Up Scholarship 2021-22 , छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करना है ? || छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की पूरी जानकारी ||

दोस्तों motivationwalebhaiya.in पर आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट के माध्यम से हम आपको स्कॉलरशिप के बारे में बताएंगे आज कि स्कॉलरशिप कैसे आती है स्कॉलरशिप कितनी आती है और साथ ही साथ हम स्कॉलरशिप के लिए किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं सभी बातों के बारे में जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी





स्कॉलरशिप क्या है


दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि शिक्षा ग्रहण करना हमारे मौलिक अधिकारों में से एक है और छात्रवृत्ति एक प्रकार से फाइनेंसियल सहायता पुरस्कार है जो कि सरकार की तरफ से प्रतिवर्ष विद्यार्थियों को स्नातक की डिग्री अथवा पॉलिटेक्निक के डिग्री देने के लिए सरकार द्वारा प्रदान की जाती है




स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें


 सबसे पहले आपको Scholarships.Gov.In  इस वेबसाइट के ऊपर एक New User? Register नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर जाना है.

दोस्तों जैसे ही आपका दिए गए ऊपर लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको जो भी दिशानिर्देश दिखाई देगा इन दिशानिर्देशों को आप को बिल्कुल अच्छे से पढ़ लेना है जब आप रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उससे पहले आपको यहां पर ऊपर कुछ निर्धारित देश दिखाई देंगे जो कि आप के रजिस्ट्रेशन में आपकी सहायता करेंगे जैसा कि आपको पहले बताया गया है कि आपके पास क्या क्या होनी चाहिए



1 मोबाइल नंबर

2 जन्म प्रमाण पत्र

3 बैंक नंबर

4 आधार कार्ड नंबर

5 आय जाति निवास प्रमाण पत्र

6 फीस की रसीद

7 ईमेल एड्रेस



यह सब चीजे आपके पास होना जरूरी है फिर उसके बाद भी आप अपने रजिस्ट्रेशन को पूरा कर पाएंगे.  उन सभी दिशा निर्देशों को पढ़ने के बाद आपको Continue पर क्लिक करना है

कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देने लगेगा उसके पश्चात आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना है


 

सबसे पहले आपको इसमें अपना नाम भरना है.और आपको वह नाम भरना है. जो कि आपके सर्टिफिकेट एग्जाम मार्कशीट में होता है. बिल्कुल उसी की तरह ही भरना है. और स्पेलिंग का भी आपको ध्यान में रखनी है कि आप के सर्टिफिकेट में जो स्पेलिंग है. आपको वही स्पेलिंग इसमें भरनी है. दोस्तों नाम बिल्कुल आपका सही होना चाहिए यदि कोई गलती होती है इस स्थिति में आपका छात्रवृत्ति नहीं आएगा उसके पश्चात आप लोगों को अपनी जन्मतिथि भरनी है बिल्कुल वही जन्मतिथि भरनी है जो आपके सर्टिफिकेट में होती है 



उसके बाद आपके लिए सबसे जरूरी चीज है. आपका मोबाइल नंबर यहां पर आपको एक मोबाइल नंबर डालना पड़ता है. क्योंकि जब भी आप रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म को अप्लाई करते हैं. जैसे ही यदि रजिस्ट्रेशन होता है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है इस ओटीपी को भरना होता है. इसलिए आपको अपना खुद का मोबाइल नंबर डालना है 




स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भरना है


स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा यदि आप स्टाफ को फॉलो करेंगे तो निश्चित तौर पर आपकी छात्रवृत्ति भरी जाएगी



1. छात्रवृत्ति भरने के लिए सबसे पहले आपको यह सेलेक्ट करना है कि आप हिंदू है या मुस्लिम है फिर आपको अपनी कैटेगरी अर्थात जनरल ओबीसी एससी एसटी सेलेक्ट करनी है



2. फिर आपको अपने पिताजी का नाम और अपनी माता जी का नाम डालना है फिर आए डालना है उसके नीचे आपको आधार कार्ड मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस कल लिंक मिल जाएगा वहां पर सभी चीजों को फील करना है उसके पश्चात आपको यह डालना है कि आप हॉस्टल में रहते हैं या फिर रूम लेकर के रहते हैं यदि आप हॉस्टल में रहते हैं तो आपको हॉस्टल की फीस भी छात्रवृत्ति के माध्यम से आ जाएगी



3. फिर आपको अपने कॉलेज को चुनना है. कॉलेज को चुनने लिए आपको इसमें 2 ऑप्शन दिखाई देंगे पहले आपको अपने राज्य का नाम भरना है फिर आपको अपने जिले का नाम बदला है कि जैसे आप जिले के नंबर पर क्लिक करेंगे तो आपके जिले के जितने भी कॉलेज है उन सभी के नाम आपको दिखाई देंगे उनमें से आपके कॉलेज का नाम आप को सिलेक्ट करना है. अथवा यदि आप सीधे अपना कॉलेज का नाम डालते हैं तो भी आप फिल कर सकते हैं



4. फिर आ गया आपको अपनी क्लास कौन सी है. या आप कौन सा कोर्स करते हैं. उसको भरना है.फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपके कोर्स का पहला साल है या दूसरा है.फिर आपको Mode Of Study का ऑप्शन दिखाई देगा वहां पर आपको Regular डालना है.फिर उससे आगे आपको डालना है. कि आपकी क्लास कब शुरू हुई थी फिर आपको अपने बोर्ड यानी आपका आपके कॉलेज का बोर्ड कोन सा है.उसका नाम डालना है. आपको अपने ब्रांच का कोड डालना है इसके अलावा आपकी क्लास कब से शुरू हुई है इसकी जानकारी आपको कॉलेज पर मिल जाएगी वहां से उस डेट को डाल देना है



5. फिर उससे आगे आपको डालना है कि आपने इससे पहले कौन सा कोर्स किया है तो आपको यहां पर सभी कोर्स के नाम दिखाई देगी तो आपने जो भी कोर्स किया है उसका नाम डाल दे. उसके पश्चात आपको आपके ट्रेन के बारे में पूछा जाएगा आपने जिस भी ट्रेड से इंजीनियरिंग की है या कोई अन्य डिग्री ली है तो उसके बारे में जानकारी साझा करनी है



6. दोस्तों वर्तमान में जो आप कोर्स कर रहे हैं उससे पहले आपने जो कोर्स किया था अर्थात यदि दसवीं का कोर्स किया था या 12वीं किया था तो उसका प्रतिशत में नंबर इसके अलावा आपको रोल नंबर इत्यादि की जानकारी डालनी उसके पश्चात आपको बोर्ड का नाम डालना है 



7. उसके नीचे आपको अपनी एडमिशन फीस उसके आगे अपनी ट्यूशन फीस इसके अलावा मेंटेनेंस फीस डालनी है आपके कॉलेज में आपके अध्यापक बताएंगे की ट्यूशन फीस और एडमिशन फीस में कितने-कितने की राशि भरी जाएगी 



8. फिर आप से नीचे आपकी कुछ और बातें पूछी जाएगी उसको आप अपने हिसाब से हां या ना सिलेक्ट करें फिर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आपकी शादी हो चुकी .है तो अगर हो चुकी है तो वह डाल दिया और अगर नहीं हुई है तो अनमैरिड डाल दें.



9. फिर आपसे पूछा जाएगा कि आपके पिताजी क्या करते हैं. आपको एक लिस्ट दिखाई देगी उसमें सभी चीजों के नाम मिलेंगे और यदि फिर भी आपके पिताजी जो काम करते हैं. वह इसमें नहीं है तो आप अन्य के ऊपर क्लिक कर देंगे. फिर आपको नीचे Save And Continue पर क्लिक करना है



10. उसके पश्चात आपको दोस्तों से बैठ कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करता है इसके पश्चात आप अगले पेज पर चले जाएंगे जहां आपको अपने जिला का नाम भरना है उसके पश्चात आपको अपने ब्लॉक का नाम भरना है उसके पश्चात आपको अपना पूरा एड्रेस डालना उसके पश्चात आपको अपने पिन कोड डालना है.  



11. उसके पश्चात आपको दो ऑप्शन दिखाई देता है एक पहला ऑप्शन रहेगा सिर्फ ड्राफ्ट पर और दूसरा रहेगा आपका फाइनल सबमिट पर यदि आप सिर्फ ड्राफ्ट पर क्लिक करते हैं तो उसके पश्चात आप ऊपर जो भी फॉर्म फील किए हैं तो उसमें यदि किसी प्रकार की गलती है तो आप उसमें सुधार कर सकते हैं लेकिन यदि आप फाइनल सबमिट कर देते हैं तो उसके पश्चात आप लोगों को कोई सुधार का मौका नहीं मिलता इसलिए आप लोग जो भी जानकारी साझा करें उसमें आप लोग बिल्कुल सही सही चीजों को फील करें  आपको स्कॉलरशिप भरते समय जो रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उस रजिस्ट्रेशन नंबर को और साथ ही साथ उसके पासवर्ड को याद करना अत्यंत जरूरी है तभी जाकर के आप अपने छात्रवृत्ति के स्टेटस को चेक कर पाएंगे  चेक करने के लिए आप वहां से ID को लॉगआउट कर देंगे और होम पेज के ऊपर आएंगे जहां पर आपने शुरू में वेबसाइट ओपन की थी.



निष्कर्ष = 


दोस्तों उम्मीद है मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों के छात्रवृत्ति से संबंधित सभी समस्याओं को दूर कर दिया है और साथ ही साथ यह बता दिया है कि आप लोग अपनी छात्रवृत्ति का फॉर्म किस प्रकार से भर सकते हैं लेकिन इसके अलावा यदि आप लोगों को कोई दिक्कत होती है या फिर किसी प्रकार की समस्या का सामना आप को छात्रवृत्ति का फॉर्म भरने में करना पड़ता है तो आप लोग कमेंट के माध्यम से हम से सहायता ले सकते हैं 

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!