बायलरों पर पपड़ी कैसे बनती है? इससे क्या हानियाँ होती है। पपड़ी बनने को कैसे रोका जा सकता है?




 Q . बायलरों पर पपड़ी कैसे बनती है? इससे क्या हानियाँ होती है। पपड़ी बनने को कैसे रोका जा सकता है? 


उत्तर:- बॉयलरों में भाप के लिये कठोर जल का प्रयोग नहीं किया जा सकता; क्योंकि कठोर जल में उपस्थित  कैल्सियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट, क्लोराइड तथा सल्फेट एवं सिलिका, ऐलुमिना आदि अशुद्धियाँ बॉयलर के लिये निम्न प्रकार से हानिकारक होती हैं



बॉयलरों में पपड़ी का बनना :-


  इस कठोर जल को जिसमें Ca तथा Mg लवण, सिलिका, ऐलुमिना आदि विलेय होते हैं वाष्पीकृत करने पर ये अशुद्धियाँ अवशेष (residue) के रूप में बॉयलर की तली में एकत्रित होती जाती हैं और पपड़ी का रूप धारण करती हैं। पपड़ी धीरे-धीरे मोटी होती जाती है। इस पपड़ी के कारण निम्नलिखित हानियाँ होती हैं 



1. ऊष्मा की क्षति या ईंधन का अपव्यय यह पपड़ी ऊष्मा की कुचालक है तथा ऊष्मारोधी पदार्थ का कार्य करती है। इससे बॉयलर द्वारा भाप का अविरत प्रवाह नहीं हो पाता है। भाप के प्रवाह को अविरत रखने के लिए अधिक ऊष्मा की आवश्यकता पड़ती है। ईंधन की मोटाई 1/16 इंच तक की होती है तो ईंधन का अपव्यय 12% बढ़ जाता है।


2. बॉयलर का क्षतिग्रस्त होना बॉयलर को अधिक ऊष्मा देने से बॉयलर धातु का अंतितापन (over heating) हो जाता है और इस प्रकार से निम्नलिखित हानियाँ होती हैं—


(i) बॉयलरों की प्लेटें और नलिकाएँ क्षतिग्रस्त हो जाती हैं तथा रिवेट, जोड़ आदि ढीले पड़ जाते हैं।


(ii) peye पपड़ी के कारण बॉयलर का अतितापन होता है, तब बॉयलर की धातु की चालन की क्षमता, ऊष्मा के प्रभाव से अधिक प्रभावित होती है, क्योंकि धातु तथा पपड़ी का ऊष्मा-गुणांक भिन्न होता है। अतः असमान प्रसार के कारण कभी-कभी पपड़ी टूट जाती है और जल गर्म धातु के सम्पर्क में आ जाता है जिससे अधिक भाप उत्पन्न हो जाती है और उसका दाब अधिक हो जाने पर कभी-कभी बॉयलर फट जाता है। 

(iii) पपड़ी की वजह से अतितापन होने पर तापमान अधिक हो जाता है। इस ताप पर भाप धातु (लोहा) से क्रिया करता है और विलेय हो जाता है। यह फैरिक ऑक्साइड, स्लज (sludge) के रूप में पृथक् होता है।


2Fe+ 3H2O — Fe2O3 + 3H2

3Fe + 4H2O — Fe3O4 + 4H2


 बॉयलर की बाहरी सतह भी वायुमण्डलीय ऑक्सीजन से अभिक्रिया करके आयरन ऑक्साइड बनाती है। बॉयलर की तली में एकत्रित होने वाले निक्षेप को स्लज (sludge) कहते हैं और बॉयलर की तली में चिपकने वाले पदार्थ को पपड़ी कहते हैं।


स्लज और पपड़ी को दूर करना :- स्लज और पपड़ी को निम्न प्रकार से दूर किया जा सकता है 

(i) जल की कठोरता दूर करके इसे मृदु बनाया जाता है। 

(ii) बॉयलर में भरे जल में सोडियम फॉस्फेट मिलाते हैं जो पपड़ी के चिपकने को कम करता है और उससे जल की कठोरता भी कम होती है और बॉयलर का संक्षारण भी नहीं हो पाता है।


MgCl2 + H2O — Mg (OH) CI+HCI

(iii) स्लज और पपड़ी को फूँककर तथा जल का प्रवाहन कम करके दूर करते हैं। बॉयलरों का संक्षारण कठोर जल में उपस्थित Ca तथा Mg लवण, CO2, H2S कुछ कार्बनिक यौगिक आदि संक्षारण करते हैं। Ca, Mg आदि के क्लोराइडों के जल अपघटन (hydrolysis) होने पर अम्ल उत्पन्न होते हैं जिनके क्षयकारी प्रभाव के कारण बॉयलर की आयु कम हो जाती है।

जब विलेय O2 बॉयलर धातु से क्रिया करके लोहे के ऑक्साइड बनाती है जिसके बढ़ने के कारण बॉयलर का संक्षारण होता है। जल में विलेय CO2 जल से क्रिया करके कार्बोनिक अम्ल बनाती है। यह अम्ल भी लोहे का संक्षारण करता है।


  CO2 + H2O — H2CO3


बॉयलर का संक्षारण रोकने के लिए यह अत्यन्त आवश्यक है कि इसमें मृदु जल का ही उपयोग किया जाए।





बॉयलर का संक्षारण रोकने के उपाय 



बॉयलर के संक्षारण को रोकने हेतु निम्न उपाय किये जाते हैं

 (i) जल में विलेय ऑक्सीजन को दूर करने के लिए ऐसे पदार्थों की कुछ मात्रा जल में मिला देते हैं जो ऑक्सीजन को अवशोषित कर लेते हैं; जैसे-सोडियम सल्फाइड, हाइड्रेजीन, पाइरोगैलोल आदि


(ii) जल में विलेय अन्य गैसों को विभिन्न de-aerator की सहायता से दूर कर लेते हैं।


 (iii) बॉयलर पोषित जल में विलेय अम्लों; जैसे— HCI आदि को सोडियम कार्बोनेट आदि मिलाकर उदासीन कर लेते हैं



यहां क्लिक करें – Q1- मात्रक और विमाएं पूरे चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q2- समस्थानिक तथा समभारिक की परिभाषा

यहां क्लिक करें – Q3- आफबाऊ नियम पाउली का अपवर्जन नियम तथा हुंड का नियम समझाइए

यहां क्लिक करें – Q4 क्वांटम संख्या महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q5- बोर के परमाणु मॉडल महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q6- संकरण क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q7- हाइड्रोजन बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q8- सिग्मा बंध और पाई बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q9- ईंधन क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q10- इंधन के कैलोरीमान महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q11- बम कैलोरी मापक महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q12- आदर्श ईंधन की विशेषताएं महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q13- ठोस तथा द्रव ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q14- पेट्रोल तथा डीजल ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!