Bio छात्र-छात्राएं MBBS के अलावा क्या क्या कर सकते हैं (Top 5 Carrier Options)
जैसे ही एक बच्चा साइंस सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास करता है तो उसके दिमाग में यही आता है कि आगे चलकर क्या किया जाए जिससे एक बेहतर जिंदगी की जा सके और कम समय में एक सफल इंसान बना जा सके हमारे यहां के छात्रों के दिमाग में यही भरा पड़ा है कि अगर आपने 12वीं में बायलॉजी सब्जेक्ट लिया है तो आप सिर्फ डॉक्टर ही बन सकते हैं लेकिन ऐसा हरगिज़ नहीं है स्टूडेंट। डॉक्टरी के अलावा सैकड़ों ऐसे ऑप्शन है जो आप 12वीं में बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने के बाद कर सकते हैं आज इस पोस्ट के माध्यम से हम उन्हीं करियर विकल्प के बारे में बात करेंगे कि अगर आप डॉक्टर नहीं बनना चाहते तो आपके पास कौन-कौन से कैरियर विकल्प है तो आइए जान लेते हैं उनमें से टॉप 5 करियर विकल्प के बारे में
1- BSc नर्सिंग
2- BSc Biotechnology
3- BSc Physiotherapy
4- B.Pharma
5- D.Pharma
12वीं Bio से करने के बाद आप ग्रेजुएशन कर सकते हैं
बहुत सारी छात्र-छात्राओं के दिमाग में यही होता है कि 12वीं Bio से करने के बाद वे BA या B.Com नहीं कर सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है 12वीं साइंस से पास करने के बाद भी अगर आप चाहें तो आप B.A भी ऐसी कर सकते हैं अगर आप चाहे तो आप B.Com भी कम भी कर सकते हैं और अगर आप चाहे तो आप भी B.Sc भी कर सकते हैं
लेकिन ध्यान रहे B.sc दो तरह का होता है
1- BSc Plane
2- B.sc Hons
अगर आप प्लेन B.sc करते हैं तो आपको जूलॉजी बॉटनी और केमिस्ट्री तीनों सब्जेक्ट पढ़ने होंगे लेकिन अगर आप B.sc Hons करते हैं तो आपको जूलॉजी बॉटनी और केमिस्ट्री में से किसी एक सब्जेक्ट को लेकर अच्छे से अध्ययन करना होता है बीएससी ऑनर्स के माध्यम से आप रिसर्च फील्ड में जा सकते हैं
1- BSc Nursing कोर्स करें
अगर आपको दूसरों की सहायता करने में अच्छा लगता है और आप भविष्य में नर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए यह कोर्स सबसे अच्छा होने वाला है क्योंकि आप 4 साल का स्नातक डिग्री कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद आप एक नर्स बन जाएंगे इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपकी कम से कम उम्र 17 वर्ष होनी चाहिए इस कोर्स को करने के लिए आपकी योग्यता 10+2 Science Stream (PCB) से कम्पलीट होना चाहिए इस कोर्स को करने के बाद आप मरीजों की देखभाल कर सकते हैं और एक तरह से समाज की सेवा कर सकते हैं इस कोर्स में अच्छी सैलरी भी मिलती है अगर आपने बीएससी नर्सिंग किया है तो आप के 1 महीने की सैलरी 35 से ₹55000 के बीच होगी
2- BSc In Biotechnology करें
बायोटेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस 3 साल का कोर्स है। जैव प्रौद्योगिकी अनुप्रयुक्त जीव विज्ञान का एक क्षेत्र है जिसमें इंजीनियरिंग प्रौद्योगिकी, चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों में उप-उत्पादों की आवश्यकता वाले जीवों और जैव प्रक्रियाओं का उपयोग शामिल है।
यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है अर्थात इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 10 + 2 है।
3- BSc In Physiotherapy
अगर आप डॉक्टर नहीं बनना चाहते और इसके अलावा मेडिकल लाइन में कोई कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बीएससी इन फिजियोथैरेपी के बारे में जरूर जानना चाहिए इसे शॉर्ट फॉर्म में BPT कहते हैं। इस कोर्स की अवधि पूरे 4 साल की होती है इस कोर्स को करने के बाद आपको 6 महीने का है इंटर्नशिप करना होता है जिसमें आपको दुर्घटना तनाव या दर्द का सामना कर रहे हो जिनका उपचार करना होता है
4- B.Pharma कोर्स करें
वैसे छात्र जो फार्मेसी में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें बी फार्मा कोर्स के बारे में जरूर पता होनी चाहिए। B.Pharma जिसका फुल फॉर्म (Bachelor Of Pharmacy) होता है यह 4 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को आप 10+2 Science Stream (PCB) के बाद कर सकते हैं बैचलर ऑफ फार्मेसी ड्रग डेवलपमेंट, फार्माकोलॉजी, क्लिनिकल प्रैक्टिस आदि जैसे क्षेत्रों में व्यापक ज्ञान प्रदान करता है इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल फील्ड में काफी अच्छे जानकार बन पाएंगे एमबीबीएस के अलावा मेडिकल फील्ड के लिए यह सबसे अच्छा कोर्स है
5- D. Pharmacy कोर्स कैसे करें
D. Pharmacy जिस का फुल फॉर्म Diploma In Pharmacy होता है यह 2 साल का एक डिप्लोमा डिग्री कोर्स है इस कोर्स को आप 10+2 Science Stream (PCB) के बाद कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद फार्मेसी में आप अपना करियर बना सकते हैं 2 साल में 4 सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है इस कोर्स को करने के लिए आपको 12वीं पास करना पड़ेगा और वह भी साइंस स्ट्रीम (PCB) से
* मेडिकल फील्ड के अलावा करियर ऑप्शन
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि अगर आपने 12वीं में साइंस स्ट्रीम लिया है तो आप सिर्फ मेडिकल लाइन में ही जा सकते हैं बल्कि अगर हम देखें तो आपके लिए बहुत सारे विकल्प है 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद आप किसी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर सकते हैं अधिकतम गवर्नमेंट जॉब में आप 12वीं बाद अप्लाई कर सकते हैं जैसे SSC की तैयारी आप 12वी बाद कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप रेलवे की तैयारी करना चाहते हैं तो भी आप 12वीं साइंस के बाद कर सकते हैं अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं तो भी आप 12वीं साइंस के बाद ग्रेजुएशन कीजिए और उसके बाद आप यूपीएससी की तैयारी कर सकते हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आपके पास हजारों ऐसे ऑप्शंस है जिसके माध्यम से आप अपना करियर बना सकते हैं इसलिए मेहनत कीजिए और पूरी शिद्दत के पढ़ाई कीजिए और एक अच्छा करियर विकल्प चुनकर अपने आप को सफलता की राह पर चलने के लिए प्रेरित कीजिए हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
धन्यवाद