IIT क्या है कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में , IIT Kya Hai Kaise Karen In Hindi ?

IIT Kya Hai Kaise Karen

IIT क्या है कैसे करें

जब बात इंजीनियरिंग करने की आती है तो इंजीनियरिंग करने के लिए सबसे बेस्ट इंस्टिट्यूट आईआईटी को माना जाता है

आईआईटी जिसका फुल फॉर्म – भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है जिसे अंग्रेजी में ( Indian Institute Of Technology ) भी कहते हैं

भारत में आईआईटी कॉलेज ओं की संख्या बहुत कम होने के कारण इसका एंट्रेंस एग्जाम काफी कठिन होता है मात्र 23 आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए हर साल लाखों आवेदन फॉर्म भरे जाते हैं आईआईटी में एडमिशन के लिए आपको दो एग्जाम देने पड़ते हैं

1) Jee Main
2) Jee Advance

Jee Main एग्जाम क्या है

आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले Jee Mains का एग्जाम देना पड़ता है Jee Mains नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है जो NIT, IIT, CFTI कॉलेजों में अंडरग्रैजुएट इंजीनियरिंग कोर्स जैसे B.Tech और B.E में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है

National Test Agency ( NTA ) द्वारा 2022 में जेईई मेंस एग्जाम का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा यह एग्जाम जून और जुलाई माह में होंगे यह कंप्यूटर पर आधारित एग्जाम होंगे जेईई मेंस 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है जो अंग्रेजी, हिंदी, आसामी, बंगाली, गुजराती, कनाडा, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू तथा उर्दू है

एक बात ध्यान रखें कि Jee Mains का एग्जाम पास करने के बाद आपको आईआईटी में एडमिशन नहीं मिलता है क्योंकि आईआईटी में एडमिशन के लिए आपको दो एग्जाम पास करने पड़ेंगे जो कि निम्न है

1) Jee Mains
2) Jee Advance

Jee Advanced क्या है

जेईई एडवांस के लिए वही कैंडिडेट योग्य होते हैं जिन्होंने जेईई मेंस के एग्जाम को अच्छे अंको से पास कर लिया है आमतौर पर जेईई मेंस एग्जाम के 1 महीने बाद जेईई एडवांस का एग्जाम होता है और इसी 1 महीने में कैंडिडेट को कठोर परिश्रम करना पड़ता है ताकि वह एडवांस एग्जाम को क्लियर करके आईआईटी कॉलेजों में प्रवेश ले सके

IIT में एडमिशन के लिए कितने एग्जाम देने पड़ते हैं

IIT एक ऐसा एग्जाम है जिसे क्वालीफाई करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अगर आप मेहनत करेंगे तो आप इस एग्जाम को क्वालीफाई कर जाएंगे आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन के लिए आपको दो एग्जाम देने पड़ते हैं एक जेईई मेंस का एग्जाम और जेईई मेंस के एग्जाम के 1 महीने बाद जेईई एडवांस का एग्जाम, अगर आप इन दोनों एग्जाम को क्वालीफाई कर जाते हैं तो आपका एडमिशन आईआईटी कॉलेज में हो जाएगा

IIT करने के लिए योग्यता क्या होती है

आईआईटी के एग्जाम में बैठने के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई है अगर आप इन सभी योग्यताओं को फुल फील करते हैं तो ही आप आईआईटी के एग्जाम में बैठ पाएंगे

  • आईआईटी करने के लिए कैंडिडेट 12 वीं पास होना चाहिए या अगर आप 12वीं का एग्जाम इसी साल देने वाले हैं तो भी आप इस एग्जाम के लिए एलिजिबल है
  • कैंडिडेट का 12वीं साइंस स्ट्रीम से होना चाहिए और साइंस स्ट्रीम में भी Physics chemistry math ( PCM ) सब्जेक्ट होना चाहिए
  • हाल ही के अपडेट के अनुसार जेई एडवांस क्लियर करने वाले सभी स्टूडेंट को आईआईटी में एडमिशन मिलेगा। 12वीं में Minimum Marks की कोई Requirement नहीं है

IIT की तैयारी कब और कैसे करें

क्योंकि यह भारत के सबसे कठिन एग्जाम में से एक है इसलिए छात्र छात्राएं इस एग्जाम की तैयारी दसवीं पास करने के तुरंत बाद शुरू कर देते हैं और 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद उनका 11वीं 12वीं भी कंप्लीट हो जाता है और आईआईटिएग्जाम की भी अच्छी तैयारी हो जाती है तो अगर आप एक ऐसे छात्र-छात्राएं हैं जो आईआईटी में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको दसवीं बाद से ही अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए

कुछ विद्यार्थी आईआईटी में प्रवेश लेने के लिए कुछ कोचिंग संस्थान को ज्वाइन करते हैं और वहां से ही उनको 11वीं 12वीं की डिग्री भी मिल जाती है और आईआईटी की तैयारी भी हो जाती है तो अगर आप भी ऐसा करना चाहे तो कर सकते हैं अन्यथा ऑनलाइन कोचिंग का बहुत अच्छा विकल्प मौजूद है

IIT का एग्जाम पैटर्न क्या है

Jee Mains Exam PatternB.Tech / B.EB.ArcB. Planing
Subject Physics+Chemistry+MathsMaths, Aptitude Test & Drawing TestMaths, Aptitude Test, & Planning
No Of Questions25+25+25=75Q77Q100Q
Time 3 Hours3 Hours3 Hours
Maximum Marks 300400400
Mode Of Exam Computer BasedComputer Based, Pen Papper ( For drawing )Computer Based

IIT की फीस कितनी हैं

आईआईटी कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले सभी छात्र छात्राओं का एक सबसे बड़ा प्रश्न होता है जिसका जवाब शायद ही कहीं होता है की आईआईटी कॉलेजों की फीस कितनी होती है

देखिए आईआईटी कॉलेजों की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है इसलिए हर साल आईआईटी संस्थान द्वारा ऑफिशल वेबसाइट पर फीस स्ट्रक्चर शेयर किया जाता है

लेकिन अगर हम एक एवरेज आईआईटी कॉलेज की फीस के बारे में बात करें तो वह 2 से 2.5 लाख प्रत्येक साल की होती है और आईआईटी से इंजीनियरिंग करने में 4 साल लगता है अतः 4 साल में 8 से 10 लाख रुपए आईआईटी से इंजीनियरिंग करने में लग सकता है

लेकिन SC, ST तथा फिजिकल हैंडीकैप छात्र छात्राओं के लिए आईआईटी कॉलेज की फीस कम होती है ऐसे छात्र छात्राओं के लिए आईआईटी कॉलेज की 4 साल की फीस लगभग 2 से 4 लाख रुपए होती है

IIT कॉलेजों की लिस्ट

S.NCollege Name
1भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर
2भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई
3भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर
4भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास
5भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली
6भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी
7भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की
8भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़
9भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) भुवनेश्वर
10भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर
11भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) हैदराबाद
12भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर
13भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना
14भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर
15भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी
16भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) वाराणसी
17भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) पलक्कड़
18भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) तिरुपति
19भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) धनबाद
20भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई
21भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) गोवा
22भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू
23भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) धारवाड़

IIT करने के फायदे

  • आईआईटी देश का सबसे प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट है जहां से आप अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त करते हैं और इसका आगे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलता है
  • आईआईटी कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद आपको अच्छी कंपनियों में जॉब मिलता है और आपकी सैलरी भी लाखों में होती है
  • आईआईटी से पढ़ने के बाद आपका प्लेसमेंट बहुत अच्छा होता है आईआईटी से पढ़ने के बाद आप अमेजॉन, सोनी, सैमसंग, पेटीएम, टाटा, L&T, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक जैसी कंपनियों में जॉब पा सकते हैं
  • आईआईटी से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को आर्थिक सहायता के लिए छात्रवृत्ति ( Scholarship ) भी प्रदान की जाती है
  • आईआईटी से पढ़ने पर आपको देश के सबसे ब्रिलिएंट छात्रों के साथ पढ़ने का मौका मिलता है
  • आईआईटी में एडमिशन के बाद आपको भारत के सबसे अच्छे प्रोफेसर्स से पढ़ने का मौका मिलता है
  • पढ़ाई के अलावा एक्स्ट्रा एक्टिविटीज भी बहुत होती है जिससे आपका दिमाग काफी तेज होता है

IIT करने के बाद सैलरी

वैसे तो किसी और इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग करने के बाद आपकी सैलरी उतनी ज्यादा नहीं होती है लेकिन अगर आपने आईआईटी इंस्टिट्यूट से इंजीनियरिंग किया है तो आपकी सैलरी लाखों में होती है पर आपको 1 साल में करोड़ों का पैकेज मिलता है नीचे सारणी में आईआईटी कॉलेजों की सैलरी पैकेज दी गई है क्योंकि 2021 में इंजीनियरिंग कंप्लीट किए छात्र छात्राओं की है

NameHighest SalaryAverage salary OfferedTop Companies
IIT Bhuvneshwar56 LPA16.27 LPAJaguar Landrover
Goldman Sachs
Adobe
TCS R & D
TATA Steel
GE India
Amazon
Honeywell
IIT Bhilai31.9 LPA12 LPAAditya Birla Group
Amazon
Delhivery
Samsung
OYOP
Deloitte
Paytm
IIT Bombay1.4 CPA71.91 LPASony
Hyundai
Rakuten
AIRBUS
Schlumberger
TATA
Dr. Reddy
Accenture
IIT Delhi2 CPA1.25 LPAMicrosoft
Intel
Oracle
TATA
Goldman
Sachs
HCL
IIT Dhanbad90 LPA10 LPABloomberg
Google
Bytedance
IIT Dharwad40 LPA9 LPAGoogle
Microsoft
McAfee
DRDO
IIT Gandhinagar40 LPA8.96 LPACognizant
BPCL
ITC
HPCL
Infosys
IIT Goa43 LPA11.6 LPAMicrosoft
Paytm
Intel
Mathworks
RelianceJio
IIT Guwahati1.2 CPA21.41 LPAAmazon
Apple
Flipkart
Micrsosoft
Google
Adob
IIT Hyderabad65 LPA23 LPAMTX
Microsof*
Accentu
Japan
Rakuten

NameHighest SalaryAverage salary OfferedTop Companies
IIT Indore60 LPA25 LPAGoldman Sachs
Arcesium
L&T
Analog Devices
IIT Jammu40 LPA12.2 LPAEricsson
ABB
TCS
LTI
IIT Kanpur2.8 CPA82 LPAGraviton
ICICI Bank
Microsoft
Rubrik
IIT Kharagpur24 LPA14.27 LPAGoogle
Microsoft
Honeywell
IIT Madras70 LPA20.58 LPAQualcomm
Brain & Co
McKinsey & Co
Bajaj Auto Ltd
Microsoft India
IIT Mandi40 LPA13.4 LPASamsung
Amazon
Google
Paytm
Walmart
IIT Palakkad31.5 LPA11.42 LPAGoogle
TCS
L&T
Zoom
IIT Patna61.3 LPA47.9 LPAOrcle
Accenture Japan
Paytm
NETApp
TATA Electronics
IIT Roorkee2.15 CPA1.30 CPAApple
Hindustan Unilever
Amazon
ITC Ltd
Intel Technologies
IIT Ropar17.45 LPA14.56 LPAGoogle
Microsoft
Apple
Deloitte
IIT Tirupati40 LPA11 LPAGoldman Sachs
Google
Microsoft
Amazon
ITC Ltd
IIT Varanasi2.05 CPA1.20 CPAGoogle
Microsoft
Goldman Sachs

ये Video देखें

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

One thought on “IIT क्या है कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में , IIT Kya Hai Kaise Karen In Hindi ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!