12th Baad Kya Kare ? || 12वी बाद क्या करें ? || What To Do After 12th ? ||

देखिए साहब दुनिया बड़ी रफ्तार से आगे बढ़ रही है इसलिए अगर आप भी दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहते हैं तो आप अपने जीवन में समय समय पर सही निर्णय लेना होगा आज हम आपसे बात करेंगे की ” 12वीं बाद क्या करें” ( What To Do After 12th ? ) यह एक ऐसा प्रश्न है जो हर छात्र छात्राओं को हमेशा सताता रहता है और सच कहूं दोस्तों तो आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको यह प्रश्न कभी नहीं सताएगा क्योंकि आज हम आपको बताएंगे की 12वीं बाद आपको क्या करना चाहिए ? 12वीं बाद आपके लिए क्या बेस्ट रहेगा ?

12वीं बाद क्या करें ?  

 

आप सभी जानते हैं कि हमारे यहां दसवीं तक सभी को एक जैसा ही सब्जेक्ट पढ़ाया जाता है लेकिन जैसे ही आप 11वीं 12वीं करते हैं तो वहां पर आपको अपने रूचि के अनुसार विषय चुना होता है और उस विषय से आपकी 11वीं 12वीं की पढ़ाई पूरी करते हैं कुछ छात्र छात्राएं साइंस सब्जेक्ट लेते हैं कुछ छात्र छात्राएं कॉमर्स सब्जेक्ट लेते हैं तो कुछ छात्र छात्राएं आर्ट सब्जेक्ट लेकर अपने 11वीं 12वीं की पढ़ाई पूरी कर दे आज हम तीनों सब्जेक्ट के छात्र छात्राओं के विषय में बात करेंगे की 12वीं तीनों में से किसी भी सब्जेक्ट उर्तीण छात्र-छात्राएं आगे क्या कर सकते हैं

12वीं Science Stream के बाद क्या करें 

 

अगर आपने भी 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास किया है तो आपके पास भविष्य में बहुत सारे विकल्प हैं अगर आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप इंजीनियर बन सकते हैं अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आप डॉक्टर बन सकते हैं या अगर आप अन्य कोर्स करना चाहे तो कर सकते हैं जहां हम आपको साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद होने वाले कुछ कोर्सेस उसको बताने वाले हो जो निम्नलिखित है

12वीं बाद B. Tech करें

 

अगर आपका सपना भविष्य में इंजीनियर बनना हैं और आपने 12वी साइंस सब्जेक्ट से पास किया है तो आप बी. टेक कर सकते हैं बीटेक एक बैचलर डिग्री कोर्स है जो पूरे 4 साल का होता है 4 साल में आप बी. टेक कोर्स पूरा कर लेते हैं और एक इंजीनियर बन जाते हैं बी. टेक कोर्स करने के लिए आपका 12वीं (Physics, Chemistry Math) में 60% अंक कम से कम होने चाहिए बी. टेक कोर्स में अलग-अलग क्षेत्र में आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सकते हैं अगर आप सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप सिविल इंजीनियरिंग से बी. टेक कर सकते हैं अगर आप मैकेनिकल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग से भी  बी. टेक कर सकते हैं इसी तरह से अन्य बहुत सारे कोर्स  बी. टेक के अंतर्गत आते हैं

12वीं बाद PMT के लिए अप्लाई करें 

 

अगर आपका सपना एक अच्छा डॉक्टर बनने का है तो आपको PMT के लिए अप्लाई जरूर करना चाहिए PMT का फुल फॉर्म Pre Medical Test होता है PMT के प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आप 12वीं बायोलॉजी सब्जेक्ट से उत्तीर्ण होने चाहिए  PMT के प्रवेश परीक्षा उत्तर करने पर आपका नामांकन मेडिकल कॉलेज में हो जाता है और वहां से आप अपने डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर पाते हैं अर्थात MBBS की पढ़ाई पूरी कर पाते हैं

12वी बाद B. Sc करें 

 

12वीं बाद अगर आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करना है तो इसके लिए सबसे ठीक विकल्प हैं कि आप B. sc कर ले , B Sc 3 साल का होता है अर्थात 3 साल में आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखें अगर आपका पढ़ाई में इंटरेस्ट हो तो ही आप B. Sc करें B.Sc करने के बाद आप कोई कोर्स भी कर सकते हैं या किसी गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं

12वी बाद NDA की तैयारी करें 

 

अगर आप भी देश को अपनी जान से ज्यादा प्यार करते हैं और देश की आन बान शान के लिए कुछ भी कर सकते हैं तो आपको NDA एग्जाम की तैयारी जरूर करनी चाहिए NDA का फुल फॉर्म (National Defence Academy) होता है अगर आप 12वीं साइंस सब्जेक्ट से पास किए हैं तो आप इस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं इस एग्जाम को पास करने के बाद आप इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स, और नेवी इसी में भी ज्वाइन कर सकते हैं और देश की सेवा कर सकते हैं इसमें देश की सेवा करने के साथ-साथ अच्छा पैसा भी मिलता है इसलिए यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है

12th के बाद कॉमर्स के छात्र क्या करें 

 

अगर आपने भी 12th कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया है और आगे अपने भविष्य को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आपके पास कई सारे विकल्प है आप चाहें तो बैंकिंग, फाइनेंस और अकाउंट के क्षेत्र में बेहतर कैरियर बना सकते हैं आइए जानते हैं आपके लिए कुछ बेहतर विकल्प कौन-कौन से हैं

12th के बाद CA कोर्स करें 

 

CA (Chartered Accountant) कॉमर्स के क्षेत्र में सबसे बेहतर और प्रतिष्ठित कोर्स है आजकल कॉमर्स के हर छात्र-छात्राओं का सपना होता है कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट बने

12th पास करने के बाद किसी भी स्ट्रीम  के छात्र C.A. कोर्स में दाखिला ले सकते है | तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और पिछले सालो में हुए GST जैसे टैक्स रिफॉर्म के कारण C.A. की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। यह कोर्स पूरे 4 साल का होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी में C.A. के रूप में काम कर सकते हैं या स्वतंत्र रूप से अपना कार्य कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आपकी पहचान समाज में एक अलग लेवल पर होगी और कुछ ही साल में आप अच्छा खासा पैसा कमा रहे होंगे

12th के बाद कम्पनी सेक्रेटरी ( CS ) कोर्स करें 

 

अगर आपने 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया है तो कंपनी सेक्रेट्री (C.S) कोर्स आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यह 3 साल का कोर्स होता है कम्पनी सेक्रेटरी कम्पनी से जुड़े सभी वित्तीय और क़ानूनी मामलों को अधिक अच्छे से समझते है इसलिए अन्य किसी की तुलना में वो कम्पनी को ज्यादा अच्छे से चला सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप कुछ ही साल में अच्छा खासा पैसा कमा रहे होंगे

12th के बाद BBA करें

 

12वी कामर्स के बाद बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) कोर्स भी कैरियर के लिए एक जबरदस्त ऑप्शन है BBA कोर्स पूरे 3 साल का होता है इस कोर्स के बाद आप M.B.A भी कर सकते हैं  एक MBA  प्रोफेसनल का कार्य किसी भी कम्पनी के मैनेजमेंट को सभांलने का होता है एमबीए कोर्स करने के बाद आप किसी भी कंपनी में मैनेजर या CEO बन सकते हैं MBA कोर्स पूरे 2 साल का होता है

12th के बाद B. Com करें 

 

12वीं डामर से करने के बाद आप B. Com. कर सकते हैं| B. Com करने से आपके एकाउंट्स और व्यापार प्रबंधन जैसे विषयों की समझ बढ़ती है। और इस 3 साल के कोर्स में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है | अगर आप कॉमर्स में मास्टर डिग्री करना चाहते हैं तो B. Com के बाद आप M.Com भी कर सकते हैं

12th के बाद BMS करें 

 

12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से पास करने के बाद आपके पास एक और बेहतर विकल्प आता है बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS )।  यह 3 साल का कोर्स है।  इस कोर्स को करने के बाद आप कम समय में अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इस कोर्स को करने में पैसा भी कम लगता है और समय भी कम लगता है तो कम समय में अगर आप अच्छा करियर बनाना चाहते हैं तो इस कोष का चुनाव जरूर करें

10th Baad Kya Karen

12th आर्ट्स के बाद क्या करें 

 

अगर आप 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से पास किए हैं और आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं पर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा कि आपके पास कौन-कौन से विकल्प है नीचे दिए गए विकल्पों ध्यान से पढ़ें और अपने लिए एक बेस्ट करियर ऑप्शन का चुनाव करें

12th के बाद मॉस कम्युनिकेशन करें 

 

अगर आप भविष्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में उतरना चाहते हैं और अपनी बातों को लोगों तक प्रस्तुत करना चाहते हैं लोगों तक सही जानकारी भेजना चाहते हैं तो आप को मास कम्युनिकेशन कोर्स में जरूर करना चाहिए यह कोर्स पूरे 3 साल का होता है इस कोर्स को करने के लिए आप 12वीं कम से कम 50% मार्क्स से उत्तीर्ण होने चाहिए  इस कोर्स को करने के बाद इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया में अपना कैरियर बना सकते है |

12th के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स करें 

 

अगर आपका भी सपना है कि आप 12वीं के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स करेंगे तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है यह पूरे 3 साल का कोर्स होता है इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी होटल में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं

12th के बाद लॉ ( LLB )करें 

 

12वीं पास करने के पश्चात अगर आपका भी सपना लॉ की पढ़ाई करना है अर्थात वकालत करना है जो आपके लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है अगर आपको बातचीत करने का अच्छा ढंग है अपने बाप को मनवाने का अच्छा ढंग है तो आप इस कोर्स को जरूर करें यह कोर्स 12वीं के पश्चात पूरे 5 साल का होता है 5 साल में आप अपने लॉ की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं

jhhhh

12th के बाद बैचलर ऑफ़ आर्ट्स ( B.A.) करें 

 

12वीं आर्ट्स से पास करने के बाद आप अगर ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो आप अपने मनपसंद सब्जेक्ट के साथ B.A. कर सकते हैं आपका ग्रेजुएशन 3 साल में कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं और अच्छे सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं या अगर आप टीचिंग क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आप B.Ed कर सकते हैं। B.Ed की पढ़ाई आप 2 साल में कर सकते हैं और सरकारी टीचर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं

अच्छा लगा तो शेयर करें

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!