बायो तथा कोल गैस का उत्पादन, गुण तथा उपयोग लिखिए




 Q . बायो तथा कोल गैस का उत्पादन, गुण तथा उपयोग लिखिए

उत्तर :-  बायोगैस कार्बनिक पदार्थ का वायु की अनुपस्थिति में अवाबुजीवी जीवाणुओं द्वारा अपघटन होने पर उत्पन्न होने वाली गैस को बायोगैस कहते हैं। इस गैस का संगठन निम्न प्रकार है

मेथेन (CH4)= 50% से 70%

हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S)=0-5%

(H25)-0-5%

कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) = 25% से 50% 

नाइट्रोजन=0-10% 

हाइड्रोजन H2=0-1%

बायोगैस का उत्पादन :- बायोगैस के उत्पादन हेतु गोबर तथा पानी की समान मात्रा का मिश्रण गोबर गैस संयन्त्र में सिलिण्डर के ऊपरी भाग तक भरा जाता है। पशु गोबर का वायु की अनुपस्थिति में किण्वन 50 से 60 दिन में आरम्भ हो जाता है। गोबर से बायोगैस बनाने में उचित किण्वन हेतु 30 से 50° सेल्सियस तापमान उपयुक्त रहता है। बनने वाली बायोगैस गुम्बद के आकार के रिक्त स्थान में एकत्रित होने लगती है। यह पाचन टैंक की स्लरी (slurry) पर दाब डालती है और प्रयुक्त स्लरी को बाहर निकलने के लिये बाध्य करती है। प्राप्त प्रयुक्त स्तरों कृषि में खाद के लिये काम आती है। गुम्बदीय स्थान में एकत्रित बायोगैस को पाइप द्वारा बाहर निकाल का ईंधन के रूप में उपयोग में लाया जाता है। उपयोग बायोगेस के उपयोग निम्नलिखित है

(i) इंजनों को चलाने के लिये ईंधन के रूप में, (ii) खाना बनाने की गैस के रूप में, 

(iii) गाँवों में प्रकाश उत्पन्न करने के लिए।

बायोगैस के गुण :-  बायोगैस के गुण निम्नलिखित है

(i) इसका उत्पादन करना सस्ता पड़ता है। एक किलोग्राम गोबर से लगभग 160 लीटर गोबर गैस बनती है जो 800 kJ ऊष्मा देती है, जबकि एक किलोग्राम सूखे गोवर को जलाने पर फेयान 100 kJ ऊष्मा प्राप्त होती है।

(ii) स्वच्छ तथा धूम्ररहित होने के कारण बायोगैस में गैसीय ईंधन के सभी लाभकारी गुण होते है। 

(iii) इसमें विषैली कार्बन मोनोक्साइड गैस नहीं होती है। 

(iv) इसके निर्माण के पश्चात प्राप्त होने वाली स्लरी कृषि क्षेत्र में अच्छे खाद के रूप में प्रयोग की जाती है। 

बायोगैस के दोष :-  बायोगैस के दोष निम्नलिखित है

(i) बायोगैस को सिलिण्डरों में नहीं भरा जा सकता। 

(ii) सर्दियों में गोबर का किण्वन कम होने के कारण गैस कम बनती है।

(iii) गैस लैम्प, बर्नर या स्टोव को बायोगैस संयंत्र से कम से कम 10 मीटर की दूरी पर रखना चाहिए।

कोल गैस Coal Gas :- कोल गैस हाइड्रोजन मेथेन, कार्बन मोनोक्साइड, कार्बन डाइऑक्साइड तथा कुछ अन्य हाइड्रोकार्बनों का मिश्रण होती है। इसका लगभग संघटन निम्न प्रकार है 

H2=45%, CH4 (मेथेन) 35% , CO=8% , CO2=6%, N2=2% तथा अन्य हाइड्रोकार्बन =4%

 कोल गैस बनाने की विधि :- कोल गैस का निर्माण कोयले के पंजक आसवन (destructive distillation) द्वारा किया जाता है। इसके लिए बिटुमिनस (Bituminous) कोयले को अग्निसह मिट्टी (fire cday) के बने रिटॉर्ट में वायु की अनुपस्थिति में 1000 से 1300°C तक गर्म किया जाता है। रिटॉर्ट से निकलने वाली गैसे हाइड्रोलिक मेन में पहुंचकर ठण्डी हो जाती है और कुछ कोलतार निचली परत में तथा अमोनियम द्रव ऊपरी परत में संघनित हो जाता है। संघनित्र से निकलने वाली गेसो को कोक से भरे स्तम्भ जिसे स्क्रबर (scrubber) कहते हैं, में गुजारते हैं। यहाँ घुलनशील के रूप में NH3 SO2, ब H2S आदि गैसों ऊपर से फव्वारे के रूप में गिरने वाले पानी में घुल जाती है। शेष गैसे (Purifier) में से प्रवाहित को जाती है जहाँ बुझा हुआ चूना CO2, H2S तथा CS2, को अवशोषित कर लेता है और हाइड्रॉक्साइड H2S तथा HCN को प्रथक कर देता है। अन्त में शुद्ध कोल गैस को जल में उल्टी हुई लोहे की गैस में जल के ऊपर एकत्रित कर लिया जाता है। इस कोल गैस को पाइप द्वारा इच्छित स्थान पर उपयोग हेतु ले जाते हैं।

 कोल गैस के गुण तथा उपयोग लिखिए।

 उत्तर  :- कोल गैस के गुण Properities of Coal Gas फोल गैस के गुण निम्नलिखित है— 

1. कोल गैस रंगहीन तथा विशेष गन्ध वाली गैस है। 

2. यह पानों में कम घुशील है।

3. यह वायु के साथ विस्फोटक मिश्रण बनाती है।

यहां क्लिक करें – Q1- मात्रक और विमाएं पूरे चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q2- समस्थानिक तथा समभारिक की परिभाषा

यहां क्लिक करें – Q3- आफबाऊ नियम पाउली का अपवर्जन नियम तथा हुंड का नियम समझाइए

यहां क्लिक करें – Q4 क्वांटम संख्या महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q5- बोर के परमाणु मॉडल महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q6- संकरण क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q7- हाइड्रोजन बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q8- सिग्मा बंध और पाई बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q9- ईंधन क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q10- इंधन के कैलोरीमान महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q11- बम कैलोरी मापक महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q12- आदर्श ईंधन की विशेषताएं महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q13- ठोस तथा द्रव ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q14- पेट्रोल तथा डीजल ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!