NDA क्या है ? कैसे करें ? || What is NDA ? || NDA Kya Hai ? Kaise Kare ? ||

 NDA क्या है कैसे करें ? 

हमारे देश के युवाओं में देश प्रेम को लेकर एक अलग ही उत्साह रहता है। अगर आप भी ऐसे छात्रों में आते हैं तो आप NDA के लिए अप्लाई कर सकते हैं NDA भारत की सर्वश्रेष्ठ परीक्षाओं में से एक है अगर आप 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास किए हैं। और आगे भारतीय सेना में जाना चाहते हैं। NDA आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है। NDA भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से भी एक है। अतः 12वीं बाद अगर आप NDA के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यह पोस्ट ध्यान से पढ़ें। इस पोस्ट में हम NDA से जुड़ी पांच महत्वपूर्ण बातें बताने वाले हैं।

1- NDA क्या है कैसे करें ?

2- NDA के लिए शैक्षणिक योग्यताएं क्या है ?

3- NDA Exam के लिए Age Limit ?

4- NDA Exam पैटर्न क्या है ?

5- NDA के बाद Salary ?

1- NDA क्या है कैसे करें

NDA जिसका फुल फॉर्म National Defence Academy होता है जैसे हिंदी में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहते हैं भारत के सर्वश्रेष्ठ परीक्षाओं में से एक है इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आप भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौसेना में जाते हैं और देश की सेवा पूरी शिद्दत के साथ करते है। पूरे 1 साल में NDA की परीक्षा दो बार होती है जो की अप्रैल में और सितंबर में होती है इस परीक्षा को  UPSC (Union Public Service Commission) कराता है इसकी परीक्षा काफी कठिन होती है इसलिए उसकी परीक्षा के लिए आपको जीतोड़ मेहनत करना होगा और खास तौर पर आपका मैथ में पकड़ मजबूत होना चाहिए तभी आप एनडीए की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाएंगे और फिर भारतीय थल सेना वायु सेना और नौसेना में जा पाएंगे।

2- NDA के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है 

* उम्मीदवार 60% अंक से 12 वीं पास होना चाहिए

* 12वीं (PCM) सब्जेक्ट्स के साथ पास होना चाहिए

*उम्मीदवार अविवाहित (Unmarried) होना चाहिए

3- NDA Exam के लिए Age Limit 

अगर आप 12वीं बाद NDA की परीक्षा देना चाहते हैं यहां पर कुछ शर्तें हैं जिसे आप पूरा करते हैं तो ही आप NDA की परीक्षा दे पाएंगे एनडीए की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार किए लिए कुछ उम्र सीमा तय की गई है जिस उम्र सीमा के अंतर्गत ही आप एनडीए का फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं और यह उम्र सीमा है 16.5 वर्ष से 19 वर्ष के बीच अर्थात इस उम्र सीमा में आप NDA की परीक्षा दे पाएंगे

4- NDA Exam Pattern क्या है 

अगर आप इंडिया की परीक्षा देना चाहते हैं तो यह जरूरी है कि आप इंडिया के परीक्षा पैटर्न को अच्छे से समझे जैसे की एनडीए की परीक्षा में कितने सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं उन सभी सब्जेक्ट में कौन-कौन से चैप्टर से प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक सब्जेक्ट कितने अंक का होता है और परीक्षा ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन इसके अलावा बहुत सारी चीज़ें

NDA की परीक्षा निम्न दो तरह से होगी

  • Written Exam (900 Number)
  • Interview (900 Number)

पुनः लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे

  • Math (300 Number)
  • General Ability (600 Number)

और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे सारणी को ध्यान से पढ़ें

5- NDA Exam Syllabus क्या है 

 

Math Syllabus 

  • Trigonometry
  • Analytical Geometry 2D and 3D
  • Differential Calculus
  • Integral Calculus
  • Differential Equation
  • Vector Algebra
  • Statistics
  • Algebra
  • Matrices and Determinants
  • Probability

General Ability Syllabus 

  • Grammar and Usage
  • Vocabulary
  • Comprehension
  • General science
  • Social Studies
  • Geography
  • Physics
  • Chemistry
  • Current events

6- NDA के बाद Salary 

NDA की परीक्षा को पास करना आसान नहीं होता इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है तो इससे जाहिर है कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद आपकी प्रतिष्ठा और आपकी आमदनी दोनों बढ़ेगी एक इंडिया ऑफिसर की सैलरी बहुत अच्छी होती है एक NDA एग्जाम उत्तीर्ण ऑफिसर की सैलरी नीचे दी गई है

लेफ्टिनेंट  –          56100 – 177500 महीना

कैप्टन      –          61300 – 193900 महीना

मेजर        –          69400 – 207200 महीना

लेफ्टिनेंट कर्नल –  121200-212400महीना

कर्नल –                130600 – 215900महीना

ब्रिगेडियर –           139600 – 217600महीना

मेजर जनरल –       144200 – 218200महीना

धन्यवाद

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!