अपक्रामण तथा फेनन क्या है? इसको किस प्रकार रोका जा सकता है?




 प्रश्न  . अपक्रामण तथा फेनन क्या है? इसको किस प्रकार रोका जा सकता है?


  अपक्रामण तथा फेनन Priming and Foaming :-


 जब बॉयलर तेजी से भाप उत्पादित करता है तो द्रव जल के कुछ कण भाप के साथ मिलकर चलने लगते हैं। गीली भाप बनने के इस प्रक्रम को अपक्रामण (Priming) कहते हैं।


प्रिमिंग के निम्न कारण होते हैं


(i) जल में घुले हुए ठोसों की अधिक मात्रा की उपस्थिति,

(ii) अचानक उबलना

(iii) भाप के उत्पादन वेग में अचानक वृद्धि

(v) बॉयलर डिजाइन अनुपयुक्त होना

(iv) उच्च भाप वेग


बॉयलर में जल की सतह पर उफान आकर न टूटने वाले बुलबुले या झाग बनने की क्रिया को फेनन (Foaming) कहते हैं। फेनन जल में सोडियम लवण, क्षार तेल जैसे पदार्थों की अशुद्धि के कारण होता है। इन पदार्थों की उपस्थिति से जल का पृष्ठ तनाव (Surface Tension) कम हो जाता है। अपक्रामण तथा फेनन प्रायः साथ-साथ होते हैं।




अपक्रामण तथा फेनन के दोष इसके दोष निम्नलिखित है :- 


(i) बॉयलर में जल की वास्तविक ऊँचाई का अनुमान नहीं हो पाता जिस कारण बॉयलर के दाब को स्थिर बनाये रखना कठिन होता है।


(ii) बॉयलर नलिकाओं में भाप के साथ जल के कण चले जाने से भाप का दाब कम हो जाता है जिससे ईंधन का अपव्यय होता है और बॉयलर की कार्यकुशलता कम हो जाती है।



 अपक्रामण (Priming) को रोकना


 इसे निम्न प्रकार रोका जा सकता है


(i) भाप शोधक लगाकर

(ii) जल का निम्न स्तर रखना

(iii) भाप के वेग में अधिक परिवर्तन बन्द करके 

(iv) जल को छानकर तथा मृदु करके।


फेनन को रोकना :-


 फेनन को निम्न प्रकार रोका जा सकता है

(1) सोडियम ऐलुमिनेट जैसे पदार्थ मिलाकर बॉयलर जल से तेल पृथक करके,

(ii) बॉयलर जल में कास्टर तेल जैसे फेनन विरोधी पदार्थ मिलाकर।




यहां क्लिक करें – Q1- मात्रक और विमाएं पूरे चैप्टर के महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q2- समस्थानिक तथा समभारिक की परिभाषा

यहां क्लिक करें – Q3- आफबाऊ नियम पाउली का अपवर्जन नियम तथा हुंड का नियम समझाइए

यहां क्लिक करें – Q4 क्वांटम संख्या महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q5- बोर के परमाणु मॉडल महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q6- संकरण क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q7- हाइड्रोजन बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q8- सिग्मा बंध और पाई बंध महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q9- ईंधन क्या है महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q10- इंधन के कैलोरीमान महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q11- बम कैलोरी मापक महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q12- आदर्श ईंधन की विशेषताएं महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q13- ठोस तथा द्रव ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

यहां क्लिक करें – Q14- पेट्रोल तथा डीजल ईंधन महत्वपूर्ण प्रश्न

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!