SSC CGL क्या है [2023-24] पूरी जानकारी, योग्यता, उम्र सीमा, एग्जाम पैटर्न, सैलरी हिंदी में | SSC CGL Kya Hai Kaise Karen In 2023-24

एसएससी सीजीएल का एग्जाम भारत में सबसे पॉपुलर एग्जाम में से एक है और हर साल लाखों बच्चे इस एग्जाम में भाग लेते हैं कुछ बच्चे सफल होते हैं तो बहुत सारे बच्चे असफल हो जाते हैं “असफलता” का सिर्फ एक ही कारण है कि उनकी एसएससी सीजीएल के बारे में जानकारी अधूरी है अर्थात वे विद्यार्थी एसएससी सीजीएल के बारे में पूरी चीजें नहीं जानते जैसे इस एग्जाम की तैयारी कैसे करें, इस एग्जाम का पैटर्न क्या होता है, इस एग्जाम में कैसे क्वेश्चन पूछे जाते हैं, इस एग्जाम का सिलेबस क्या होता है इसके अलावा बहुत सारी चीज है इस पोस्ट में हम आपको एसएससी सीजीएल के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं

  • क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए
  • उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए
  • एग्जाम पैटर्न क्या होता है
  • सिलेबस क्या है
  • किन पदों पर नौकरी मिलती है
  • सैलरी कितनी होती है

एसएससी सीजीएल क्या है ( What Is SSC CGL )

SSC CGL (संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) एसएससी सीजीएल एक संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा है भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभागों में ग्रुप B और ग्रुप C के अधिकारियों कर्मचारियों की भर्ती परीक्षा करवाता है

प्रिय विद्यार्थियों मैं इन सब विषयों पर इसलिए बताना चाहता हूं कि ताकि जो भूल मुझसे हुई वह आपसे ना हो जो भी फॉर्म आप डालते हैं उसके नोटिफिकेशन को भलीभांति पढ़ ले और साथ ही साथ हमारे इस पोस्ट को भी पढ़ें जिससे आप सब का कोई भी आवेदन कभी निरस्त ना हो और आपको निराश ना होना पड़े

एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता ( Qualifications for SSC CGL )

एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, यदि आप स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं और आप सीजीएल की परीक्षा देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं और अपने परीक्षा के परिणाम आने का इंतजार कर सकते हैं और परीक्षा के पहले तक आपके स्नातक की डिग्री पूरी हो
लेकिन कुछ विशेष बातें हैं जो आपको बता दें कि एसएससी सीजीएल की परीक्षा देने के लिए उसके पदों के अनुसार आवेदक के पास कुछ विशेष योग्यता का होना आवश्यक है जो कि निम्न प्रकार है

सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक लेखा अधिकारी

*कास्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट/चार्टर्ड अकाउंटेंट/ कंपनी सेक्रेटरी/कॉमर्स में मास्टर्स/बिजनेस स्टडीज में मास्टर्स/बिजनेस एडमिनिस्ट्रेसन फाइनेंस में मास्टर/बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर

कंपाइलर पोस्ट.

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री हो इसके अतिरिक्त उम्मीदवार के पास वैकल्पिक विषय के रूप में गणित अथवा अर्थशास्त्र का अध्ययन किया हो

सहायक अनुभाग अधिकारी पद

उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री के साथ-साथ कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा में भी उत्तीर्ण होना आवश्यक है

जूनियर सांख्यिकी अधिकारी पद
उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री हो किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से और साथ ही साथ 12वी समकक्ष में गणित विषय में कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण हो

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल(NCLAT) पदों मे सहायक

*उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री हो और साथ ही साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून की डिग्री प्राप्त हो

*राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पदो में (NHRC)अनुसंधान सहायक

सभी उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो और किसी मान्यता प्राप्त शोध संस्थान से अनुसंधान में शोध में 1 वर्ष का अनुभव , किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून मानवाधिकार में डिग्री प्राप्त हो

एसएससी सीजीएल के लिए उम्र सीमा ( Age Limit For SSC CGL )

एसएससी सीजीएल में पदों के अनुसार अलग-अलग आयु सीमा है हर एक जाति वर्ग के लिए आयु सीमा में अलग-अलग छूट का प्रावधान भी है

*सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक परीक्षा अधिकारी/ सहायक अनुभाग अधिकारी/आयकर निरीक्षक/इंस्पेक्टर सीजीएसटी/निवारक अधिकारी/निरीक्षक/सहायक/सहायक अधीक्षक/सांख्यिकी अन्वेषक/सभी पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए

*सहायक निरीक्षक केंद्रीय जांच ब्यूरो/विदेशमंत्रालय/ए एफ एच क्यू/ रेल मंत्रालय/केंद्रीय सचिवालय इन सभी पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए

*कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी/की और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 32 वर्ष होती है

*लेखा परीक्षक/कर सहायक/सहायक निरीक्षक/वरिष्ठ सचिवालय सहायक/अपर श्रेणी लिपिक/इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए

आयु सीमा में छूट


* एससी/एसटी_ 5 साल

* ओबीसी 3 साल *पीएच (यू आर)_10 साल

* पीएच (ओबीसी) 13 साल
* पीएच (एस सी/ एस टी) 15 साल

* भूतपूर्व सैनिक अनारक्षित/ सामान्य_आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि के अनुसार वास्तविक आयु से प्रदान की गई सैन्य सेवा की कटौती के 3 वर्ष बाद

* केंद्र सरकार सिविलियन कर्मचारी जिसने आवेदन प्राप्त की अंतिम तिथि तक 3 वर्ष तक निरंतर सेवा की हो(एससी/एसटी) 45 वर्ष की आयु तक

* केंद्र सरकार सिविलियन कर्मचारी जिसने आवेदन प्राप्त की अंतिम तिथि तक 3 वर्ष नियमित और निरंतर सेवा प्रदान की हो 40 वर्ष की आयु तक

* विधवा/तलाकशुदा महिलाएं/महिलाएं जो न्यायिक रूप से से अलग हो गई हैं और जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया 35 वर्ष की आयु तक

* विधवा महिलाएं/ तलाकशुदा महिलाएं जो न्यायिक रूप से अलग हो गई हैं और जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है (एसटी/एससी) 45 वर्ष की आयु तक

* रक्षा कार्मिक विदेशी देश के साथ य अशांत क्षेत्र में शत्रुता के दौरान अच्छम उसके परिणाम स्वरूप जारी किया गया 3 वर्ष

* रक्षा कार्मिक विदेशी देश के साथ या अशांत क्षेत्र में शत्रुता के दौरान शाम उसके परिणाम स्वरूप जारी किया गया हो (sc-st) 8 वर्ष

ये भी पढ़ें ….

एसएससी सीजीएल का एग्जाम पैटर्न ( SSC CGL Exam Pattern )

एसएससी सीजीएल का एग्जाम 4 भाग में होता है

टियर 1 – टियर 2 – टियर 3 – टियर 4


Tier 1 – टियर 1 की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होता है जो कि 1 घंटे का होता है और 200 नंबर का होता है टियर 1 प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न होते हैं और एक गलत जवाब के लिए 0.50 अंक काट लिए जाते हैं

विषय ( Sunjects)

  • General intelligence
  • Reasoning
  • General awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English comprehension

Tier 2 – यह भाग भी कंप्यूटर आधारित परीक्षा होता है यह परीक्षा 2 घंटे का होता है जिसमें 500 प्रश्न होते हैं जो कि 800 नंबर का होता है और इस प्रश्न पत्र में 0.25 अंक प्रत्येक गलत आंसर के लिए अंग्रेजी में काटे जाते हैं और 0.50 अंक क्वानटेटिव एबिलिटी और स्टैटिक्स जनरल स्टडीज

  • Quantitative ability
  • English language and comprehension
  • Statics
  • General studies ( finance and economics)

Tier 3 – टियर 3 डिस्क्रिप्टिव टाइप का होता है जो की लिखित परीक्षा होती है पेन और पेपर पर(essay leeter writing) जो कि 100 अंकों का होता है और इसमें कोई भी माइनस मार्किंग नहीं होता और यह परीक्षा 1 घंटे का होता है

Tier 4 यह एक कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा है जोकि क्वालीफाइंग नेचर का होता है और इसमें कोई भी माइनस मार्किंग नहीं होता है

यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होता है

एसएससी सीजीएल में किस पद पर नौकरी मिलती है ( Post In SSC CGL )

एसएससी सीजीएल की परीक्षा क्लिक करने के बाद भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों विभागों में असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, ऑडिट ऑफीसर, सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी, सहायक परवर्तन अधिकारी, निवारक निरीक्षक अधिकारी, नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आदि पदों पर नौकरी मिलती है

एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास करने के बाद प्रत्येक पद कुल इन हैंड वेतन उनके वेतन ग्रेड स्तर के अनुसार 25500 से 151100 रुपए तक भिन्न भिन्न होता है

WATCH THIS VIDEO

  • पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
    JEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
  • पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
    महत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
  • Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
    दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
  • 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
    बहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
  • Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
    आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!