नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एसएससी जीडी (SSC GD) के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं
हमारे देश में बहुत से छात्रों का सपना होता है कि किसी भी सैनिक बल का हिस्सा बनकर देश की सेवा करना, चाहे वह अर्थ सैनिक बल हो या फौज या पुलिस बल
यह पोस्ट उन सभी प्रिय छात्रों के लिए है जो ऐसे ही कुछ सपनों को लेकर इन्हीं क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं उन सभी छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प एसएससी जीडी (GD) भी होता है
महत्वपूर्ण Headings
- एसएससी जीडी ( SSC GD) फुल फॉर्म
- एसएससी जीडी (SSC GD) क्या है
- एसएससी जीडी (SSC GD) के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
- SSC GD के लिए Physical Requirements क्या चाहिए
- SSC GD के लिए चिकित्सा के मापदंड ( Medical Qualifications )
- एसएससी जीडी (GD) एग्जाम पैटर्न
- एसएससी जीडी (GD) सिलेबस
- एसएससी जीडी (GD) भर्ती प्रक्रिया ( Selection Process )
- एसएससी जीडी (GD) के बाद सैलेरी
एसएससी जीडी ( SSC GD) फुल फॉर्म
एसएससी जीडी का फुल फॉर्म स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (कर्मचारी चयन आयोग) , जनरल ड्यूटी(GD) होता है एसएससी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जो विभागों में कर्मचारियों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करवाती है जिनमें से एक परीक्षा (GD)की भी होती है जिसे जनरल ड्यूटी कहते हैं और इसे एसएससी जीडी (GD) के नाम से जाना जाता है
एसएससी जीडी (SSC GD) क्या है
एसएससी जीडी भारत के कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल की भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्तर की आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा होती है
इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सरकारी विभागों में सैनिकों की भर्ती की जाती है जिसमे BSF, CISF, CRPF, ITBP, SSB RIFLEMEN ( आसाम राइफल में) NIA SSF आदि सभी विभाग आते हैं
आज मैं यह पोस्ट उन सभी युवा छात्रों के लिए लिख रहा हूं जो छात्र गांव से आते हैं और जिनके दिलों में बचपन से ही देश सेवा और फौज में जाने का सपना पलता है यदि आप भी बेहतर भविष्य के लिए और अच्छी सैलरी के साथ अपने परिवार का भविष्य संवारना चाहते हैं तो यह पोस्ट आप सभी छात्रों के लिए हैं जिन्होंने यह सपना देखा है कि मुझे देश सेवा करनी है
एसएससी जीडी (SSC GD) के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए ?
यह योग्यता चार भागों में विभाजित की गई है
- शैक्षणिक योग्यता
- नागरिक योग्यता
- आयु योग्यता
- शारीरिक योग्यता
- शैक्षणिक योग्यता
जो भी छात्र एसएससी जीडी की परीक्षा देकर अर्ध सैनिक बल मे शामिल होना चाहते हैं उन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं 10 वी कक्षा पास होना अनिवार्य है
- नागरिक योग्यता
एसएससी जीडी (GD)के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना आवश्यक है
यदि अभ्यर्थी भारत का नागरिक नहीं है तो वह निम्न स्थिति में जीडी(GD) की परीक्षा को दे सकता है
नेपाल तथा भूटान से आए नागरिक और तिब्बत के शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में आए हुए हैं वे इस परीक्षा में आवेदन के लिए योग्य हैं
- आयु योग्यता
एसएससी जीडी की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए कुछ विशेष स्थिति में नियम के अनुसार कुछ विशेष जाति वर्ग के लोगों के लिए छूट का प्रावधान भी है
जिनका विवरण नीचे निम्न प्रकार है
वर्ग आयु छूट
- ओबीसी(obc) 3 वर्ष
- एससी /एसटी(Sc/St) 5 वर्ष
- भूतपूर्व सैनिक सामान्य 3 वर्ष
- भूतपूर्व सैनिक(obc) 5 वर्ष
- भूतपूर्व सैनिक(sc/st) 8 वर्ष
SSC GD के लिए Physical Requirements क्या चाहिए
एसएससी जीडी (GD)में शारीरिक योग्यता हेतु ( फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट) & फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट दो टेस्ट कराए जाते हैं जिसका संचालन सीएपीएफ द्वारा किया जाता है इनके बारे में विस्तारित रूप से नीचे बताया गया है
(Length) लंबाई :-
श्रेणी | पुरुषों के लिए | महिलाओं के लिए |
---|---|---|
Gen./OBC/SC | 170cm | 157 cm |
ST | 162.5 cm | 150 cm |
(Chest) सीना :-
श्रेणी | छाती बिना फुलाए | छाती फुलाने के बाद |
---|---|---|
Gen./OBC/SC | 80 cm | 85 cm |
ST | 76 cm | 81 cm |
शारीरिक दक्षता (Physical Efficiency)
पुरुषों के लिए दौड़
दौड़ ( Run ) | समय ( Timing ) |
---|---|
5 किलोमीटर | 24 मिनट में |
1.6 किलोमीटर ( Ladakh Region) | 6.5 मिनट में |
महिलाओं के लिए दौड़
दौड़ ( Run ) | समय ( Timing ) |
---|---|
1.6 किलोमीटर | 8.5 मिनट में |
800 मीटर | 4 मिनट में |
SSC GD के लिए चिकित्सा के मापदंड ( Medical Qualifications )
जिन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा और दौड़ में हो जाता है चाहे वह पुरुष हो या महिला फिर उन्हें शारीरिक चिकित्सा के लिए बुलाया जाता है जिससे यह पता चल सके कि अभ्यर्थी पुरुष अथवा महिला पूर्ण रूप से स्वस्थ है और जो अभ्यर्थी चाहे पुरुष हो या महिला पूर्ण रूप से चिकित्सा मापदंडों के अनुसार फिट नहीं पाए जाते उन्हें अनफिट करार दे दिया जाता है और वह फिर उस परीक्षा से बाहर हो जाते हैं और उनका फाइनल सिलेक्शन नहीं हो पाता है
- अभ्यर्थियों के असफल होने के कारण
- अभ्यर्थी को कलर ब्लाइंडनेस की परेशानी नहीं होनी चाहिए आपको रंग पहचानने आते हो
- यदि अभ्यर्थी आंखों में कुछ परेशानी होने के कारण चश्मा का प्रयोग करता है तो वह रिजेक्ट कर दिया जाता है
- कम सुनाई देना या कान में बहरेपन की शिकायत होना इस स्थिति में भी अभ्यर्थी को बाहर कर दिया जाता है
- इन सभी मापदंडों के अलावा अभ्यर्थी के शरीर में कोई भी अन्य परेशानी या कोई टैटू या कोई निशान है तो भी अभ्यर्थी को डिसक्वालीफाई कर दिया जाता है
एसएससी जीडी (GD) एग्जाम पैटर्न
किसी भी अभ्यर्थी को कोई भी प्रतियोगी परीक्षा देने से पहले एक्जाम पेटर्न सिलेबस समझ लेना बहुत ही आवश्यक होता है यदि अभ्यर्थी तैयारी करने से पहले एग्जाम के पूरे पैटर्न को अच्छे से जान लेता है फिर तैयारी करता है पूरी मेहनत और लगन से तो वह अभ्यर्थी अवश्य ही सफल होता है
क्योंकि किसी भी मंजिल को पाने के लिए सही राह पर चलना बहुत जरूरी होता है
लेखक की ओर से …
- जब गलत पासवर्ड से मोबाइल का लॉक तक नहीं खुलता तो गलत एक्जाम पेटर्न और सिलेबस पढ़ने से अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षा कैसे पास कर सकता है
एसएससी जीडी की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) होता है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (mcq’s) पूछे जाते हैं जिनके विवरण निम्न प्रकार हैं
- यह कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है
- जिसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं
- प्रत्येक प्रश्न के लिए चार विकल्प दिए होते हैं
- यह चार भागों में विभाजित होता है
- प्रत्येक भाग का अलग विषय होता है
- प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं
जैसा की आप सभी अभ्यर्थी ऊपर लिखे पोस्ट के माध्यम से जान चुके हैं कि यह परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा होता है जिसमें 4 विषय होते हैं उन चार विषयों के नाम नीचे दिए गए हैं
- General Intelligence and reasoning
- General awareness
- English Hindi comprehension and language
- Elementary mathematic’s
एसएससी जीडी (GD) सिलेबस
General Intelligence And Reasoning Syllabus
- Numerical operation
- symbolic operation
- Space orientation
- Ven diagram
- Analogy
- similarities and differences
- Space visualisation
- Space orientation
- problem solving
- Drawing interference
- Judgement
- address matching
- Decision making
- Visual memory
- Discrimination
- Observation
- Relationship concept
- arithmetic reasoning and classification
- Arithmetic number series
- Nonverbal series
- Coding decoding
- word building
- Social intelligence
- Critical thinking
- number series
- Data matching and
- city matching
- Emotional intelligence
General Awareness Syllabus
- Book and authors
- important scheme
- Portfolio
- people in the news
- Computer
- award and their importance
- Geography
- economy and
- polity
- Population census
- Static general knowledge( history and Indian culture)
- Science
- current affair
- Sports
English/Hindi Language And Comprehension Syllabus
- Sentence correction
- error spotting
- Synonyms
- phrases and idioms
- One word substitution
- Reading comprehension
- fill in the blank
- spelling
Elementary Mathematics Syllabus
- Degree and Radian measure
- standard identity
- Complementary angle
- triangle and its various centre
- Congruent and similarities of triangle
- Tangent
- quadrilateral
- Regular polygon
- height and distance
- Frequency polygon
- pie chart and
- diagram
- Computation of whole number
- Decimal
- Fraction and relationship between number
- Percentage ratio
- Square root
- average
- interest
- Profit and loss
- circle
- right prism
- Right circular cone
- right circular cylinder
- Discount
- Time and distance
- Time and work
- Graph of linear equation
- Rectangle
- trigonometric ratio
- Elementary surds
एसएससी जीडी की परीक्षा में ऊपर बताए गए बिंदुओं के अनुसार ही प्रश्न आते हैं आप सभी अभ्यर्थी ऊपर बताए गए सिलेबस के अनुसार तैयारी कर सकते हैं
एसएससी जीडी (GD) भर्ती प्रक्रिया ( Selection Process )
एसएससी जीडी(GD) की भर्ती प्रक्रिया निम्न प्रकार है
- Computer Based exam
- Physical Efficiency Test
- Physical standard text
- Medical examination
जो अभी-अभी ऊपर बताएंगे प्रक्रिया के अनुसार सभी फेज में उत्तीर्ण हो जाते हैं फिर उन्हें ट्रेनिंग के उपरांत तैनाती की जाती है
एसएससी जीडी (GD) के बाद सैलेरी
बहुत से अभ्यर्थियों के मन की जिज्ञासा होती है कि यदि यह नौकरी मिल जाती है तो मुझे कितनी सैलरी मिलेगी तो मैं आप सभी प्रिय अभ्यर्थियों को बताना चाहता हूं एसएससी जीडी (GD)की जो सैलरी होती है वह इन हैंड वेतन ₹23527 होता है और उनका मूल वेतन ₹21700 से ₹69100 के बीच होता है जिसमें कुछ अन्य भत्ता भी शामिल होता है
Artical By – Mohit Jaiswal
Edited By – Roshan Pandey
अगर आप के ख्वाब बड़े हैं
तो आप का संघर्ष भी बड़ा होगा
और यकीनन आपकी जीत भी उतनी ही बड़ी होगी
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारीJEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kareमहत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारीबहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
- 1st Semester अनुप्रयुक्त गणित
- 1st Semester अनुप्रयुक्त भौतिकी
- 1st सेमेस्टर परीक्षा अनुप्रयुक्त रसायन
- Course Details
- Course Related Articals
- Exam Tips
- Polytechnic 1st Semester
- Polytechnic Imp. Information
- Uncategorized
- Up Polytechnic 1st Semester
- पॉलिटेक्निक 2022 सम्पूर्ण चैप्टर
- यूपी बोर्ड परीक्षा
- विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण
- विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक्स