यदि आप इस बार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में भाग लिए हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं काउंसलिंग के बाद सहायता केंद्र पर आप सभी को दस्तावेज सत्यापन के लिए जो भी दस्तावेज लगेंगे उसकी संपूर्ण जानकारी दी गई है
निम्नलिखित दस्तावेज आप लोगों को अनिवार्य रूप से लगेंगे यदि किसी स्थिति में आपके पास दस्तावेज नहीं हैं तो आप एफिडेविट बनवा लेंगे याद रखें अगर इनमें से आपके पास एक भी डॉक्यूमेंट नहीं रहा तो आपका एडमिशन रोक सकता है इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए
महत्वपूर्ण Headings
- दस्तावेज में त्रुटि है तो क्या करें?
- फीस की रसीद कहां लगेगी ?
- स्वास्थ्य प्रमाण पत्र कहां से बनेगा?
- Fees किस माध्यम से जमा होगी
- पहचान स्वरूप के स्थान पर क्या लगेगा
- बैंक खाता कहां का लगेगा ?
- चरित्र प्रमाण पत्र कहां बनेगा?
- दस्तावेज सत्यापन की क्रिया कैसे होती है?
- प्रवेश के बाद पठन-पाठन का कार्य कब से होगा?
- पासपोर्ट साइज फोटो कितना लगेगा?
- नीचे दिए सभी डॉक्यूमेंट एडमिशन में लगेंगे
- Conclusion {निष्कर्ष}
दस्तावेज में त्रुटि है तो क्या करें?
प्रिया बच्चों यदि आप के दस्तावेज में कहीं त्रुटि है जैसे आपका नाम या फिर आपके पिताजी का नाम चाहे अन्य उस स्थिति में आप दस्तावेज सत्यापन में भाग नहीं ले सकते इसके लिए आपको जो भी दस्तावेज में त्रुटि है उस त्रुटि को संशोधित कराना पड़ेगा उसके पश्चात आपको एफिडेविट बनवा करके उस दस्तावेज के स्थान पर आपको लगाना पड़ेगा तब जाकर के आप के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया समाप्त होगी
फीस की रसीद कहां लगेगी ?
प्रिय बच्चों आप अपने रजिस्ट्रेशन के ₹250 के रसीद से लेकर आपको प्रवेश तक जितना शुल्क आपको जमा करना है समस्त शुल्क के रसीद आपके पास अनिवार्य रूप से रहना चाहिए! अगर आपके पास किसी भी स्थिति में रसीद नहीं है तो आप छात्रवृत्ति का लाभ नहीं ले सकते है
स्वास्थ्य प्रमाण पत्र कहां से बनेगा?
प्रिया बच्चों काउंसलिंग के समय जब दस्तावेज सत्यापन की क्रिया संपादित होगी! उस समय आपको स्वास्थ्य प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ेगी तो आप लोग अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल से मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवा लें! कोई भी विद्यार्थी अपना स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राइवेट या कहीं अन्य जगह से नहीं बनवाना है अन्यथा आप लोगों का प्रवेश रुक सकता है
Fees किस माध्यम से जमा होगी
प्रिय बच्चों आप लोगों को बता दें कि पॉलिटेक्निक में यदि आप प्रवेश लेना चाहते हैं तो आप लोगों की फीस बैंक के माध्यम से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य के खाते में सीधे भेजी जाएगी और आप लोगों को बैंक से डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से अपनी फीस की रसीद जमा करनी होगी
पहचान स्वरूप के स्थान पर क्या लगेगा
प्रिय बच्चों आप लोगों को अपना आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र तथा निवास प्रमाण पत्र आधार कार्ड यह दस्तावेज बिना त्रुटि के जमा करना होगा
बैंक खाता कहां का लगेगा ?
प्रिय बच्चों आप लोगों को बता दें की किसी भी सरकारी बैंक में आप लोगों का खाता रहना अनिवार्य है क्योंकि सभी विद्यार्थी अपने खाते में ही छात्रवृत्ति का लाभ ले सकते हैं यदि आपके पास अपना स्वयं का खाता नहीं है तो इस स्थिति में आपको बिना देरी किए अपना खाता खुलवा लेना होगा
चरित्र प्रमाण पत्र कहां बनेगा?
प्रिय बच्चों चरित्र प्रमाण पत्र आप किसी भी संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी दस्तावेजों में से एक है तो आप इसके पूर्व में जो भी संस्थानों में शिक्षा ग्रहण की हो वहां से आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवा लें
यदि ट्रांसफर सर्टिफिकेट तथा वास्तविक मार्कशीट ना हो तो क्या करें?
प्रिया बच्चों यदि आपने अपने कॉलेज से अपना वास्तविक मार्कशीट प्राप्त नहीं किया है तथा ट्रांसफर सर्टिफिकेट आपके पास नहीं है तो इस स्थिति में आपको अपने कॉलेज पर जाकर के तुरंत इसे प्राप्त करना होगा अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो निश्चित रूप से आपका प्रवेश रुक जाएगा
दस्तावेज सत्यापन की क्रिया कैसे होती है?
प्रिया बच्चों आप लोग जब भी अपने नजदीकी सहायता केंद्रों पर दस्तावेज सत्यापन के लिए जाएंगे तो आप लोगों को वहां पर सूचना के माध्यम से यह बताया जाएगा आप लोगों को यह सभी दस्तावेज निम्न क्रम में रख कर के प्रत्येक के दो-दो फोटो कॉपी अलग-अलग करके देना है जिसमें से एक कॉपी संस्थानों में जमा हो जाएगी व एक कॉपी आप लोगों के पास ही रहेगी जो की छात्रवृत्ति भरने में सहायता प्राप्त करेगी
प्रवेश के बाद पठन-पाठन का कार्य कब से होगा?
प्रिया बच्चों यदि आप लोगों का प्रवेश सरकारी तथा सहायता प्राप्त सरकारी संस्थानों में हो जाता है तो आप लोगों को 1 अक्टूबर से पठन-पाठन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा
पासपोर्ट साइज फोटो कितना लगेगा?
अगर आप दस्तावेज सत्यापन की क्रिया में जा रहे हैं तो आप लोगों को कम से कम 12 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर के जाना पड़ेगा!
नीचे दिए सभी डॉक्यूमेंट एडमिशन में लगेंगे
- 1 कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- 2 कक्षा 10वीं और 12वीं का सर्टिफिकेट
- 3 जेईईसीयूपी 2021 काउंलिंग पत्र
- 4 जेईईसीयूपी 2021 एडमिट कार्ड
- 5 जेईईसीयूपी 2021 स्कोर कार्ड
- 6 आईडी कार्ड
- 7 जाति प्रमाण पत्र
- 8 एड्रेस प्रूफ
- 9 चरित्र प्रमाण पत्र
- 10 12 पासपोर्ट साइज फोटो.
- 11 स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
- 12 आय प्रमाण पत्र
- 13 निवास प्रमाण पत्र
- 14 आधार कार्ड
Conclusion {निष्कर्ष}
उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा इससे संबंधित अगर आप लोगों को कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ हो सके अगर आप हमारे वेबसाइट ( Motivation Wale Bhiya ) पर पहली बार विजिट कर रहे हो तो इसे जरूर फॉलो करें ताकि आगे आने वाले पोस्ट जितनी भी हो उसका लाभ आप आप सबसे पहले और आसानी से ले सकें।
I blog frequently and I seriously appreciate your content.
This great article has really peaked my interest. I will book mark your site and keep checking for new information about once a week.
I subscribed to your Feed too.