आईएएस कैसे बने 2023-24 पूरी जानकारी हिंदी में || IAS Kaise Bane , Qualifications, Age limit, Exam Pattern, Syllabus, Salary

प्रिय छात्रों आज हम एक बहुत ही बड़े मुद्दे पर बात करने वाले हैं जैसे कि बहुत से छात्रों का सपना होता है डीएम बनने का, आईएएस बनने का, लेकिन दोस्तों सिर्फ सोचने से या सपने देख लेने से सपने साकार नहीं हो जाते आज मैं जिस विषय पर बात करने जा रहा हूं बहुत बड़ा विषय है

आईएएस बनना कोई छोटी बात नहीं शायद किसी के सपने के आगे पैसे की समस्या है तो कभी कोई समस्या, तो कभी पारिवारिक समस्या, दोस्तों आईएएस बनने के लिए बहुत ही कठिन परिश्रम और तपस्या से गुजरना पड़ता है यदि कोई कम मेहनत और आसान रास्ते से इस देश के सबसे बड़े सबसे कठिन परीक्षा को पास कर जिले का मालिक बन पाता तो आज हर कोई डीएम हो जाता और जिले का मालिक हो जाता प्रिय छात्रों यदि आपके दिल में जुनून है जज्बा है कि मुझे डीएम बनना है आईएएस बनना है तो यकीन मानिए यदि आप पूरी कर्तव्यनिष्ठा से पूरी ईमानदारी से और पूरे लगन मेहनत से पढ़ते हैं तो आपको आईएएस बनने से कोई नहीं रोक सकता है इन सभी बातों के बाद शायद मुझे लगता है कि मेरे दिल में जो 2 लाइनें हैं उसे भी कहना चाहिए

“आंखों में अरमान लिया
मंजिल को अपना मान लिया
फिर मुश्किल क्या और आसान क्या
जब ठान लिया तो ठान लिया”

तो आइए अब आगे की ओर बढ़ते हैं और बात करते हैं की आईएएस बनने के लिए हमें क्या करना है और किन चीजों को फॉलो करना है स्टेप बाय स्टेप सब के विषय में बात करते हैं

आईएएस क्या है ( What Is IAS )

IAS जिसका फुल फॉर्म (Indian administrative service) होता है जिसे हिंदी में ( भारतीय प्रशासनिक सेवा ) कहते हैं जो कि भारत के सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक है

*आईएएस बनने के लिए योग्यता ( Qualifications )

  • सर्वप्रथम कैंडिडेट को ग्रेजुएशन की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से या यूनिवर्सिटी से प्राप्त करनी होती है
  • कैंडिडेट किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया हुआ होना चाहिए जैसे – B.A , BSc , B.Com
  • कैंडिडेट का भारत का नागरिक होना आवश्यक है

आईएएस बनने के लिए परसेंटेज ( Percentage To Become A IAS )

छात्रों यूपीएससी की परीक्षा देने के लिए आईएएस बनने के लिए कोई भी प्रतिशत बाध्यता नहीं है की छात्र का न्यूनतम प्रतिशत इतना ही होना चाहिए तो ही छात्र को इस परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा आप अपनी पूरी लगन और मेहनत करके तैयारी करके बिना किसी प्रतिशत की बाध्यता के इस परीक्षा को दे सकते हैं

आईएएस बनने के लिए उम्र सीमा ( Age Limit To Become A IAS )

ऑफिशियल तौर पर हर कैटेगरी के लिए अलग-अलग उम्र सीमा निर्धारित की गई है तो अगर आप आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आपको उम्र सीमा पता होनी चाहिए जो निम्नलिखित है

  • जनरल श्रेणी की बात करें तो इस परीक्षा में 21 वर्ष से लेकर 32 वर्ष की आयु तक के अभ्यर्थी बैठ सकते हैं उसके बाद कोई भी जनरल श्रेणी का अभ्यर्थी इस परीक्षा में नहीं बैठ सकता है
  • (एससी और एसटी ) SC/ST कैटेगरी के विद्यार्थियों की तो वे 21 वर्ष की आयु से लेकर के 37 वर्ष की आयु तक इस परीक्षा में बैठ सकते हैं
  • अदर बैकवर्ड क्लास ओबीसी(OBC) के छात्र 21 वर्ष की आयु से लेकर के 35 वर्ष की आयु तक इस परीक्षा में बैठ सकते हैं
  • शारीरिक रूप से अक्षम विद्यार्थियों को इस परीक्षा में बैठने के लिए 21 वर्ष की आयु से लेकर 42 वर्ष की आयु तक योग्य माना गया है

ये भी पढ़ें

आईएएस का कितनी बार Attempts दे सकते हैं ( IAS Exam Attempts )

  • सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को इस परीक्षा में बैठने के 6 मौके मिलते हैं अर्थात जनरल कैटेगरी के स्टूडेंट 6 अटेम्प्ट दे सकते हैं
  • अदर बैकवर्ड क्लास ओबीसी(OBC) कैटेगरी के विद्यार्थियों को आईएएस की परीक्षा के लिए 9 बार मौके मिलते हैं अर्थात ओबीसी कैटेगरी के स्टूडेंट 9 अटेम्प्ट दे सकते हैं
  • Sc/St कैटेगरी के छात्रों को 37 वर्ष की आयु तक जितनी बार वह चाहे उतनी बार इस परीक्षा में बैठ सकते हैं
  • सामान्य वर्ग के दिव्यांग छात्र इस परीक्षा में 9 बार बैठ सकते हैं

आईएएस एग्जाम पैटर्न ( IAS Exam Pattern )

आईएएस का एग्जाम यूपीएससी कंडक्ट करवाता है यूपीएससी जिसका पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन होता है यूपीएससी एग्जाम के द्वारा आप आईएएस आईपीएस आईएफएस तथा इसके अलावा 24 तरीके की सर्विस में जा सकते हैं

यूपीएससी का एग्जाम 3 चरणों में संपन्न होता है अगर आप इन तीनों चरणों को क्वालीफाई करते हैं तभी आप यूपीएससी का एग्जाम क्वालीफाई किए हुए माने जाएंगे

प्रारंभिक परीक्षा ( Preliminary Exam )
मुख्य परीक्षा ( Mains Exam )
साक्षात्कार ( Interview )

  • प्रारंभिक परीक्षा ( Preliminary Exam )

प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते हैं पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होता है जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और 200 अंक का पेपर होता है पेपर के लिए 2 घंटे समय निर्धारित होते हैं

प्रारंभिक परीक्षा में दूसरा पेपर CSAT का होता है जिसमें 80 प्रश्न पूछे जाते हैं 200 अंक का पेपर होता है और पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है या पेपर सिर्फ क्वालीफाइंग होता है अर्थात इसमें आपको सिर्फ 33% मार्क्स चाहिए

ध्यान रखें दोनों पेपर में आपकी उपस्थिति अनिवार्य है अगर आप इन दोनों पेपर में उपस्थित नहीं होते तो आप Mains परीक्षा के लिए योग्य नहीं रहेंगे

  • मुख्य परीक्षा ( Mains Exam )

मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर देने होते हैं और मुख्य परीक्षा ही आपका मेरिट बनाता है शुरुआत के जो 2 पेपर होते हैं वह लैंग्वेज के होते हैं जिसमें एक पेपर इंडियन लैंग्वेज और दूसरा पेपर अंग्रेजी लैंग्वेज का होता है इसके बाद पेपर वन होता है जो निबंध या Essay का होता है उसके बाद Paper (2nd, 3rd, 4th, 5th) यह सभी पेपर जनरल स्टडी के होते हैं और लास्ट के दो पेपर ऑप्शनल सब्जेक्ट के होते हैं ज्यादा जानकारी के लिए पोस्ट के नीचे दी गई वीडियो को जरूर देखें

  • साक्षात्कार ( Interview )

ध्यान रखें अगर आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा को क्वालीफाई कर जाते हैं लेकिन इंटरव्यू में रह जाते हैं तो आप यूपीएससी एग्जाम को क्वालीफाई किए हुए नहीं माने जाएंगे इसलिए इंटरव्यू में भी आपको अच्छा प्रदर्शन करना है इंटरव्यू में बहुत सारे बच्चे निम्न कारणों के कारण डिसक्वालीफाई हो जाते हैं

  • कॉन्फिडेंस की कमी होना
  • अच्छा कम्युनिकेशन स्किल ना होना
  • प्रश्नों का उत्तर सही से ना देना
  • ड्रेसिंग सेंस अच्छा ना होना

ऊपर बताए गए कारणों पर ध्यान दें और अपने अंदर सुधार लाएं, आप जरूर इंटरव्यू को क्लियर कर जाएंगे और आप अपना सपना पूरा कर पाएंगें

आईएएस ( IAS ) एग्जाम का सिलेबस

  • प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस

प्रारंभिक परीक्षा में 2 पेपर होते हैं जिनका सिलेबस नीचे दिया गया है

Paper I सामान्य अध्ययन I का पूरा सिलेबस नीचे दिया गया है जिसे आप ध्यान से पढ़ें

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं।
  • भारत का इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन।
  • भारतीय और विश्व भूगोल-भौतिक, सामाजिक, भारत और विश्व का आर्थिक भूगोल।
  • भारतीय राजनीति और शासन-संविधान, राजनीतिक व्यवस्था, पंचायती राज, सार्वजनिक नीति, अधिकार मुद्दे, आदि।
  • आर्थिक और सामाजिक विकास-सतत विकास, गरीबी, समावेश, जनसांख्यिकी, सामाजिक क्षेत्र की पहल आदि।
  • पर्यावरणीय पारिस्थितिकी, जैव विविधता और जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दे।
  • सामान्य विज्ञान।

Paper II सामान्य अध्ययन II इस पेपर को हम (CSAT) के नाम से भी जानते हैं जिस का सिलेबस नीचे दिया गया है इसे ध्यान से पढ़ें

  • संचार कौशल सहित पारस्परिक कौशल
  • तार्किक तर्क और विश्लेषणात्मक क्षमता
  • निर्णय लेना और समस्या समाधान
  • सामान्य मानसिक क्षमता
  • बुनियादी संख्या (संख्या और उनके संबंध, परिमाण के आदेश, आदि) (कक्षा X स्तर), डेटा व्याख्या (चार्ट, रेखांकन, तालिकाओं, डेटा पर्याप्तता आदि) – कक्षा X स्तर)

यहां ध्यान दें – सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का पेपर – II एक (qualifying) पेपर होता है, जिसमें न्यूनतम अंक 33% होता हैं। उम्मीदवार को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की दोनों परीक्षाओं में उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई उम्मीदवार दोनों पेपरों में उपस्थित नहीं होता है तो इस स्थिति में आपको अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा।

  • मुख्य परीक्षा का सिलेबस

मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं जिनका सिलेबस नीचे दिया गया है

Paper A ( भारतीय भाषा )

  • दिए गए पैसेज की समझ
  • सटीक लेखन
  • उपयोग और शब्दावली
  • लघु निबंध
  • अंग्रेजी से भारतीय भाषा में अनुवाद और इसके विपरीत भारतीय भाषा से अंग्रेजी भाषा में अनुवाद

Paper B: अंग्रेजी भाषा

  • Comprehension of given passages
  • सटीक लेखन
  • उपयोग और शब्दावली
  • लघु निबंध

Paper I – निबंध

इस पेपर में आपको कुछ विशेष टॉपिक पर निबंध लिखना होता है तो अगर आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं तो निबंध लेखन अच्छी तरह से सीख ले ताकि आप इस एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर पाए

Paper 2 : सामान्य अध्ययन II

  • भारतीय विरासत
  • आधुनिक भारतीय इतिहास
  • विश्व इतिहास
  • भारतीय समाज
  • भूगोल

Paper 3 : सामान्य अध्ययन- II

  • भारतीय संविधान
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • सामाजिक न्याय
  • भारतीय शासन
  • अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध

Paper 4: सामान्य अध्ययन– III

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान और तकनीक
  • पर्यावरण और जैव विविधता
  • आपदा प्रबंधन
  • आपदा प्रबंधन
  • सुरक्षा

Paper 5 : सामान्य अध्ययन– IV

  • नैतिकता, अखंडता और योग्यता
  • नैतिकता और मानव इंटर फ़ेस
  • मनोवृत्ति
  • योग्यता
  • भावनात्मक बुद्धि
  • सार्वजनिक / सिविल सेवा मूल्य और लोक प्रशासन में नैतिकता
  • शासन में संभावना

पेपर 6 & 7: वैकल्पिक विषय (Optional Subject) पेपर I और II

UPSC Syllabus में निम्नलिखित दिए गए विषयों में से कोई भी वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं इसकी सूची नीचे दी गई है:

सब्जेक्ट लिस्ट हिंदी मेंSubject List In English
कृषि विज्ञानAgriculture
प्रबंधन शास्त्रAnimal Husbandry and Veterinary Science
पशुपालन और पशुचिकित्सा विज्ञानAnthropology
गणितBotany
मानवशास्त्रChemistry
यांत्रिक अभियांत्रिकीCivil Engineering
वनस्पति विज्ञानCommerce and Accountancy
चिकित्सा विज्ञानEconomics
रसायन शास्त्रElectrical Engineering
दर्शनशास्त्रGeography
जानपद अभियांत्रिकीGeology
भौतिकीHistory
वाणिज्य एवं लेखाशास्त्रLaw
राजनीतिक विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंधManagement
अर्थशास्त्रMathematics
मनोविज्ञानMechanical Engineering
विद्युत अभियांत्रिकीMedical Science
लोक प्रशासनPhilosophy
भूगोलPhysics
समाजशास्त्रPolitical Science and International Relations
भूविज्ञानPsychology
सांख्यिकीPublic Administration
भारतीय इतिहासSociology
विधि शास्त्रStatistics
प्राणी विज्ञानZoology
निम्लिखित भाषाओँ में से किसी एक भाषा का साहित्य:- असिमया, बोडो, डोगरी, मैथिली, नेपाली, गुजराती, संथाली, मणिपुरी, संस्कृत, हिंदी, सिंधी, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, तमिल, कश्मीरी, तेलुगु, कोंकणी, उर्दू, मराठी, पंजाबी मलयालम और अंग्रेजीThe literature of any one of the following languages:- Assamese, Bengali, Bodo, Dogri, Gujarati, Hindi, Kannada, Kashmiri, Konkani, Maithili, Malayalam, Manipuri, Marathi, Nepali, Oriya, Punjabi, Sanskrit, Santhali, Sindhi, Tamil, Telugu, Urdu & English

आईएएस ऑफिसर की सैलरी ( Salary Of IAS Officer )

सभी अभ्यर्थियों की बहुत दिली चाहत होती है कि एक आईएएस अधिकारी को कितना वेतन मिलता है क्या सुविधाएं दी जाती हैं बहुत ही उत्सुकता होती इस बात को जानने की आइए प्रिय अभ्यर्थियों इस बात को जानने के लिए हम आपसे विस्तृत बात करते हैं.

सातवें वेतन आयोग के मुताबिक एक आईएएस अधिकारी की बेसिक सैलरी ₹56100 से शुरू होती है इसके अतिरिक्त अधिकारियों को (travelling allowance /dearness allowance/house rent allowance) भी दिया जाता है इसके अलावा एक आईएएस ऑफिसर की अधिकतम सैलरी 250000 होती है और यह सैलरी तब होती है जब एक आईएएस ऑफिसर कैबिनेट सचिव के रूप में तैनात होता है

अधिकारियों की सैलरी समय के अनुसार और उनके पदोन्नति के अनुसार वक्त वक्त पर बढ़ता भी रहता है

“अभी तो इस बाज की उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का(IAS) इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदर को
अभी तो पूरा आसमान बाकी है”

Artical By – Mohit Jaiswal

Must Watch This Video

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!