सिविल से पॉलिटेक्निक कोर्स कैसे करे || करियर विकल्प || सिविल इंजीनियरिंग के बाद करियर स्कोप || सिविल इंजीनियरिंग की पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें
आपके जीवन में ज्यादातर चीजें इंजीनियरिंग से जुड़ी हुई है और इंजीनियरिंग में सिविल इंजीनियर से चीजें और बेहतर तरीके से जुड़ी हुई है आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग जानेंगे सिविल इंजीनियर क्या है इसको कैसे करते हैं इसको करने के बाद किस प्रकार की जॉब लगती है , सिविल से पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद कैरियर विकल्प क्या हो सकता है यानी कि सिविल इंजीनियरिंग की पूरी जानकारी आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से मिलेगी इस पोस्ट को पूरा जरूर पढे।
पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है
साथियों पॉलिटेक्निक कोर्स प्रचलित डिप्लोमा है जोकि इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री होती है इस पॉलिटेक्निक कोर्स को 10वी पास या फिर 12वीं पास के बाद कर सकते हो, पॉलिटेक्निक कोर्स को हम लोग डिप्लोमा कोर्स के नाम से भी जानते हैं। अगर आप इस कोर्स को दसवीं बाद करते हैं तो यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है और अगर आप यह कोर्स 12वीं बात करते हैं तो यह कोर्स पूरे 2 साल का होता है इस कोर्स को करने के पश्चात आप टेक्निकल फील्ड में अच्छा नॉलेज और एक्सपीरियंस पा सकते हैं और कम समय में अपने करियर में काफी अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं इस कोर्स को करने में सबसे अच्छी बात यह है कि इस कोर्स को कम पैसे में भी किया जा सकता है और इस कोर्स को करने में कम समय भी लगता है अर्थात ऐसे व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है वह भी इस कोर्स को करके अपना भविष्य काफी सुनहरा बना सकते हैं
सिविल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक कोर्स
दोस्तों अगर आप पॉलिटेक्निक कोर्स सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच से करना चाहते हो इसके लिए आप लोगों का दसवीं पास या फिर 12 वीं पास होना जरूरी है अगर आप दसवीं पास या फिर 12वीं पास है तो आप इस कोर्स को सिविल इंजीनियरिंग में कर सकते हो इस कोर्स को करने के पश्चात आप कंस्ट्रक्शन के सभी काम में अपना योगदान दे सकते हैं और सभी काम को सीख सकते हैं अथवा सिखा सकते हैं हमारे भारत में नेशनल हाईवे से लेकर बड़ी-बड़ी इमारतों के निर्माण के लिए सिविल इंजीनियरों की काफी डिमांड है इसलिए हमारे यहां सिविल इंजीनियरिंग को सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रखा जाता है
सिविल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक कोर्स कैसे करें
जिस प्रकार से आप लोगों को सभी ब्रांच में पॉलिटेक्निक कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने होते हैं उसी प्रकार से अगर आप लोग सिविल इंजीनियरिंग से भी पॉलिटेक्निक कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आप लोगों को पहले एंट्रेंस एग्जाम देना होगा एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आप सभी लोगों का सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच से पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश हो जाता है।
और फिर अगर आप दसवीं बाद से पॉलिटेक्निक कोर्स कर रहे हैं तो 3 साल में यह कोर्स करके और एक अच्छा सिविल इंजीनियर बन पाएंगे और अगर आप 12वीं बाद से यह कोर्स कर रहे हैं जिसे हम लोग लेटरल एंट्री के नाम से जानते हैं। तो मात्र 2 साल में आप पॉलिटेक्निक कोर्स करके अच्छा सिविल इंजीनियर बन पाएंगे
इन्हें भी जरूर पढ़ें
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या है कैसे करे ?
मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है कैसे करें ?
किस आधार पर सिविल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक कोर्स होता है
आप लोग एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते हो उसके बाद आप लोगों की काउंसलिंग कराई जाती है अगर आप लोगों के नंबर और रैंक एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे हैं तो आप लोगों को आपके मनपसंद कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग ब्रांच मिल जाती है जिसके बाद आप लोग आसानी से अपनी सिविल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते हो।
बहुत से कॉलेज ऐसे होते हैं जहां पर प्रवेश लेने के लिए आप लोगों को एंट्रेंस एग्जाम देना होता है और बहुत से कॉलेज ऐसे भी होते हैं जहां पर आप लोगों का बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम का प्रवेश हो जाता है।
सिविल इंजीनियर का क्या काम होता है
आप लोग अपने दैनिक जीवन में किसी भी रोड से लेकर किसी भी बड़ी बिल्डिंग को जिसे आप लोग देखते हो या फिर जानते हो को एक सिविल इंजीनियर ही बनाता है अगर आप किसी बिल्डिंग की बात करें तो उसके ड्रॉइंग से लेकर उसे पूर्ण रूप से बनाने तक का काम एक सिविल इंजीनियर का होता है यानी कि हमारे आधुनिक जीवन में सिविल इंजीनियर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
सिविल इंजीनियरों का मुख्य काम
प्राकृतिक रूप से बने परिवेश में पुल, सड़क,नहरें, बाँध और भवनों आदि के डिजाइन, निर्माण और रखरखाव
सिविल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक कोर्स में किस प्रकार के सब्जेक्ट पढ़ने होते हैं?
अगर आप लोग सिविल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक कोर्स कर रहे हो तो आप लोगों को विशेष रुप से बिल्डिंग और ड्रॉइंग से जुड़ी सब्जेक्ट पढ़ने होंगे इसके साथ ही आप लोगों को Civil से जुड़े और भी सब्जेक्ट पढ़ने को मिलेंगे कुछ सब्जेक्ट जो आप लोगों को आपके पॉलिटेक्निक कोर्स में पढ़ने हैं उनमें से कुछ के नाम आप लोगों को नीचे दिए गए हैं।
Applied Physics
Applied Chemistry
Applied Mathematics
Mechanics
Engineering Drawing
Building Drawing
Construction Material
Concrete Technology जैसे सब्जेक्ट आप लोग अपने पॉलिटेक्निक में सिविल इंजीनियरिंग में पढ़ेंगे।
सिविल इंजीनियरिंग के बाद करियर ऑप्शन
अगर आप लोग यह सोच रहे होंगे कि आप लोगों को सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद कैरियर के कोई भी ऑप्शन नहीं है ऐसा गलत है सिविल इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद आप लोगों के पास कैरियर ऑप्शन बहुत ज्यादा है आप अपने आगे की पढ़ाई भी कर सकते हो इसके साथ ही आप अगर जॉब करना चाहते हो तो जॉब भी कर सकते हो पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
Higher Education After Polytechnic In Civil Engineering
दोस्तों अगर आप लोग सिविल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद हायर एजुकेशन करना चाहते हो तो आप हायर एजुकेशन भी कर सकते हो इसमें आप BTech , BE जैसे कोर्स कर सकते हो।
Jobs After Polytechnic In Civil Engineering
अगर आप सिविल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद जॉब करना चाहते हो तो आपके पास जॉब की भी बहुत सारे ऑप्शन है इसमें आपके पास प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब है इसके साथ ही आप के पास गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब है।
Privet Job After Civil Engineering
दोस्तों सिविल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर में भी जॉब कर सकते हैं इसमें भी आप लोगों के बहुत सारे कैरियर हैं यानी कि अगर आप लोग प्राइवेट सेक्टर से जॉब करोगे तो आपके लिए भी बेस्ट जॉब Available है कुछ कंपनी के नाम नीचे दिए गए हैं जहां से आप अपने जॉब को कर सकते हो।
Punj Lloyd
Newton Engineering and Chemical limited
Akme project limited
Anant Raj Industries limited
B. Seenaiah and company project limited ( BSCPL )
Govt Jobs After Civil Engineering
दोस्तों सिविल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक करने के बाद आपके पास गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब Available है यानी कि आप सरकारी नौकरी भी कर सकते हो सिविल इंजीनियरिंग में पॉलिटेक्निक करने के बाद कुछ एग्जाम के नाम नीचे बताए गए हैं जिन को क्रैक करने के बाद आप गवर्नमेंट जॉब पा सकते हो और उन गवर्नमेंट जॉब के भी नाम नीचे दिए गए हैं।
Junior Engineer
UPPCL JE
SSC JE
SAIL – Steel Authority of India Ltd.
ONGC – Oil and Natural Gas Corporation Ltd.
NTPC – National Thermal Power Corporation Ltd.
CIL – Coal India Ltd.
IOCL – Indian Oil Corporation Ltd.
BHEL – Bharat Heavy Electronics Ltd.
GAIL – Natural gas transmission company
BPCL – Bharat Petroleum Corporation Ltd.
सिविल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक करने के बाद आप लोगों के पास बहुत सारे कैरियर ऑप्शन भी है आप गवर्नमेंट जॉब भी कर सकते हो इसके साथ ही आप लोग प्राइवेट जॉब भी कर सकते हो साथ ही बड़ी-बड़ी कंपनियों में आप इंटरव्यू करने के बाद जॉब पा सकते हो।
दोस्तों आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि अगर आपने सिविल इंजीनियरिंग कर लिया है तो आपको जॉब मिलने पर कितनी सैलरी मिलेगी या नहीं कि शुरुआती सैलरी आपकी कितनी होगी नीचे आप लोगों को आपकी सैलरी से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है कि अगर आप लोग प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हो या फिर गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करते हो तो आप की कितनी सैलरी होगी।
Salary In Privet Sector
दोस्तों अगर आप लोग किसी प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर रहे हो तो वहां पर आप लोगों को एक्सपीरियंस को देखा जाता है अगर आप लोगों के पास एक्सपीरियंस है तो आप लोगों को अच्छा खासा सैलरी मिल जाता है लेकिन अगर आप लोगों की एक्सपीरियंस बहुत कम है वहां पर आप लोगों को बेसिक सैलरी के रूप में 20,000/M से लेकर 50000/M तक ही मिलता है यह सैलरी आप लोगों के एक्सपीरियंस के साथ साथ बढ़ती है।
Salary In Govt Sector
अगर आप लोग सिविल इंजीनियरिंग गवर्नमेंट जॉब कर रहे हो आपकी सैलरी अच्छी होती है होती है। आपको सिविल इंजीनियरिंग से पॉलिटेक्निक करने के बाद गवर्नमेंट सेक्टर में 60000/M से लेकर 100000/M + सैलरी मिलती है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के 10 फायदे
जे. ई. (जूनियर इंजीनियर) क्या है कैसे बने ?
सिविल इंजीनियरिंग क्या है कैसे करें ?
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्या है कैसे करे ?
मैकेनिकल इंजीनियरिंग क्या है कैसे करें ?
B.Tech कोर्स क्या है कैसे करें ?
Conclusion {निष्कर्ष}
उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा इससे संबंधित अगर आप लोगों को कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ हो सके अगर आप हमारे वेबसाइट ( Motivation Wale Bhiya ) पर पहली बार विजिट कर रहे हो तो इसे जरूर फॉलो करें ताकि आगे आने वाले पोस्ट जितनी भी हो उसका लाभ आप आप सबसे पहले और आसानी से ले सकें।