एमबीए कोर्स क्या है कैसे करें ? पूरी जानकारी || MBA Course Kya Hai Kaise Karen , Qualifications , Admission Process full Details

हेलो दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को एमबीए के बारे में बताने वाला हूं जब छात्र 12वीं में पढ़ाई कर रहा होता है या वह अपने स्कूल के समय के आखिरी पड़ाव पर होता है जब उस विद्यार्थी का 12वीं का पेपर हो रहा होता तो उसके मन में यह ख्याल जरूर आता है कि अब मैं 12वीं के बाद क्या करूंगा अपनी जिंदगी में मैं कैसे आगे बढूंगा आगे कौन सी पढ़ाई करूंगा फिर वह छात्र अपने सपनों को लेकर उलझन में पड़ जाता है

ऐसे में मैं उन सभी अपने प्रिय छात्रों के लिए बहुत से ऐसे पोस्ट लिखते आ रहा हूं जिससे मेरे पोस्ट को पढ़कर वे यह निर्णय ले सकते हैं कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना है और कौन सी पढ़ाई करनी है आज इस पोस्ट में में सभी छात्रों को एमबीए (MBA) के बारे में बताना चाहता हूं उम्मीद करता हूं आप सभी छात्रों को यह पोस्ट पसंद आएगा और आपके जीवन को अच्छे मुकाम पर पहुंचाने में सहायक होगा

MBA कोर्स क्या है?

एमबीए (MBA) मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम है जोकि 4 सेमेस्टर का होता है जो कि व्यवसायिक प्रथाओं से संबंधित है जब व्यवसायिक शिक्षा और सामान्य प्रबंधन की बात आती है तो यह डिग्री सबसे लोकप्रिय मांगों में से एक होती है (MBA) की डिग्री सबसे अधिक लोकप्रिय और अधिक मांगों में से एक है

(MBA) के प्रवेश परीक्षा छात्र के जीडीपीआई ( GDPI) राउंड और छात्र के अकादमी प्रोफाइल और स्वयं के प्रोफाइल पर आधारित होता है जिन छात्रों ने अपनी स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है या वे स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं वह भी भारत में एमबीए (MBA) में एडमिशन के लिए पात्र है अगर हम बात करें विदेशी विश्वविद्यालयों की जो एमबीए में एडमिशन लेते हैं तो उसमें भर्ती को 3 वर्ष से 5 वर्ष का कम से कम अनुभव की आवश्यकता होती प्रवेश लेने के लिए

वैसे विभिन्न क्षेत्र से संबंधित अभ्यर्थियों के लिए भिन्न प्रकार की एमबीए विशेषज्ञता है

एमबीए (MBA) का फुल फॉर्म

एमबीए (MBA) का पूरा नाम मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master Of Business Administration) है

(MBA) कोर्स कितने प्रकार के होते हैं

आज के समय में बहुत से छात्र ऐसे हैं जो नहीं जानते हैं कि एमबीए (MBA) कितने प्रकार का होता है कैसे होता है तो सभी छात्रों को बताना चाहता हूं कि एमबीए (MBA) कई प्रकार का होता है जो छात्र जिस प्रकार से ( MBA )करना चाहता है वह कर सकता है जिनके नाम निम्न प्रकार है

  • पार्ट टाइम एमबीए
  • डिस्टेंस एमबीए
  • एग्जीक्यूटिव एमबीए
  • ऑनलाइन एमबीए

एमबीए (MBA) कोर्स की पूरी जानकारी

जो भी छात्र एमबीए(MBA) करने की सोचता है उसके मन में यह बात जरूर आता है कि एमबीए करने में कितना खर्चा आएगा भारत में हर एक एमबीए कॉलेज की अलग-अलग फीस है वैसे आमतौर पर भारत में निजी एमबीए कॉलेज सरकारी एमबीए कॉलेज की तुलना में अधिक फीस लेते हैं

MBA एमबीए फीस की संरचना एमबीए कोर्स की अवधि के दौरान निवेश किए गए संसाधनों के आधार पर तय की जाती है जैसे छात्रावास की सुविधा मेस कार्यक्रम और औद्योगिक दौरे

जबकि आई आई एम(IIM), एसपीजेआईएमआर(SPJIMR),( MDI) गुड़गांव जैसे अच्छे एमबीए कॉलेजों के लिए औसत फीस लगभग 20 लाख रुपए से 25 लाख रुपए तक पूरे कोर्स के लिए होता है

इन सभी कॉलेजों की तुलना में भारत के सरकारी कॉलेज की फीस लगभग ₹50000 से ₹4 लाख तक सालाना होता है

MBA एमबीए क्यों चुने?

अपने देश में बहुत से छात्र एमबीए(MBA) को इसलिए भी चुनते हैं क्योंकि एमबीए बहुत से रोजगार अवसर का प्रवेश द्वार है जैसे आई आईआई(IIM) एम बेंगलुरु अहमदाबाद या फिर एमडीआई(MDI) गुड़गांव इन सब जगहों से किए हुए एमबीए के स्नातक छात्र की औसत सैलरी लगभग ₹20 लाख होती है यह भी एक प्रमुख कारण है कि हमारे देश के छात्र एमबीए को अधिक चुनते हैं चाहे व्यवसाय क्षेत्र हो या कारपोरेट हर जगह एमबीए(MBA) की डिग्री की मांग अधिकतम है

एमबीए करने के बाद कारपोरेट सेक्टर में रोजगार के ढेर सारी अवसर होने का कारण भी एमबीए (MBA) को चुनने का एक प्रमुख कारण है

एमबीए (MBA)कोर्स करने के लिए योग्यता

भारत देश में एमबीए कोर्स करने के लिए अलग-अलग मापदंड बनाए गए हैं यह मापदंड इस बात पर निर्भर करता है कि छात्र किस प्रकार का एमबीए कोर्स करना चाहता है

छात्रों के लिए कुछ सामान्य पात्रता मानदंड नीचे दिए गए

इनमें से कुछ लोकप्रिय स्नातक प्रोग्राम है

  • बीए, बी कॉम, बीटेक, बीएससी बीबीए इत्यादि
  • जो छात्र आई आई एम (IIM) मे प्रवेश लेना चाहते हैं एमबीए (MBA) के लिए उन्हें 60% अंकों के साथ स्नातक पास होना चाहिए और सामान्य जगह से एमबीए करने के लिए छात्र को 50% अंकों के साथ स्नातक पास होना चाहिए
  • उम्मीदवार को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं में 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए

MBA कोर्स के लिए आवश्यक कौशल

  • कम्युनिकेशन स्किल (communication skills)
  • डिसीजन मेकिंग स्किल (Decision making skill)
  • मैनेजरियल स्किल्स (managerial skill)
  • शिक्षण कौशल (learning skill)
  • विश्लेषणात्मक कौशल (analytical skills)

MBA एमबीए कैसे करें?

भारत में ज्यादातर कॉलेजों में एमबीए बिजनेस स्कूल में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रदान किया जाता है हालांकि कुछ स्कूल स्वयं से परीक्षा करवाते हैं और कुछ अंकों के आधार पर प्रवेश देते हैं

योग्यता के आधार पर प्रवेश

निजी व सामाजिक विश्वविद्यालय मे प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाता है एमबीए कोर्स में प्रवेश पूरी तरह से परीक्षा के आधार पर ही होता है

प्रवेश परीक्षा के आधार पर एमबीए कोर्स में प्रवेश

सभी अभ्यर्थी जो एमबीए कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं जिस भी संस्थान में वे प्रवेश लेना चाहते हैं उस संस्थान से निर्धारित कटऑफ को प्राप्त कर के ही संस्थान में प्रवेश पा सकते हैं
उम्मीदवार को चुने जाने से पहले विभिन्न स्क्रीनिंग और ग्रुप डिस्कशन जैसे प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है प्रवेश से पहले

राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा: एमबीए (MBA) प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कई परीक्षाएं आयोजित करवाई जाती हैं कुछ शीर्ष बड़े स्तर की राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाएं जैसे;

CAT, MAT XAT, ATMA, CMAT, IIFT

विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा; कुछ प्रतिष्ठित एमबीए कॉलेज अपने विद्यार्थियों के प्रवेश लिए विश्वविद्यालय स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करवाते हैं ऐसे विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षाएं जैसे;

NMAT, NMIMS, CUSAT, SNAP, IPU, CET हैं

ऊपर दिए गए निम्नलिखित परीक्षाओं के नाम में से अभ्यर्थी को सर्वप्रथम पहले यह चुनाव कर लेना है कि छात्र को इस देश के कौन से बिजनेस स्कूल में पढ़ाई करनी है और उस स्कूल में प्रवेश के लिए कौन सी परीक्षा आयोजित की जाती है जिसके आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश मिल सकता है अभ्यर्थी को उसी प्रवेश परीक्षा को अपना आधार बनाकर पढ़ाई करना चाहिए और जो भी कटऑफ निर्धारित किया जाता है उस विद्यालय की ओर से उस कटऑफ को प्राप्त कर अभ्यर्थी उस विद्यालय में प्रवेश लेना चाहिए और पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई को पूरा करना चाहिए

और एक बात यह भी सभी छात्रों को बताना चाहता हूं कि इस देश के जितने भी बड़े अस्तर के कॉलेज हैं उनके लिए सिर्फ कैट (CAT ) प्रवेश परीक्षा ही प्रवेश के लिए मान्य होता है

एमबीए (MBA) कोर्स का सिलेबस

MBA – 1st Semester Syllabus

1st Semester1st Semester
Business CommunicationMarketing Management
Organizational BehaviourHuman Resource Management
Computer Applications & Management Information SystemQuantitative Methods
Financial AccountingManagerial Economics

MBA – 2nd Semester Syllabus

2nd Semester2nd Semester
Business Research MethodsOperation Management
Management ScienceManagement Accounting
Economic Environment of BusinessProduction Operations and SCM
Organization Effectiveness and ChangeLegal Aspects of Business

MBA – 3rd Semester Syllabus

3rd Semester3rd Semester
Business Ethics & Corporate Social ResponsibilityStrategic Analysis
Elective Course IIElective Course I
Legal Environment of BusinessDigital Marketing
Elective Course IIIElective Course IV

MBA – 4th Semester Syllabus

4th Semester4th Semester
Corporate GovernanceEntrepreneurship Development
Elective 1Cyber Security
Elective 2Elective 3
Elective 4Elective 5

(MBA) एमबीए के बाद करियर विकल्प

एमबीए कोर्स करने के बाद छात्र को बहुत से क्षेत्र में नौकरी के अवसर प्रदान होते हैं एमबीए (MBA)जैसे अच्छे कोर्स करने के बाद छात्र देश के अच्छे कंपनी में नौकरी के लिए योग्य माने जाते हैं जिनके नाम निम्न प्रकार है जैस

  • Google
  • Deloitte
  • NTPC
  • CITI BANK
  • ITC
  • VODAFONE
  • LARSEN and TOURBO
  • NESTLE
  • FLIPKART
  • MICROSOFT
  • AMAZON

MBA एमबीए के बाद सैलरी

(MBA ) एमबीए की सैलरी छात्र के द्वारा चुने गए विशेषज्ञता पर निर्भर करता है वैसे हमारे देश में एमबीए की औसत सैलरी ₹4 लाख से शुरू होती है कहीं-कहीं औसत सैलरी कुछ कम भी होता है एमबीए की औसत सैलरी का अनुमान छात्र के द्वारा चुने गए विशेषज्ञता के आधार पर ही निर्भर करता है और एमबीए (MBA)की अधिकतर सैलरी ₹50 लाख तक सालाना भी हो सकता है एमबीए की सैलरी छात्र द्वारा चुने गए विशेषज्ञता संस्थान उद्योग और अनुभव के ऊपर निर्भर करता है के छात्र का अधिकतम और न्यूनतम सैलरी क्या होगा

उम्मीद करता हूं आप सभी छात्रों को यह पोस्ट बहुत पसंद आएगा और जो भी छात्र एमबीए करना चाहते हैं शुरुआत से अंत तक मेरे इस पोस्ट को पढ़कर समझ सकते हैं एमबीए कैसे करें कब करें एमबीए के बाद कैरियर विकल्प बाकी सभी चीजों के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है उम्मीद करता हूं मेरा यह पोस्ट आपके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए बेहतर साबित होगा धन्यवाद

Artical By – Mohit Jaiswal

मुश्किल नहीं कुछ इस दुनिया में
तू हिम्मत करके तो देख
डरने वाले को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वाले के कदमों में जहान होता हैं

Watch This Video

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!