SSC MTS Kya Hai? एसएससी एमटीएस का एग्जाम पैटर्न कैसा होता है ? || SSC MTS के लिए क्वालफिकेशन || SSC MTS की Post और Salary || पूरी जानकारी हिंदी में




यदि आप एसएससी एमटीएस के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे SSC MTS Kya Hai? एसएससी एमटीएस का एग्जाम पैटर्न कैसा होता है इसके अलावा एसएससी एमटीएस का सिलेबस क्या है सभी बातों की जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से दी जाएगी! SSC MTS Constable केंद्र सरकार की प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। जिसका एग्जाम SSC के द्वारा हर साल पूरे देश में आयोजित किया जाता है। भारत के किसी भी राज्य से अभ्यर्थी एसएससी एमटीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं




SSC MTS Kya Hai?


 जैसा की आप लोगों को पता है कि एसएससी प्रत्येक वर्ष विभिन्न ने सरकारी पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करती है SSC MTS एग्जाम एसएससी के द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षा में से एक है जो प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के विभिन्न विभागों / संगठनों में Group C के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है। एवं हजारों अभ्यर्थी को ग्रुप सी के पद भारत सरकार में एसएससी एमटीएस परीक्षा के माध्यम से दिए जाते हैं यदि हम एसएससी एमटीएस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इससे पहले हमको एसएससी के बारे में जानकारी प्राप्त करना बहुत ही आवश्यक है ताकि हमें एसएससी के द्वारा कराई जाने वाली समस्त परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके!

हम आपको आसान भाषा में बता देते हैं कि इसका मतलब यह होता है कि यह एक ऐसी संस्थान है, जो कि भारत में विभिन्न प्रकार के डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारियों का चयन करता है। अथवा कर्मचारियों का चुनाव करता है।


अगर साधारण भाषा में हम बता दें तो एसएससी परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारी का चुनाव किया जाता है एक बात ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है कि परीक्षा केंद्र सरकार के द्वारा करवाया जाता है यह एक केंद्र सरकार के संस्था है और इसी को ही एसएससी कहा जाता है एसएससी जो भी एग्जाम करवाता हैउसके अंतर्गत काफी सारी जॉब्स आती है, और यह एक बहुत ही बड़ा एग्जाम होता है। जब भी केंद्र सरकार की कोई नई जॉब्स निकलती है। तो उसके लिए SSC संस्था एग्जाम करवाती है। यह संस्था हमारे देश में हर साल एग्जाम करवाती है। परीक्षा से लेकर के नियुक्ति तक कि यदि बात की जाए तो सभी काम एसएससी के अंतर्गत ही होता है एसएससी प्रत्येक क्षेत्र में नौकरी देती है जैसे यदि हम इंजीनियरिंग क्षेत्र की बात करें तो जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए आवेदन भी एसएससी के माध्यम से ही किया जाता है एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में है इसके पूरे देश में सात जगह पर इसका कार्यालय है




SSC MTS के लिए क्वालफिकेशन 


दोस्तों एसएससी एमटीएस का एग्जाम देने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है और हम सभी बातों को ध्यान में रख कर के ही आवेदन कर सकते हैं यदि इन बातों का हम ध्यान नहीं रखते हैं तो हम एग्जाम नहीं दे सकते हैं 


* आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए


* उम्र 18 साल से लेकर 25 साल तक होनी चाहिए। किन्तु उम्र सीमा केटेगरी के हिसाब से उम्र की सीमा को कुछ हद तक बढ़ाया और घटाया जा सकता है। अगर आप OBC केटेगरी से सम्बन्ध रखते है तो आपको ऊपरी उम्र सीमा में 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी उम्र सीमा में 5 वर्ष की  छूट मिलती है।  


* यदि आप एसएससी जीडी का फॉर्म भरना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं उत्तीर्ण होना चाहिए




SSC MTS एग्जाम की एटेम्पट सीमा


SSC  Multi Tasking Staff एग्जाम में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं है।  आप जितनी बार चाहे एग्जाम में बैठ सकते है। बस शर्त सिर्फ इतनी है की आप SSC  Multi Tasking Staff के एग्जाम के सभी शर्तो जैसे की Age लिमिट,एग्जाम क्वालिफिकेशन इत्यादि इन सभी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा आप जब तक चाहे एग्जाम दे सकते है। यदि आप एसएससी द्वारा बनाए गए नियमों के अनुकूल सही बैठते हैं तब आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी और आप परीक्षा में कितनी ही बार बैठ सकते हैं




SSC MTS का एग्जाम किनके लिए आवयश्क है 


दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि अपने देश में सरकारी नौकरी का कुछ अलग ही वैल्यू होती है एसएससी एमटीएस उन सभी स्टूडेंट्स के लिए जरूरी है जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं तथा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं सरल भाषा में हम कहे तो ऐसे सभी विद्यार्थी जो दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर लिए हो या फिर 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो इसके अलावा यदि कोई विद्यार्थी अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया हो उन सभी विद्यार्थियों के लिए एसएससी एमटीएस की परीक्षा आयोजित की जाती है




SSC MTS के अंतर्गत आने वाले विभाग 


एसएससी एमटीएस के अंदर निम्नलिखित विभाग आते हैं आपको किस विभाग में नौकरी मिलती है यह बात आपके एसएससी एमटीएस के नंबर के आधार पर तय होती है एसएससी एमटीएस के अंदर आने वाले हैं कुछ विभाग निम्न है



1- Armed Forces HQs

2- Computer And Auditor General Of India (CAG)

3- Central Board Of Direct Taxes 

4- (CBDT) Income Tax Department

5- Central Board Of Indirect Taxes And Customs

6- Central Secretariat

7- Central Vigilance Commission 


दोस्तों आपको बता दें कि एसएससी के अंदर और भी बहुत सारे विभाग आते हैं हमने सिर्फ कुछ ही विभागों के नाम अंकित किए हैं




SSC MTS की Post और Salary 



एसएससी एमटीएस की परीक्षा का आयोजन प्रति वर्ष विभिन्न विभागों में निम्नलिखित पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है जो निम्न है


1 चपरासी 

2 दफ़्तरी 

3 जमादार 

4 जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर 

5 फराश 

6  चौंकीदार 

7 माली 

8 सफाईवाला




Salary :


एसएससी MTS एग्जाम द्वारा भर्ती किये हुए कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 18000/- से 20000 प्रति माह तक हो सकती है इस ग्रेड पे के अलावा अन्य सभी सरकारी सुविधाएं जो सभी कर्मचारियों को मिलती है वह सभी सुविधाएं एसएससी एमटीएस के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों को दी जाती है एसएससी एमटीएस के पदों पर चयन होने वाले अभ्यर्थियों को विभिन्न मुद्दों का भी लाभ प्राप्त होता है


 

1 मंहगाई भत्ता 

2 चिकित्सकीय भत्ता 

3 हाउस रेंट अलाउंस 

4 परिवहन भत्ता अन्य महत्वपूर्ण भत्ते



उम्मीद है दोस्तों की एसएससी एमटीएस से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण है जानकारियां आपको प्राप्त हो चुकी है इसके अलावा भी यदि किसी प्रकार की जानकारी आप लेना चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं


धन्यवाद

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!