1. प्रकाश का वेग इनमें से किसमें सबसे अधिक होती है।
(A) पानी
(B) निर्वात
(C) हीरा
(D) कांच
Ans – b
2. इंद्रधनुष इनमें से किस कारण से बनता है?
(A) विवर्तन और अपवर्तन
(B) अपवर्तन और परिक्षेपण
(C) अपवर्तन और परावर्तन
(D) प्रकीर्णन और अपवर्तन
Ans – b
3. प्रकाश तरंग इनमें से किस प्रकार की तरंग है?
(A) अनुप्रस्थ तरंग
(B) अनुदैर्ध्य तरंग
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – a
4. निम्न में से किस में ध्वनि सबसे तेज गति से चलती है?
(A) जल
(B) वायु
(C) स्टील
(D) निर्वात
Ans – c
5. अवश्रव्य तरंगों की आवृत्ति इनमें से होती है?
(A) 20 Hz से कम
(B) 20 Hz से 20,000 Hz तक
(C) 20,000 Hz से अधिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – a
6. ध्वनि तरंगों की प्रवृत्ति इनमें से होती है?
(A) अनुदैर्ध्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) विद्युत चुम्बकीय
(D) अप्रगामी
Ans – a
7. खाना पकाने के बर्तनों के नीचे का बाहरी हिस्सा काला क्यों छोड़ा जाता है?
(A) काली सतह ऊष्मा की कुचालक होती है।
(B) काली सतह ऊष्मा की अच्छी अवशोषक होती है।
(C) काली सतह ऊष्मा की सुचालक होती है
(D) बर्तन को साफ करने में आसानी होती है।
Ans – b
8. निम्न में से कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है?
(A) चमड़ा
(B) लकड़ी
(C) जल
(D) पारा
Ans – b
9. यदि मानव शरीर का सामान्य तापक्रम 98.4°f है तो इसके बराबर °C में तापक्रम होगा
(A) 36°C
(B) 36.89°C
(C) 37°C
(D) 37.5°C
Ans – b
10. सेल्सियस पैमाने पर 0°C फारेनहाइट स्केल के कितने डिग्री के बराबर होगा ?
(A) 0°C
(B) 22°F
(C) 32°F
(D) 37°F
Ans – c
11. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य तापमान इनमें से है
(A) 310
(B) 300
(C) 273
(D) 98.6
Ans- b
12. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) हिमीकरण
(B) उर्ध्वपातन
(C) वाष्पीकरण
(D) पिघलना
Ans – b
13. SI पद्धति में तापमान की इकाई है
(A) डिग्री सेंटीग्रेड
(B) केल्विन
(C) डिग्री सेल्सियस
(D) डिग्री फारेनहाइट
Ans – b
14. आर्कमिडीज का नियम इनमें से किससे संबंधित है?
(A) वायुदाब का नियम
(B) समकोण त्रिभुज का नियम
(C) प्लवन का नियम
(D) गुरुत्वाकर्षण का नियम
Ans – c
15. इनमें से डायनेमो परिवर्तित करता है
(A) यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
(B) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में
(C) निम्न वोल्टेज को उच्च वोल्टेज में
(D) उच्च वोल्टेज को निम्न वोल्टेज में
Ans – a
इन्हें भी पढ़ें
सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में
16. इनमें से सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है
(A) ऑक्सीकरण अभिक्रिया ओं द्वारा
(B) नाभिकीय विखंडन द्वारा
(C) नाभिकीय संलयन द्वारा
(D) विकिरण द्वारा
Ans -c
17. इनमें से किन कारण से बादल वायुमंडल में तैरते हैं?
(A) निम्न घनत्व
(B) निम्न तापमान
(C) निम्न दाब
(D) निम्न श्यानता
Ans – a
18. इनमें से किस तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम होता है?
(A) 0°C
(B) 1°C
(C) 4°C
(D) 100°C
Ans – c
19. यदि हम ध्रुवों से भूमध्य रेखा (विषुवत रेखा) की ओर जाते हैं तो “g” का मान
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) कोई भी परिवर्तन नहीं आता
(D) 45 डिग्री अक्षांश तक बढ़ता है
Ans -b
20. रॉकेट का सिद्धांत निम्नलिखित में से किस पर कार्य करता है?
(A) आर्कमिडीज का सिद्धांत
(B) न्यूटन गति का पहला नियम
(C) न्यूटन गति का दूसरा नियम
(D) न्यूटन गति का तीसरा नियम
Ans -d
21. चलती हुई बस या ट्रेन में जब अचानक ब्रेक लगती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में झुक या गिर जाते हैं! इनमें से किस कारणों से ऐसा होता है?
(A) न्यूटन गति का तीसरा नियम
(B) न्यूटन गति का दूसरा नियम
(C) न्यूटन गति का पहला नियम
(D) सापेक्षता का सिद्धांत
Ans – c
22. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से निम्नलिखित में से कौन सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है?
(A) त्वरण
(B) द्रव्यमान
(C) बल
(D) वेग
Ans – b
23. हट्ज (Hz) क्या मापने की इकाई है?
(A) तरंगों की स्पष्टता
(B) तरंगों की आवृत्ति
(C) तरंगदैर्ध्य
(D) तरंगों की तीव्रता
Ans – b
24. कार्य का मात्रक इनमें से कौन सा है?
(A) जूल
(B) पास्कल
(C) वाट
(D) डेसीबल
Ans – a
25. ओम का नियम है ?
(A) V=I/R
(B) V=I×R
(C) V=I-R
(D) V= i²×R
Ans – b
26. ध्वनि तरंगे सर्वाधिक तीव्र गति करती हैं
a- ठोसो में
b- द्रवों में
c- गैसो में
d – निर्वात में
Ans – a
27. आवेश के प्रवाह की दर को कहते हैं
a- विभव
b- विभवांतर
c- प्रतिरोध
d – धारा
Ans – d
28. एक आदर्श अमीटर का प्रतिरोध होना चाहिए
a- शुन्य
b- अनंत
c- 100 ओम
d- इनमें से कोई नहीं
Ans – a
29. एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध होना चाहिए
a- 100 ओम
b- अनन्त
c- शुन्य
d- इनमें से कोई नहीं
Ans – b
30. एक सामान्य नेत्र के लिए समंजन क्षमता होती है
a- शुन्य
b- अनंत
c- 100 ओम
d- इनमें से कोई नहीं
इन्हें भी पढ़ें
सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में
31. मानव नेत्र में प्रतिबिंब कहां बनता है
a- कार्निया पर
b- आईरिस पर
c- पित बिंदु पर
d- रेटिना पर
Ans- d
32. निकट दृष्टि दोष के निवारण के लिए कौन सा लेंस प्रयोग किया जाता है
a- अवतल लेंस
b- उत्तल लेंस
c- समतल दर्पण
d- इनमें से कोई नहीं
Ans – a
33- दूर दृष्टि दोष के निवारण के लिए प्रयोग किया जाता है
a- उत्तल लेंस
b- अवतल लेंस
C- समतल उत्तल लेंस
d- इनमें से कोई नहीं
Ans – a
34. लेंस की क्षमता का मात्रक होता है
a- डायोप्ट
b- मीटर
C- जूल
d- इनमें से कोई नहीं
Ans – a
35- निम्नलिखित में हीरे के चमकने का कारण है
a- प्रकाश का अपवर्तन
b- प्रकाश का विवर्तन
C- प्रकाश का ध्रुवण
d- पूर्ण आंतरिक परावर्तन
Ans – d
36. ऊष्मा संचरण की कितने विधियां है
a- एक
b – दो
c- तीन
d- दस
Ans – c
37- उष्मा संचरण की सबसे तेज विधि है
a- संवहन
b- चालन
c- विकिरण
d- इनमें से कोई नहीं
Ans – c
38. सूर्य की ऊर्जा पृथ्वी तक पहुंचती है
a- चालन द्वारा
b- संवहन द्वारा
c- विकिरण द्वारा
d- a और b दोनो
Ans – c
39- विकिरण द्वारा ऊष्मा का स्थानांतरण की चाल होती है
a – 3 x 10 की घात 8 मीटर/सेकंड
b-2×10 के पावर 8 मीटर/सेकंड
c- 3×10 की घात 10 मीटर/सेकेंड
d- इनमें से कोई नहीं
Ans – c
40. एक अश्व शक्ति बराबर होता है
a- 700 वाट
b-746 वाट
c – 846 वाट
d- इनमें से कोई नहीं
Ans – b
41. लाल रंग का क्या अधिक होता है
a- आवृत्ति
b- तरंगदैर्ध्य
c – a और b दोनों
d- इनमें से कोई नहीं
Ans – b
42. ग्रहों की चाल से संबंधित नियम किसने दिए ?
a – केपलर ने
b- गैलीलियो ने
c- आइंस्टीन ने
d- इनमें से कोई नहीं
Ans – a
43. निम्नलिखित में से कौन सा प्रथम श्रेणी का लीवर है
a- प्लास
b – सरauता
c – चिमटा
d- उपयुक्त सभी
Ans – a
44. निम्नलिखित में सदिश राशि है
a- चाल
b – दूरी
c- वेग
d- समय
Ans – c
45. जल ठोस एवं द्रव दोनों ही स्वरुप में जिस तापमान पर विद्यमान रहता है वह है
a-25°C
b-0°C
c – – 50°C
d – 4°C
Ans – b
46. यदि समतल दर्पण को 10° घुमा दिया जाए तो परावर्तित किरण घूमेगी
a-20°
b-30°
c- 45°
d – 10°
Ans – a
47. समतल दर्पण से प्रतिबिंब बनता है
a- आभासी
b – वास्तविक
c- छोटा
d- बड़ा
Ans – a
48. निम्नलिखित में से किस में उच्चतम ऊर्जा होती है
a- नीला प्रकाश
b- हरा प्रकाश
c- लाल प्रकाश
d- पीला प्रकाश
Ans – a
49. प्रकाशिक तंतु निम्न में से किस सिद्धांत पर कार्य करता है
a- पूर्ण आंतरिक परावर्तन
b- अपवर्तन पर
c- प्रकीर्णन पर
d- व्यतिकरण पर
Ans – a
50. लेंज का नियम किसके संरक्षण से संबंधित है
a- ऊर्जा
b – संवेग
c- आवेग
d- सामर्थ्य
Ans – a
इन्हें भी पढ़ें
सदिश एवं अदिश राशियां पूरा चैप्टर हिंदी में