M.Tech कोर्स क्या है कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में || M.Tech Course Kya Hai Kaise Kare ? ||

हमारे यहां बहुत सारे ऐसे बच्चे होते हैं जिनका बचपन से ही टेक्नोलॉजी से बड़ा लगाव होता है  8-10 वर्ष की उम्र से वे बच्चे बैटरी और बल्ब से खेलते रहते हैं टेक्नोलॉजी के प्रति यह रुझान ही उनको इंजीनियर बनने के लिए प्रेरित करता है अगर आप भी एक ऐसी छात्र है जो इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यान से जरूर पढ़ें क्योंकि आज हम आपसे बात करेंगे इंजीनियरिंग क्षेत्र के सबसे प्रतिष्ठित कोर्स M.Tech के बारे में। M.Tech कोर्स करने से M.Tech से संबंधित यह 5 चीजें आपको हमेशा पता होनी चाहिए। M. Tech एक मास्टर डिग्री कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद आप इंजीनियरिंग क्षेत्र में मास्टर बन जाते हैं

इस पोस्ट में हम इन 5 विषयों पर बात करेंगे

1- M.Tech कोर्स क्या है कैसे करें ?

2- M.Tech कोर्स करने में कितना पैसा लगेगा ?

3- M.Tech कोर्स करने के लिए योग्यता ?

4- M.Tech में कितने कोर्स होते हैं ?

5- M.Tech करने के बाद सैलरी क्या होगी ?

1- M. Tech कोर्स क्या है कैसे करें ? 

M. Tech इंजीनियरिंग दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित कोर्सों में से एक है इस कोर्स को करने के बाद आप टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मास्टर बन जाएंगे। M. Tech जिस का फुल फॉर्म (Master Of Technology) होता है। यह 2 वर्ष का एक मास्टर डिग्री कोर्स है इस कोर्स को आप BE/B.Tech या इसके समतुल्य ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के बाद कर सकते हैं इस कोर्स में बहुत सारे अलग-अलग ब्रांच होते हैं जिसके माध्यम से आप एमटेक कोर्स कर सकते हैं अगर आप सिविल इंजीनियरिंग से एमटेक करना चाहते हैं तो आप सिविल इंजीनियरिंग से एमटेक कर सकते हैं अगर आप मैकेनिकल इंजीनियर से एमटेक करना चाहते हैं तो आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग से एमटेक कर सकते हैं इसी तरह से अन्य बहुत सारे कोर्स एमटेक में होते हैं। अगर आप किसी टॉप एमटेक कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा तभी आपको एक अच्छा कॉलेज मिलेगा एमटेक कोर्स करने के लिए अन्यथा आप किसी प्राइवेट कॉलेज से भी M. Tech कर सकते हैं प्राइवेट कॉलेज से एमटेक करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देने की कोई जरूरत नहीं है

2- M. Tech कोर्स करने में कितना पैसा लगता है 

अगर आप एमटेक करना चाहते हैं तो आपके दिमाग में एक सवाल तो जरूर आया होगा एमटेक कोर्स करने में कितना खर्चा आएगा। देखिए इस सवाल का जवाब देना थोड़ा कठिन है क्योंकि अलग-अलग कॉलेजों में एमटेक कोर्स की फीस अलग-अलग होती है अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से इंटर कोर्स करना चाहते हैं अगर आपको किसी नॉर्मल कॉलेज से एमटेक कोर्स करना चाहते हैं तो इसमें आपको कम पैसे में ही एमटेक कोर्स हो जाएगा लेकिन अगर आप किसी टॉप कॉलेज से एमटेक कोर्स करना चाहते हैं या आईआईटी से एमटेक कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे लग सकते हैं

* नॉर्मल कॉलेज में एमटेक कोर्स की एक साल की फीस 25000 से ₹100000 / साल तक हो सकती है लेकिन एक टॉप कॉलेज में एमटेक कोर्स की फीस 1 से ₹200000 / साल हो सकती है

3- M. Tech कोर्स करने के लिए योग्यता ?

किसी अच्छी कोर्स को करने के लिए हमेशा कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई होती है जिसे उम्मीदवार को पूरा करना होता है अगर आप उसको उसको करना चाहते हैं तो इस कोर्स को करने के लिए उस कोर्स से संबंधित योग्यता आपके पास होना चाहिए इस पोस्ट में हम एमटेक कोर्स के बारे में बात कर रहे हैं आइए जान लेते हैं कि एमटेक कोर्स करने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए

* कैंडिडेट का BE/B.Tech आदि कोर्स के साथ ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए

* कैंडिडेट का ग्रेजुएशन 50 से 55% अंक से पास होना चाहिए

* कैंडिडेट प्रवेश परीक्षा पास होना चाहिए

4- M.Tech में कौन-कौन से कोर्स होते हैं

4 साल का बी टेक कोर्स कंप्लीट करने के बाद अगर आप आगे और पढ़ाई करना चाहते हैं और इंजीनियरिंग क्षेत्र में मास्टर डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो आपको एमटेक कोर्स जरूर करना चाहिए M.Tech 2 साल का कोर्स होता है और इस कोर्स के अंतर्गत बहुत सारे अच्छे अच्छे ब्रांच होते हैं जिनके माध्यम से आप एमटेक कोर्स कर सकते हैं एंटीक कोर्स के अंदर आने वाले कुछ महत्वपूर्ण ब्रांच निम्न है

M.Tech in civil engineering

M.Tech in electrical engineering

M.Tech in mechanical engineering

M.Tech in Computer Science engineering

M.Tech in electronics engineering

5- M.Tech करने के बाद सैलरी क्या होगी ?

कोई भी कैंडिडेट जब एमटेक कोर्स करता है तो वह इंजीनियरिंग क्षेत्र का मास्टर बन जाता है और किसी भी मास्टर कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी काफी ज्यादा बढ़ जाती है तो आइए जान लेते हैं कि एमटेक कोर्स करने के बाद आप की शुरुआत में सैलरी कितनी होगी

एमटेक कोर्स करने के बाद आप की 1 साल की पैकेज 7-8 लाख/वर्ष  होगी अर्थात 1 महीने की सैलरी 70 से ₹80000 होगी

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!