MBA Course Kya Hai Kaise Kare || एमबीए कोर्स क्या है कैसे करें पूरी जानकारी || हिन्दी में

MBA भारत के सबसे प्रतिष्ठित कोर्स में से एक है इस कोर्स को करने के बाद आप मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छी जॉब पा सकते हैं लेकिन इस कोर्स को करने में आपको कठिन परिश्रम करना होगा और मन लगाकर पढ़ना होगा आज की इस पोस्ट में हम MBA के बारे में सब कुछ जानने वाले हैं

इस पोस्ट में हम इन 5 विषयों पर बात करेंगे

 

1- MBA कोर्स क्या है कैसे करें ?

2- MBA कोर्स करने में कितना पैसा लगेगा ?

3- MBA कोर्स करने के लिए योग्यता ?

4- MBA में कितने कोर्स होते हैं ?

5- MBA करने के बाद सैलरी क्या होगी ?

1- MBA कोर्स क्या है कैसे करें ? 

अगर आप हमसे पूछते हैं कि भारत के सबसे प्रतिष्ठित कोर्सों में से किसी ऐसे कोर्स के बारे में बताइए जिससे हम 12वीं पास करने के बाद या ग्रेजुएशन करने के बाद कर सकते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे ऊपर जो कोर्स आएगा वह होगा MBA , क्योंकि एमबीए ना केवल एक प्रोफेशनल और प्रतिष्ठित कोर्स है बल्कि इस कोर्स को आप ग्रेजुएशन बाद काफी कम समय में कर सकते हैं MBA जिस का फुल फॉर्म (Master Of Business Administration) होता है यह एक मास्टर डिग्री कोर्स होता है अगर आप इस कोर्स को 12वीं बाद करना चाहते हैं तो यह कोर्स पूरे 5 साल का होता है लेकिन अगर आप इस कोर्स को ग्रेजुएशन बाद करते हैं तो यह कोर्स सिर्फ 2 साल का होता है इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है एंट्रेंस एग्जाम जैसे (CAT, CMAT, MAT, XAT, NMAT, SNAP, ATMA and GMAT) क्लियर करने के बाद आपका एडमिशन MBA कॉलेज में होता है या फिर आप चाहे तो किसी प्राइवेट कॉलेज से भी बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए MBA कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं सबसे खास बात इस कोर्स की यह है कि आप चाहे किसी भी स्ट्रीम (Science, Commerce, Arts) से क्यों ना हो फिर भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं MBA कोर्स करने के बाद आप बिजनेस के क्षेत्र में महारथ हासिल कर सकते हैं और आगे चलकर अच्छा पैसा पीट सकते हैं

2- MBA कोर्स करने में कितना पैसा लगता है 

MBA एक प्रोफेशनल और महंंगा कोर्स है इस कोर्स को करने में काफी फीस लगती है लेकिन दुविधा यह है कि MBA के अंदर बहुत सारी अलग अलग कोर्सेज होती है और सब की फीस अलग-अलग होती है इसलिए यह सटीक तरीके से बता पाना कि MBA करने में कितना पैसा लगेगा यह संभव नहीं हो सकेगा लेकिन फिर भी एक अनुमान के मुताबिक हम आपको MBA करने में कुल खर्चा कितना आएगा यह बताएंगे अब यहां भी एक समस्या यह है कि अलग-अलग कॉलेजों में MBA की फीस अलग-अलग होती है जैसे

Top MBA Colleges Fees

8 – 10 Lakh

Normal College 

1 – 2 Lakh

ध्यान रखें उपरोक्त Fees के बारे में जो हमने आपको बताया वह एक अनुमानित Fees है इसलिए अच्छा यह रहेगा कि आप जिस भी कॉलेज से MBA कोर्स करने जा रहे हैं वहां Fees के बारे में जरूर पता करें इससे आपको आगे चलकर कोई दिक्कत नहीं होगी और आप MBA कोर्स को अच्छी तरह से कर सकेंगे

3- MBA कोर्स करने के लिए योग्यता ?

हर कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की जाती है ठीक इसी तरह है MBA करने के लिए भी कुछ योग्यता निर्धारित की गई है अगर आपकी योग्यता MBA कोर्स के लिए निर्धारित योग्यता से अच्छी तरह मिलती है तभी आपका एडमिशन एक अच्छे MBA कॉलेज में हो सकेगा नीचे आपको MBA से संबंधित जो योग्यता निर्धारित की गई है वह प्रदर्शित किया गया है

* छात्र-छात्राओं का ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए

* 12वीं में आपका कोई भी स्ट्रीम (Science, Commerce, Arts ) होना चाहिए

* छात्र-छात्राएं ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण होने चाहिए

* एंट्रेंस एग्जाम क्लियर होना चाहिए

4- MBA में कौन-कौन से कोर्स होते हैं

MBA ग्रेजुएशन के बाद 2 साल का मास्टर डिग्री कोर्स होता है इस कोर्स में बहुत सारे क्षेत्र होते हैं आप किसी क्षेत्र को पकड़ कर उसने अपना MBA कर सकते हैं MBA के अंतर्गत आने वाले जो प्रमुख कोर्स हैं उनके नाम में निम्नलिखित हैं

  • mba in finance
  • mba in marketing
  • mba in human recourse management(HRM)
  • mba in international bussiness (IB)
  • mba in operation management
  • mba in information technology (MBA)

5- MBA करने के बाद सैलरी क्या होगी ?

देखिए साहब कोई भी कोर्स हम इसलिए करते हैं ताकि उस कोर्स को करने के बाद उस क्षेत्र में हम अपने ज्ञान को और बढ़ा पाए और अच्छा पैसा कमा पाए। इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको यहां यह भी बताने वाले हैं कि MBA कोर्स करने के बाद आपकी शुरुआत में सैलरी कितनी होगी जैसा कि मैंने बताया है यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित कोर्सों में से एक है इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपको बहुत अच्छी सैलरी मिलती है MBA करने के बाद आपकी एक माह की सैलरी लगभग 60 से 80 हजार रूपए के बीच होती है और आगे चलकर उस क्षेत्र में अच्छा अनुभव होने पर आपकी सैलरी 1 से 2 लाख भी हो सकती है

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

One thought on “MBA Course Kya Hai Kaise Kare || एमबीए कोर्स क्या है कैसे करें पूरी जानकारी || हिन्दी में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!