यूपी स्कॉलरशिप 2021-22 || छात्रवृति फॉर्म भरने में कौन कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा || Up Scholarship 2021-22 Imp. Documents List ||

 दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको छात्रवृत्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आप छात्रवृत्ति ऑनलाइन करने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है यह सभी बातें इसके अलावा छात्रवृत्ति क्या होती है किन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की आवश्यकता होती है छात्रवृत्ति कितनी मिलती है उपरोक्त सभी बातों की जानकारी मिल जाएगी तो चलिए पोस्ट की शुरुआत करते हैं



छात्रवृत्ति क्या है


जब भी भी कोई विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करता है तो सरकार द्वारा इस शिक्षा को पूर्ण करने हेतु आर्थिक सहायता प्रतिवर्ष दी जाती है जिसके लिए सरकार ने यह नियम लगाया है कि जो भी विद्यार्थी अपनी अटेंडेंस 75% पूरी करेगा उसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा

किसी विद्यार्थी को अपनी शिक्षा पूरी करने हेतु दी गयी आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति कहलाती है। छात्रवृत्ति प्रदान करने के अनेक आधार होते हैं, जैसे- मेधावी छात्र, निर्धन छात्र, आदि। छात्रवृत्ति में मिली राशि वापस लौटानी नहीं पड़ती हैं। पॉलिटेक्निक की बात करें जो चाहे वह राजकीय पॉलिटेक्निक हो या फिर अर्ध सरकारी पॉलिटेक्निक हो सभी प्रकार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में छात्रवृत्ति का लाभ मिल जाता है यदि आपका दीया गया सभी डाक्यूमेंट्स करैक्ट है




छात्रवृत्ति आवेदन करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है


यदि आप लोग अपना छात्रवृत्ति आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स को तैयार कर ले यदि आपका सभी डॉक्यूमेंट सही है तो अब छात्रवृत्ति की राशि जरूर प्राप्त होगी

DOCUMENTS REQUIRED FOR
SCHOLARSHIP/FREESHIP
STUDENTS (DEGREE COLLEGE)
Student should bring the following documents along with
admission form.



1. One Attested copy of Caste Certificate.
2. Original 12th Marksheet. (FY Students only)
3. One Attested copy Non-Creamy layer Certificate.
(NT/VJ/SBC/OBC Category Students)
4. One Attested copy Domicile Certificate.
5. Annual Income Certificate (issued by Tahsildar Only)
6. One Attested copy of last examination Marksheet passed
7. One Attested copy Ration Card .
8. Original Copy of Gap Certificate in Education an
Affidavit on Rs.100/- Stamp Paper.
09. One Xerox Copy of Fees Receipt and Id Card .(only for
 SY, TY & PG – II Students)
10. Aadhar Card (Photo Copy)
 11. Bank Pass Book copy, Bank A/C No., IFSC CODE

ध्यान रहे दोस्तों आपका आय जाति निवास पुराना नहीं होना चाहिए और आधार कार्ड में नाम गलत नहीं होना चाहिए



सरकारी कॉलेज में छात्रवृत्ति कितनी मिलती है


दोस्तों यदि आप एक राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में पढ़ाई करते हैं और आपने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है तो आपको 12750 रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होती है इसके अलावा यदि आप सरकारी हॉस्टल में भी रह रहे हैं तो निश्चित तौर पर सभी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का छात्रवृत्ति 3000 हजार रुपए अधिक आती है परंतु यदि कोई विद्यार्थी अपने आप कमरा लेकर के अपनी पढ़ाई करता है तो सरकार की तरफ से उनको कोई लाभ नहीं होता है उनको सिर्फ ₹12750 की राशि मिलती है




अर्ध सरकारी संस्थान में कितनी छात्रवृत्ति आती है


दोस्तों बताते हैं यदि आप तो अर्ध सरकारी पॉलिटेक्निक संस्था में पढ़ते हैं तो भी आप लोगों को छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होता है छात्रवृत्ति लगभग सभी विद्यार्थियों को मिल जाती है सरकारी संस्थानों में लगने वाली फीस 15000 रुपए की राशि सभी छात्रों के  अकाउंट में भेजी जाती है परंतु यदि हॉस्टल सरकारी नहीं रहता है तो इस स्थिति में है हॉस्टल फीस सरकार के द्वारा रिटर्न नहीं की जाती है




प्राइवेट कॉलेज में कितनी छात्रवृत्ति आती है

यदि आप अपनी पढ़ाई किसी प्राइवेट संस्थान से कर रहे हैं तू छात्रवृत्ति ₹28000 आप लोगों के खाते में सीधे भेजी जाती है परंतु इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे हॉस्टल सुविधाएं लाइब्रेरी की सुविधा इत्यादि जो भी कॉलेज प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है वह सभी सरकार के द्वारा वहन नहीं होती है

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!