Up polytechnic 100 Government Polytechnic College List || उत्तर प्रदेश के 100 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों की लिस्ट देखें ||

साथियों अगर आप लोग भी 100 गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिस्ट को जानना चाहते हो तो आज की ये पोस्ट आप लोगों के लिए क्योंकि इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों को 100 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थाओं के बारे में पता चलेगा इस पोस्ट को आप लोग पूरा जरूर पढ़े।

 

इन सरकारी कॉलेज की लिस्ट के फायदे 

इस लिस्ट के माध्यम से आप लोगों को एक बेनिफिट यह होगा कि आप लोगों को 100 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों के नाम पता चल जाएंगे लेकिन इसके साथ साथ ही आप लोग इसका किस प्रकार से उपयोग करके लाभ ले सकते हैं उसकी भी जानकारी आप लोगों को नीचे बताई गई है।

1) कई बार प्रवेश लेते समय छात्रों को सरकारी कॉलेज की जानकारी नहीं रहती है जिसकी वजह से उनका प्रवेश सरकारी संस्थान में नहीं हो पाता है तो इस लिस्ट के माध्यम से आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है जहां से आप सरकारी संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।

2) इस लिस्ट के माध्यम से आप लोग जान सकते हैं कि आपके क्षेत्र के आसपास के जिलों में कौन-कौन से सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थान है जिससे अगर आप लोग अपने पास के जिले में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आसानी से उन में प्रवेश ले सकते हैं।

3) साथ ही इस लिस्ट में दोस्तों उत्तर प्रदेश के हंड्रेड पॉलिटेक्निक संस्थानों के नाम दिए गए हैं तो आप आसानी से अपने आसपास के जिलों के सरकारी संस्थानों को नाम देख सकते हैं।

 100 Government Polytechnic College , पूरी लिस्ट देखें :- 

  • Government Polytechnic, Basti
  • Government Polytechnic, Gorakhpur
  • Government Polytechnic, Deoria
  • Government Girls Polytechnic, Gorakhpur
  • Savitri Bai Phule Government Polytechnic, Azamgarh
  • Government Polytechnic, Mau
  • Government Girls Polytechnic, Balia
  • Government Polytechnic, Ghazipur
  • Government Polytechnic, Jaunpur
  • Government Girls Polytechnic, Varanasi
  • Government Polytechnic, Mirzapur
  • Government Polytechnic, Fatehpur
  • Government Girls Polytechnic, Prayagraj
  • Government Girls Polytechnic, Meza
  • Government Polytechnic, Aurai
  • Government Polytechnic, Sonebhadra
  • Mahatma Jyotibaphule Government Polytechnic, Kaushambhi
  • Mahakarunic Tathagat Goutam Budh Government Polytechnic, Siddharth Nagar 
  • Government Polytechnic,Bhilihili, Azamgarh – (Running At G.P. Azamgarh)
  • Government Polytechnic, Premdhar Patti, RaniGanj, Pratapgarh
  • Government Polytechnic, Kuru Pindara, Varanasi (Running At G.P. Ghazipur)
  • Government Polytechnic, Chabilaha, Khor Sadar, Basti 
  • Government Polytechnic, Jigarsand, Sikandarpur, Ballia (Running At G.P. Mau)
  • Government Polytechnic, Chopan, Sonebhadra (Running At G.P. Sonebhadra)
  • Government Polytechnic, Rajgarh, Mirzapur (Running At G.P. Mirzapur)
  • Government Polytechnic, Chunar, Mirzapur
  • Government Polytechnic, Bindiki, Fatehpur
  • Government Polytechnic, Sant Kabirnagar 
 
 
 
  • Sant Ravidas Government Polytechnic, Chakiya, Chandauli (Runninng At M.M.I.T. Chandauli)
  • Government Polytechnic, Mujhna Hata, Kushinagari 
  • Government Polytechnic, Punaina, Mahrajganj (Running At G.P. Gorakhpur) 
  • Government Polytechnic, Ghaziabad
  • Km. Mayawati Government Girls Polytechnic, Badalpur (Gautambudh Nagar)
  • Chaudhry Mukhtar Singh Government Girls Polytechnic, Daurala (Meerut)
  • Government Polytechnic, Moradabad
  • Government Polytechnic, Bijnore
  • Government Polytechnic, Rampur
  • Government Girls Polytechnic, Moradabad
  • Government Polytechnic, Saharanpur
  • Savitri Bai Phule Government Girls Polytechnic, Saharanpur
  • Government Girls Polytechnic, Shamli (Muzaffarnagar)
  • Government Leather Instt., Agra
  • Government Polytechnic, Soron (Kasganj)
  • Government Polytechnic, Mainpuri
  • Government Poly, Firozabad
  • Government Polytechnic, Tundla, Firozabad
  • Government Polytechnic, Changipur, Noorpur, Bijnore
  • Government Polytechnic, Mankera, Agra
  • Government Polytechnic, Sutawali,  Amroha 
  • Government Polytechnic, Sahabad, Rampur 
  • Government Poly, Sikandrarao, Etah
  • Government Polytechnic, Chacha, Bhogaon, Mainpuri
  • Government Polytechnic, Chandausi, Sambhal
  • Government Polytechnic, Kotwan, Mathura 
  • Government Polytechnic, Debai, Bulandshar
  • Government Polytechnic, Mawana Khurd, Meerut (Running at G.P. Bijnore)
  • Government Polytechnic, Kirthal, Chaprauli, Bagpat (Running at G.P. Saharanpur)
  • Government Polytechnic, Hindalpur, Hapur
  • Mahamaya Polytechnic of Information Technology, Shamli 
  • Mahamaya Polytechnic of Information Technology, Kashganj 
  • Government Girls Polytechnic,  Arnia,  Bulandshar (Running at  S.G.S.J.  Poly., Khurja)
  • Government Polytechnic,  Kotana, Barut, Bagpat  (Running at  G. P.,  Sutawali, Amroha)
  • Government Polytechnic,  Jnasath, Muzaffarnagar 
 
 
 
 
 
  • Government Polytechnic, Kishni, Mainpuri  (Running at G.P.  ChhaChha Bhogoan, Mainpuri)
  • Government Polytechnic, Shamsabad, Agra (Running at G.P.   Mankera, Agra )
  • Government Polytechnic,Thakurdwara, Moradabad (Running at G.P. Moradabad)
  • Government Polytechnic, Chamraua, Rampur  (Running at G.P.   Rampur )
  • Government Polytechnic, Katai Joya, J P Nagar  (Running at G.P.   Sutawali, Amroha )
  • Government Polytechnic, Bareilly
  • Government Polytechnic, Badaun
  • Government Polytechnic, Shajahanpur
  • Government Polytechnic, Pilibhit
  • Government Girls Polytechnic, Bareilly
  • Government Polytechnic, Lucknow
  • Govt Polytechnic, Lakhimpur (Khiri)
  • Government Polytechnic, Unnao
  • Government Polytechnic, Hardoi
  • Government Girls Polytechnic, Lucknow
  • Government Polytechnic, Gonda
  • Government Polytechnic, Bahriach
  • Government Polytechnic, Ayodhya
  • Aryika Gyanwati Government Girls Polytechnic, Ayodhya
  • Government Polytechnic, Barabanki
  • Sanjay Gandhi Polytechnic, Jagdishpur, Sultanpur
  • Government Girls Polytechnic, Amethi, Sultanpur
  • Chatrapati Sahuji Maharaj Government Polytechnic, Ambedkar Nagar
  • Chatrapati Shahu Ji Maharaj Government Poly., Balrampur (At G.P.Gonda)
  • Tathagat Goutam Budh Government Polytechnic, Srawasti
  • Government Polytechnic, Kursi Road, Fatehpur, Barabanki
  • Government Polytechnic, Adampur, Tarabganj, Gonda 
  • Government Polytechnic, Mohammadpur, Bahraich 
  • Government Polytechnic, Allapur, Badun
  • Government Polytechnic, Deeh, Sadar, Unnao
  • Government Polytechnic, Puvayan, Shajhanpur
  • Government Polytechnic, Baijpur, Bhiti, Ambedkarnagar
  • Government Polytechnic, Puranpur, Pilibhit
  • Government Polytechnic, Kanpur
  • Government Polytechnic, Ghatampur
  • Government Leather Institute, Kanpur
  • Government Polytechnic, Farrukhabad
  • पॉलिटेक्निक 2024 का फॉर्म कैसे भरें स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी
    JEECUP 2024 यूपी पॉलिटेक्निक का फॉर्म कैसे भरें ? संयुक्त प्रवेश परीक्षा यूपी (पॉलिटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा हर वर्ष विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम “UP polytechnic entrance exam ” का आयोजन किया जाता है वर्ष 2024 में पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम के फॉर्म का इंतजार
  • पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में [2024] | Polytechnic Course Kya Hai Kiase Kare
    महत्वपूर्ण Headings• पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? पूरी जानकारी हिंदी में • पॉलिटेक्निक क्या है ? [ What Is Polytechnic Course ]• पॉलिटेक्निक कोर्स के कुछ बेस्ट Branch • पॉलिटेक्निक कोर्स की फीस ? [ Polytechnic Course Fees ]• पॉलिटेक्निक करने के फायदे ? [ Benefits Of Polytechnic Course ]•पॉलिटेक्निक के बाद करियर के ऑप्शंस
  • Lekhpal Kya Hai ? Kiase Bane ? || How To Become Lekhpal In Hindi ||
    दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कि लेखपाल कैसे बने, हम आपकी हर एक डाउट को क्लियर करेंगे स्टेप बाय स्टेपदोस्तों लेखपाल बनना बहुत से छात्रों का सपना होता है लेकिन लेखपाल बनने के लिए क्या करना होता है और लेखपाल बनने के बाद की सुविधाएं और सैलरी क्या होती हैं इन सभी विषयों
  • 10th Baad Kya kare जानिए 10वी बाद साइंस लेकर क्या-क्या बन सकते हैं पूरी जानकारी
    बहुत सारे छात्र-छात्राएं दसवीं पास करने के बाद साइंस लेने की सोचते हैं लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पता नहीं होता कि साइंस लेकर आप क्या-क्या कर सकते हैं हां एक दो चीजें वह जानते हैं लेकिन बहुत सारी चीजें नहीं जानते है आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको साइंस सब्जेक्ट
  • Loco Pilot Kaise Bane [2023] In Hindi | लोको पायलट कैसे बनें पूरी जानकारी हिंदी में |
    आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि लोको पायलट कैसे बने ? तो अगर आप लोको पायलट बनाना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से जरुर पढ़े महत्वपूर्ण Headingsलोको पायलट क्या है कैसे बने?*लोको पायलट बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?लोको पायलट बनने के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?लोको

Conclusion {निष्कर्ष}

उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा इससे संबंधित अगर आप लोगों को कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर  पूछे, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ हो सके अगर आप हमारे वेबसाइट ( Motivation Wale Bhiya ) पर पहली बार विजिट कर रहे हो तो इसे जरूर फॉलो करें ताकि आगे आने वाले पोस्ट जितनी भी हो उसका लाभ आप आप सबसे पहले और आसानी से ले सकें।

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

14 thoughts on “Up polytechnic 100 Government Polytechnic College List || उत्तर प्रदेश के 100 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों की लिस्ट देखें ||

  1. boy’s ke liye hostal jayada tar college me hota h
    but
    girls hostal bahut kam h
    acche college me hii hota h girls hostal jese Kanpur or Lucknow or Meruut

  2. Sir meri sister ko fashion designing and garments Technology yah kis kis college mein hai please Sar Bata dijiye

  3. Sir mechanical engineering kis kis college me hota hai hame kerna hai please Bata dijiye sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!