Up Board Class 10th Syllabus ( यूपी बोर्ड 2023 कक्षा 10वी का पूरा सिलेबस )

प्रिय छात्रों आज मैं अपने इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं कि यूपी बोर्ड का नया रिवाइज्ड सिलेबस क्या है 2023 का चैप्टर्स के साथ UP BOARD (उत्तर प्रदेश) माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 9वीं से 12बारहवीं तक के बच्चों के लिए वार्षिक कैलेंडर 2023 जारी कर दिया है साथ ही साथ नए एग्जाम पैटर्न की जानकारी भी दी है 2023 के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह साफ कर दिया है कि 20 जनवरी 2023 तक पाठ्यक्रम पूरा करवा लिया जाएगा

और मैं सभी छात्रों को एक सुझाव यह भी देना चाहता हूं की परीक्षा से पूर्व आप सभी छात्र को अपना सिलेबस पढ़कर पूर्ण कर लेना चाहिए और साथ ही आप एक बार परीक्षा का अभ्यास भली-भांति पूर्ण कर सकें

वैसे मैं सभी छात्रों को बता दूं कि आप सभी छात्रों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि इस बार भी सिलेबस 30% कम कर दिया गया है लेकिन आप सभी प्यारे बच्चों से एक बात यह भी कहना चाहता हूं कि आप सभी इस बात का इंतजार मत करिए कि जब मार्केट में क्वेश्चन बैंक आएगा या फिर जब मेरा टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा तो ही मैं पढ़ाई शुरू करूंगा आप सभी छात्र मन लगाकर पहले से पढ़ते रहें जिससे आपका परीक्षा परिणाम अच्छा आ सके

10th syllabus (2023)

इसमें 70 अंक की लिखित परीक्षा और 30 अंक का प्रोजेक्ट कार्य होगा। और उत्तीर्ण अंक 33 अंक होगा

  • संख्या पद्धति
  • बीजगणित
  • निर्देशांक ज्यामिति
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • ऊंचाई एवं दूरी
  • मेंसुरेशन
  • सांख्यिकी

There will be one question paper of 70 marks and internal assessment of 30 mark

Reading paragraph

  • Writing skills
  • Grammar
  • Literature
  • Prose
  • Poetry
  • Foot Print without feet

Internal assessment will be of 30 mark
Oral type
Descriptive type
MCQ type

*नए नियम के अनुसार हिंदी की परीक्षा दो खंड में होगा खंड अ और खंड ब

खंड अ

बहुविकल्पीय प्रश्न 20 नंबर का

  • जिसमें हिंदी गद्य के विकास का संक्षिप्त परिचय (शुक्ल युग शुक्लोत्तर युग)
  • हिंदी पद्य के विकास का संक्षिप्त परिचय(रीतिकाल और आधुनिक काल)
  • काव्य सौंदर्य के तत्व..
  • रस
  • छंद
  • अलंकार

संस्कृत व्याकरण के तत्व

  • संधि
  • शब्द रूप
  • धातु रूप
  • हिंदी व्याकरण के तत्व
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • उपसर्ग
  • समास

खंड (ब)

वर्णनात्मक प्रश्न 70 नंबर का होता है

  • गद्यांश पर आधारित प्रश्न
  • पद्यांश पर आधारित प्रश्न
  • संस्कृत गद्यांश का संदर्भ सहित अनुवाद
  • संस्कृत पद आंसर संदर्भ सहित अनुवाद
  • लेखकों का जीवन परिचय
  • कवियों का जीवन परिचय
  • श्लोक
  • निबंध रचना आदि

आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा – 30अंक

  • मौखिक परीक्षा
  • लिखित परीक्षा
  • वर्णनात्मक परीक्षा

इस विषय की परीक्षा का पूर्ण अंक 100 होगा जिसमें 70 अंक की लिखित और 30 अंक का विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा होगा और नियमों के अनुसार 20 अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न एवं 50 अंक का वर्णनात्मक परीक्षा होता है

खंड क

  • गद्यांश पद्यांश
  • आशु पाठ

खंड ख

  • व्याकरण,अनुवाद ,रचनासंधि
  • शब्द रूप
  • धातु रूप
  • समास
  • कारक
  • प्रत्यय
  • वाच्य परिवर्तन
  • अनुवाद
  • रचना

और इसके अलावा 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा होता है जो मौखिक लिखित और वस्तुनिष्ठ प्रश्न पर आधारित होता है

ये भी पढ़ें …..

इस विषय में भी 70 अंक की लिखित परीक्षा होगा और 30 अंक का प्रोजेक्ट कार्य और प्रैक्टिकल होगा न्यूनतम उत्तीर्णांक दोनों अंको का मिलाकर 33 अंक है

Physics

  • प्रकाश का परावर्तन एवं अपवर्तन
  • मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार
  • विद्युत
  • विद्युत धारा का चुंबकीय प्रभाव
  • ऊर्जा के स्रोत
  • हमारा पर्यावरण
  • प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

Chemistry

  • रासायनिक अभिक्रियाएं
  • अम्ल क्षार तथा लवण
  • धातु एवं अधातु
  • तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण
  • कार्बनिक यौगिक

Biology

  • जैव प्रक्रम
  • प्रजनन
  • अनुवांशिकता एवं जैव विकास
  • प्राकृतिक घटनाएं

इसमें एक लिखित प्रश्न पत्र 70 अंकों का और 30 अंक का प्रोजेक्ट कार्य होगा,,

  • भारत एवं समकालीन विश्व 2 (इतिहास)
  • समकालीन भारत 2-भूगोल
  • लोकतांत्रिक राजनीति 2-( नागरिक शास्त्र)
  • आर्थिक विकास की समझ (अर्थशास्त्र)

आप सभी प्रिय छात्रों को यह बताना चाहता हूं अंत में कि प्रिय बच्चों आपके जीवन की बोर्ड परीक्षा की या फिर यूं कह लें कि किसी एग्जाम में बैठने का पहला एहसास दसवीं की परीक्षा होता है

बातें जिंदगी की

किसी ने पूछा जिंदगी के सबसे हसीन पल कौन से थे
मैंने भी हंसकर कह दिया वह लम्हे जो 10वी में गुजरे थे

प्रिय छात्रों आप सभी बेशक मेहनत करके पढ़ें लेकिन एक बात और कहना चाहूंगा कि अपनी आप सब हंसी-खुशी पढ़ें और किसी प्रकार का कोई तनाव ना लें क्योंकि जो बचपन के स्कूल के दिन गुजर जाते हैं वह फिर वापस नहीं आते

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!