हमारे यहां के बच्चे शुरू से सरकारी नौकरी को लेकर काफी सीरियस होते हैं और जोरो शोरो से तैयारी करते हैं लेकिन उसी में कुछ विद्यार्थी सफल होते हैं और कुछ असफल हो जाते हैं अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट है जो आगे चलकर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा कि आप आगे चलकर क्या बनना चाहते हैं और उसी लक्ष्य को लेकर अगर आप जोरदार मेहनत करेंगे तो आप एक ना एक दिन जरुर सफल होंगे
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एसएससी सीएचएसएल के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट है जो आगे चलकर एसएससी का एग्जाम देना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें
इस पोस्ट में हम निम्नलिखित टॉपिक पर चर्चा करेंगे
- क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए
- उम्र सीमा कितनी होती है
- एग्जाम पैटर्न क्या होता है
- सिलेबस क्या होता है
- किन पदों पर नौकरी मिलती है
- सैलरी कितनी होती है
महत्वपूर्ण Headings
- एसएससी सीएचएसएल क्या है ( What is SSC CHSL )
- SSC CHSL के लिए योग्यता ( SSC CHSL Qualifications )
- SSC CHSL के लिए उम्र सीमा ( SSC CHSL Age Limit )
- SSC CHSL एग्जाम पैटर्न ( SSC CHSL Exam Pattern )
- SSC CHSL एग्जाम का सिलेबस ( Syllabus Of SSC CHSL Exam )
- किन पदों पर नौकरी मिलती है ( SSC CHSL Posts )
- SSC CHSL के बाद सैलरी ( Salary package After SSC CHSL )
एसएससी सीएचएसएल क्या है ( What is SSC CHSL )
SSC CHSL जिस का फुल फॉर्म ( Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level ) होता है यह एक ऐसा एग्जाम है जिसे आप सिर्फ 12वीं पास करने के बाद दे सकते हैं अतः जो छात्र छात्राएं 12वीं बाद सरकारी नौकरी चाहते हैं उनके लिए यह सबसे बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं और इस एग्जाम को पास करने के बाद आप केंद्र सरकार में सरकारी नौकरी पा सकते हैं नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें
SSC CHSL के लिए योग्यता ( SSC CHSL Qualifications )
- SSC CHSL 10+2 लेवल की परीक्षा है इस परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना आवश्यक है तो ही अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है
- 12वीं में किसी भी स्ट्रीम के छात्र SSC CHSL एग्जाम को दे सकते हैं
SSC CHSL के लिए उम्र सीमा ( SSC CHSL Age Limit )
- SSC CHSL की परीक्षा में बैठने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच होना आवश्यक है और साथ ही साथ हर एक वर्ग के लिए इस परीक्षा में आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान है
चाहे वह आवेदक (OBC) backward cast, schedule cast (SC), St (schedule tribe) का हो
आयु सीमा में छूट
(OBC)=3 वर्ष
SC And ST=5 वर्ष
दिव्यांग उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस(EWS) के लिए 10 वर्ष छूट का प्रावधान है
ये भी पढ़ें
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
SSC CHSL एग्जाम पैटर्न ( SSC CHSL Exam Pattern )
*कर्मचारी चयन आयोग ( SSC CHSL ) की परीक्षा 3 भाग में करवाता है
- Tier 1
- Tier 2
- Tier 3
Tier1- यह एग्जाम MCQ(Multiple choice questions ) बहुविकल्पीय प्रश्न लेवल का होता है तथा यह एग्जाम ऑनलाइन होता है
Tier2 – Descriptive paper (DP) लिखित परीक्षा यह एग्जाम पेपर आधारित होता है इस एग्जाम में वही अभ्यर्थी बैठ पाएंगे जिन्होंने टायर वन को क्लियर कर लिया है इस परीक्षा में एप्लीकेशन निबंध और पत्र लेखन से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं
Tier3 – Data speed test (DST) कौशल परीक्षण , इस राउंड में अभ्यार्थी की कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड जाती जाती है और इंटरव्यू लिया जाता है उपरोक्त तीनो टायर कंप्लीट करने के बाद आपका फाइनल सिलेक्शन होता है
SSC CHSL एग्जाम का सिलेबस ( Syllabus Of SSC CHSL Exam )
Tier 1 परीक्षा में इन्हीं चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं, टियर 1 में 100 प्रश्नों के लिए 1 घंटे का समय मिलता है और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 काट लिए जाते हैं अर्थात इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है
प्रावधानों के अनुसार दिव्यांग बच्चों को इस परीक्षा के लिए 20 मिनट अतिरिक्त अधिक समय दिया जाता है
- Quantitative aptitude (गणित)
- Computation Of Whole Numbers
- Decimals
- Fractions And Relationships Between Numbers
- Percentage, Ratio & Proportion
- Square Roots
- Averages
- Interest
- Profit And Loss
- Discount
- Partnership Business
- Mixture And Alligation
- Time And Distance
- Time & Work
- Basic Algebraic Identities Of School Algebra & Elementary Surds
- Graphs Of Linear Equations
- Triangle And Its Various Kinds Of Centres
- Congruence And Similarity Of Triangles
- Circle And Its Chords
- Tangents
- Quadrilaterals
- Regular Polygons
- Circle
- Right Prism
- Right Circular Cone
- Right Circular Cylinder
- Sphere
- Hemispheres
- Rectangular Parallelepiped
- Regular Right Pyramid With Triangular Or Square Base
- Trigonometric Ratio
- Degree And Radian Measures
- Standard Identities
- Complementary Angles
- Heights And Distances
- Histogram
- Frequency Polygon
- Bar Diagram & Pie Chart
- Reasoning (रीजनिंग)
- Analogies
- Similarities And Differences
- Space Visualization
- Spatial Orientation
- Problem Solving
- Analysis
- Judgment
- Decision Making
- Visual Memory
- Discrimination
- Observation
- Relationship Concepts
- Arithmetical Reasoning And Figural Classification
- Arithmetic Number Series
- Non-Verbal Series
- Coding And Decoding
- Statement Conclusion
- Syllogistic Reasoning, Semantic Analogy
- Symbolic/Number Analogy
- Figural Analogy
- Semantic Classification
- Figural Classification
- Semantic Series
- Number Series
- Figural Series
- Wordbuilding
- Coding & Decoding
- Trends
- Numerical Operations
- Symbolic Operations
- Space Orientation
- Venn Diagrams
- Drawing Inferences
- Indexing
- Figural Pattern
- Address Matching
- Date & City Matching
- Classification Of Centre Codes
- Embedded Figures
- Critical Thinking
- Punched Hole/ Pattern Folding & Unfolding
- Emotional Intelligence
- Social Intelligence
- General awarenes ( जनरल अवेयरनेस )
- Static General Knowledge( Indian History, Culture, Etc)
- Science
- Current Affairs
- Sports
- Books And Authors
- Important Schemes
- Portfolios
- People In The News
- Computer
- Awards And Their Importance
- Geography
- Economy
- Polity
- Population Census
- English (अंग्रेजी)
- Reading Comprehension
- Fill In The Blanks
- Spellings
- Phrases And Idioms
- One Word Substitution
- Sentence Correction
- Error Spotting
- Synonyms
- Antonyms
- Idioms & Phrases.
Tier 2
यह एक लेखन कौशल की परीक्षा है इस परीक्षा में अभ्यर्थी को पत्र लेखन या निबंध लिखना होता है
Tier 3
इसमें एक स्क्रीन टाइपिंग टेस्ट होता है और इसमें सिर्फ आपको पास होना अनिवार्य है, जोकि क्वालीफाइंग होता है और यह अंतिम चरण होता है
किन पदों पर नौकरी मिलती है ( SSC CHSL Posts )
- एसएससी सीएचएसएल एग्जाम को पास करने के बाद विभिन्न पदों पर विभिन्न नौकरियां पाई जा सकती हैं
- जैसे कि डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO), लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), पोस्टल असिस्टेंट (PA) और कोर्ट क्लर्क के पदों पर नौकरियां मिलती है
SSC CHSL के बाद सैलरी ( Salary package After SSC CHSL )
सीएचएसएल की परीक्षा पास करने के बाद जो भी पोस्ट आपको मिलती है उसमें सैलरी 18000 से लेकर 32000 तक होती है और आपके काम के अनुसार इसमें पदोन्नति भी होता है साथ ही साथ आपकी तनख्वाह भी बढ़ती है
Post Name | Salary |
---|---|
लोअर डिवीज़न क्लर्क (LDC) | 18777 – 22411 |
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) | 25165 -31045 |
कोर्ट क्लर्क (CC) | 18777 -22411 |
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट (PA/SA) | 25165 – 31045 |
पाठकों एवं दोस्तों आपसे सिर्फ एक ही बात कहना चाहता हूं इस पोस्ट के अंत में
” बात एक दीवाने की है
उसे तलब बस एक नौकरी पाने की है
उसके सर पर एक जुनून सवार है
उस एसएससी से मोहब्बत बेशुमार है
उसे अब बस नौकरी पाने का नशा है
SSC उसकी रग-रग में बसा है ,,
Artical By – Mohit Jaiswal
Must Watch This Video
- पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारीJEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
- पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kareमहत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
- Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
- 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारीबहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
- Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको
- 1st Semester अनुप्रयुक्त गणित
- 1st Semester अनुप्रयुक्त भौतिकी
- 1st सेमेस्टर परीक्षा अनुप्रयुक्त रसायन
- Course Details
- Course Related Articals
- Exam Tips
- Polytechnic 1st Semester
- Polytechnic Imp. Information
- Uncategorized
- Up Polytechnic 1st Semester
- पॉलिटेक्निक 2022 सम्पूर्ण चैप्टर
- यूपी बोर्ड परीक्षा
- विज्ञान के 100 महत्वपूर्ण
- विज्ञान के महत्वपूर्ण टॉपिक्स