दोस्तों मेरा नाम राजकुमार पांडे है और motivationwalebhaiya.in मैं आप सभी का स्वागत है आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को उत्तर प्रदेश के सभी अर्ध सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के बारे में बताएंगे सर्वप्रथम हम सभी पॉलिटेक्निक कॉलेजों की लिस्ट आप लोगों को नीचे प्रदर्शित करेंगे इसके अलावा यदि आप सिविल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपको कौन कौन से कॉलेज में काउंसलिंग कराना है या अभी मैं आपको बताऊंगा
अर्ध सरकारी कॉलेज कितने लॉक करने चाहिए
दोस्तों आपको बता दें सरकारी तथा अर्ध सरकारी कॉलेज आप सभी को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर वितरित होता है वैसे सरकारी तथा अर्ध सरकारी कॉलेजों में कोई विशेष अंतर नहीं होता है दोस्तों यदि आप तो जनरल कैटेगरी से आते हैं और आपका 15,000 से ज्यादा रैंक है तो मेरे हिसाब से आपको 6 अर्ध सरकारी कॉलेज तथा 4 सरकारी कॉलेज लॉक करने चाहिए और यदि आप ओबीसी कैटेगरी से आते हैं और आपका 15,000 से ज्यादा रैंक है तो आप लोग 7 सरकारी कॉलेज तथा 3 अर्ध सरकारी कॉलेज लॉक कर सकते हैं वैसे मैं बता दें की चौथे राउंड की काउंसलिंग में कुल कॉलेजों की संख्या दस लॉक करनी है आपको अच्छे से काउंसलिंग कराना पड़ेगा यदि आप एससी एसटी कैटेगरी से हैं तो 30000 अंक से ज्यादा होने पर 5 सरकारी तथा 5 अर्ध सरकारी कॉलेज आप लॉक कर दे!
उत्तर प्रदेश में कितने अर्ध सरकारी कॉलेज हैं
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश के समस्त अर्ध सरकारी कॉलेजों के बारे में बताएंगे नीचे आप लोगों को समस्त अर्ध सरकारी कॉलेजों का विवरण दिया गया है जिसमें लैटरल एंट्री के लिए भी सीटें खाली हैं
उत्तर प्रदेश में कुल 18 अर्ध सरकारी संस्थान है
1 JANTA POLYTECHNIC, JAHANGIRABAD, BULANDSHAHAR
2 D N POLYTECHNIC, MEERUT
3 D J POLYTECHNIC, BARAUT, BAGHPAT
4 GANDHI POLYTECHNIC, MUZAFFAR NAGAR
5 M G POLYTECHNIC, HATHRAS
6 RAJA BALWANT SINGH POLYTECHNIC, BICHPURI, AGRA
7 P M V POLYTECHNIC, MATHURA
8 SRI ANARDEVI KHANDELWAL MAHILA POLYTECHNIC, MATHURA
9 LUCKNOW POLYTECHNIC, LUCKNOW
10 HEWETT POLYTECHNIC, LUCKNOW
11 FIROZE GANDHI POLYTECHNIC, RAIBARELI
12 JAWAHAR LAL NEHRU POLYTECHNIC, MAHMOODABAD, SITAPUR
13 DR AMBEDKAR INST. OF TECH. FOR HANDICAPPED KANPUR
14 SRI RAMDEVI RAMDAYAL TRIPATHI GIRLS POLYTECHNIC, KANPUR
15 MAHARANA PRATAP POLYTECHNIC GORAKHPUR
16 TOWN POLYTECHNIC BALLIA
17 CHANDAULI POLYTECHNIC, CHANDAULI
18 HANDIA POLYTECHNIC HAN
DIA, ALLAHABAD
उपरोक्त में दी गई सभी कॉलेजों की लिस्ट अर्ध सरकारी कॉलेजों की लिस्ट जिनमें सिविल इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल कंप्यूटर साइंस इत्यादि समस्त ब्रांच मिल जाएंगे
सिविल ब्रांच कितने अर्ध सरकारी कॉलेज में है
दोस्तों आपको बता दे उत्तर प्रदेश के ऐसे 12 अर्थ सरकारी संस्थान हैं जिनमें सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई होती है
1 D N POLYTECHNIC, MEERUT
2 D J POLYTECHNIC, BARAUT, BAGHPAT
3 GANDHI POLYTECHNIC, MUZAFFAR NAGAR
4 M G POLYTECHNIC, HATHRAS
5 P M V POLYTECHNIC, MATHURA
6 LUCKNOW POLYTECHNIC, LUCKNOW
7 HEWETT POLYTECHNIC, LUCKNOW
8 JAWAHAR LAL NEHRU POLYTECHNIC, MAHMOODABAD, SITAPUR
9 MAHARANA PRATAP POLYTECHNIC GORAKHPUR
10 TOWN POLYTECHNIC BALLIA
11 CHANDAULI POLYTECHNIC, CHANDAULI
12 HANDIA POLYTECHNIC HANDIA, ALLAHABAD
कंप्यूटर साइंस ब्रांच कितने अर्ध सरकारी कॉलेज में है
दोस्तों यदि आप कंप्यूटर साइंस ब्रांच किसी भी उत्तर प्रदेश का सरकारी संस्थान से पढ़ना चाहते हैं तो कुल 9 ऐसे अर्ध सरकारी कॉलेज हैं जिसमें कंप्यूटर साइंस ब्रांच की पढ़ाई होती है वह निम्न है
1 JANTA POLYTECHNIC, JAHANGIRABAD, BULANDSHAHAR
2 D J POLYTECHNIC, BARAUT, BAGHPAT
3 M G POLYTECHNIC, HATHRAS
4 RAJA BALWANT SINGH POLYTECHNIC, BICHPURI, AGRA
5 FIROZE GANDHI POLYTECHNIC, RAIBARELI
6 JAWAHAR LAL NEHRU POLYTECHNIC, MAHMOODABAD, SITAPUR
7 DR AMBEDKAR INST. OF TECH. FOR HANDICAPPED KANPUR
8 SRI RAMDEVI RAMDAYAL TRIPATHI GIRLS POLYTECHNIC, KANPUR
9 MAHARANA PRATAP POLYTECHNIC GORAKHPUR
इस प्रकार आप लोग भी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से यह चेक कर सकते हैं की अर्ध सरकारी कॉलेजों में कितनी ब्रांच की पढ़ाई होती है
काउंसलिंग कैसे करानी है
दोस्तों पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसलिंग कराना है एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम होता है जिसमें आपको आपके रैंक के हिसाब से कॉलेज मिलता है तो ऐसे में यदि आप काउंसलिंग कराए हैं तो आपको राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों के साथ साथ कुछ अर्ध सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान भी भरने है उपरोक्त में हमने सभी अर्ध सरकारी संस्थानों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा दी है आप अपने रिंकी के हिसाब से सरकारी कॉलेजों के साथ तीन या चार अर्ध सरकारी कॉलेज में भी काउंसलिंग कराएं!
Conclusion {निष्कर्ष}
उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा इससे संबंधित अगर आप लोगों को कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ हो सके अगर आप हमारे वेबसाइट ( Motivation Wale Bhiya ) पर पहली बार विजिट कर रहे हो तो इसे जरूर फॉलो करें ताकि आगे आने वाले पोस्ट जितनी भी हो उसका लाभ आप आप सबसे पहले और आसानी से ले सकें।