हमारे यहां बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं जो बचपन से ही इंजीनियर बनने का ख्वाब रखते हैं ऐसे में वे छात्र जो 12वीं में साइंस सब्जेक्ट (PCM) के साथ पढ़ रहे हैं वे आगे चलकर इंजीनियरिंग क्षेत्र में जाना चाहते होंगे। और उन सभी छात्रों का हमेशा से एक सपना होता है कि उनका एडमिशन किसी IIT कॉलेज में हो और इसी को ध्यान में रखते हुए वह दिन रात मेहनत करते हैं और IIT एग्जाम की तैयारी करते हैं इस पोस्ट के जरिए हम यहां जानेंगे कि IIT क्या होता है इसे कैसे किया जाता है और IIT से संबंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को अच्छे तरीके से समझेंगे
निम्नलिखित विषय पर आज हम बात करेंगे
1- IIT क्या है कैसे करें
2- IIT करने के लिए योग्यताएं
3- IIT का परीक्षा पैटर्न क्या है
4- IIT करने में कितना पैसा लगता है
5- IIT के बाद कितनी सैलरी मिलेगी
1- IIT क्या है कैसे करें
IIT जिसका फुल फॉर्म Indian Institute of Technology ( भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ) है भारत में इंजीनियरिंग करने के लिए यह सबसे अच्छा और सबसे प्रतिष्ठित संस्थान माना जाता है IIT में एडमिशन लेने का सपना लाखों स्टूडेंट का होता है और इसके लिए हर साल एंट्रेंस एग्जाम कराया जाता है जो छात्र एंट्रेंस एग्जाम को पास करते हैं उन्हीं का एडमिशन IIT कॉलेज में होता है और वे छात्र अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT कॉलेज से करते हैं IIT से इंजीनियरिंग 4 साल का कोर्स होता है इस 4 साल में 8 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक समेस्टर 6 महीने का होता है भारत में कुल 23 IIT कॉलेज है हर साल IIT में एडमिशन लेने के लिए 2 एग्जाम कराए जाते हैं 1- JEE Mains 2- JEE Advance इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद ही आपका एडमिशन IIT कॉलेज में हो सकेगा अगर आप सिर्फ एक एग्जाम (JEE Mains) को पास करते हैं तो आपका एडमिशन IIT कॉलेज में नहीं होगा IIT कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको दोनों परीक्षाओं को पास करना होगा
2- IIT करने के लिए योग्यताएं
अगर आप IIT से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं कि अब बहुत अच्छी बात है लेकिन IIT में एडमिशन लेने के लिए आपको कड़ी मेहनत करना होगा तभी आपका एडमिशन किसी IIT कॉलेज में हो सकेगा क्योंकि भारत में सिर्फ 23 IIT कॉलेज ही है और उसके लिए हर साल लाखों की संख्या में फॉर्म भरे जाते हैं IIT एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए अगर आप IIT के द्वारा अपने एंट्रेंस एग्जाम के लिए निर्धारित की गई योग्यताओं को पूरा करते हैं तो ही आप IIT के एंट्रेंस एग्जाम में बैठ पाएंगे IIT के द्वारा निर्धारित योग्यताएं निम्नलिखित है
* कैंडिडेट 12 वीं पास होना चाहिए
* कैंडिडेट के 12वी में 75% अंक होने चाहिए
* कैंडिडेट की उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए
* इसके लिए अनुसुचित जाती अनुसुचित जनजाती और विक्लांग को कुछ छूट दिया जाता है
* आप सिर्फ दो बार IIT का एग्जाम दे सकते हैं
3- IIT का परीक्षा पैटर्न क्या है
आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए आपको दो एग्जाम देने होते हैं जो सबसे पहला एग्जाम है उसका नाम जेईई मेंस है जेईई मेंस के एग्जाम को पास करने के बाद आप जेई एडवांस का एग्जाम देंगे और तत्पश्चात आपका एडमिशन किसी आईआईटी कॉलेज होगा
First Paper
अगर आप BE/B.Tech के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पेपर में 3 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। Math + Physics + Chemistry इंग्लिश सब्जेक्ट से 25 + 25 + 25 = 75 प्रश्न पूछे जाएंगे प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर के लिए चार अंक निर्धारित किए गए हैं और गलत उत्तर के लिए -1 अंक काट लिया जाएगा नीचे दिए गए सारणी के माध्यम से आप अच्छे से समझ पाएंगे
Second Paper
अगर आप B.Arc or B. Planinng के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपके पेपर में 3 सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे Math + Aptitude Test + Drawing Test नीचे दिए गए सारणी के माध्यम से आप अच्छे से समझ पाएंगे
भारत के 23 IIT कॉलेज की लिस्ट
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) मुंबई
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) भुवनेश्वर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) हैदराबाद
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) पटना
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT)भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) मंडी
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) वाराणसी
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) पलक्कड़
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) तिरुपति
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) धनबाद
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) भिलाई
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) गोवा
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) जम्मू
भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (IIT) धारवाड़
4- IIT करने में कितना पैसा लगता है
देखिए साहब इस प्रश्न का उत्तर देना थोड़ा कठिन होता है क्योंकि अलग-अलग कॉलेजों में फीस अलग-अलग होती है ऐसे में सटीक तरीके से बताना कि IIT करने में कितनी फीस लगती है या थोड़ा कठिन है लेकिन हां हम आपको एवरेज फीस बता सकते हैं टॉप IIT कॉलेज के एक सेमेस्टर की फीस लगभग 1 से 1.5 लाख प्रति 6 महीने की होती है क्योंकि एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है इस तरह से अगर आप IIT से इंजीनियरिंग करते हैं तो आप पूरे 4 साल में IIT से इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं यहां पर हमने आपको एक एवरेज फीस के बारे में बताया उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी
5- IIT के बाद कितनी सैलरी मिलेगी
IIT इंजीनियरिंग के लिए सबसे प्रतिष्ठित संस्थान मानी जाती है और सबसे अच्छी संस्थान मानी जाती है अगर आप IIT से इंजीनियरिंग करते हैं तो आप की वैल्यू कई गुना बढ़ जाती है और इससे भविष्य में आपको काफी फायदा होता है अगर आपने IIT से इंजीनियरिंग किया है तो आपकी सैलरी लाखों में होती है कई बार तो IIT में करोड़ों का भी पैकेट मिलता है जहां पर हम बात करते हैं टॉप IIT के सैलरी पैकेज के बारे में
Top IITs Salary Package
10 – 15 lakh / Year
Highest Salary Package
Above Rs 1 crore
निष्कर्ष –
जैसा कि आपने इस पूरी पोस्ट के माध्यम से जाना IIT कोर्स क्या है कैसे किया जाता है और IIT से जुड़ी हर चीज आपको पता चले तो अब यहां यह निष्कर्ष निकलता है कि अगर आप पढ़ने में अच्छे हैं और आप IIT का प्रवेश परीक्षा उत्तर कर लेते हैं तो आपको जरूर IIT में एडमिशन ले कर अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कंप्लीट करनी चाहिए क्योंकि IIT से पढ़ने का मतलब कि आपका भविष्य पूरी तरह से सुनहरा हो जाएगा और आप अपने जीवन में सफलता के श्रेष्ठतम शिखर पर पहुंच जाएंगे इसलिए मेहनत कीजिए और IIT का एग्जाम क्लियर कीजिए यह जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों में शेयर कीजिए