एसएससी जेई क्या है कैसे बनें || जेई बनने के लिए क्या करना पड़ता है पूरी जानकारी हिंदी में || SSC JE kaise Bane Puri Jankari ||

दोस्तों यदि आप पॉलिटेक्निक या बी टेक के विद्यार्थी हैं और आप जानना चाहते हैं SSC JE के बारे में तो अब बिल्कुल सही जगह पहुंचे हैं आज के इस पोस्ट के माध्यम से आपको हर वह महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगे जो एसएससी जेईई परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थी के लिए उपयोगी साबित होगी





एसएससी जेई क्या है


भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग विभाग एवं संगठनों में प्रत्येक वर्ष विभिन्न इंजीनियरों की भर्ती सुनिश्चित कराने के लिए कर्मचारी चयन आयोग एसएससी प्रत्येक वर्ष एसएससी जेई एग्जाम का आयोजन करती है

दोस्तों अगर आप भारत सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में एवं संगठनों में सेवा देना चाहते हैं तो एसएससी जेई परीक्षा की तैयारी आपको अवश्य करनी चाहिए अगर आपके पास डिप्लोमा की डिग्री है या अपने बी टेक किया हुआ है तो निश्चित है आप एसएससी जेई की परीक्षा में भाग ले सकते हैं




एसएससी जेई के अंदर कौन कौन से विभाग आते हैं


एसएससी जेई की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले इंजीनियरों को निम्नलिखित विभाग में नौकरी का अवसर मिलता है


Central Water Commission (CWC)

Central Water Power Research Station (CWPRS)

Department of Post

Directorate General Border Roads Organisation (BRO)

Farakka Barrage (Project)

Military Engineer Services (MES)

Central Public Works Department (CPWD)

Directorate General Quality Assurance (DGQA)

Directorate of Quality Assurance (Naval)

National Technical Research Organisation (NTRO)




एसएससी जेई में कौन-कौन से ट्रेड के लोग फॉर्म भरते हैं


यदि आपने अपना डिप्लोमा अथवा बीटेक सिविल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कंप्लीट किया है तो आप एसएससी जेई के परीक्षा में भाग ले सकते हैं एसएससी जे सिविल इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रांच के जूनियर इंजीनियरों की भर्ती करती है आप अपनी योग्यता के अनुसार नीचे लिखे निम्नलिखित पद पर आप अपना आवेदन कर सकते हैं




SSC JE Posts


SSC JE के अंतर्गत कितने पद और कौन-कौन से पद आते हैं? एसएससी जेई के तहत मुख्यतः 8 पद आते हैं, विभागों द्वारा हर वर्ष के जरुरत के हिसाब से ये पोस्ट कम या ज्यादा भी हो सकते है|


आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार (अभी इसके बारे में हम इस लेख में आगे बात करेंगे) निचे दिए हुए इन निम्लिखित पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं


Junior Engineer (Civil)

Junior Engineer (Electrical)

Junior Engineer (Mechanical)

Junior Engineer (Civil and Mechanical)

Junior Engineer (Electrical & Mechanical)

Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)

Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Mechanical)

Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Electrical)


यदि आप एसएससी जेई की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो उपरोक्त किसी विभाग में किसी एक पद पर जूनियर इंजीनियर के रूप में काम कर सकते हैं




एसएससी जेई परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन कर्ता की उम्र कितनी होनी चाहिए


दोस्तों यदि आप अपना डिप्लोमा तथा बीटेक कंप्लीट कर चुके हैं अथवा अंतिम वर्ष के विद्यार्थी हैं और आपकी उम्र 18 साल से लेकर 27 साल के बीच तक है तो निश्चित ही हैं आप एसएससी जेई परीक्षा का फॉर्म भरने में सक्षम हो पाएंगे लेकिन दोस्तों बता दे एसएससी जेई के बहुत सारे पद ऐसे भी हैं जिनमें आयु सीमा तय सीमा से ज्यादा होती है कहीं-कहीं जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए 18 साल से लेकर के 30 साल के आवेदन करता भी आवेदन कर सकते हैं




एसएससी जेई का एग्जाम पैटर्न क्या होता है


दोस्तों अगर आप किसी भी परीक्षा में बैठते हैं तो यह जानना बहुत जरूरी होता है की उस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या है तो आइए बात करते हैं एसएससी जेई का एग्जाम पैटर्न क्या है एसएससी जीडी परीक्षा दो चरणों में आयोजित होती है मतलब आप को दो बार पेपर देने होंगे पेपर फर्स्ट जो होता है वह कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होता है जिसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होते हैं अगर आप पेपर फर्स्ट को सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं तो आपको पेपर दो देना होता है जोकि लिखित परीक्षा होती है इसमें आपको अपने ब्रांच जैसे सिविल इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल से लॉन्ग प्रश्न पूछे जाते हैं इस प्रकार एसएससी जेई परीक्षा को पास कर सकते हैं




एसएससी जेई एग्जाम एप्लीकेशन फीस


दोस्तों यदि आप एसएससी जेई की परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ₹100 का आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ता है वही आप यदि महिला एससी एसटी शारीरिक रूप से विकलांग पूर्व सैनिक हैं तब आपको कोई…

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!