महत्वपूर्ण Headings
CCC कोर्स क्या है कैसे करें??
हम अपने सभी प्रिय छात्रों और पाठकों को आज ट्रिपल सी कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं कि यह कोर्स क्या है कैसे करें क्या उपयोगिता है और कैसे उसको किया जाता है
प्रिय छात्रों इस भौतिकता वादी युग में कंप्यूटर कोर्स भी अहम भूमिका निभा रही है अगर एक टेक्निकल नजरिए से देखें तो आज के युग में कंप्यूटर ही सब कुछ है और इंटरनेट ही पूरी दुनिया हैं, वैसे तो इस समय बहुत से कोर्स हैं कंप्यूटर के, जिनमें से एक कोर्स (CCC)ट्रिपल सी भी है
CCC कोर्स का पूरा नाम – कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट है (course on computer concept)
ट्रिपल सी कोर्स एक कंप्यूटर कोर्स है यह एक साधारण सा कंप्यूटर कोर्स है जो कि आपको कंप्यूटर का साधारणतः परिचय करवाता है और आपको कंप्यूटर से संबंधित जानकारियां देता है इस कोर्स माध्यम से आप कंप्यूटर में बेसिक से एडवांस लेवल तक की चीजों को जान सकते हैं
आपको एक बात यह भी बताना चाहता हूं कि इस कोर्स को कोई व्यक्ति सिर्फ कंप्यूटर की जानकारी के लिए नहीं करता बल्कि आज के समय में हर एक क्षेत्र में चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट इस कोर्स की अहम भूमिका है और साथ ही साथ यह कोर्स सबके लिए बेहद जरूरी भी है और आज के समय में यह कोर्स अनिवार्य हो गया है सरकारी नौकरी में कुछ विभागों में
प्रिय मित्रों इस कोर्स को करने के बाद आप को सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि आप यदि कोई भी प्राइवेट जॉब साधारण सी करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स के माध्यम से कंप्यूटर का संचालन कर अपनी आजीविका भी चला सकते हैं
CCC कोर्स के लिए योग्यता
CCC कोर्स को करने के लिए वैसे तो कोई शैक्षणिक योग्यता ऑफिशियल तौर पर निर्धारित नहीं है लेकिन फिर भी अगर CCC कोर्स करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कभी भी कर सकते हैं अर्थात
- CCC कोर्स 8वीं बाद कर सकते हैं
- CCC कोर्स 10वी बाद भी कर सकते हैं
- CCC कोर्स 12वीं बाद भी कर सकते हैं
- CCC कोर्स आप ग्रेजुएशन भी बाद भी कर सकते हैं
CCC कोर्स करने के लिए फॉर्म कहां से भरें
इस कोर्स का आयोजन NIELIT(National institute of electronic and information technology) द्वारा हर महीने ऑफिशियल वेबसाइट पर निकाला जाता है जो भी कैंडिडेट इस कोर्स को करना चाहता है उसे NIELIT की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और वहां से आप खुद से या साइबर कैफे के माध्यम से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म भरने के लिए आपको आधार कार्ड और दो फोटो की जरूरत पड़ेगी
ये भी पढ़ें …..
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
CCC कोर्स का एग्जाम पैटर्न
या कोर्स ऑफिशल तौर पर 90 दिनों का होता है और 90 दिन की बात आपकी परीक्षा आयोजित की जाती है जो कि ऑनलाइन होती है जिसमें 100 वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं और 90 मिनट का समय दिया जाता है और प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होता है छात्रों को डिवीजन के बेस पर ग्रेड दिया जाता है इसमें आपको कम से कम 50 प्रश्न का सही उत्तर देना अनिवार्य है तभी आप इस परीक्षा को पास हुए माने जाएंगे।
CCC का रिजल्ट कब मिलता है
CCC का पेपर देने के लगभग 1 महीने बाद इस परीक्षा का परिणाम आ जाता है जो कि छात्र NIELIT की वेबसाइट पर जाकर के खुद भी परिणाम को निकाल सकते हैं
और इस परीक्षा के पास होने के उपरांत आपको ट्रिपल सी कोर्स की डिग्री मिल जाती है उसके बाद आप किसी प्राइवेट या सरकारी नौकरी के लिए भी योग्य हो जाते हैं और आपका यह सर्टिफिकेट सरकारी विभागों में भी मान्य हो जाता है
CCC कोर्स की उपयोगिता
आज के समय में इस कोर्स की जरूरत हर एक विभाग में, हर एक क्षेत्र में है क्योंकि यह कोर्स कंप्यूटर से संबंधित है और कंप्यूटर और इंटरनेट की उपयोगिता ही इस देश का बेस है आज के इस टेक्निकल समय में यह ट्रिपल सी का कोर्स हर क्षेत्र में काम आता है चाहे वह व्यापार हो या आपकी नौकरी हो
इस कोर्स के जरिए अभ्यर्थियों को यह बताया जाता है कि आपके व्यापार में या फिर नौकरी में इस कोर्स से संबंधित क्या उपयोगिता हैं जैसे कि आपको ईमेल करना, जी मेल पेपर तैयार करना, राइटिंग करना या फिर नोटपैड पर कुछ लिखना, एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावरप्वाइंट इत्यादि बहुत सी चीजें हैं जो यह कोर्स आपको सिखाता है
ट्रिपल सी कोर्स करने के बाद प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी की बहुत सी संभावनाएं बढ़ जाती है
CCC कोर्स की फीस कितनी होती है
ट्रिपल सी कंप्यूटर में एक छोटा सा कोर्स है इस कोर्स को आप कभी भी कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपको डिलीट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने में आपकी कुल फीस ₹590 लगती है जो कि सिर्फ एक बार लगती है लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट संस्था से ट्रिपल सी करना चाहते हैं तो वहां पर पढ़ने का भी फीस आपको देना पड़ता है प्राइवेट संस्था में पढ़ने की फीस अलग-अलग संस्था पर निर्भर करती है कुछ लोग 2000 कुछ लोग 3000₹ लेते हैं लेकिन अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भर के घर बैठे तैयारी करें तो आप सिर्फ ₹590 की फीस में ट्रिपल सी कोर्स कर सकते हैं
CCC के परीक्षा में प्राप्त किए गए नंबर के आधार पर आपको ग्रेड दिए जाते हैं जिसकी सारणी निम्नलिखित है
Percentage | Grade |
---|---|
50 – 54 | D |
55 – 64 | C |
65 – 74 | B |
75 – 84 | A |
= 85% | S |
मां का हाथ कीबोर्ड(Keyboard) के बटन जैसा होता है
जब भी मुंह पर पड़ता है
बच्चा रीफ्रेश(Refresh) हो जाता है
Watch This Video
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
- 1st Semester अनुप्रयुक्त गणित
- 1st Semester अनुप्रयुक्त भौतिकी
- 1st सेमेस्टर परीक्षा अनुप्रयुक्त रसायन
- Course Details
- Course Related Articals
- Exam Tips
- Polytechnic 1st Semester
- Polytechnic Imp. Information
- Uncategorized
- Up Polytechnic 1st Semester
- पॉलिटेक्निक 2022 सम्पूर्ण चैप्टर
- यूपी बोर्ड परीक्षा
- विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण
- विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक्स