचे दिए गए सुझाव को पढ़कर नीट एग्जाम की अच्छी तैयारी कर पास कर सकते हैं
- सभी छात्र एग्जाम देने के लिए 12वीं पास करने के बाद नीट की तैयारी कर सकते हैं जो छात्र नीट की तैयारी करना चाहते हैं वह घर से भी कर सकते हैं या जिन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन तैयारी करना है वह भी कर सकते हैं
- आप सभी छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण तरीके के बारे में बताते हैं जिससे नीट का एग्जाम पास करने में सहायता मिलेगी
- नीट की तैयारी करने के लिए आप सभी छात्रों को अपना बेस मजबूत रखना होगा 11वीं और 12वीं में आप इतने अच्छे से मेहनत करके पढे ताकि आपका पढ़ाई का बेस मजबूत रहे
- यदि आप सभी छात्र 12वीं में अच्छे से पढ़ाई करते हैं तो आपकी नीट की तैयारी आधा से ज्यादा 12वीं क्लास में
ही हो जाती है नीट की परीक्षा में ज्यादातर सवाल एनसीईआरटी(NCERT) के पाठ्यक्रम से ही पूछा जाता है - आपको नीट एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए फिजिक्स केमेस्ट्री एंड बायोलॉजी विषय को अच्छी तरीके से पढ़ना चाहिए
- 12वी पास करने के बाद आप कुछ अन्य किताब की भी मदद ले सकते नीट की परीक्षा देने के लिए नीट के एग्जाम के लिए आपको बायोलॉजी विषय बहुत अच्छे से पढ़ना चाहिए क्योंकि केमिस्ट्री और फिजिक्स की तुलना में जीव विज्ञान के सवाल बहुत आसान होते हैं
- सभी छात्र परीक्षा में सफल हो और उनकी परीक्षा अच्छी हो इसके लिए आवश्यक है कि परीक्षा से पहले भी कई सारे मॉक टेस्ट जरूर दें जिससे आपकी परीक्षा बहुत अच्छी होगी और आप जल्दी ही सफल हो जाएंगे
नीट (NEET) दो तरह का होता है
NEET UG नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रैजुएट्स
NEET PG नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन
- नीट यूजी (NEET UG) के माध्यम से अभ्यर्थी को एमबीबीएस बीडीएस (MBBS BDS) आदि कोर्सों में एडमिशन मिल जाता है जो कि स्नातक स्तर का होता है
- (NEET PG) नीट पीजी के माध्यम से अभ्यर्थी को एमडी (MD)जैसे कोर्स में एडमिशन मिल जाता है जो कि पोस्ट ग्रेजुएशन परास्नातक स्तर का होता है
(NEET) नीट एग्जाम पैटर्न
आइए जानते हैं कि ( NEET) का पेपर कैसा आता है और कितने अंक का होता है
नीट के पेपर में कुल 180 बहुविकल्पीय (MCQ) प्रश्न आते हैं जो 720 अंक का होता है और इसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है
आइए जानते हैं कि किस विषय में कितना नंबर का प्रश्न आता है
Subject | No Of Questions | Marks |
---|---|---|
Physics | 45 | 180 |
Chemistry | 45 | 180 |
Biology | 90 | 360 |
Total | 180 | 720 |
नीट(NEET) एग्जाम देने के लिए क्या उम्र होनी चाहिए?
नीट की परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी की आयु 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए जो अभ्यर्थी SC-ST कैटेगरी से हैं या फिर फिजिकली हैंडिकैप्ड है उनके लिए 30 वर्ष तक छूट होती है वे 30 वर्ष की आयु तक इस परीक्षा को दे सकते हैं
नीट (NEET) एग्जाम कब होता है?
सभी प्रिय छात्र यह बात ध्यान से जान लें की नीट का जो ऑफिशियल नोटिस है वह नवंबर महीने में आ जाता है और नीट की परीक्षा नवंबर महीने तक हो जाता है
(NEET) नीट परीक्षा किस भाषा में होता है
नीट की परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती हैं इसके अलावा जिस भी राज्य में नीट की परीक्षा होती है वह उस राज्य के भाषा के अनुसार होती है
नीट परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद जब छात्र का एडमिशन मेडिकल कॉलेज में हो जाता है तो फिर छात्र को 5 वर्ष तक मेडिकल की शिक्षा ग्रहण करनी होती है उसके बाद छात्र को सरकार के नियम के हिसाब से उनके नियमों के हिसाब से उन्हें अस्पताल मैं नियुक्त किया जाता है
NEET नीट की परीक्षा को पास करने के लिए कुछ आवश्यक किताबें
Biology Book
- पुस्तक_ प्रदीप पब्लिकेशन बायोलॉजी
- ट्रूमैंस ऑब्जेक्टिव बायोलॉजी फॉर नीट
- 40 डेज बायोलॉजी फॉर नीट एस चक्रवर्ती
Chemistry Book
- फिजिकल केमेस्ट्री ओपी टंडन
- ऑर्गेनिक केमेस्ट्री; मॉरीसन
- वॉयड फॉर ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
- ऑर्गेनिक केमिस्ट्री; आर के गुप्ता
- 40 डेज़ केमेस्ट्री फॉर नीट; सुधांशु ठाकुर
Physics Book
- कॉन्सेप्ट आफ फिजिक्स ;एचसी वर्मा
- फंडामेंटल ऑफ फिजिक्स; हॉलिडे
रेस्निक और वाकर - फिजिक्स फॉर नीट ;सीपी सिंह
- 40 डेज फिजिक्स फॉर; एस बी त्रिपाठी
डॉक्टर बनने के बाद क्या सैलरी मिलती है
नीट की परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी जब एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं और उन्हें जब अस्पताल में तैनाती मिल जाती है तो उनकी शुरुआती तनख्वाह ₹65000 से शुरू होकर ₹100000 तक हो सकती है जैसे-जैसे डॉक्टर का एक्सपीरियंस बढ़ता जाता है उसी हिसाब से उनका पद भी बढ़ता जाता है और उनके तनख्वाह में भी वृद्धि होती है
ऊपर बताए गए सभी बातें उन सभी छात्रों के लिए है जिनका सपना है नेट क्वालीफाई कर डॉक्टर बनने का आप इस पोस्ट को पढ़कर अपने सपने को साकार कर सकते हैं बस जरूरत है तो पूरी लगन से पढ़ाई करने की और मैं यह बात यह बात पूरे दावे के साथ कह सकता हूं जो भी विद्यार्थी अपने जीवन का बहुमूल्य समय कीमती समय पूरे मेहनत और लगन से अपनी शिक्षा में लगाएगा वह अवश्य ही सफलता को प्राप्त करेगा
और कुछ बातें जो मेरे दिल में है वह भी मैं आप सभी छात्रों से कहना चाहता हूं कि जो भी छात्र डॉक्टर बनना चाहता है बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि हमारे समाज में डॉक्टर को भगवान का दूसरा स्वरूप माना गया है यदि किसी को इस समाज में कुछ हो जाता है कोई अनहोनी हो जाती है तो ईश्वर से तो लोग प्रार्थना करते ही हैं लेकिन उसके पहले डॉक्टर के पास ले जाते हैं इसीलिए ईश्वर मानव के रूप में दूसरा स्वरूप डॉक्टर है और जो भी छात्र डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई करते हैं उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं ऊपर दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ कर के अपने सपने को साकार कर सकते हैं धन्यवाद
Artical By – Mohit Jaiswal
Edited By – Roshan Pandey
डॉक्टर वह है….
” निराशा में भी आशा की लौ जगा दें
असंभव को भी संभव बना देते हैं
उनकी सेवा भाव से उनके महान कर्मों से
हम इंसान उनको धरती पर भगवान की संज्ञा देते हैं “
Watch This Video