एसएससी एमटीएस (SSC MTS) क्या है [2023-24] , SSC MTS के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में , SSC MTS Kya Hai Kaise Karen

हेलो दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं एसएससी एमटीएस (SSC MTS) के बारे में पूरी जानकारी

देखिए हर एक छात्र की चाहत अलग होती है कि छात्र को क्या बनना है अगर हम बात करें एसएससी एमटीएस के बारे में तो यह कहना गलत होगा कि कोई भी पोस्ट छोटा या बड़ा होता है क्योंकि इस संसार में जो भी कार्य हैं सब एक दूसरे पर निर्भर है तो किसी ना किसी के हिस्से में तो वह कार्य आना ही है

इसीलिए आज मैं जिस विषय पर बात करने जा रहा हूं बहुत से बच्चों का आज तक सोच होता है कि हम छोटे पद पर काम नहीं करेंगे या फिर यह पद अच्छा नहीं है इसमें कोई इज्जत और गरिमा नहीं है तो मैं आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से यह बताना चाहता हूं कि जिसके हिस्से में जो मुकाम आए मन लगाकर अपने हिस्से का कार्य यदि कोई भी छात्र करेगा तो वह बहुत आगे जाएगा जरूरी नहीं कि आप एमटीएस के पोस्ट की नौकरी से ही अपना जीवन व्यतीत करें आप इस नौकरी के साथ-साथ आगे की नौकरी की तैयारी करते रहे जिससे आप भविष्य में उससे भी बेहतर पोस्ट पर जा सके

चलिए बात करते हैं एसएससी एमटीएस (MTS) के बारे में

SSC MTS का फुल फॉर्म क्या होता है ?

एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म कर्मचारी चयन आयोग (मल्टी टास्किंग स्टाफ) है यह एक राष्ट्रीय स्तर की नॉन टेक्निकल परीक्षा है जिसका आयोजन भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में भर्ती के लिए ग्रुप सी के पदों पर हर वर्ष किया जाता है

SSC MTS क्या है ?

एसएससी एमटीएस (MTS)एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है जो केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में ग्रुप C के पदों पर कर्मचारियों की भर्ती करता है जोकि नॉन गैजेट नॉन मिनिस्टीरियल पदों के लिए आयोजित की जाती है

SSC MTS के लिए योग्यता क्या है ?

जो भी उम्मीदवार एसएससी एमटीएस की परीक्षा में सम्मिलित होना चाहता है उसके लिए यह जरूरी है कि एसएससी एमटीएस की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जो भी मापदंड बताए गए हैं नोटिफिकेशन में उन सभी मापदंड को पूरा करने पर ही उम्मीदवार परीक्षा में बैठ सकता है

जैसे_

नागरिकता – उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए

शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार को एसएससी एमटीएस की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं (10) कक्षा पास होना आवश्यक है

SSC MTS के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?

एसएससी एमटीएस (MTS) की परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए

जबकि सरकार के प्रावधानों के हिसाब से अपने देश के कुछ आरक्षित जाति वर्ग के लोगों के लिए छूट का प्रावधान भी है

आयु वर्ग आयु सीमा में छूट

  • एससी /एसटी 5 वर्ष
  • ओबीसी(obc) 3 वर्ष
  • PH शारीरिक विकलांग 5 वर्ष
  • सामान्य वर्ग
  • PH+Obc 8 वर्ष
  • PH+sc/st 10 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक(obc) 3 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक( सामान्य) 3 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक(sc/st) 8 वर्ष

SSC MTS का परीक्षा पैटर्न क्या होता है ?

प्रिय छात्रों किसी भी विभाग के प्रतियोगी परीक्षा देने से पहले यदि छात्र उस प्रतियोगी परीक्षा का पैटर्न अच्छे से समझ कर तैयारी करता है तो अवश्य ही वह उस परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है इसीलिए इस पोस्ट में मैं आप सभी छात्रों के लिए यह परीक्षा पैटर्न बताने जा रहा हूं की SSC MTS का परीक्षा पैटर्न क्या है और कितने चरण में यहां परीक्षा आयोजित की जाती है

तो मैं आप सभी छात्रों को बता दूं कि SSC MTS की प्रतियोगी परीक्षा दो चरण में आयोजित की जाती है पेपर (1) और पेपर ( 2) उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और फिर तैनाती दी जाती है

पेपर 1

  • परीक्षा का तरीका – ऑनलाइन
  • परीक्षा का प्रकार – MCQ’s ( बहुविकल्पीय प्रश्न)
  • नंबर ऑफ सेक्शन – 4

विषय (Subjects)

  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग
  • जनरल इंग्लिश
  • न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड
  • जनरल अवेयरनेस
  • परीक्षा की अवधि – 90 मिनट
  • पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार को इस परीक्षा में 30 मिनट अतिरिक्त दिया जाता है अर्थात – 120 मिनट
  • प्रश्नों की संख्या – 100
  • कुल अंक – 100
  • पेपर की भाषा – अंग्रेजी और हिंदी

जो अभ्यर्थी पेपर 1 में पास हो जाता है उसे पेपर 2 के लिए आमंत्रित किया जाता है जिसका परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार है

पेपर 2

  • परीक्षा का तरीका – ऑफलाइन
  • परीक्षा का प्रकार – डिस्क्रिप्टिव
  • नंबर ऑफ सेक्शन – एक
  • विषय – शार्ट निबंध/ पत्र
  • परीक्षा की अवधि – 30 मिनट
  • पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार – 40 मिनट
  • प्रश्नों की संख्या – 1
  • कुल अंक – 50
  • पेपर की भाषा – हिंदी अथवा अंग्रेजी अथवा अन्य क्षेत्रीय भाषा

SSC MTS का सिलेक्शन प्रोसेस

  • पहले उम्मीदवार आवेदन फार्म भरे
  • उसके बाद पेपर 1 दे
  • यदि उमेदवार पेपर 1 में पास हो जाता है तो फिर छात्र को पेपर 2 के लिए आमंत्रित किया जाता है और उम्मीदवार फिर पेपर 2 दे
  • यदि छात्र पेपर 2 भी पास कर लेता है तो उसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है जिसके बाद छात्र का नियम के अनुसार सभी दस्तावेज जो छात्र से संबंधित हैं उनको भी वेरीफाई किया जाता है उसके बाद छात्र को पोस्टिंग दी जाती है

SSC MTS एग्जाम का सिलेबस ?

मैं SSC MTS के बारे में यह सिलेबस इसलिए लिख रहा हूं कि जो भी छात्र SSC MTS की तैयारी कर रहे हैं उन्हें भली-भांति एक अच्छा सिलेबस की जानकारी हो ताकि वह इस पोस्ट को पढ़कर एसएससी एमटीएस जैसे प्रतियोगी परीक्षा को पास कर सके आइए बात करते हैं एसएससी एमटीएस के सिलेबस के बारे में जो कि निम्न प्रकार है

इंग्लिश लैंग्वेज सिलेबस

इंग्लिश राइटिंग ,एबिलिटी, वोकैबुलरी, ग्रामर, पर्यायवाची और विलोम, सेंटेंस करेक्शन

जनरल रीजनिंग सिलेबस

सिमिलरिटीज एंड डिफरेंसेस, स्पेस ,विजुअलआई जेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस, जजमेंट, डिसीजन मेकिंग, विजुअल मेमोरी, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स, नॉनवर्बल सीरीज, फिगर क्लासिफिकेशन, एनालिटिकल फंक्शन आदि

क्वांटिटी एप्टिट्यूड सिलेबस

प्रतिशत, अनुपात ,और लाभ हानि, समय और दूरी, समय और कार्य, औसत, तालिका और रेखांकन का मौलिक उपयोग, साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, छूट संख्या प्रणाली, अंकगणितीय संख्या प्रणाली, गणितीय संचालन, दसमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच संबंध, क्षेत्रमिति आदि

सामान्य जागरूकता सिलेबस

करंट अफेयर, भारतीय संविधान, आविष्कार और खोजें, वित्तीय और आर्थिक समाचार, बुखार और राष्ट्रीय पुरस्कार, पुरस्कार विजेता पुस्तकें, पुरस्कार और सम्मान, इतिहास ,संस्कृत, विज्ञान

एसएससी एमटीएस (MTS) के जरिए किन विभागों में अभ्यर्थियों की भर्ती होती है

  • केंद्रीय सचिवालय
  • पत्र सूचना कार्यालय
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग
  • रक्षा मंत्रालय
  • सशस्त्र सेना मुख्यालय
  • दूरसंचार विभाग
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
  • नियंत्रक और महालेखा परीक्षक

एसएससी एमटीएस (MTS) जॉब पोस्ट

एसएससी एमटीएस में सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाती है जिसमें छात्र कि जब तैनाती की जाती है तो उन्हें उस दफ्तर के कर्मचारी के रूप में अपने दफ्तर के दैनिक कार्यों को करना होता है जिनकी निम्न जानकारियां नीचे दी गई है

  • चपरासी
  • दफ्तरी
  • चौकीदारी
  • माली
  • सफाई वाला
  • जमादार
  • जूनियर गेस्टेट्नर ऑपरेटर

SSC MTS के कर्मचारियों की सैलेरी

जब से सातवां वेतन आयोग लागू हुआ है तब से सभी सरकारी कर्मचारियों का वेतन 20 %बढ़ गया है एसएससी में एमटीएस का ग्रेड पे अट्ठारह सौ रुपए है (1800) , और पे स्केल 5200₹ – 20200₹ प्रति महीना होता है

  • कुछ आवश्यक किताबें जो आप सभी एसएससी एमटीएस की तैयारी करने में सहायक होंगे
  • आर एस अग्रवाल_ रिजनिंग
  • राकेश यादव सर_ मैथमेटिक्स
  • हिंदी एंड इंग्लिश_ लुसेंट

और सभी छात्रों को पूरी निपुणता के साथ अपनी तैयारी करने के लिए प्रीवियस ईयर के साल पेपर को भी कंठस्थ करना चाहिए जिससे उनकी तैयारी बहुत ही मजबूत हो सके और वे इस प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सके

उम्मीद करता हूं यह पोस्ट आप सभी छात्रों के जीवन में एसएससी एमटीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने में सहायक होगी सदैव आप सभी छात्र और पाठक, भाई बंधु अपना प्यार ऐसे ही बनाए रखें और आप सभी के लिए मैं आगे भी ऐसे बहुत से पोस्ट लिखता रहूंगा जो आपके जीवन को सफल बनाने में सहयोगी होंगे धन्यवाद

विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए
संकल्प एक ही काफी है मंजिल तक जाने के लिए

Artical By – Mohit Jaiswal

Edited By – Roshan Pandey

  • पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
    JEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
  • पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
    महत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
  • Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
    दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
  • 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
    बहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
  • Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
    आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
  • जूनियर इंजीनियर (जेई) कैसे बनें ? पूरी जानकारी हिंदी में [2023] || Junior Engineer (JE) Kaise Bane
    महत्वपूर्ण Headingsजूनियर इंजीनियर (जेई) कैसे बने पूरी जानकारी ?JE का फुल फॉर्म क्या होता है (JE) कौन बन सकता है?(JE) का काम क्या होता है?जूनियर इंजीनियर (JE) बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए ?(JE) बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है (JE) बनने के बाद जॉइनिंग कहा होती है (JE) की सैलरी कितनी
  • Up Scholarship 2023-24 Latest News In Hindi || यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 करेक्शन डेट
    दोस्तों अभी अभी बड़ी खबर आई है स्कॉलरशिप से जुड़ी हुई जिस किसी छात्रों का स्कॉलरशिप फॉर्म गड़बड़ हो गया था उनका स्टेटस वेरीफाइड नहीं दिखा रहा था उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है अपने संस्थान में बात करके अपने अध्यापक से यह सुनिश्चित करें कि आप ऑफलाइन करेक्शन के लिए आप सभी छात्रों
  • BDO कैसे बनें (2023 में) पूरी जानकारी हिंदी में || BDO Kaise Bane In Hindi
    BDO क्या है कैसे बने जानेंगे इस पोस्ट में , इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको BDO ने की पूरी जानकारी हिंदी में देंगे ताकि आप आसान भाषा में समझ सके और अपने सपने को साकार कर सकें महत्वपूर्ण HeadingsBDO क्या है कैसे बने ?BDO का फुल फॉर्मBDO बनने के लिए योग्यता (Qualifications) क्या
  • पायलट कैसे बने [2023] पूरी जानकारी हिंदी में || Pilot Kaise Bane, Qualifications, course, Fees, Salary full Details In Hindi
    आसमान में ऊंचाइयों पर उड़ते विमानों को देखकर बचपन में आप भी यह सोचते होंगे कि काश हम भी एरोप्लेन में बैठते हैं या काश हम भी एरोप्लेन चलाते तो अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट हैं जिनका सपना आकाश में उड़ने का है अर्थात पायलट बनने का है तो इस पोस्ट को ध्यान से और
अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!