आईटीआई कोर्स क्या है कैसे किया जाता है ? || आईटीआई कोर्स के लिए योग्यता || आईटीआई कोर्स के बाद सैलरी

 ITI कोर्स क्या है कैसे करें पूरी जानकारी




बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो आईटीआई कोर्स को करना चाहते हैं लेकिन उनके पास आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से वह कोर्स को नहीं कर पाते हैं तो अगर आप लोग भी आईटीआई कोर्स को करना चाहते हो और आईटीआई कोर्स के बारे में पूरी जानकारी चाहते हो तो आज की है पोस्ट आप लोगों के लिए होने वाली है इस पोस्ट को आप लोग पूरा जरूर पढ़ें



आईटीआई क्या है ( What Is ITI )

दोस्तों बहुत से लोग इस चीज को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि आईटीआई और आईआईटी में क्या अंतर है दोस्तों आईआईटी होता है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और जो आईटीआई होता है वह Industrial Training Institute.


दोस्तों आईटीआई एक ऐसा कोर्स है जिसको आप लोग अपने कम से कम पढ़ाई पूरी करने के बाद भी कर सकते हो इसमें डिप्लोमा की तरह ही बहुत सारे ट्रेड होते हैं जिसमें आप अपने मनपसंद ट्रेड से आईटीआई कोर्स को कर सकते हो।




आईटीआई कोर्स कितने साल का होता है ( ITI Course Duration)


दोस्त आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आईटीआई कोर्स कितने साल का होता है तो मैं आप लोगों को बता दूं कि अगर आप एक आईटीआई कोर्स को करना चाहते हो तो यह आप लोगों का कम से कम 6 महीने से लेकर अधिकतम 2 साल का होता है यानी कि एक आईटीआई कोर्स 6 महीने से 2 साल का होता है।

आईटीआई में भी बहुत सारे ट्रेड होते हैं और बहुत सारे तरीके होते हैं कोर्स को करने के लिए तो आप जो है जिस कोर्स को कर रहे हो वह डिपेंड करता है कि वह कितने साल या फिर कितने महीने का कोर्स है।




आईटीआई कोर्स कौन कौन कर सकता है


आईटीआई कोर्स करने के लिए कोई ज्यादा प्रतिबंध नहीं है अगर आप एक छात्र हैं चाहे आपने आठवीं पास की हो या फिर दसवीं पास की हो तब भी आप आईटीआई कोर्स को कर सकते हो यानी कि अगर आप लोग की मिनिमम क्वालीफिकेशन आठवीं पास है तब भी आप आईटीआई कोर्स में एडमिशन ले सकते हो आईटीआई कोर्स में बहुत सारे छात्र होते हैं जो आठवीं के बाद प्रवेश लेते हैं या फिर आप दसवीं के बाद प्रवेश लेते हैं, इसके साथ साथ ही आप लोग 12वीं करने के बाद भी आईटीआई कोर्स को कर सकते हो।



आईटीआई कोर्स करने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए


अगर आपकी उम्र 14 वर्ष से अधिक है तो आप आईटीआई कोर्स को कर सकते यानी कि आईटीआई कोर्स को करने के लिए उम्र सीमा 14 वर्ष होती है।





आईटीआई कोर्स की फीस कितनी होती है ( ITI Course Fee )


अगर आप कोई कोर्स या पढ़ाई कर रहे हो तो आपको यह जानना बहुत ही जरूरी है कि उस कोर्स या पढ़ाई की फीस कितनी लगती है अगर हम बात करें आईटीआई कोर्स की फीस की तो फीस बहुत ही कम होती है अगर आप एक सरकारी कॉलेज से आईटीआई कर रहे हो तो आप की फीस ₹8000 प्रति साल निर्धारित की गई है वहीं अगर आप किसी प्राइवेट संस्थान से आईटीआई कोर्स कर रहे हो यह फीस आप लोगों की ₹12000 प्रति साल या इससे अधिक होती है।



आईटीआई में प्रवेश कैसे होता है। ( ITI Admission Process )

दोस्तों आईटीआई कोर्स का जो प्रवेश होता है वह आप लोगों की मेरिट के आधार पर होता है अगर आप लोग 10वीं बेस पर आईटीआई करना चाहते हो तो आपका जो प्रवेश होगा वह दसवीं की मेरिट के आधार पर होगा यानी कि आप लोगों को इसके लिए कोई भी प्रवेश परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है अगर आप लोगों के परसेंटेज इतने हैं कि आप लोग जो है उस मेरिट को क्वालीफाई करते हो तो आपका एडमिशन आईटीआई में हो जाएगा।



आईटीआई में कॉलेज कैसे मिलता है

दोस्तों जिस प्रकार से इंट्रेंस एग्जाम जब कराए जाते हैं तो एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग कराई जाती है उसी प्रकार से आप आईटीआई में अपने मनपसंद कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं और काउंसलिंग करा कर अपने मनपसंद कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।




आईटीआई करने के बाद किस प्रकार की जॉब लगती है।


अगर आप कोई कोर्स कंप्लीट करते हो तो आप यह सोचकर करते हो कि अगर मैं इस कोर्स को कंप्लीट कर लूं तो मेरी एक अच्छी सी जॉब लग जाए और आप लोग एक आईटीआई कोर्स को कंप्लीट कर चुके हो तो आप किस क्षेत्र से आईटीआई कंप्लीट किए हो उसके अनुसार आप किसी भी कंपनी में वैकेंसी के अनुसार प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर सकते हो इसके साथ-साथ  Government विभाग में भी आईटीआई करने वालों के लिए बहुत ज्यादा नौकरियां आती रहती हैं तो आप उन नौकरियों की तैयारी करके उन जॉब्स को कर सकते हो।यानी कि आप आईटीआई करने के बाद प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों जगहों पर नौकरी पा सकते हो




आईटीआई करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है


दोस्तों यह डिपेंड करता आपके ऊपर कि आप किस कंपनी में या फिर किस प्रकार की जॉब कर रहे हो अगर आप एक आईटीआई होल्डर हो तो आपकी एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करने पर सैलरी मिनिमम 15000/Month होती है

यह सैलरी आप लोगों के वर्क एक्सपीरियंस के साथ साथ बढ़ती भी है इसके साथ ही अगर आप किसी गवर्नमेंट जॉब के लिए अप्लाई किए और वह गवर्नमेंट जॉब आपको मिल गई तो वहां पर आप को अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है बेसिकली बात करें तो आप लोगों की एक सरकारी नौकरी लगने पर मिनिमम ₹30000/Month की सैलरी मिलती है आईटीआई करने के बाद।


Conclusion {निष्कर्ष}


उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा इससे संबंधित अगर आप लोगों को कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर  पूछे, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ हो सके अगर आप हमारे वेबसाइट ( Motivation Wale Bhiya ) पर पहली बार विजिट कर रहे हो तो इसे जरूर फॉलो करें ताकि आगे आने वाले पोस्ट जितनी भी हो उसका लाभ आप आप सबसे पहले और आसानी से ले सकें।

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!