कंप्यूटर कोर्स क्या है कैसे करें || कंप्यूटर कोर्स का भविष्य में स्कोप क्या है ? || कंप्यूटर कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलेगी ? || पूरी जानकारी हिंदी में

 कंप्यूटर कोर्स क्या है कैसे करें , कंप्यूटर कोर्स का भविष्य में स्कोप क्या है ? कंप्यूटर कोर्स के बाद सैलरी कितनी मिलेगी ? पूरी जानकारी हिंदी में




तूफान की रफ्तार से बढ़ती इस टेक्नोलॉजी वाली दुनिया में कंप्यूटर का सबसे बड़ा योगदान है यहां छोटे से छोटे काम से लेकर बड़े से बड़े काम तक कंप्यूटर द्वारा ही किया जा रहा है और ऐसी स्थिति में कंप्यूटर का ज्ञान अगर आपको है तो आप इस दुनिया में बहुत तेजी से अपने आप को ग्रो कर पाएंगे अगर आपको कंप्यूटर चलाने में अच्छा लगता है या आप भविष्य में कंप्यूटर कोर्स करने वाले हैं तो आज के इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से कंप्यूटर कोर्स क्या है कंप्यूटर कोर्स कैसे किया जाता है कंप्यूटर कोर्स का भविष्य में क्या स्कोप है और कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपकी सैलरी कितनी होगी यह सब विषय पर बहुत अच्छा जानकारी दिया गया है 



कंप्यूटर कोर्स क्या हैं 


कंप्यूटर कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसको आप दसवीं बाद 12वीं बाद या ग्रेजुएशन बाद भी कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपकी अंग्रेजी सही होनी चाहिए अगर आपको अंग्रेजी पढ़ना या समझना आता है तो आप कंप्यूटर कोर्स को बड़े आसानी से सीख पाएंगे और कंप्यूटर कोर्स सीखने के पश्चात लाखों रुपए हर महीने पीट पाएंगे इसलिए अगर आप किसी कंप्यूटर कोर्स को करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने अंग्रेजी को ठीक करें और ठीक ही नहीं अच्छी तरह से ठीक करें ताकि कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपको कंप्यूटर से संबंधित किसी भी चीज को समझने में या खुद किसी को कंप्यूटर से संबंधित किसी भी चीज को समझाने में दिक्कत ना आए क्योंकि ऐसा करने से आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अपने ज्ञान को कई गुना ज्यादा बढ़ा पाएंगे 



कंप्यूटर में बहुत सारे कोर्स होते हैं या निर्भर करता है इस बात पर कि आप कितने दिन का और कौन सा कोर्स करना चाहते हैं क्योंकि कंप्यूटर में 3 महीने , 6 महीने , 1 साल और 3 साल तक का कोर्स होता है अगर आप कंप्यूटर के सिर्फ बेसिक को समझना चाहते हैं तो आप 3 महीने वाले कंप्यूटर कोर्स को कर सकते हैं जिसे हम CCC के नाम से भी जानते हैं इसी तरह कंप्यूटर में अलग-अलग कई प्रकार के कोर्स हैं जिन की अवधि अलग-अलग है कुछ कोर्स 6 महीने के होते हैं कुछ 1 साल के, तो कुछ 3 साल के, कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आपको ऑफिशियल जॉब मिलता है या फिर ”वर्क फ्रॉम होम” (अर्थात घर बैठकर करने वाला काम) वाली जॉब भी आप कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कर सकते हैं





कंप्यूटर में कौन-कौन से कोर्स होते हैं


कंप्यूटर में कई प्रकार के कोर्स होते हैं जिन कोर्स की अवधि उस कोर्स के हिसाब से होती है अगर आप कंप्यूटर की बेसिक सीखना चाहते हैं तो वह कोर्स कम समय में हो जाएगा और अगर आप कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो वह कोर्स कुछ अधिक समय तक आपको करना पड़ेगा कंप्यूटर में निम्न कई प्रकार के कोर्स होते हैं जिनके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया है



* DCA कोर्स क्या है कैसे करें ?


DCA एक कंप्यूटर कोर्स होता है DCA का फुल फॉर्म “Diploma In Computer Applications” होता है यह कोर्स 6 महीने से 1 साल के बीच का कोर्स होता है इस कोर्स मैं आपको कंप्यूटर के कई प्रकार के एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है जिसे सीखने के बाद हम कंप्यूटर की बेसिक को अच्छे से समझ पाते हैं या कंप्यूटर के बेसिक प्रॉब्लम को सॉल्व कर पाते हैं 



इस कोर्स में हमें एप्लीकेशन बनाना, प्रोग्राम की  कोडिंग लिखना , माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस जैसे कई प्रकार के एप्लीकेशन प्रोग्राम को चलाने के बारे में सिखाया जाता है इस कोर्स को आप 10+2 बाद कर सकते हैं




* BCA कोर्स क्या है कैसे करें ?


बीसीए एक 3 वर्षीय कंप्यूटर एप्लीकेशन का एक अंडरग्रैजुएट कोर्स है इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं बीसीए का फुल फॉर्म Bachelors in Computer Application होता है बीसीए कोर्स के लिए आपको पीसीएम सब्जेक्ट से 12वीं में कम से कम 50% अंको से पास होना चाहिए | यह कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है 



जो छात्र छात्राए कंप्यूटर साइंस या आईटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं इस कोर्स को करने के पश्चात आप कंप्यूटर के बारे में अच्छी खासी जानकारी हासिल कर सकते हैं BCA course के अंतर्गत डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा आदि की जानकारी दी जाती है 





* MCA कोर्स क्या है कैसे करें ?


MCA जिसका फूल फार्म ( Master of Computer Application ) MCA कोर्स 3 साल का एक पोस्ट मास्टर डिग्री कोर्स होता है इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं कंप्यूटर साइंस और आईटी के क्षेत्र में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण कोर्स है इस कोर्स को करने के पश्चात आपको कंप्यूटर के किसी क्षेत्र (multi-national companies) में हाई पेड सैलरी मिलती है 




* CCC कोर्स क्या है कैसे करें ? 


CCC जिस का फुल फॉर्म Course On Computer Concept होता है कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी कम समय में जानने के लिए अगर आप किसी कोर्स की तलाश कर रहे हैं तो कोर्सों की लिस्ट में सबसे पॉपुलर कोर्स “CCC” आता है यह 3 महीने में किया जाने वाला कंप्यूटर का सबसे शानदार कोर्स है


CCC Exam में कुल 100 Multi Choice Questions आते हैं. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता हैं मतलब पूरी परीक्षा 100 अंको की होती हैं. जिसमे से उतीर्ण होने के लिए 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होते हैं. इस परीक्षा में Negative Marking नही होती हैं फिर आपके द्वारा प्राप्त अंको के आधार पर आपकी Grade बनाई जाती हैं.



यह कोर्स एक ऐसा कोर्स है. जिसको एक सरकारी संस्था के द्वारा चलाया जाता है. जिसका नाम है. NIELIT (National Institute Of Electronics & Information Technology) यानि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान है






कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे 




* घर बैठे काम :-


आजकल दुनिया कुछ इस तरीके से हो गई है कि काम करने के लिए आपको बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है आप घर बैठे हैं बड़े से बड़े काम को कर सकते हैं ऐसे में अगर आप तो कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी है तो यह आपके लिए सबसे अच्छी बात है और अगर आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी नहीं है तो अत्यंत शीघ्र ही आप कंप्यूटर की जानकारी जरूर प्राप्त करें ताकि आपका भविष्य भी सुनहरा बन सके 




* ऑफिशियल जॉब :-


अगर आप कंप्यूटर कोर्स किए हुए हैं या कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आपको ऑफिशियल जॉब मिलने वाली है आप ऑफिस में एक शानदार जॉब पा सकते हैं और बिल्कुल आराम से अपने काम को कर सकते हैं इसलिए आप सभी को कंप्यूटर की अधिक से अधिक नॉलेज रखनी चाहिए ताकि आप भी भविष्य में ऑफिशियल जॉब पा सके और अपने भविष्य को सुनहरा बना सके 



* नौकरी का सुनहरा अवसर


अगर आप कंप्यूटर कोर्स किए तो आपको किसी भी संस्था में या किसी भी कंपनी में जॉब मिलने में बहुत आसानी होगी कंप्यूटर कोर्स करने के बाद आप खुद का भी कोई साइबर कैफ़े स्टार्ट कर सकते हैं और खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं कंप्यूटर कोर्स सीखने के बाद आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा करियर बना सकते हैं 



* सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर


आजकल हर सरकारी नौकरी में कंप्यूटर कोर्स जरूरी हो चुका है अगर आप कंप्यूटर कोर्स किए हैं तो आपका चुनाव सबसे पहले होता है इस स्थिति में आपको किसी न किसी कंप्यूटर कोर्स को जरूर करना चाहिए अतः आपसे ही कंप्यूटर कोर्स के बारे में जाने और एक अच्छा कंप्यूटर कोर्स जल्द से जल्द करके कंप्यूटर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित करें 






कंप्यूटर कोर्स के बाद सैलरी


अगर किसी व्यक्ति को कंप्यूटर का नॉलेज है तो वह कभी भूखा नहीं रह सकता क्योंकि कंप्यूटर में हजारों काम पड़े हैं अगर आपकी कंप्यूटर की नॉलेज है तो आप एक स्कूल से लेकर ऑफिस तक के सभी काम घर बैठे कर सकते हैं कंप्यूटर की जानकारी होना आज के जमाने में एक वरदान से कम नहीं है इसलिए अगर आपको कंप्यूटर सीखना है तो जल्द से जल्द सीखे एक अच्छा कंप्यूटर चलाने वाले व्यक्ति की सैलरी की बात करें तो यह उसकी योग्यता पर और उसके जानकारी पर निर्भर करती है एक कंप्यूटर का अच्छा जानकार व्यक्ति महीने की एक से ₹200000 तक भी कमा सकता है और कम से कम जानकारी वाला व्यक्ति भी 10 से 50000 के बीच तक रुपए कमा सकता है आप कंप्यूटर की जानकारी जरूर रखें क्योंकि पूरा भविष्य इसी के ऊपर संपूर्ण रूप से निर्भर है

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!