पॉलिटेक्निक 2023 विज्ञान के 250 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | सरकारी कॉलेज चाहिए तो अभी तैयार करो | Science V.Imp Question Answer

 1. एक मशीन 500 जूल कार्य 10 सेकण्ड में करती हैं मशीन की शक्ति होगी?

(a) 5000 वाट

(b) 50 वाट

(c) 5000 जूल

(d) 50 जूल-सेकण्ड

Ans – b

2. एक इंजन की शक्ति 20 अश्व शक्ति है। इसके द्वारा 5 मिनट में कितने जूल कार्य सम्पन्न होगा?

(a) 5

(b) 8 x 10⁶

(c) 4.47×10⁶

(d) शून्य

Ans – c

3. किसी वस्तु की सतह से उत्सर्जित विकिरण की दर अनुक्रमानुपाती होती है 

(a) परमताप के

(b) परमताप के वर्ग के

(c) परमताप की तृतीय घात के 

(d) परमताप की चतुर्थ घात के

Ans – d

4.  किसी वस्तु के पृष्ठ की अवशोषकता 0.8 है। यदि विकिरण द्वारा पृष्ठ पर 5 जूल ऊष्मीय ऊर्जा आपतित हो तो वस्तु की ऊर्जा में कितनी वृद्धि हो जाएगी?

(a) 5 जूल

(b) 4 जूल

(c) 0.04 जूल 

(d) 0.4 जूल

Ans – b

5.  दोपहर के समय सूर्य से आने वाली किरणों में अधिक गर्मी होती है, क्योंकि 

(a) सूर्य कुछ बड़ा हो जाता है

(b) किरणों को वायुमण्डल में कम दूरी तय करनी पड़ती है जिससे ऊष्मा का अवशोषण कम होता है

(c) सूर्य चमकदार होता है

(d) किरणें तेजी से आती हैं

Ans – b

6.  पूर्णतः कृष्ण पिण्ड की अवशोषकता होती है

(a) 1

(b) 2

(c) – 1

(d) 5

Ans – a

7. चाय बनाने में ऊष्मा का संचरण किस प्रकार होता है?

(a) विकिरण द्वारा

(b) चालन द्वारा

(c) संवहन द्वारा

(d) सभी में

Ans – c 

8. ऊष्मा सबसे तेजी से संचरित होती है

(a) संवहन द्वारा

(b) विकिरण द्वारा

(c) चालन द्वारा

(d) सभी में समान

Ans – b 

9. किसी इंजन की सामर्थ्य 1 अश्व शक्ति है, उसका तात्पर्य है

(a) इंजन 746 न्यूटन बल आरोपित करता है 

(b) इंजन द्वारा किए जाने वाले कार्य की दर 746 जूल/से है

 (c) इंजन द्वारा कुल किया जाने वाला कार्य 746 जूल है

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – b 

10.  एक घोड़ा 20 न्यूटन के बल द्वारा किसी गाड़ी को 5 मी तक खींचता है। घोड़े द्वारा किया गया कार्य होगा 

(a) 5 / 10 जूल

(b) 20 / 5 जूल

(c) 20 x 5 जूल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – c

मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में

11. किसी वस्तु पर 7 न्यूटन का बल लगाने पर वस्तु बल की दिशा में 8 मी विस्थापित हो जाती है। बल द्वारा वस्तु पर किए गए कार्य की गणना कीजिए

(a) 65 जूल 

(b) 56 जूल

(c) 75 जूल 

(d) 57 जूल

Ans- b

12 . एक पिण्ड पर 40 न्यूटन का बल लगाने से वह बल की दिशा में 60° के कोण पर 20 मी विस्थापित हो जाता है। बल द्वारा कृत कार्य होगा

(a) 200 जूल 

(b) 400 जूल 

(c) 600 जूल 

(d) 700 जूल

Ans- b

13.  यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा 4 गुनी कर दी जाए, , तो उसका संवेग हो जाएगा 

(a) चार गुना

(b) दोगुना

(c) तीन गुना

(d) पाँच गुना

Ans – b

14. R त्रिज्या के वृत्त में घूमने वाले पिण्ड पर अभिकेन्द्रीय बल द्वारा कृत कार्य होगा

(a) शून्य

(b) FR

(c) F (2πR)

(d) F (2R)

Ans – a

Q 15.  बालू के एक कण की त्रिज्या 1.6 x 10 -⁴मी है। इस कण की त्रिज्या (ऐंग्स्ट्रॉम में) होंगी

(a) 1.6 x 10⁶

(b) 1.4 x 10⁶

(c) 1.5×10⁶

(d) 1.2 x 10⁶

Ans – a

 Q 16. एक मिनट में माइक्रो सेकण्ड होते हैं।

(a) 7×10⁷माइक्रो सेकण्ड

(b) 6 x 10⁷ माइक्रो सेकण्ड

(c) 8 x 10⁷ माइक्रो सेकण्ड

(d) 5 x 10⁷ माइक्रो सेकण्ड

Ans – b

Q 17.  एक जीवाणु का आकार 1 माइक्रोन है। 1 मी लम्बाई में जीवाणुओं की संख्या होगी

(a) 10³

(b) 10-³

(c) 10-6

(d) 10⁶

Ans – d

Q 18. हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन नाभिक के चारों ओर 10⁶ नैनो सेकण्ड में एक चक्कर लगाता है। इलेक्ट्रॉन एक सेकण्ड में चक्कर लगाता है

(a) 10⁶

(b) 10¹⁵

(c) 10⁹

(d) 10¹²

Ans – b

Q 19.  किसी तारे से पृथ्वी तक प्रकाश के आने में 5 वर्ष लगते हैं। तारे की पृथ्वी से दूरी (किमी में) होगी

(a) 3 x 10⁸

(b) 4.73 x 10¹³

(c) 15×10⁸

(d) 9.3×10¹²

Ans – b

Q 20. एक माइक्रोन में ऐंग्स्ट्रॉम की संख्या होती है

(a) 10⁴

(b) 10⁶

(c) 10⁹

(d) 10¹⁰

Ans – a

मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में

Q 21.  ऐंग्स्ट्रॉम किस भौतिक राशि का मात्रक है? 

(a) ध्वनि के वेग का

(b) प्रकाश के वेग का

(c) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – c

Q 22 . केल्विन किस राशि का मात्रक है?

(a) विद्युत धारा का

(b) ज्योति तीव्रता का

(c) ताप का

(d) ऊष्मा का

Ans – c

 Q 23. लकड़ी के एक गुटके की लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई क्रमश: 20 सेमी, 30 सेमी व 10 सेमी हैं। MKS प्रणाली में गुटके का आयतन ज्ञात कीजिए।

(a) 6 x 10-³मी ³

(b) 4 x 10-⁴मी ³

(c) 5×10-³ मी ³

(d) 1 x 16-⁶ मी ³

Ans – a

Q 24. एक घन की भुजा 1.2 सेमी मापी गई है। घन का आयतन शुद्ध सार्थक अंकों में बताइए

 (a) 1.72 सेमी ³

(b) 1 सेमी ³

(c) 1.7 सेमी ³

(d) 1.72 सेमी ³

Ans – c

Q 25. लीटर किस पद्धति का मात्र  है

(a) मीटरी 

(b) MKS

(C) ब्रिटिश

(d) भारतीय

Ans – a

Q 26.  दो बलों P तथा Q के परिणामी का परिमाण P है। यदि P को दोगुना कर दिया जाए,तो परिणामी, Q के साथ कितने डिग्री का कोण बनाएगा?

(a) 90°

(b) 60°

(c) 45°

(d) 0°

Ans- a

Q 27. 12 न्यूटन तथा 5 न्यूटन के दो बल अल्फा कोण बनाते हुए कार्यरत हैं और उनका परिणामी 13 न्यूटन है, अल्फा का मान होगा

(a)  π

(b) π/3

(c) π/4

(d) π/2

Ans- d

Q 28. यदि दो बल जिनमें प्रत्येक का मान 3 न्यूटन है, इस प्रकार लगे हैं कि उनके परिणामी बल का मान भी 3 न्यूटन ही हो, तो दोनों बलों के बीच का कोण है

(a) 0°

(b) 60°

(c) 90°

(d) 120°

Ans- d

Q 29. यदि दो बल सदिशों के परिमाण 6 न्यूटन तथा 8 न्यूटन हैं और वे परस्पर लम्बवत् लगे हैं, तो उनके परिणामी बल का परिमाण होगा

(a) 2 न्यूटन

(b) 14 न्यूटन

(c) 10 न्यूटन 

(d) शून्य

Ans- c

Q 30. एकांक सदिश का परिमाण होता है

(a) एक

(b) अनन्त

(c) शून्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

Q 31. निम्न राशियों में से कौन-सी सदिश नहीं है ?

(a) गतिज ऊर्जा

(c) रेखीय संवेग

(b) त्वरण

(d) विस्थापन

Ans- a

Q 32. P तथा Q परिमाण वाले दो सदिशों के अधिकतम तथा न्यूनतम परिणामी का परिमाण 3 : 1 के अनुपात में है। निम्न में से कौन-सा सम्बन्ध सही है?

(a) P = Q

(b)P=2Q

(c) PQ=1

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

 Q 33. किसी वस्तु पर 4 न्यूटन व 3 न्यूटन के दो बल कार्य कर रहे हैं। यदि उनके बीच कोण 90° हो, तो बलों का परिणामी होगा 

(a) 10 न्यूटन

(b) 5 न्यूटन

(c) शून्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

Q 34. 300 न्यूटन बल के दो समान विघटित बल जोकि परस्पर 60° पर है, का मान होगा

(a) 155.3 न्यूटन

(b) 173.2 न्यूटन

(c) 162.4 न्यूटन

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

Q 35. सदिश राशि है

(a) दूरी 

(b) चाल

(c) वेग

(d) द्रव्यमान

Ans- c

Q 36. . दो समान वेक्टरों का परिणाम शून्य है, उनके बीच का कोण होगा

(a) 90° 

(b) 180°

(c) 45°

(d) 0°

Ans- b

Q 37. सदिशों को तीर द्वारा निरूपित किया जाता है। तीर की लम्बाई व्यक्त करती है

(a) सदिश के परिमाण को 

(b) सदिश की दिशा को

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

Q 38. निम्न में से कौन सदिश राशि है?

(a) धारा

(b) वैद्युत क्षेत्र

(c) दूरी

(d) आयतन

Ans- b

Q 39. निम्न में से कौन अदिश राशि है?

(a) बल

(b) वेग

(c) विस्थापन

(d) आयतन

Ans- d

Q 40. दो सदिशों का परिणामी न्यूनतम होगा, जब उनके बीच कोण हो

(a) 0°

(b) π/3

(c) π

(d) π/2

Ans- c

मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में

Q 41 . वर्नियर कैलिपर्स की अल्पतम माप क्या होती है?

(a) 0.01 मिमी

(b) 0.05 मिमी

(c) 0.02 मिमी 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – c

Q 42 . स्क्रूगेज किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(a) माइक्रोमीटरी

(b) पेंच

(c) वर्नियर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – b

Q 43. एक प्रकाश वर्ष में कितने माइक्रोन होते है ?

(a) 10²⁰

(b) 10²²

(c) 10¹⁰

(d) 10¹³

Ans – b

Q 44 . किसी धातु के टुकड़े का द्रव्यमान 5.0 ग्राम है तथा आयतन 1.5 सेमी है। धातु के पदार्थ का घनत्व सार्थक अंकों में होगा 

(a) 5.0 ग्राम / सेमी ³

(b) 3.33 ग्राम / सेमी ³

 (c) 4. 12 ग्राम / सेमी ³

(d) 3.0 ग्राम / सेमी ³

Ans – b

Q 45.  0.06050 में सार्थक अंकों की संख्या है।

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Ans – d

 Q 46.  4270 का कोटिमान है

(a) 10²

(b) 10³

(c) 10⁴

(d) 10⁵

Ans – c

Q 47.  सुग्राही संयन्त्र से मापन करने पर शुद्धता बढ़ जाती है क्योंकि इसकी

(a) इसकी अच्छी फिनिश है

(b) इसका सार्थक अंक अधिक है

(c) इसकी आंशिक त्रुटि समाप्त कर ली जाती है

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – b

Q 48. पिच्छट त्रुटि का कारण है

(a) पेंच का सिरा घिस जाना

(b) पेंच का ढिबरी में ढीला हो जाना

(c) असमान चूड़ी अन्तराल

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – b

Q 49. गोले की त्रिज्या की मापन में त्रुटि 1% है। इसके आयतन की गणना में त्रुटि होगी

(a) 7%

(b) 1%

(c) 3%

(d) 5%

Ans – c

Q 50.  0.310 × 10³ में सार्थक अंकों की संख्या क्या है? 

(a) 2

(b) 3

(c) 4

(d) 6

Ans – b

Q 51.  कार्य का सी जी एस मात्रक है।

(a) न्यूटन

(b) डाइन

(c) अर्ग

(d) जूल

Ans – c

Q 52. बल का सी जी एस मात्रक है

(a) न्यूटन

(b) डाइन

(c) किलोग्राम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – b

Q 53. वैद्युत विभव का एम के एस मात्रक है

(a) वोल्ट

(b) ऐम्पियर

(c) कूलॉम

(d) न्यूटन/कूलॉम

Ans – a

Q 54.  निम्नलिखित में से दूरी का मात्रक नहीं हैं

(a) मीटर

(b) न्यूटन

(c) सेण्टीमीटर

(d) फुट

Ans – b

Q 55. दो सदिशों का परिणामी अधिकतम होगा, जब उनके बीच कोण हो

(a) 0°

(b) 90°

(c) 60° 

(d) 30°

Ans- a

Q 56. यदि किसी पत्थर को ऊपर की ओर किसी ऊँचाई तक फेंका जाए तथा

पत्थर कुछ समय पश्चात् उसी स्थान पर लौटकर आ जाए, तो पत्थर का

विस्थापन होगा

(a) शून्य

(b) दोगुना

(c) अनन्त

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

Q 57. शून्य सदिश की दिशा होती है

(a) निश्चित

(b) अनिश्चित

(c) दोनों हो सकती हैं

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

Q 58. एक घोड़ा 20 न्यूटन के बल द्वारा किसी गाड़ी को 5 मी तक खींचता है। घोड़े द्वारा किया गया कार्य होगा

(a)5/10 जूल

(b) 20/6 जूल

(c) 20 x 5 जूल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – c

Q 59. किसी वस्तु पर 7 न्यूटन का बल लगाने पर वस्तु बल की दिशा में 8 मी विस्थापित हो जाती है। बल द्वारा वस्तु पर किए गए कार्य की गणना कीजिए।

(a) 65 जूल

(b) 56 जूल

(c) 75 जूल

(d) 57 जूल

Ans – b

Q 60. एक पिण्ड पर 40 न्यूटन का बल लगाने से वह बल की दिशा में 60° के कोण पर 20 मी विस्थापित हो जाता है। बल द्वारा कृत कार्य होगा

(a) 200 जूल 

(b) 400 जूल 

(c) 600 जूल 

(d) 700 जूल

Ans – b

मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में

Q 61. कार्य की

(a) केवल दिशा होती है

(b) केवल परिमाण होता है 

(c) न दिशा होती है न ही परिमाण 

(d) परिमाण व दिशा दोनों होते हैं

Ans – b

Q 62. 10 अश्व शक्ति की मोटर द्वारा 7.46 मी गहरे कुएँ से प्रति सेकण्ड पानी खींचा जा सकता है (g = 10 मी/से 2 ) 

(a) 200 किग्रा 

(b) 100 किग्रा 

(c) 400 किग्रा 

(d) 500 किग्रा

Ans – b

Q 63 . एक लड़का r दूरी तक सिर पर वजन रखकर चलता है उसे अधिकतम कार्य करना पडेगा, जब वह वजन को लेकर 

(a) खुरदुरी क्षैतिज सतह पर चलता है।

(b) चिकनी क्षैतिज सतह पर चलता है

(c) नत समतल पर चलता है.

(d) ऊर्ध्वतल पर चलता है

Ans – d

Q 64 . एक मशीन 500 जूल कार्य 10 सेकण्ड में करती हैं मशीन की शक्ति होगी?

(a) 5000 वाट 

(b) 5000 जूल 

(c) 50 वाट

(d) 50 जूल-सेकण्ड

Ans – c

Q 65. m द्रव्यमान के एक कण का संवेग है। इसकी गतिज ऊर्जा होगी

(a) mp

(b) p²m

(c) p² / m

(d) p² / 2m

Ans – d

Q 66. एक इंजन की शक्ति 20 अश्व शक्ति है। इसके द्वारा 5 मिनट में कितने जूल कार्य सम्पन्न होगा ?

(a) 5

(b) 4.47×10⁶

(c) 8 x 10⁶

(d) शून्य

Ans – b

Q 67. निम्नलिखित में ऊर्जा का सबसे बड़ा मात्रक है

(a) किलोवाट घण्टा

(b) वाट घण्टा

(C) अर्ग

(d) जूल

Ans – a

Q 68. एक प्रोटॉन तथा एक इलेक्ट्रॉन को एक-दूसरे के समीप लाने पर उनकी स्थितिज ऊर्जा

(a) बढ़ जाएगी

(b) घट जाएगी

(c) अपरिवर्तित रहेगी 

(d) कुछ कहा नहीं जा सकता

Ans – b

Q 69. m द्रव्यमान की कोई वस्तु त्रिज्या के वृत्ताकार मार्ग पर एकसमान चाल से घूम रही है। वस्तु पर किया गया कार्य होगा

(a) 1/2 mv²

(b) mv ²/r

(c) mvr

(d) शून्य

Ans – d

Q 70. 5 मी/से के वेग से गतिशील m द्रव्यमान की किसी वस्तु की गतिज ऊर्जा 25 जूल है। यदि इसका वेग दोगुना कर दिया जाए, तो इसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी

(a) 10 जूल

(b) 100 जूल

(c) 1000 जूल

(d) शून्य

Ans – b

Q 71. मिठाई के एक टुकड़े का पोषणिक मान 360 किलो कैलोरी है। इससे प्राप्त ऊर्जा एक 100 वाट के लैम्प को कितने समय जलाए रखने के लिए काफी है ? (J = 4.2 जूल/कैलोरी)

(a) 1 घण्टे के लिए

(b) 2 घण्टे के लिए

(c) 4 घण्टे 12 मिनट के लिए

(d) 4 घण्टे 20 मिनट के लिए

Ans – c

Q 72. एक 10 किलोवाट की मोटर द्वारा 10 मी गहरे कुएँ से जल पम्प किया जाता है। जल की मात्रा जो लीटर / से में ली जाती है, होगी

(a) 10

(b) 1000

(c) 100

(d) 10000

Ans – c

Q 73. एक पिण्ड का संवेग 20% बढ़ने से उसकी गतिज ऊर्जा में प्रतिशत वृद्धि होगी

(a) 69

(b) 44

(c) 48

(d) 64

Ans – b

Q 74. दो चलते हुए पिण्ड जिनके द्रव्यमानों का अनुपात 1: 2 तथा गतिज ऊर्जाओं का अनुपात 1: 8 है। उनके वेगों का अनुपात है

(a) 16

(b) 1:2

(c) 1:4

(d) 1: 8

Ans – b

Q 75. बराबर द्रव्यमान के दो पिण्ड क्रमश: 3v व 2v वेग से गतिशील है। उनकी गतिज ऊर्जाओं का अनुपात होगा।

(a) 9:4

(b) 3:2

(c) 4:9

(d) 2:3

Ans – a

Q 76. एक पत्थर ऊपर की ओर फेंका जाता है तथा यह लौटकर पृथ्वी पर आता है। इसकी स्थितिज ऊर्जा अधिकतम है

(a) ऊपर की यात्रा में

(b) अधिकतम ऊँचाई पर

(c) लौटती यात्रा में

(d) तली पर

Ans – b

Q 77. किसी विद्युत हीटर की शक्ति 1500 वाट है। 10 घण्टे में हीटर द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा होगी

(a) 20 यूनिट 

(b) 40 यूनिट 

(c) 10 यूनिट 

(d) 15 यूनिट

Ans – d

Q 78. 10 किग्रा की एक ट्रॉली को एक स्प्रिंग से इतना सटाकर रखते हैं कि स्प्रिंग दबी रहे। ट्रॉली को छोड़ने पर स्प्रिंग के धक्के से ट्रॉली 4 मी/से के वेग से चलना प्रारम्भ कर देती है। दबी अवस्था में स्प्रिंग की स्थितिज ऊर्जा कितनी थी?

(a) 20 जूल

(b) 75 जूल

(c) 80 जूल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – c

Q 79. विरामावस्था में m द्रव्यमान के पिण्ड में संचित ऊर्जा होगी

(a) m/c²

(b) mc 

(C) c² / m

(d) mc²

Ans – d

Q 80. एक इंजन की सामर्थ्य 30 किलोवाट है। इसके द्वारा 150 किग्रा के पिण्ड को 0.50 मी की ऊँचाई तक उठाने में लगने वाला समय है ( g = 9.8 मी/से 2 )

(a) 2.45 सेकण्ड

(b) 4.25 सेकण्ड

(c) 24.5 सेकण्ड

(d) 0.24 सेकण्ड

Ans – a

Q 81. यदि किसी पिण्ड का संवेग दोगुना हो जाए, तो इसकी गतिज ऊर्जा बढ़ेगी

(a) 400%

(b) 100%

(c) 300%

(d) 200%

Ans – c

 Q 82. ऊर्जा का मात्रक है

(a) जूल x सेकण्ड

(b) जूल

(c) किलोवाट/ सेकण्ड

(d) किलोवाट घण्टा

Ans – d

Q 83. अर्ग मात्रक है

(a) कार्य का

(b) बल का

(c) शक्ति का

(d) ऊर्जा का

Ans – a

Q 84. इनमें से कौन जीवाश्म ईंधन नहीं है ?

(a) कोयला

(b) बायोमास 

(c) पेट्रोलियम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – b

Q 85. यदि किसी वस्तु पर F बल लगाने पर वह वेग से गतिमान हो जाती है, तो उस पर लगने वाली शक्ति का मान होगा

(a) F*v

(b) F / V

(C) F / V²

(d) Fxy

Ans – a

Q 86. चाय बनाने में ऊष्मा का संचरण किस प्रकार होता है?

(a) विकिरण द्वारा

(b) चालन द्वारा

(c) संवहन द्वारा

(d) सभी में

Ans – c

Q 87. ऊष्मा सबसे तेजी से संचरित होती है

(a) संवहन द्वारा

(b) विकिरण द्वारा

(c) चालन द्वारा

(d) सभी में समान

Ans – b

Q 88. ऊष्मीय विकिरण की चाल होती है।

(a) प्रकाश की चाल के बराबर

(b) प्रकाश की चाल के आधे के बराबर

(c) ध्वनि की चाल के बराबर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – a

Q 89. सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा पृथ्वी तक पहुँचती है 

(a) चालन द्वारा

(b) संवहन द्वारा

(c) विकिरण द्वारा

(d) चालन एवं संवहन द्वारा

Ans – c

Q 90. ऊष्मा चालन की वह विधि जिसमें अणु अपना स्थान नहीं बदलते है

(a) चालन 

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) ये सभी

Ans – a

Q 91. ऊष्मा संचरण की वह विधि जिसमें अणुओं की पारस्परिक टक्करों द्वारा ऊष्मा का संचरण होता है

(a) चालन में

(c) संवहन में

(b) विकिरण में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – a

Q 92. समुद्र में उठने वाले ज्वार का कारण है।

(a) चन्द्रमा का पृथ्वी पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल

(b) सूर्य का पृथ्वी पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल 

(c) शुक्र का पृथ्वी पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल

(d) पृथ्वी के स्वयं के वायुमण्डल का प्रभाव

Ans – a

Q 93.  यदि गुरुत्वीय प्रभाव कम हो, तो निम्न में से कौन-सा बल बदलेगा?

(a) श्यान बल

(b) आर्किमिडीज का उछाल बल

(c) स्थिर वैद्युत बल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – b

Q 94 . गुरुत्वाकर्षण नियतांक G का मान निर्भर करता है

(a) पिण्डों के द्रव्यमान पर

(b) पिण्डों के बीच की दूरी पर

(c) समीप रखे अन्य पिण्ड के द्रव्यमान पर

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – d

Q 95. एक अन्तरिक्ष यात्री, जोकि भू-उपग्रह में है, को समय ज्ञात करने के लिए  प्रयोग में लानी चाहिए 

(a) दोलन घड़ी

(b) घड़ी जो स्प्रिंग से चलती है

(c) दोलन घड़ी अथवा घड़ी

(d) न तो दोलन घड़ी न ही घड़ी

Ans – b

Q 96. जब किसी पिण्ड को भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर ले जाया जाता है, तो इसका भार 

(a) स्थिर रहता है

(b) बढ़ता है

(c) घटता है 

(d) उत्तरी ध्रुव पर बढ़ता है तथा दक्षिणी ध्रुव पर घटता है

Ans – b

Q 97. यदि पृथ्वी घूर्णन करना बन्द कर दें, तो ‘g’ का मान भूमध्य रेखा पर

(a) बढ़ जाएगा

(b) समान रहेगा

(c) घट जाएगा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – a

Q 98. दो द्रव्यमानों m₁ तथा m2, जिनके बीच की दूरी r है, के बीच लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल F निम्न सूत्र द्वारा दिया जाता है  F = K ‘m1m2/r² नियतांक K का मान है

(a) केवल मात्रक पद्धति पर निर्भर करता है 

(b) केवल द्रव्यमानों के बीच के माध्यम पर निर्भर करता

(c) (a) तथा (b) दोनों पर निर्भर करता है 

(d) (a) तथा (b) दोनों पर निर्भर नहीं करता है

Ans – a

Q 99.  किसी व्यक्ति का पृथ्वी की सतह पर भार 72 किग्रा है। चन्द्रमा पर उसका भार होगा

(a) 12 किग्रा

(c) 24 किग्रा

(b) 30 किग्रा

(d) 18 किग्रा

Ans – a

Q 100. गुरुत्वाकर्षण बल है 

(a) प्रतिकर्षण बल 

(b) स्थिर वैद्युत बल

(c) संरक्षी बल

(d) असंरक्षी बल

Ans – c

Q 101. पृथ्वी का एक उपग्रह एकसमान वेग से वृत्तीय कक्षा में परिक्रमण कर रहा है। यदि अचानक गुरुत्वाकर्षण बल समाप्त हो जाए, तो उपग्रह

(a) उसी कक्षा में v वेग से परिक्रमण करता रहेगा

(b) कक्षा के स्पर्श रेखा के अनुदिश v वेग से गति करेगा 

(c) वेग में वृद्धि होकर गिर जाएगा

(d) अन्ततः मूल कक्षा के किसी बिन्दु पर विराम स्थिति में आ जाएगा

Ans – b

Q 102. कृत्रिम उपग्रह में एक सरल लोलक का आवर्तकाल होगा 

(a) शून्य 

(b) 2 सेकण्ड

(c) 3 सेकण्ड 

(d) अनन्त

Ans – d

Q 103. समान त्रिज्या वाली लोहे की एक गेंद और लकड़ी की एक गेंद ‘h’ ऊँचाई से निर्वात् में छोड़ी जाती हैं। इनके पृथ्वी तक पहुँचने के समय होंगे 

(a) असमान 

(b) पूर्णतः समान 

(c) लगभग समान 

(d) शून्य

Ans – b

Q 104. कैपलर ने खोज की

(a) गति के नियम की

(b) घूर्णी गति के नियमों की

(c) ग्रहीय गति के नियमों की

(d) वक्रीय गति के नियमों की

Ans – c

100 प्रश्न तैयार करो Part -1

Q 105. G/g का मान होता है

(a) 5.8×10 – ¹² मी²/ किग्रा

(b) 6.8×10 – ¹² मी² / किग्रा

(c) 6.8×10-¹⁰ मी² / किग्रा

(d) 5.8 x 10-¹⁰ मी²/किग्रा

Ans – b

Q 106 . कृत्रिम उपग्रह की कक्षा में रेखीय चाल (कक्षीय चाल) निर्भर नहीं करती है

(a) पृथ्वी के द्रव्यमान पर 

(b) उपग्रह के द्रव्यमान पर

(c) पृथ्वी की त्रिज्या पर

(d) गुरुत्वीय त्वरण पर

Ans – b

Q 107. एक तारे के चारों ओर किसी ग्रह का कक्षीय पथ होता है।

(a) वृत्त

(b) एक दीर्घवृत्त

(C) एक परवलय

(d) एक सरल रेखा

Ans – b

Q 108 . न्यूटन का गति का प्रथम नियम दर्शाता है

(A) ऊर्जा को

(B) कार्य को

(C) जड़त्व को

(D) जड़त्व आघूर्ण को

Ans (c)

Q109. रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) ऊर्जा संरक्षण

(B) द्रव्यमान संरक्षण

(C) रेखीय संवेग संरक्षण

(D) कोणीय संवेग संरक्षण

Ans (c)

Q 110. परम शून्य ताप होता है

(A) 0°C

(B) 0K

(C) 0°F

(D) 273°C

Ans (B)

Q111.  एक लिफ्ट का द्रव्यमान 500 किग्रा है। लिफ्ट के केबल में तनाव क्या होगा, जब यह 2 मी/से² के त्वरण से ऊपर की ओर जा रही है ?

(g = 9.8 मी/से)

(A) 5000 न्यूटन

(B) 5600 न्यूटन

(C) 5900 न्यूटन

(D) 6200 न्यूटन

Ans (c)

Q112 . एक पिण्ड का आवेश 80 माइक्रोकलॉग है। इसमें अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी

(A) 8 X 10²

(B) 80 x 10¹⁵

(C) 5 x 10⁴

(D) 1.28 x 10-¹⁷

Ans (c)

100 प्रश्न तैयार करो Part -1

मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में

Q113 . एक प्रकाश किरण की आवृत्ति 6 × 10¹⁴ हर्ट्ज  है। जब यह 1.5 अपवर्तनांक के माध्यम में संचरण करती है, तब इसकी आवृति होगी

(A) 6% 10¹⁴ हर्ट्ज 

(B) 4 x 10¹⁴ हर्ट्ज

(C) 9 x 10¹⁴ हर्ट्ज

(D) 1.67 1014 हर्ट्ज 

Ans (a)

Q114. एक 60 वाट के बल्ब में 0.5 ऐम्पियर की धारा बहती है। घण्टे में इससे गुजरने वाला कुल आवेश है

(A) 3600 कूलॉम

(B) 3000 कूलॉम

(C) 2400 कूलॉम

(D) 1800 कूलॉम

Ans (D)

Q115 जब एक दण्ड चुम्बक का उत्तरी ध्रुव, दक्षिण की ओर निर्देशित होता है तथा दक्षिणी ध्रुव, उत्तर की ओर निर्देशित होता है, तब उदासीन बिन्दु होंगे –

(A) चुम्बकीय अक्ष पर

(B) चुम्बकीय केन्द्र पर

(C) चुम्बकीय अक्ष के लम्बवत् विभाजक पर

(D) उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुव पर

Ans (a)

Q116 . यदि वायु के सापेक्ष काँच का अपवर्तनांक 1.5 है, तो काँच के सापेक्ष वायु का अपवर्तनाक होगा

(C) 3/2

(C) 2/3

(C) 1/2

(C) 2.5

Ans (B)

Q117. वायु में प्रकाश की चाल 3 × 10⁸ मी/से है। 1.5 अपवर्तनाक वाले माध्यम में प्रकाश की चाल होगी

(A) 1.5 x 10⁸ मी/से

(B) 2×10⁸ मी/से

(C) 1 x 10⁸ मी/से

(D) 2.5 x 10⁸ मी/से

Ans (B)

118. वेग-परिवर्तन की दर को कहते हैं

(A) आवेग

(B) संवेग

(C) विस्थापन 

(D) त्वरण

Ans (D)

119. किस रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?

(A) बैंगनी

(B) नीला

(C) पीला

(D) लाल

Ans (A)

120. + 4D क्षमता वाले लेन्स की फोकस दूरी होगी

(A) + 0.50 मी

(B) – 0.25 मी

(C) + 0.25 मी

(D) -0.50 मी

Ans (C)

121 अवतल लेन्स से बने प्रतिबिम्ब का आवर्धन सदैव होता है

(A) 1 से कम

(B) 1 से अधिक

(C) 1

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (A)

मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में

122 बल का SI मात्रक है

(A) किग्रा-मी से-²

(B) किग्रा-मी से -¹

(C) किग्रा-मी² से -²

(D) किग्रा-मी³ से -¹

Ans (A)

123• किसी वस्तु का जड़त्व निर्भर करता है

(A) वस्तु के गुरुत्व केन्द्र पर

(B) वस्तु के द्रव्यमान पर

(C) गुरुत्वीय त्वरण पर

(D) वस्तु के आकार पर

Ans (B)

124. यदि गति करने के लिए स्वतन्त्र 1 किग्रा द्रव्यमान की किसी वस्तु पर 1 न्यूटन बल लगाया जाए, तो वह गति करेगी

(A) 1 मी से-¹  की चाल से

(B) 1 किमी से -¹ की चाल से

(C) 1 मी से -² के त्वरण से

(D) एकसमान वेग से

Ans (C)

125. g का अर्थ है

(A) पृथ्वी का आकर्षण बल

(B) गुरुत्व

(C) गुरुत्वाकर्षण बल

(D) स्वतन्त्र रूप से गिरती वस्तु का त्वरण

Ans (D)

126. चन्द्रमा का द्रव्यमान, पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 1/81 है। यदि चन्द्रमा पर पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल F हो, तो पृथ्वी पर चन्द्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल होगा

(A) F/81

(B) F

(C) 9F

(D) 81F

Ans (A)

127. किसी वस्तु की प्रतिरोधकता परिवर्तित नहीं होती। है, यदि

(A) पदार्थ बदल जाता है

(B) ताप बदल जाता है

(C) प्रतिरोधक का आकार बदल जाता है।

(D) दोनों पदार्थ तथा ताप बदल जाते हैं

Ans (C)

128. किसी पिण्ड का द्रव्यमान दोगुना तथा वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी

(A) आधी

(B) एक-चौथाई

(C) दोगुनी

(D) अपरिवर्तित

Ans (A)

129. विद्युत सेल स्रोत है

(A) विद्युत धारा का

(B) विद्युत आवेश का

(C) इलेक्ट्रॉन का 

(D) विद्युत ऊर्जा का

Ans (A)

130. फ्यूज तार का गलनांक है

(A) उच्च

(B) निम्न

(C) परिवर्तनशील

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans (B)

131. एक विद्युत बल्ब पर 12 वोल्ट, 60 वाट अंकित है, तो इसमें धारा होगी

(A) 0.4 A

(B) 12 A

(C) 2.5 A

(D) 5A

Ans (D)

132. रेखीय प्रसार गुणांक का मात्रक है

(A) °C

(B) m°C-¹

(C) –°C-¹

(D) m°C

Ans (C)

133. निम्नलिखित में से प्रकाश की कौन-सी परिघटनाएँ इन्द्रधनुष के बनने में सम्मिलित हैं ?

(A) परावर्तन, अपवर्तन तथा विक्षेपण

(B) अपवर्तन, विक्षेपण तथा. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

(C) अपवर्तन, विक्षेपण तथा आन्तरिक परावर्तन

(D) विक्षेपण, प्रकीर्णन तथा पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

Ans (C)

134. एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 15 सेमी है। इसकी फोकस दूरी होगी

(A) – 15 सेमी

(B) -7.5 सेमी

(C) + 30 सेमी

(D) + 7.5 सेमी

Ans (B)

135. 1A का मान होता है

(A) 10-¹⁰ मी

(B) 10 -⁶ मी

(C) 10-⁴ मी

(D) 10- ² मी

Ans (A)

136. किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी तथा उसकी वक्रता त्रिज्या में सम्बन्ध होता है

(A) f = R/2

(B) R= f/2

(C) f= 2R

(D) f= R

Ans (A)

137. सौर सेल, सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा रूपान्तरित करता है ?

(A) विद्युत ऊर्जा में

(B) गतिज ऊर्जा में

(C) यान्त्रिक ऊर्जा में 

(D) तापीय ऊर्जा में

Ans (A)

138. वायु में प्रकाश की चाल 3 x 10⁸ मी/से है। 1.5 अपवर्तनाक वाले माध्यम में प्रकाश की चाल होगी

(A) 1.5 x 10⁸ मी/से

(B) 2 x 10⁸ मी/से 

(C) 1 x 10⁸ मी/से

(D) 2.5 x 10⁸ मी/से

Ans. (B) 

139. किस रंग में प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?

(A) बैंगनी

(B) नीला

(C) पीला

(D) लाल

Ans. (A) 

हर साल आने वाले विज्ञान के 25 प्रश्न

140. किसी पिण्ड का द्रव्यमान दोगुना तथा वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी

(A) आधी

(B) एक-चौथाई

(C) दोगुनी

(D) अपरिवर्तित

Ans. (A) 

141. फ्यूज तार का गलनांक है

(A) उच्च

(B) कम

(C) परिवर्तनशील 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) 

142. एक विद्युत बल्ब पर 12 वोल्ट 60 वाट अकित है, तो इसमें धारा होगी

(A) 04 ऐम्पियर

(C) 2.5 ऐम्पियर

(B) 12 ऐम्पियर

(D) 5 ऐम्पियर

Ans. (D) 

143. रेखीय प्रसार गुणांक का मात्रक है

(A) °C

(B) m-°C-¹

(C) °C-¹

(D) m-°C 

Ans. (C) 

144. सूर्य के प्रकाश की ऊर्जा पृथ्वी तक पहुंचती है

(A) चालन द्वारा 

(B) संवहन द्वारा

(C) विकिरण द्वारा

(D) (A) और (B)

Ans. (C) 

145. एक मनुष्य समतल दर्पण से 3 मी/से की गति से दौड़ रहा है। वह अपने प्रतिबिम्ब से जिस वेग से दूर भाग रहा है, वह है

(A) 6 मी/से

(B) 3 मी/से

(C) 1.5 मी/से

(D) 9 मी/से

Ans. (A) 

146. निम्न में से कौन सदिश राशि है ?

(A) धारा

(B) विद्युत क्षेत्र

(C) दूरी

(D) आयतन

Ans. (B) 

147. किसी 200 मी ऊँची मीनार की चोटी से पत्थर को ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर 20 मी / से की चाल से प्रक्षेपित करने पर पृथ्वी से टकराते समय इसकी चाल होगी

(A) 60 मी/से

(B) 85 मी/से

(C) 70 मी/से

(D) 76 मी/से

Ans. (A) 

148. 150 किग्रा की एक तोप से 1.5 किग्रा का एक गोला दागा जाता है जो 60 मी/से के वेग से निकलता है। तोप के पीछे हटने का वेग होगा

(A) 10.5 मी/से

(B) 6 मी/से

(C) 0.6 मी/से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) 

149. निम्न में से कौन-सा नियम प्रेरित विद्युत वाहक बल की दिशा को बताता है ?

(A) ऐम्पियर का नियम

(B) फ्लेमिंग का राइट-हैण्ड नियम

(C) फ्लेमिंग का लैफ्ट-हैण्ड नियम

(D) मैक्सवेल का कॉर्क स्क्रू नियम

Ans. (B) 

150. चित्र में, A और B के बीच तुल्यांकी प्रतिरोध होगा

(A) 2 ओम

(B) 1 ओम

(C) 1.5 ओम

(D) 2.5 ओम

Ans. (B) 

मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में

151. 2 मिनट के लिए प्रतिरोधक तार को 12 वोल्ट के साथ जोड़ने पर 3.5 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है। तार में ऊर्जा होगी

(A) 5041 जूल

(B) 5040 जूल

(C) 4050 जूल 

(D) 4500 जूल

Ans. (B) 

152. एक व्यक्ति 90 सेमी से कम दूरी की वस्तुओं को नहीं देख पाता है। वस्तुओं को 30 सेमी की दूरी पर देखने के लिए उसे जिस शक्ति एवं प्रकृति का लेन्स प्रयोग करना चाहिए, है-

(A) 2.22 डायोप्टर, उत्तल

(B) 4.45 डायोप्टर, उत्तल

(C) 2.22 डायोप्टर, अवतल

(D) 4.45 डायोप्टर, अवतल

Ans. (A) 

153. 500 किग्रा की एक क्रेन 36 किमी/घण्टा के वेग से 50 मी त्रिज्या से मुड़ती है। अभिकेन्द्रीय बल होगा –

(A) 1500N

(B) 1000 N

(C) 750N

(D) 500N

Ans. (B) 

154. 160 मी त्रिज्या वाले वक्र मार्ग पर 400 मी/से चाल से गति करती हुई मोटरसाइकिल का त्वरण होगा

(A) 1 मी/से²

(B) 10 मी/से²

(C) 100 मी/से²

(D) 1 किमी/से²

Ans. (D) 

155. एक मनुष्य 990 मी दूर स्थित सीटी की ध्वनि सुनकर अपनी घड़ी मिलाता है। उसकी घड़ी में कितना दोष रहेगा ? (हवा में ध्वनि का वेग 330 मी/से है)

(A) 3 सेकण्ड तेज

(B) 3 सेकण्ड सुस्त

(C) 9 सेकण्ड तेज

(D) 9 सेकण्ड सुस्त

Ans. (B) 

हर साल आने वाले विज्ञान के 25 प्रश्न

156. सिलिकॉन है

(A) अर्द्धचालक

(B) चालक

(C) कुचालक

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A) 

 157. यदि किसी सतह पर लगने वाले बल को दोगुना कर दिया जाए तथा सतह के क्षेत्रफल को आधा कर दिया जाए, तो दाब प्रारम्भिक दाब के कितना गुना हो जाएगा ?

(A) 4 गुना

(B) 3 गुना

(C) 2 गुना

(D) 8 गुना

Ans. (A) 

158. दो समान वेक्टरों का परिणाम शून्य है, उनके बीच का कोण होगा

(A) 90%

(B) 180°

(C) 45°

(D) 0°

Ans. (B) 

159. 600 ग्राम जल को 30°C से 80°C तक गर्म करने के लिए आवश्यक ऊष्मा की गणना कीजिए। (जल की विशिष्ट ऊष्मा = | कैलोरी/ग्राम-°C)

(A) 3000 कैलोरी 

(B) 30000 कैलोरी

(C) 4000 कैलोरी 

(D) शून्य

Ans. (B) 

160. सरल लोलक में जब विस्थापन, आयाम के बराबर हो, तो गतिज ऊर्जा होती है

(A) उच्चतम

(B) शून्य

(C) अपरिवर्तित

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) 

161. जमीन पर एक व्यक्ति एक जेट विमान को अपने सिर के ठीक ऊपर देखता है। जब विमान ऊर्ध्वाधर के साथ 30° का कोण व्यक्ति की आँख पर बनाता है, तब ध्वनि सुनाई देती है। यदि ध्वनि का वेग हो, तो जेट विमान का वेग होगा –

(A) v/2

(B) √3v/2

(C) v/√3

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (C) 

162. किसी घर में प्रतिदिन 60 वाट की दो ट्यूब 4 घण्टे जलती है तथा 100 वाट के तीन बल्ब 5 घण्टे जलते हैं। उस घर में प्रतिदिन व्यय वैद्युत ऊर्जा है, लगभग

(A) 0.5 किलोवाट/घण्टा

(B) 1.0 किलोवाट/घण्टा

(C) 1.5 किलोवाट/घण्टा

(D) 2.0 किलोवाट/घण्टा

Ans. (C) 

163. किसी धातु का विशिष्ट प्रतिरोध 44 x 10-8 ओम-मी है। इस धातु के 1 मी लम्बे और 1 मिमी व्यास वाले तार का प्रतिरोध होगा

(A) 1.2 ओम

(B) 0.58 ओम

(C) 0.48 ओम

(D) 0.64 ओम

Ans. (B) 

164. पूर्ण परावर्तन उस समय होता है, जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाता है

(A) जिसका अपवर्तनाक कम होता है।

(B) जिसका अपवर्तनाक अधिक होता है

(C) जिसका अपवर्तनाक समान होता है

(D) क्रान्तिक कोण से कम कोण पर

Ans. (D) 

165. बर्फ का आ घ 0.9 है। जल में तैरते समय एक बर्फ की शिला का , जो भाग जल में डूबा रहेगा

(A) 1/9 भाग

(B) 8/9 भाग

(C) 2/3 भाग

(D) 9/10 भाग

Ans. (D) 

166. यदि किसी पिण्ड की गतिज ऊर्जा 4 गुनी कर दी जाए. तो उसका सवेग हो जाएगा –

(A) चार गुना

(B) दो गुना

(C) तीन गुना

(D) पाँच गुना

Ans. (B)

167. क्षारीय विलयन का pH मान होता है

(a) 7 से कम

(b) 7 से अधिक

(c) 7

(d) 0

Ans – b

168. एक विलयन में H+ सान्द्रता 20 x 10-⁸ मोल/लीटर है। विलयन का pH मान है

(a) 7.680

(b) 8.699

(c) 6.669

(d) 7.699

Ans – d

169 . निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल तथा क्षार दोनों की तरह व्यवहार करता है?

(a) HCI

(b) H2SO4

(C) H2O

(d) NH3

Ans – c

170 . लिटमस पेपर अम्लीय विलयन में निम्न में से कौन-सा रंग देता है?

(a) नीला

(b) पीला

(c) लाल

(d) हरा

Ans – c

हर साल आने वाले विज्ञान के 25 प्रश्न

171. NH-2  का संयुग्मी अम्ल है।

(a) NH 3

(b) NH2OH

(c) NH+4

(d) N2H4

Ans – a

172. HBr का संयुग्मी क्षार है

(a) H3PO 4

(b) H+

(c) Br-

(d) Br+

Ans – c

173. H2PO-4 का संयुग्मी अम्ल है।

(a) H3PO4

(b) H2PO-4

(c) PO³4

(d) H3O+

Ans -a

174. मानव रक्त या आँसू का pH मान निम्न में से क्या होता है?

(a) 7.2

(b) 7.4

(c) 7.8

(d) 13

Ans – b

175. ब्रॉन्स्टेड लॉरी संकल्पना के अनुसार, एक क्षार वह पदार्थ है जो क्रिया करता है

(a) एक प्रोटॉन दाता की तरह 

(b) एक प्रोटॉन ग्राही की तरह 

(c) एक इलेक्ट्रॉन दाता की तरह 

(d) एक इलेक्ट्रॉन ग्राही की तरह

Ans – b

176. HPO-² 4का संयुग्मी क्षार है,

(a) H2PO-4

(b) PO³-4

(c) H3PO4

(d) H2PO²-4

177. पोटाश एलम (K2SO4 Al2(SO4)3 .24H2O] किस प्रकार का लवण है?

(a) संकर लवण

(b) द्विक लवण

(c) मिश्रित लवण

(d) क्षारकीय लवण

Ans – b 

 178. Na2SO4 है

(a) द्विक लवण

(b) सामान्य लवण

(c) संकर लवण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans – b 

 179 . आरहीनियस सिद्धान्त के अनुसार अम्ल वे प्रदार्थ है, जो

(a) जलीय विलयन में प्रोटॉन देते हैं

(b) जलीय विलयन में प्रोटॉन ग्रहण करते हैं

 (c) जलीय विलयन में हाइड्रोजन आयन देते हैं

(d) इलेक्ट्रॉन का एकाकी युग्म ग्रहण करते हैं।

Ans – c 

180. फीनॉलफ्थैलीन गुलाबी रंग देता है।

(a) अम्ल के साथ

(b) क्षार के साथ

(c) दोनों के साथ

(d) किसी के साथ नहीं

Ans – b

हर साल आने वाले विज्ञान के 25 प्रश्न

181. फीनॉलफ्थैलीन का क्षारीय माध्यम में रंग होता है 

(a) गुलाबी 

(b) पीला 

(c) नीला

(d) रंगहीन

Ans – a

182 . फोनॉलफ्थैलीन हैं एक

(a) दुर्बल अम्ल 

(b) दुर्बल क्षारक 

(c) प्रबल अम्ल 

(d) प्रबल क्षारक

Ans – a

183. निम्न में से उस सूचक का नाम बताइए, जो अम्लीय विलयन में लाल रंग देता है?

(a) मेथिल आरेन्ज

(b) मेथिल रेड

(c) लिटमस

(d) ये सभी

Ans -d

184 . NH4 Cl का pH मान होगा

(a) > 7

(b) <7

(c) = 7

(d) ज्ञात नहीं किया जा सकता

Ans – c

185. निम्नलिखित में से त्रिभास्मिक अम्ल है।

(a) H3PO3

(b) H3PO4

(c) HPO2

(d) NH3

Ans – b

186. अम्ल एक यौगिक है जो

(a) इलेक्ट्रॉन का त्याग करता है

(b) प्रोटॉन देता है।

(c) प्रोटॉन से संयोग करता है

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – b 

187. एक विलयन में हाइड्रोजन आयन का सान्द्रण 1×10-⁷ मोल प्रति लीटर है। विलयन का pH मान होगा

(a) 0

(b) 8

(c) 7

(d) 6

Ans -c 

188 . NaCl का pH मान है

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 1

Ans – a

189. निम्नलिखित में से सबसे दुर्बल अम्ल है

  HCI, CH3COOH, HNO3, H2SO4

(a) HCI

(b) H2SO4

(c) CH3COOH

(d) HNO3

Ans – c 

190. सोडियम कार्बोनेट का जलीय विलयन होता है

(a) दुर्बल अम्लीय

(c) क्षारीय

(b) प्रबल अम्लीय

(d) उदासीन

Ans – d 

हर साल आने वाले विज्ञान के 25 प्रश्न

`191 . प्रबल अम्ल का संयुग्मी होता है?

(a) प्रबल क्षार

(b) दुर्बल क्षार

(c) प्रबल अम्ल

(d) दुर्बल अम्ल

Ans – B

Q 192 . भूपर्पटी में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है 

(a) आयरन 

(b) ऑक्सीजन 

(c) सोडियम 

(d) मैग्नीशियम

Ans – b 

Q 193. निम्नलिखित में से शुद्ध पदार्थ छाँटिए

सिलिकॉन, दूध, शहद, ग्लूकोस, पीतल, साबुन

(a) सिलिकॉन, दूध, ग्लूकोस

(b) सिलिकॉन, ग्लूकोस

(c) सिलिकॉन, साबुन, पीतल, ग्लूकोस

(d) ग्लूकोस, पीतल, साबुन

Ans – C

Q 194. अन्तराअणुक बल नगण्य होता है।

(a) ठोस में

(b) द्रव में

(c) गैस में

(d) इन सभी में

Ans – c 

Q 195. निम्न पदार्थ ऊर्ध्वपातज है

(a) सल्फर

(b) नौसादर

(c) बर्फ

(d) कोयला

Ans  – b 

Q 196.  क्रिस्टलीय ठोस है

(a) काँच

(b) प्लास्टिक

(c) रबर

(d) शक्कर (शर्करा)

Ans – d

Q 197. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है क्योंकि 

(a) जल का क्वथनांक बढ़ जाता है 

(b) जल का क्वथनांक कम हो जाता है

(c) दाब स्थिर रहता है

(d) कोई पदार्थ बाहर नहीं निकल पाता

Ans – a

Q 198. गैस द्रव्य की वह अवस्था है, जिसका

(a) आयतन तथा आकार दोनों निश्चित होते हैं 

(b) आयतन निश्चित तथा आकार अनिश्चित होता है

(c) आयतन अनिश्चित तथा आकार निश्चित होता है।

(d) आयतन तथा आकार दोनों अनिश्चित होते हैं 

Ans – d 

Q 199. निम्न में से कौन-सा उत्फुल्ल पदार्थ है ? 

(a) MgSO 4

(b) Na2CO3-2H2O

(c) ZnSO4

(d) NaHCO 3

Ans – b 

Q 200. बिना गर्म किए किसी ताप पर किसी द्रव की सतह से अणुओं के धीरे-धीरे वायु में मिलने की क्रिया को कहते हैं

(a) क्वथन 

(b) निर्वात आसवन

(c) वाष्पन

(d) आसवन

Ans – c 

201. प्रकाश का वेग इनमें से किसमें सबसे अधिक होती है।

(A) पानी 

(B) निर्वात

(C) हीरा 

(D) कांच

Ans – b

202. इंद्रधनुष इनमें से किस कारण से बनता है?

(A) विवर्तन और अपवर्तन

(B) अपवर्तन और परिक्षेपण 

(C) अपवर्तन और परावर्तन

(D) प्रकीर्णन और अपवर्तन

Ans – b 

203. प्रकाश तरंग इनमें से किस प्रकार की तरंग है?

(A) अनुप्रस्थ तरंग 

(B) अनुदैर्ध्य तरंग

(C) A और B दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – a 

204. निम्न में से किस में ध्वनि सबसे तेज गति से चलती है?

(A) जल

(B) वायु 

(C) स्टील

(D) निर्वात

Ans – c  

205. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति इनमें से होती है?

(A) 20 Hz से कम

(B) 20 Hz से 20,000 Hz तक

(C) 20,000 Hz से अधिक 

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans – a 

206. ध्वनि तरंगों की प्रवृत्ति इनमें से होती है?

(A) अनुदैर्ध्य

(B) अनुप्रस्थ

(C) विद्युत चुम्बकीय 

(D) अप्रगामी

Ans – a 

207. खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है?

(A) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है।

(B) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है। 

(C) काली सतह ऊष्मा की सुचालक होती है

(D) बर्तन को साफ करने में आसानी होती है।

Ans – b 

208. निम्न में से कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है?

(A) चमड़ा

(B) लकड़ी 

(C) जल

(D) पारा

Ans – b

209. यदि मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4°f है तो इसके बराबर °C में तापक्रम होगा

(A) 36°C

(B) 36.89°C

(C) 37°C

(D) 37.5°C

Ans – b 

210. सेल्सियस पैमाने पर 0°C फारेनहाइट स्केल के कितने डिग्री के बराबर होगा ?

(A) 0°C

(B) 22°F

(C) 32°F 

(D) 37°F

Ans – c 

211. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य तापमान इनमें से है

(A) 310

(B) 300 

(C) 273

(D) 98.6

Ans- b

212. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

(A) हिमीकरण

(B) उर्ध्वपातन

(C) वाष्पीकरण 

(D) पिघलना

Ans – b

213. SI पद्धति में तापमान की इकाई है

(A) डिग्री सेंटीग्रेड 

(B) केल्विन

(C) डिग्री सेल्सियस

(D) डिग्री फारेनहाइट

Ans – b 

214. आर्कमिडीज का नियम इनमें से किससे संबंधित है?

(A) वायुदाब का नियम 

(B) समकोण त्रिभुज का नियम

(C) प्लवन का नियम

(D) गुरुत्वाकर्षण का नियम

Ans – c

215. इनमें से डायनेमो परिवर्तित करता है

(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में 

(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

(C) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में

(D) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में

Ans – a 

इन्हें भी पढ़ें

100 प्रश्न तैयार करो Part -1

मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में

216. इनमें से सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है

(A) ऑक्सीकरण अभिक्रिया ओं द्वारा

(B) नाभिकीय विखंडन द्वारा 

(C) नाभिकीय संलयन द्वारा

(D) विकिरण द्वारा

Ans -c 

217. इनमें से किन कारण से बादल वायुमंडल में तैरते हैं?

(A) निम्न घनत्व

(B) निम्न तापमान

(C) निम्न दाब

(D) निम्न श्यानता

Ans – a

218. इनमें से किस तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम होता है?

(A) 0°C

(B) 1°C

(C) 4°C 

(D) 100°C

Ans – c 

219. यदि हम ध्रुवों से भूमध्य रेखा (विषुवत रेखा) की ओर जाते हैं तो “g” का मान

(A) बढ़ता है 

(B) घटता है

(C) कोई भी परिवर्तन नहीं आता 

(D) 45 डिग्री अक्षांश तक बढ़ता है

Ans -b 

220. रॉकेट का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर कार्य करता है?

(A) आर्कमिडीज का सिद्धांत 

(B) न्यूटन गति का पहला नियम

(C) न्यूटन गति का दूसरा नियम 

(D) न्यूटन गति का तीसरा नियम

Ans -d 

221. चलती हुई बस या ट्रेन में जब अचानक ब्रेक लगती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में झुक या गिर जाते हैं! इनमें से किस कारणों से ऐसा होता है?

(A) न्यूटन गति का तीसरा नियम

(B) न्यूटन गति का दूसरा नियम 

(C) न्यूटन गति का पहला नियम

(D) सापेक्षता का सिद्धांत

Ans – c

222. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से निम्नलिखित में से कौन सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?

(A) त्वरण

(B) द्रव्यमान

(C) बल

(D) वेग

Ans – b 

223. हट्ज (Hz) क्या मापने की इकाई है?

(A) तरंगों की स्पष्टता

(B) तरंगों की आवृत्ति

(C) तरंगदैर्ध्य

(D) तरंगों की तीव्रता

Ans – b

224. कार्य का मात्रक इनमें से कौन सा है?

(A) जूल

(B) पास्कल 

(C) वाट

(D) डेसीबल

Ans – a

225. ओम का नियम है ?

(A) V=I/R

(B) V=I×R

(C) V=I-R

(D) V= i²×R

Ans – b

226. ध्वनि तरंगे सर्वाधिक तीव्र गति करती हैं

a- ठोसो में

b- द्रवों में 

c- गैसो में

d – निर्वात में

Ans – a

227. आवेश के प्रवाह की दर को कहते हैं

a- विभव

b- विभवांतर

c- प्रतिरोध

d – धारा

Ans – d

228. एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध होना चाहिए

a- शुन्य

b- अनंत 

c- 100 ओम

d- इनमें से कोई नहीं

Ans – a

229. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होना चाहिए

a- 100 ओम

b- अनन्त 

c- शुन्य

d- इनमें से कोई नहीं

Ans – b

230. एक सामान्य नेत्र के लिए समंजन क्षमता होती है

a- शुन्य 

b- अनंत

c- 100 ओम

d- इनमें से कोई नहीं

इन्हें भी पढ़ें

100 प्रश्न तैयार करो Part -1

मापन पूरा चैप्टर हिंदी में

सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में

गति पूरा चैप्टर हिंदी में

231. मानव नेत्र में प्रतिबिंब कहां बनता है

a- कार्निया पर 

b- आईरिस पर

c- पित बिंदु पर 

d- रेटिना पर

Ans- d

232. निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए कौन सा लेंस प्रयोग किया जाता है

a- अवतल लेंस 

b- उत्तल लेंस

c- समतल दर्पण

d- इनमें से कोई नहीं

Ans – a

233- दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए प्रयोग किया जाता है

a- उत्तल लेंस

b- अवतल लेंस

C- समतल उत्तल लेंस 

d- इनमें से कोई नहीं

Ans – a

234. लेंस की क्षमता का मात्रक होता है

a- डायोप्ट

b- मीटर

C- जूल

d- इनमें से कोई नहीं

Ans – a

235- निम्नलिखित में हीरे के चमकने का कारण है

a- प्रकाश का अपवर्तन

b- प्रकाश का विवर्तन

C- प्रकाश का ध्रुवण

d- पूर्ण आंतरिक परावर्तन

Ans – d

236. ऊष्मा संचरण की कितने विधियां है

a- एक 

b – दो

c- तीन

d- दस

Ans – c

237- उष्मा संचरण की सबसे तेज विधि है

a- संवहन

b- चालन

c- विकिरण 

d- इनमें से कोई नहीं

Ans – c

238. सूर्य की ऊर्जा पृथ्वी तक पहुंचती है

a- चालन द्वारा 

b- संवहन द्वारा

c- विकिरण द्वारा 

d- a और b दोनो

Ans – c

239- विकिरण द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण की चाल होती है

a – 3 x 10 की घात 8 मीटर/सेकंड 

b-2×10 के पावर 8 मीटर/सेकंड

c- 3×10 की घात 10 मीटर/सेकेंड 

d- इनमें से कोई नहीं

Ans – c

240. एक अश्व शक्ति बराबर होता है

a- 700 वाट 

b-746 वाट

c – 846 वाट 

d- इनमें से कोई नहीं

Ans – b

241. लाल रंग का क्या अधिक होता है

a- आवृत्ति

b- तरंगदैर्ध्य

c – a और b दोनों

d- इनमें से कोई नहीं

Ans – b

242. ग्रहों की चाल से संबंधित नियम किसने दिए ?

a – केपलर ने

b- गैलीलियो ने 

c- आइंस्टीन ने

d- इनमें से कोई नहीं

Ans – a

243. निम्नलिखित में से कौन सा प्रथम श्रेणी का लीवर है

a- प्लास

b – सरauता

c – चिमटा

d- उपयुक्त सभी

Ans – a

244. निम्नलिखित में सदिश राशि है

a- चाल

b – दूरी

c- वेग 

d- समय

Ans – c 

245. जल ठोस एवं द्रव दोनों ही स्वरुप में जिस तापमान पर विद्यमान रहता है वह है

a-25°C 

b-0°C

c – – 50°C

d – 4°C

Ans – b

246. यदि समतल दर्पण को 10° घुमा दिया जाए तो परावर्तित किरण घूमेगी

a-20°

b-30°

c- 45° 

d – 10°

Ans – a

247. समतल दर्पण से प्रतिबिंब बनता है

a- आभासी

b – वास्तविक 

c- छोटा

d- बड़ा

Ans – a

248. निम्नलिखित में से किस में उच्चतम ऊर्जा होती है

a- नीला प्रकाश

b- हरा प्रकाश

c- लाल प्रकाश 

d- पीला प्रकाश

Ans – a 

249. प्रकाशिक तंतु निम्न में से किस सिद्धांत पर कार्य करता है

a- पूर्ण आंतरिक परावर्तन

b- अपवर्तन पर 

c- प्रकीर्णन पर

d- व्यतिकरण पर

Ans – a

250. लेंज का नियम किसके संरक्षण से संबंधित है

a- ऊर्जा 

b – संवेग

c- आवेग 

d- सामर्थ्य

Ans – a

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

One thought on “पॉलिटेक्निक 2023 विज्ञान के 250 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर | सरकारी कॉलेज चाहिए तो अभी तैयार करो | Science V.Imp Question Answer

  1. I am no sure where you’re getting your information, but good topic. I needs to spend some time learning more or understanding more.
    Thanks for excellent information I was looking for this information for my mission.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!