देखिए काउंसलिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें सावधानी बहुत ज्यादा जरूरी होती है अगर थोड़ी सी भी आप लापरवाही करते हैं तो आपको गवर्नमेंट कॉलेज नहीं मिलेगा क्योंकि लाखों बच्चे काउंसलिंग कराते हैं ऐसी स्थिति में है एक छोटी सी गलती आपको गवर्नमेंट कॉलेज से वंचित कर सकती है इसलिए बिल्कुल इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ताकि आप काउंसलिंग में अच्छे से भाग ले पाए और अपने लिए एक अच्छा सा कॉलेज प्राप्त कर पाए
महत्वपूर्ण Headings
अपना पूरा डाक्यूमेंट्स तैयार रखें
पॉलिटेक्निक का रिजल्ट आने के बाद सरकारी कॉलेज के लिए या फिर एक अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया कराई जाती है और इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से प्रवेश परीक्षा में उत्तर छात्र छात्राओं को अच्छा कॉलेज मिलता है लेकिन कई बार ऐसा देखा गया है कि कई बच्चों का अच्छा नंबर होने के बाद भी सरकारी कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाता उसका सबसे बड़ा कारण होता है कि उनके पास पूरा डॉक्यूमेंट नहीं होता है जिसके कारण अच्छा नंबर होने के बाद भी कई सारे बच्चे अपना एडमिशन नहीं करा पाते हैं इसलिए आप जो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ रहे हैं उनको अगर सरकारी कॉलेज चाहिए तो आपको नीचे दिए गए सभी डॉक्यूमेंट जरूर बनवा लेने चाहिए ताकि आपका एडमिशन ना रुके
नीचे दिए सभी डॉक्यूमेंट एडमिशन में लगेंगे
1 कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
2 कक्षा 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट
3 जेईईसीयूपी 2021 काउंलिंग पत्र
4 जेईईसीयूपी 2021 एडमिट कार्ड
5 जेईईसीयूपी 2021 स्कोर कार्ड
6 आईडी कार्ड
7 जाति प्रमाण पत्र
8 एड्रेस प्रूफ
9 चरित्र प्रमाण पत्र
10 12 पासपोर्ट साइज फोटो.
11 स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
12 आय प्रमाण पत्र
13 निवास प्रमाण पत्र
14 आधार कार्ड
ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको इन सभी डाक्यूमेंट्स की तीन-तीन फोटोकॉपी तैयार रखनी है क्योंकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय आपको सभी डॉक्यूमेंट के तीन सेट बनाने पड़ते हैं इसके अलावा 12 से 15 पासपोर्ट साइज फोटो भी आपके पास होनी चाहिए अगर यह सभी डॉक्यूमेंट आपके पास है तो आपका एडमिशन बिना किसी दिक्कत के हो जाएगा
2- अपने मनपसंद कॉलेज की लिस्ट बना लें
देखिए बहुत कम ही ऐसा होता है कि बच्चों को अपने मनपसंद का कॉलेज मिल जाए क्योंकि अधिकतर बच्चे जब भी काउंसलिंग कराने जाते हैं तो उनको अपने मनपसंद का कॉलेज का लिस्ट नहीं पता होता है कि हमें इन्हीं कॉलेज में एडमिशन लेना है और ऐसे में होता यह है कि साइबर कैफे वाला कोई भी कॉलेज काउंसलिंग के समय डाल देता है और अगर वह कॉलेज निकल जाए तो वहां एडमिशन का मन ना होने के बाद भी जबरदस्ती लेना पड़ता है और जिंदगी बर्बाद सी हो जाती है इसलिए काउंसलिंग से पहले यह बात बहुत ज्यादा जरूरी है कि आप अपने मनपसंद के सरकारी कॉलेजों की या अर्ध सरकारी कॉलेजों की या प्राइवेट कॉलेजों की एक लिस्ट तैयार करें और उस लिस्ट में वही कॉलेज होने चाहिए जो आपके मनपसंद के हो। भले ही 5 कॉलेज ही क्यों ना उस लिस्ट में हो लेकिन वह आपके मनपसंद के होने चाहिए ताकि अगर सीट एलॉटमेंट में वो कॉलेज आपको मिलता हैं तो आप बिल्कुल खुशी से वहां एडमिशन करा सके और अपने 3 साल की पढ़ाई बहुत ही अच्छी तरह से करें
यहां मैं आपको कुछ टॉप कॉलेजों की लिस्ट दे रहा हूं जहां पर पढ़ाई और केंपस प्लेसमेंट काफी अच्छा होता है तो आप इनमें से अपना मनपसंद कॉलेज चुन सकते हैं
Top 20 Government Polytechnic College List
- Govt. Polytechnic College, Lucknow
- Govt. Polytechnic College, Kanpur and Govt. G.B. Pant Polytechnic, Lucknow
- Govt. Polytechnic College, Ghaziabad
- Government Polytechnic, Gorakhpur
- Anar Devi Khandelwal Mahila Polytechnic, Mathura
- Government Polytechnic, Banda
- Government Girls Polytechnic, Lucknow
- Km. Mayawati Govt. Girls Polytechnic, Badalpur
- Govt. Polytechnic Mainpuri
- Govt. Polytechnic Moradabad
- Govt. Polytechnic Rampur
- Govt. Polytechnic Firozabad
- Ghandhi Polytechnic, Muzaffar Nagar
- Govt. Polytechnic Faizabad
- Govt. Polytechnic Saharanpur
- Govt. Polytechnic Bijnore
- Govt. Polytechnic Gonda
- Govt. Polytechnic Bareilly
- Govt Polytechnic Jhansi
- Murlidhar Gajanand Polytechnic, Hathras
Top 10 aided Polytechnic college list
- Hewett Polytechnic, Lucknow
- D. N. Polytechnic College, Meerut
- JLNP, Mahmoodabad and M.G. Polytechnic
- Lucknow Polytechnic, Lucknow
- Balwant Rural Polytechnic College, Agra and Gandhi Polytechnic, Muzzafarnagar
- Firoze Gandhi Polytchnic, Raibareilly
- Seth Ganga Sagar Jatia Polytechnic
- Sri Ram Devi Ram Dayal Tripathi Mahila Polytechnic
- Seth Jaiprakash Mukundlal Women’s Polytechnic
- Janta Polytechnic
अगर इनमें से किसी भी कॉलेज में आपका एडमिशन मिल गया तो समझिए कि आप वहां से बहुत अच्छी तरह से पॉलिटेक्निक कोर्स कंप्लीट करेंगे और कोर्स कंप्लीट करने के तुरंत बाद आपको जॉब भी मिल जाएगी
3- काउंसलिंग कराते समय वहां स्वयं उपस्थित रहे
देखिए काउंसलिंग के समय यह बात बहुत ज्यादा जरूरी है कि काउंसलिंग आप की उपस्थिति में होनी चाहिए क्योंकि कई बार छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति में साइबर वाले अलग-अलग कॉलेज डाल देते हैं ऐसे कॉलेज भी डाल देते हैं जिनका स्कोप उतना नहीं है तथा जिसमें पढ़ाई भी उतनी अच्छी नहीं होती तो वहां पर जाकर आपको परेशानी होती है इसलिए काउंसलिंग के समय अगर आप उपस्थित रहेंगे तो आप अपना मनपसंद कॉलेज ही फील कर पाएंगे
काउंसलिंग के समय वहां उपस्थित रहने का एक और फायदा यह है की कई बार स्पेलिंग मिस्टेक हो जाती है अब वह मिस्टेक आपके नाम में हो सकती है आपके पिताजी के नाम में हो सकती है तो इसलिए काउंसलिंग के समय अपने सभी दस्तावेजों के अनुसार नाम की स्पेलिंग चेक कर लें ताकि भविष्य में आपको ज्यादा परेशान ना होना पड़े