प्रिय छात्रों हमारा आज के इस पोस्ट का टॉपिक है एसपी (SP) कैसे बने ?
जिस तरह हमारा देश आगे बढ़ रहा है डेवलप कर रहा है ठीक उसी प्रकार हमारे देश को बढ़ते हुए जनसंख्या के साथ एक सुरक्षा की भी जरूरत पड़ती है हमारे देश की सुरक्षा के लिए इस देश के सरकार ने बहुत ही अच्छे सुरक्षा प्रबंध किए हैं जिनमें से सुरक्षा व्यवस्था में एक सुरक्षा व्यवस्था पुलिस विभाग को सौंपी गई है और पुलिस विभाग में जो व्यवस्था है वह पद के हिसाब से अलग-अलग व्यवस्थाएं हैं और पुलिस विभाग में एक पद एसपी का भी होता है
महत्वपूर्ण Headings
SP एसपी क्या होता?
SP का फुल फॉर्म (superintendent of police) होता है अगर हिंदी में पूछे तो एसपी को पुलिस अधीक्षक कहा जाता है
एसपी (SP) या पुलिस अधीक्षक 1 जिले के पुलिस बल का प्रमुख होता है यानी कि पुलिस बल का हेड होता है एसपी के अंडर एक कॉन्स्टेबल से लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक तक कार्य करता है और हर एक आदेश का पालन पूरी निष्ठा के साथ करते हैं
SP एसपी का कार्य क्या होता है
दोस्तों एक एसपी और पुलिस अधीक्षक का कार्य यही होता है कि अपने जिले में जिस जिले की कमान उन्हें दी गई है उस जिले में शांति व्यवस्था को बरकरार बनाए रखें यदि उस जिले में कोई भी अप्रिय घटना घटती है या फिर कोई भी ऊंच-नीच होता है तो उस व्यवस्था को सही करने का जिम्मेदार एसपी होता है या पुलिस अधीक्षक होता है
आप सभी को यह भली-भांति पता है कि इस देश में हर एक जाति और धर्म के मजहब के लोग रहते हैं और सभी जाति धर्म के लोगों का अलग-अलग त्यौहार आता रहता है तो इसलिए एसपी को यह जिम्मेदारी दी जाति है कि हर एक त्यौहार में अपने जिले में सौहार्द को किस प्रकार बरकरार रखा जाए यही एक एस पी (SP) की जिम्मेदारी होती है
जिले के अंदर शांति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को पूर्ण रूप से सही बनाए रखने का दायित्व एसपी का होता है
SP एसपी बनने के लिए क्या योग्यताएं हैं
प्रिय छात्रों यदि आप एसपी बनना चाहते हैं तो आपको उससे पहले कुछ योग्यताओं के बारे में जान लेना बहुत जरूरी है
- सबसे पहले कैंडिडेट 12 वीं पास होना चाहिए
- कैंडिडेट किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास होना चाहिए और 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए
- कैंडिडेट भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए
- कैंडिडेट कम से कम अंक से भी ग्रेजुएट है या ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर के लास्ट सेमेस्टर का छात्र है तो वह एसपी बनने के लिए योग्य है
शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए ?
दोस्तों एसपी (SP) बनने के लिए कुछ फिजिकल रिक्वायरमेंट रखी गई है जिसको आपको डिटेल में नीचे बताया गया है नीचे दिए गए डिटेल को अच्छे से पढ़ कर आप भली-भांति समझ सकते हैं कि एसपी बनने के लिए क्या शारीरिक योग्यता जरूरी है
यदि आप एसपी बनना चाहते हैं तो आपको अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने शरीर पर भी ध्यान देना चाहिए जिससे आपका शरीर एक सुंदर और स्वस्थ शरीर हो ताकि आपको परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल फिटनेस परीक्षा में कोई दिक्कत ना आए
Height ( लम्बाई )
- एसपी( Sp) ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 165 सेंटीमीटर होना चाहिए
- और महिला उम्मीदवार की लंबाई कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए
Chest ( छाती )
- पुरुष उम्मीदवार के सीने की माप 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए
- जबकि महिला उम्मीदवार के लिए 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए
ओबीसी (OBC) और एससी एसटी (SC/ST) कैटेगरी के आवेदक के लिए लंबाई और सीने के माप में कुछ छूट दी जाती है
Eyesight
- एसपी ऑफिसर बनने के लिए आवेदक की आंखों की दृष्टि 6/6 और 6/9 होनी चाहिए
ये भी पढ़ें …..
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
एसपी (SP) बनने के लिए उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए ?
- एसपी(SP)बनने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा अभ्यर्थी की 21 वर्ष होती है और अधिकतम उम्र सीमा 32 वर्ष सरकार के प्रावधानों के हिसाब से इस देश में हर एक जाति वर्ग के लिए एक विशेष छूट है आयु सीमा मे
- OBC को 3 वर्ष की छूट दी जाती है अतः ओबीसी कैटेगरी के छात्र छात्राओं के लिए उम्र सीमा 21 से 35 वर्ष हो जाती है
- SC/ST को 5 वर्ष की छूट दी जाती है अतः SC/ST कैटेगरी के छात्र छात्राओं के लिए उम्र सीमा 21 से 37 वर्ष हो जाती है
(SP) एसपी कैसे बने ?
बहुत से अभ्यर्थियों का सपना तो होता है कि मुझे एसपी बनना है लेकिन उन्हें राह नहीं पता होता है कि कैसे उन्हें बनना है तो आज इस पोस्ट में मैं आप सभी अभ्यर्थियों को बताने वाला हूं कि एसपी कैसे बने यदि आपको कोई मंजिल पाना है तो उससे पहले आपको सही रास्ते पर चलना तय होना चाहिए यदि आपका रास्ता सही है तो मंजिल अवश्य ही आपको मिलेगी
“पुलिस वालों पर जिम्मेदारियों का सवाल होता है
इसीलिए इन्हें खुद से ज्यादा दूसरों का ख्याल होता है”
एसपी बनने के लिए दो रास्ते हैं पहला रास्ता है यूपीएससी(UPSC) यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन( संघ लोक सेवा आयोग)
और दूसरा है पीएससी (PSC) मतलब स्टेट पब्लिक सर्विस कमिशन इन दोनों एग्जाम के माध्यम से आप( SP) एसपी बन सकते हैं
यदि आप यूपीएससी एग्जाम के जरिए परीक्षा देते हैं और इस परीक्षा में पास हो जाते हैं तो आपको सबसे पहले आईपीएस का पद मिलता है जिससे 5 साल के भीतर आप एसपी बन सकते हैं
ठीक उसी प्रकार पीएससी (PSC) का एग्जाम देने के बाद पास हो जाता है तो उसे पहला पद डीएसपी (DSP) का मिलता है और फिर 10 से 15 साल तक नौकरी करने के बाद वे एसपी (SP) पद तक पहुंच सकते हैं
यानी कि एसपी बनने के लिए दो ही रास्ते हैं सबसे पहला रास्ता या तो अभ्यर्थी यूपीएससी का पेपर देकर आईपीएस बनने के बाद एसपी ( SP) बन सकता है या फिर दूसरा रास्ता यह है कि (PSC) पी एस सी का एग्जाम देकर डीएसपी का पद पाने के बाद 10 से 15 साल कार्यरत होने के बाद पुलिस विभाग में एसपी बन सकते हैं
अभ्यर्थी चाहे यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा दे या (PSC) पीएससी की दोनों ही परीक्षाएं 3 स्टेज में ली जाती है
- प्रारंभिक परीक्षा (preliminary exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains exam)
- इंटरव्यू (interview)
- Preliminary exam ( प्रारंभिक परीक्षा)
- सबसे पहले अभ्यर्थी की प्रारंभिक परीक्षा होती है यदि अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में पास हो जाता है तो फिर उसे मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण माना जाता है प्रारंभिक परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र आते हैं प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 200 अंकों का प्रश्न पत्र निर्धारित किया गया है जिसके लिए 2 घंटे समय दिया जाता है
- प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के लिए व्यक्ति को सामान्य ज्ञान का नॉलेज बहुत ही अच्छे से होना आवश्यक है क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यर्थियों से अधिकतर सामान्य ज्ञान पर ही आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं
दोनों प्रश्नपत्र के नाम है
- General studies
- CSAT
General studies ( सामान्य अध्ययन) Syllabus
- भारतीय राजव्यवस्था
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी
- भूगोल
- इतिहास
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी
- अंतरराष्ट्रीय संबंध
- करंट अफेयर्स
- CSAT Syllabus
- Communication skills together interpersonal skills
- Comprehension skills
- Logical reasoning and analytical ability
- Decision making and problem solving
- General mental ability
- Basic numeracy( number and relations order of magnitude)
- Data interpretation( chart graph tables data sufficiency)
CSAT पेपर में वस्तुनिष्ठ प्रकार के (objective type) प्रश्न पूछें जाते हैं
- इसमें प्रश्नों की कुल संख्या 80 होता है और समय 2 घंटे का मिलता है जो कि 200 अंकों का होता है
- जनरल स्टडीज पेपर को पास करने का आधार मेरिट होता है वही सीसैट(CSAT) के पेपर को पास करने के लिए 33% अंक लाना अनिवार्य है
इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होता है एक गलत उत्तर के लिए 1/3अंक काट लिए जाते हैं - मेंस(mains) की परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्र में पास होना आवश्यक है
- प्रीलिम्स परीक्षा मैं जनरल स्टडीज के प्रश्न पत्र में एक प्रश्न दो अंक का होता है जिसमें 100 प्रश्न होते हैं और 200 अंकों का प्रश्न पत्र होता है और इसके लिए कुल 2 घंटे का समय मिलता है
- इस प्रश्न पत्र से उम्मीदवार की तर्कशक्ति विश्लेषण आंकने की क्षमता और पढ़ने की समझ को जानने के लिए प्रश्न पूछे जाते है
- Mains exam ( मुख्य परीक्षा )
जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं उन्हें मुख्य परीक्षा मैं बैठने के लिए अनुमति दिया जाता है प्रीलिम्स(prelims) की परीक्षा के मुकाबले (mains) प्रश्न पत्र कठिन होता है क्योंकि(mains) का प्रश्न पत्र वर्णनात्मक टाइप(descriptive type)का होता है जिसमें अभ्यर्थी को विस्तार पूर्वक लंबा उत्तर लिखना होता है अगर मेंस(mains) परीक्षा की बात करें तो इसमें कुल 9 पेपर देने होते हैं
इन 9 पेपर में से 2 पेपर लैंग्वेज(language) का होता है
लैंग्वेज में कुल 300 अंक की परीक्षा ली जाती है और इसमें क्वालीफाई करने के लिए 25 % अंक लाना अनिवार्य है
और फाइनल रिजल्ट बनाते समय इन दो लैंग्वेज पेपर को छोड़कर बाकी 7 पेपर को सम्मिलित किया जाता है
यह 7 पेपर जनरल स्टडीज (general studies) और निबंध (essay) के होते हैं
9 पेपर में एक पेपर अंग्रेजी का और दूसरा पेपर भारत किसी मान्य भाषा का होता है
दोनों ही पेपर 3-3 घंटे के होते हैं और इन पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है
(Paper -A) भाषा का है इसीलिए अरुणाचल प्रदेश सिक्किम मिजोरम मणिपुर मेघालय और नागालैंड राज्यों के उम्मीदवारों के लिए पेपर A मान्य नहीं होता है
- Paper 1 निबंध का होता है इसमें अलग-अलग इंपॉर्टेंट टॉपिक पर एस्से (essay ) लिखना होता है
- Paper 2 जनरल स्टडीज (general studies) 1 का होता है इसमें भारतीय विरासत और संस्कृति विश्व का इतिहास और भूगोल से प्रश्न आते हैं
- Paper 3 जनरल स्टडीज (general studies) 2 का होता है इसमें शासन संविधान सामाजिक न्याय राजनीति अंतरराष्ट्रीय संबंध से प्रश्न आते हैं
- Paper 4 जनरल स्टडीज (general studies) 3 का होता है इसमें प्रौद्योगिकी और आर्थिक विकास जैव विविधता पर्यावरण सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से प्रश्न आते हैं
- Paper5 general studies जनरल स्टडीज 4 का होता है इसमें ईमानदारी आचार विचार और कौशल प्रबंधन से प्रश्न आते हैं
- Paper6 यह एक वैकल्पिक विषय होता है इसमें उम्मीदवार अपने हिसाब से 1 वैकल्पिक विषय(optional subject) चुन सकता है
- Paper 7 यह भी एक वैकल्पिक विषयहै(optional subject 2)होता है इसमें उम्मीदवार अपने हिसाब से किसी भी एक विषय को चुन सकता है दोनों ही पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है और कुल (250) अंक के होते हैं
- Interview (साक्षात्कार)
जब अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा को भी पास कर लेता है तो उसे अंतिम चरण यानी कि साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जो कि आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है जिसका निर्धारण समिति द्वारा किया जाता है साक्षात्कार के परीक्षा में अभ्यर्थी की योग्यता का आकलन इंटरव्यूअर द्वारा लगाया जाता है अभ्यर्थी में कितनी कार्यकुशलता और किसी भी कार्य को करने की क्षमता कितनी अच्छी है और कितनी तेज है और विपरीत परिस्थितियों में अभ्यर्थी कितना अच्छा और जल्दी डिसीजन ले सकता है ऐसे ही अच्छे सवालों के जवाब की तलाश रहती है इंटरव्यूअर को
इंटरव्यू 275 अंकों का होता है उम्मीदवार का फाइनल मेरिट, ( mains) में आए अंकों और इंटरव्यू में आए अंकों के आधार पर बनाया जाता है
इन तीनों चरणो की परीक्षाओं के बाद अभ्यर्थी का ट्रेनिंग होता है उसके बाद अभ्यर्थी को पोस्टिंग दी जाती है
एसपी बनने के बाद कितनी सैलरी मिलती है
जो भी अभ्यर्थी एसपी बनना चाहते हैं उनके दिल में एक सवाल सदैव रहता है कि यह कि को कौन सी सुविधाएं मिलती है या फिर यस पी (SP)की कितनी तनख्वाह होती है तो मैं आप सभी छात्रों को बताना चाहता हूं कि एसपी (SP)की शुरुआती सैलरी ₹56000 से लेकर ₹225000 तक होता है इसके अतिरिक्त एक पुलिस अधीक्षक को घर बंगला सरकारी गाड़ी नौकर चाकर पुलिस सुरक्षा इत्यादि सुविधाएं दी जाती है
उम्मीद करता हूं आप सभी अभ्यर्थियों को प्रिय छात्रों को मेरे द्वारा बताए गए सभी बात इस पोस्ट में पसंद आएंगे और आप मेरी इस पोस्ट को पढ़कर सफल हो यही मेरी मनोकामना है धन्यवाद
कुछ प्रेरणात्मक शब्द जो आप सभी प्रिय छात्रों से कहना चाहता हूं
“हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है”
Watch This Video
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
- 1st Semester अनुप्रयुक्त गणित
- 1st Semester अनुप्रयुक्त भौतिकी
- 1st सेमेस्टर परीक्षा अनुप्रयुक्त रसायन
- Course Details
- Course Related Articals
- Exam Tips
- Polytechnic 1st Semester
- Polytechnic Imp. Information
- Uncategorized
- Up Polytechnic 1st Semester
- पॉलिटेक्निक 2022 सम्पूर्ण चैप्टर
- यूपी बोर्ड परीक्षा
- विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण
- विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक्स