GNM Nursing Course Kya Hai Kaise Kare || जीएनएम नर्सिंग कोर्स, योग्यता, फीस , कोर्स को करने के फायदे पूरी जानकारी

आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे की जीएनएम कोर्स कैसे करें जीएनएम कोर्स क्या होता है एवं जीएनएम कोर्स करने के पश्चात आप अपना करियर किस प्रकार से बना सकते हैं यदि आप इन सभी बातों की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जीएनएम कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे





जीएनएम कोर्स क्या है


दोस्तों यदि आप नर्सिंग में करियर बनाने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं आज के समय में जीएनएम कोर्स एक काफी पॉपुलर कोर्स हो चुका है जीएनएम कोर्स को कोई भी कर सकता है चाहे वह लड़का हो या लड़की मेडिकल करियर बनाने के लिए जीएनएम कोर्स एक बहुत ही लोकप्रिय कोर्स है जिस कोर्स को करने के पश्चात आपको अच्छी नौकरी तो मिल ही जाती है इसके अलावा आपको अच्छे सैलरी पैकेज भी मिल जाते हैं



जीएनएम कोर्स क्या होता है


जीएनएम अर्थात जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी एक 3.5 साल की अवधि वाला लोकप्रिय कोर्स होता है इस कोर्स को हम जीएनएम नर्सिंग के रूप में भी जानते हैं इसमें कॉलेज आपको 3 साल तक शिक्षा प्रधान करवाता है इसके अलावा जीएनएम कोर्स करने के पश्चात 6 महीने की इंटर्नशिप होती है जोकि अनिवार्य होती है इंटर्नशिप में आपको किसी भी सरकारी तथा प्राइवेट हॉस्पिटल में जाकर के प्रैक्टिकल वर्क करना पड़ता है ताकि आपने अपने 3 साल के करियर में जो भी पढ़ाई की है उसका प्रैक्टिकल हो जाए यह कोर्स वास्तव में एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स होता है जिस भी विद्यार्थी को अपना करियर नर्सिंग के क्षेत्र में बनाना होता है ऐसे सभी विद्यार्थियों का पहला पसंद जीएनएम कोर्स होता है इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य होता है की व्यवसायिक और अच्छे नर्सों को तैयार करना जिससे वे हम काम कर सके और समाज में अपना योगदान दे सकें 



जीएनएम कोर्स करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए



यदि कोई विद्यार्थी अपनी 12वीं की परीक्षा फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी से पूरी कर ली हो और उस की न्यूनतम आयु 17 वर्ष हो या अधिकतम आयु 35 वर्ष हो तो वह इस कोर्स को करने के लिए योग्य हो सकता है इसके अलावा अगर आवेदक की आयु 35 वर्ष से अधिक हो चुकी है तो वह जीएनएम कोर्स को नहीं कर सकता है

इस कोर्स को करने के लिए आप टेन प्लस टू साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ 50% मार्क के साथ यदि आप पास हुए हैं तो आप इस कोर्स को करने के लिए योग्य माने जाएंगे



जीएनएम कोर्स में प्रवेश कैसे प्राप्त करें


दोस्तों अगर आप भी अपना जीएनएम नर्सिंग कोर्स करके अपना नर्सिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको यह पता होना कि इस कोर्स में आपको प्रवेश कैसे मिलेगा इस कोर्स में प्रवेश के लिए कुछ प्राइवेट संस्थान इंटरव्यू और इंट्रेंस एग्जाम लेते हैं लेकिन कुछ कॉलेज ऐसे होते हैं जो कि यदि आपका ट्वेल्थ है अच्छे अंक आए हैं तो रिजल्ट देख कर और प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन दे देते हैं यदि आप एंट्रेंस एग्जाम की बात करें तो आपको AIMS Nursing Entrance Exam, BHU Nursing Entrance Exam और JIPMER Nursing Entrance Exam जैसी परीक्षा पास करनी होती है।




जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है



यदि आप जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं तो इस कोर्स के लिए अलग-अलग कॉलेजों की फीस अलग-अलग होती है जीएनएम कोर्स में न्यूनतम फीस ₹23000 प्रति वर्ष है जो कि 150000 तक प्रति वर्ष जाती है जीएनएम कोर्स की फीस कॉलेज पर निर्भर करती है इसमें आपको ट्यूशन फीस एडमिशन फीस और अन्य फीस शामिल होते हैं यदि इस कोर्स करने के पश्चात आप कॉलेज के हॉस्टल की सुविधा लेते हैं तो इसके लिए आपको अलग से फीस चुकता करनी पड़ती है




जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के फायदे



यदि आप किसी कोर्स को करते हैं तो ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि इस कोर्स को करने के क्या-क्या फायदे हैं तो आइए हम बात करते हैं कि जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के क्या फायदे हैं जीएनएम नर्सिंग कोर्स करने के वैसे तो बहुत से फायदे हैं लेकिन उनमें से कुछ फायदा को हमने बताया है


1* प्रिय दोस्तों आज के समय में अपने समाज से सम्मान पाना सबसे बड़ी बात होती है हमारे देश में डॉक्टरों का जितना महत्व है उसके साथ-साथ नर्सों का भी उतना ही महत्व है समाज में इन लोगों को बहुत ही प्रतिष्ठा से देखा जाता है तथा साथ ही साथ समाज में बहुत सम्मान भी मिलता है



2* दोस्तों आजकल हर कोई कुछ ऐसा चाहता है कि उसको समाज में सम्मान बहुत मिले इसके अलावा पैसे भी बहुत मिले अगर किसी ऐसी नौकरी हो जिसमें सम्मान और पैसा दोनों बहुत ज्यादा हो तो किसी तीसरे चीज की जरूरत ही नहीं रह जाती जीएनएम कोर्स करने के पश्चात आपको दोनों चीज है आसानी के साथ मिल जाती है 



3* . जीएनएम कोर्स करने के पश्चात आप अपने सरकारी और प्राइवेट जॉब करने का सपना पूरा कर सकते हैं आपको बता दें सरकार के तरफ से सरकारी अस्पतालों में जीएनएम किए गए अभ्यर्थियों के लिए नरसिंह के पोस्ट निकलते रहते हैं इन पर आवेदन करके आप अपने सरकारी नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते हैं 



4* इसके साथ साथ इसमें Palliative care, child nursing, Midwifery जैसी अलग अलग फिल्ड है जिसे बाद में आपकी इच्छा के मुताबिक बदल सकते है। ये भी एक फायदा है।



5* आप अपने स्किल को और बेहतर कर सकते हैं और नए नौकरी के अवसर विकल्प के तौर पर चयन कर सकते हैं



जीएनएम कोर्स करने के पश्चात नौकरी और करियर विकल्प


जीएनएम एक जॉब ओरिएंटेड डिप्लोमा कोर्स होता है जिस कोर्स को करने के पश्चात आप अपने सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्र में तमाम नौकरियों के अवसर तलाश कर सकते हैं जीएनएम कोर्स करने के पश्चात आप अलग-अलग कैरियर में आवेदन कर सकते हैं


1 Home nurse

2 Health Visitor

3 Health Worker for Community

4 Government Hospitals

5 NGO’s Centre’s for Public Health

6 Nursing Homes

7 Old Age Home’s

8 Government Dispensaries

9 Government Schemes for Health

10 Private clinics and Hospitals




जीएनएम कोर्स करने के बाद वेतन


जीएनएम कोर्स करने के पश्चात आप को कितनी सैलरी मिलती है यह सबसे ज्यादा पूछे जाने वाला प्रश्न है दोस्तों जीएनएम कोर्स करने के पश्चात आप को कितनी सैलरी मिलेगी यह बात इस पर निर्भर करती है कि आपने अपना इंटर्नशिप किस अस्पताल से किया है और आप कितना काम कर सकते हैं अगर कोई fresher स्टूडेंट है और वो इस कोर्स को करने के बाद जॉब करता है तो उसकी सालाना salary करीब 2.5 से 3.5 लाख रुपए तक होती है, और अगर आप एक अनुभव के साथ नर्स की जॉब करते है तो सालाना 7.5 से 8 लाख रूपय तक आपकी salary हो सकती है।



निष्कर्ष


उम्मीद है दोस्तों कि आपको जीएनएम नर्सिंग कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी यदि इसके अलावा भी आपको जीएनएम नर्सिंग कोर्स के बारे में और ज्यादा जानकारी लेने हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!