जे. ई. (जूनियर इंजीनियर) कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में || जूनियर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है? || JE (Junior Engineer) kaise bane ||

 JE(जूनियर इंजीनियर)कैसे बने|JE सैलरी,चयन प्रक्रिया,योग्यता,उम्र सीमा

नमस्कार दोस्तों आज का जो टॉपिक है जूनियर इंजीनियर कैसे बने तो इस आर्टिकल में आपको जूनियर इंजीनियर यानी JE से जुड़ी पूरी जानकारी मिलने वाली है, इसलिए इस आर्टिकल को आप बहुत ही ध्यान से और पूरा जरूर पढ़े




इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे-

   

1- जूनियर इंजीनियर क्या होता है 

2- जेई बनने के लिए योग्यता 

3- उम्र सीमा कितनी है?

4- परीक्षा पैटर्न 

5- चयन प्रक्रिया क्या है?

6- जेई की सैलरी कितनी होती है?

7- प्रमोशन कैसे होता है ?

8- जेई का क्या काम होता है?


दोस्तों आपने इंजीनियरिंग शब्द तो सुना ही होगा हर वर्ष लाखों बच्चे इंजीनियरिंग करते हैं और एक सफल भविष्य की तरफ कदम बढ़ाते हैं। लेकिन जहां तक जेई की बात करें तो यह BE या B. Tech से अलग होता है


हम आए दिन सुनते रहते हैं जेई(जूनियर इंजीनियर)की भर्ती निकली है पर जेई क्या होता है?जेई कैसे बने? इसके बारे में सभी लोगों को नहीं पता होता, अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपके हर कंफ्यूजन को दूर करेंगे और आपको जेई के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसीलिए आर्टिकल को बहुत ही ध्यान से और पूरा पढ़ना।



1- जूनियर इंजीनियर क्या होता है 


सभी लोगों के दिमाग में सबसे पहले बात यही आती है कि जेई होता क्या है? मैं आपको बता दूं कि यह एक सरकारी पद है जो ग्रुप सी में आता है लगभग हर विभाग में जेई की पोस्ट रहती है।

 जैसे-रेलवे,पीडब्ल्यूडी,बिजली विभाग


इसके अलावा पीएसयू जैसे- GAIL, BHEL इंडियन ऑयल में भी इनकी जरूरत होती है। इतना ही नहीं प्राइवेट कंपनियां जैसे-रिलायंस,टाटा मोटर्स में भी जेई की नियुक्ति होती रहती है। अगर जेई के काम की बात करें तो संक्षेप में इतना कह सकते हैं कि जेई अपने विभाग से जुड़े तकनीकी काम और उनकी परियोजनाओं को देखता है।




2- जेई बनने के लिए योग्यता 


जूनियर इंजीनियर बनने के लिए कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए इसके बाद पॉलिटेक्निक जूनियर कोर्स करना होता है और यह कोर्स 3 वर्ष का होता है।

पॉलिटेक्निक कोर्स आप इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल सिविल,ऑटोमोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक्स,केमिकल,टेक्सटाइल,माइनिंग जैसी बहुत सी ब्रांच से कर सकते हैं यानी हर वह ब्रांच जिसमें इंजीनियरिंग ग्रेजुएशन की जाती है आप इनमें से एक भी ब्रांच लेकर पढ़ सकते हैं 

आप चाहे तो 12वीं के बाद भी यह कोर्स कर सकते हैं अगर आप 12वीं के बाद कोर्स करते हैं तो आपको यह कोर्स 2 साल में ही कंप्लीट हो जाएगा।




3- उम्र सीमा कितनी है?


जेई बनने के लिए उम्र सीमा 18 से 32 वर्ष है इसमें सरकारी नियमों के अनुसार छूट भी दी जाती है।




4-जेई परीक्षा पैटर्न 


जेई बनने के लिए आपको एग्जाम देना होता है जैसा आपने पढ़ा है कि हर डिपार्टमेंट में जूनियर इंजीनियर की पोस्ट होती है इसके लिए एसएससी जेई एग्जाम होता है इसके अलावा डिपार्टमेंट में भी अपनी तरफ से एंट्रेंस एग्जाम ले सकते हैं 

अगर एसएससी जेई एग्जाम की बात करें तो एग्जाम पैटर्न के दो चरण होते हैं 



पेपर 1 


ऑब्जेक्टिव टाइप होता है इसमें कुल 200 प्रश्न आते हैं हर प्रश्न के लिए एक नंबर निर्धारित होता है अगर पेपर क्वालीफाई करते हैं तभी आप पेपर दो दे सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने सब्जेक्ट के अलावा जनरल अवेयरनेस भी तैयारी करनी पड़ती है।



पेपर 2


सब्जेक्टिव टाइप का होता है और यह 300 नंबर का होता है इसमें आपकी इंजीनियरिंग स्ट्रीम से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इन दोनों पेपरों के लिए दो 2 घंटे का समय मिलता है आपके पास हिंदी या अंग्रेजी किसी एक भाषा में पेपर देने का विकल्प भी होता है।



5- चयन प्रक्रिया क्या है?


दोस्तों देखिए इसमें आपको दो प्रकार से चयनित किया जा सकता हैं 

या तो प्राइवेट कंपनियों में या फिर सरकारी नौकरी। अगर प्राइवेट कंपनी की बात करें तो  ज्यादातर आपको एकेडमिक्स और इंटरव्यू के बेस पर जॉइनिंग मिलती है जरूरी होने पर टेक्निकल स्किल के एग्जाम भी ले जाते हैं।



अब अगर सरकारी जॉब की बात करें तो समय-समय पर विभागों की तरफ से जेई की वैकेंसी निकलती है जिसमें सबसे पहले आपको फॉर्म भरना पड़ता है जिसमें आप के जितने भी डाक्यूमेंट्स है,

जैसे – मार्कशीट ,पहचान पत्र,फोटो के साथ जमा करना पड़ता है।

जिन उम्मीदवारों के फॉर्म सही तरीके से जमा होते हैं उनको एग्जाम के लिए सेंटर पर एडमिशन कार्ड जारी कर दिए जाते हैं 

पहले लिखित परीक्षा में बैठना होता है अगर आप इसे क्लियर कर पाते हैं तो आपका इंटरव्यू होता है और उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है ।

इसके बाद एक लिस्ट तैयार की जाती है जिसमें चुने हुए उम्मीदवारों की घोषणा की जाती है।




6- जेई की सैलरी कितनी होती है?


जेई की सैलरी की बात करें तो इसमें भी दो प्रकार से सैलरी मिलती है-

अगर आप केंद्र सरकार के अंडर में काम कर रहे हैं तो आपकी सैलरी 1 लाख रुपये महीने के आस पास होती है।

और अगर आप राज्य स्तर पर जूनियर इंजीनियर की सैलरी इसके बाद करें काम कर रहे हैं तो कम से कम 40  से  ₹50000 महीने के बीच में होती है।

इन दोनों नौकरियों में आपको टीए,डीए,हाउस रेंट मेडिकल, स्पेशल अलाउंस जैसे आकर्षक फायदे भी मिलते हैं इन सब की वजह से यही एक अच्छा करियर ऑप्शन बन जाता है ।

प्राइवेट सेक्टर में भी आपको आपकी योग्यता के अनुसार अच्छी सैलरी मिल जाती है।




7- प्रमोशन कैसे होता है ?


अगर जेई के प्रमोशन की बात की जाए तो लगभग 10 से 12 साल तक अगर आप काम करते हैं तो आपको सीनियर सेक्शन इंजीनियर की पोस्ट मिलती है 

और इसके कुछ समय बाद ही आपको एग्जीक्यूटिव इंजीनियर मतलब AE की पोस्ट भी मिल जाती है।




8- जेई का क्या काम होता है?


जेई का पद बहुत जिम्मेदारी का होता है इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं 

जैसे कि अपने डिपार्टमेंट में टेक्निकल सेक्शन का आधार होता है अगर आप पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर है तो आपको पानी की पाइप लाइन बिछाने,भवनों के रखरखाव की परियोजना से जुड़े काम मिलते हैं


इसी प्रकार रेलवे में अगर आप यदि जूनियर इंजीनियर हैं तो आपको रेलवे लाईन की देख रेख,गाड़ियों के परिचालन की देख रेख जैसे काम करने होते हैं। मुख्य रूप से एक जेई का काम किसी योजना की प्लानिंग संचालन और सुपरवाइजर करना होता है यह इन परियोजनाओं के लागत और खर्च पर भी ध्यान रखते हैं।

Conclusion {निष्कर्ष}


उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा इससे संबंधित अगर आप लोगों को कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर  पूछे, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ हो सके अगर आप हमारे वेबसाइट ( Motivation Wale Bhiya ) पर पहली बार विजिट कर रहे हो तो इसे जरूर फॉलो करें ताकि आगे आने वाले पोस्ट जितनी भी हो उसका लाभ आप आप सबसे पहले और आसानी से ले सकें।

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

One thought on “जे. ई. (जूनियर इंजीनियर) कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में || जूनियर इंजीनियर बनने के लिए क्या करना पड़ता है? || JE (Junior Engineer) kaise bane ||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!