10वीं बाद क्या करें ? भाई हर रोज सैकड़ों विद्यार्थी हमसे यह प्रश्न पूछते हैं यह बताइए दसवीं बाद क्या करें क्या हमें दसवीं बाद 12वीं करना चाहिए या कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहिए तो आज किस पोस्ट में आपको आपका जवाब मिलने वाला है
10वी बाद क्या करें
दसवीं क्लास हमारे जीवन का एक ऐसा केंद्र बिंदु है जहां से बहुत सारे रास्ते खुलते हैं 10वीं बाद कोई 12वीं करना चाहता है तो दसवीं बाद कोई प्रोफेशनल कोर्स करना चाहता है अगर आप दसवीं बाद 12वीं करना चाहते हैं तो आपके सामने तीन स्ट्रीम आते हैं Science Stream , Commerce Stream , Arts Stream इन तीनों में से आपको किसी एक स्ट्रीम का चुनाव करना होगा और उस स्ट्रीम से आप 11वीं 12वीं की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं यह बात कहना बड़ा आसान है कि आपको किसी एक स्ट्रीम का चुनाव करना है लेकिन अगर आप सही तरीके से स्ट्रीम का चुनाव नहीं करते हैं तो आपको आगे दिक्कत हो सकती है इसलिए आपको जो सब्जेक्ट अच्छा लगता हैं उसी के अनुसार किसी भी स्ट्रीम का चुनाव करें आइए जानते हैं कि आपको तीनों स्ट्रीम में कौन-कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं
1- Science Stream में क्या पढ़ना है
दसवीं बाद अगर आप अपनी पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से करना चाहते हैं तो आपको आगे काफी मेहनत करना होगा अक्सर बहुत सारे पढ़ने में अच्छे स्टूडेंट इस स्ट्रीम का चुनाव करते हैं क्योंकि यह स्ट्रीम अन्य की अपेक्षा थोड़ा कठिन होता है साइंस स्ट्रीम दो भाग में विभाजित किया गया है 1- Medical Field. & 2- Non Medical Field अगर आप साइंस स्ट्रीम में बायोलॉजी सब्जेक्ट का चुनाव करते हैं तो आप मेडिकल फील्ड के अंतर्गत आएंगे इससे आप आगे जाकर डॉक्टर बन सकते हैं लेकिन अगर आप साइंस स्ट्रीम में मैथ सब्जेक्ट का चुनाव करते हैं तो आगे चलकर आप एक इंजीनियर बन सकते हैं साइंस स्ट्रीम में आपको जो सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं वह निम्नलिखित हैं
Physics – इस सब्जेक्ट का हिंदी मतलब भौतिक विज्ञान होता है इसमें आपको बल, गति, ऊष्मा और ऊर्जा से संबंधित विषयों के बारे में बताया जाता है
Chemistry – इस सब्जेक्ट का हिंदी मतलब रसायन विज्ञान होता है और इस सब्जेक्ट में आपको पदार्थ पदार्थ की अवस्था द्रव्य अणु परमाणु इससे संबंधित विषयों के बारे में बताया जाता है
Mathematics – मैथ का हिंदी मतलब गणित होता है इस सब्जेक्ट में आपको अवकलन, समाकलन ऐसे ही अन्य चैप्टर्स पढ़ाए जाएंगे
Biology – इस सब्जेक्ट का हिंदी मतलब जीव विज्ञान होता है इस सब्जेक्ट में आपको जीव जंतुओं और वनस्पतियों के बारे में बताया जाता है
Hindi – इस सब्जेक्ट में आपको आपके सिलेबस के अनुसार पढ़ाया जाता है
English – इस सब्जेक्ट में आपको Prose Poetry, Nobel और भी बहुत कुछ सिलेबस के अनुसार पढ़ाया जाता है
Computer Science – इस सब्जेक्ट में आपको कंप्यूटर से संबंधित चीजें बताई जाती है
2- Commerce Stream में क्या पढ़ना है
Accountant – इस सब्जेक्ट में आपको अकाउंट से संबंधित सारी चीजें बताई जाती है अर्थात आसान भाषा में कहें इस सब्जेक्ट में आपको हिसाब किताब करना सिखाया जाता है
Business Study – इस सब्जेक्ट के माध्यम से आपको बिजनेस के बारे में अच्छा खासा नॉलेज दिया जाता है जैसे बिजनेस कैसे किया जाता है बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाए इत्यादि
Economics – इस सब्जेक्ट के माध्यम से आपको वस्तुओं और सेवाओं के लेनदेन से संबंधित चीजों के बारे में अध्ययन कराया जाता है
Mathematics – इस सब्जेक्ट के माध्यम से आपको सरल गणना करना और हिसाब किताब करना सिखाया जाता है
English– इस सब्जेक्ट में आपको सिलेबस के अनुसार सभी टॉपिक्स को पढ़ाया जाता है
3- Arts Stream में क्या पढ़ना है
History– इस सब्जेक्ट का हिंदी मतलब इतिहास होता है इस सब्जेक्ट में आपको भूतकाल में घटित विभिन्न घटनाओं के बारे में बताया जाता है
Geography– किस सब्जेक्ट का हिंदी मतलब भूगोल होता है इस सब्जेक्ट में आपको हमारी पृथ्वी से संबंधित सारी चीजों के बारे में बताया जाता है
Psychology– इस सब्जेक्ट का हिंदी मतलब मनोविज्ञान होता है इस सब्जेक्ट के माध्यम से आपको मनुष्य के दिमाग को उसकी गतिविधि के आधार पर समझने से संबंधित जानकारी दी जाती है
Political science– किस सब्जेक्ट का हिंदी मतलब राजनीतिक विज्ञान है इसमें आपको राजनीति से संबंधित सारी चीजें बनाई जाती है जैसे चुनाव, गठबंधन, राजनीतिक पार्टी, आपातकाल, संविधान इत्यादि
Hindi– इस सब्जेक्ट के माध्यम से आपको सिलेबस के अनुसार हिंदी पढ़ाया जाता
English– सब्जेक्ट का हिंदी मतलब अंग्रेजी होता है इस सब्जेक्ट में आपको सिलेबस के अनुसार सभी टॉपिक्स पढ़ाए जाते हैं
Sanskrit– इस सब्जेक्ट को सभी भाषा की जननी कहा जाता है अर्थात अगर आपको सबसे प्राचीन भाषा पढ़ना है तो आपको संस्कृत सब्जेक्ट जरूर पढ़ना चाहिए
Philosophy– इस सब्जेक्ट में आपको कोई व्यक्ति क्यों परेशान है कोई व्यक्ति क्यों खुश है या किसी के सोचने के तरीके के ऊपर अध्ययन किया जाता है
Sociology – इस सब्जेक्ट के माध्यम से सामाजिक समस्या और सामाजिक गतिविधि के बारे में जानकारी मिलती है
10वीं बाद प्रोफेशनल कोर्स
अगर आप दसवीं पास करने के बाद 11वीं 12वीं नहीं करना चाहते तो आपके लिए कोई प्रोफेशनल कोर्स करना सबसे बेहतर होगा भारत में बहुत सारे ऐसे प्रोफेशनल कोर्स है जो 10वीं पास से किए जाते हैं ऐसे प्रोफेशनल कोर्स को करके आप कम समय में सफल हो सकते हैं और अपना अच्छा करियर बना सकते हैं कुछ प्रोफेशनल कोर्स हम आपको बताते हैं
10वीं बाद पॉलिटेक्निक कोर्स करें
अगर आप कम समय में सफल होना चाहते हैं तो दसवीं बाद आपको पॉलिटेक्निक के बारे में जरूर जानी चाहिए पॉलिटेक्निक एक प्रकार का प्रोफेशनल कोर्स है जिसे आप दसवीं पास करने के बाद कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरना होगा और पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में अच्छा अंक लाकर इस परीक्षा को उत्तरण करना होगा तभी आपका नामांकन किसी अच्छे कॉलेज में होगा और वहां से आप पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं पॉलिटेक्निक कोर्स पूरे 3 साल का होता है 3 साल में छह सेमेस्टर होते हैं प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आप एक जूनियर इंजीनियर कहलाएंगे अगर आप सरकारी जूनियर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए पॉलिटेक्निक के बाद रेलवे और एसएससी में इसके लिए वैकेंसी आती है जिसमें अप्लाई करके और परीक्षा को उत्तीर्ण करके आप सरकारी जूनियर इंजीनियर भी बन सकते हैं
10वी बाद ITI कोर्स करें
अगर आप कम समय में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको दसवीं बाद से आईटीआई कोर्स जरूर करना चाहिए इस कोर्स को करने की अवधि 2 साल होती है अर्थात 2 साल में आप इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हैं इसके लिए कई राज्य में प्रवेश परीक्षा कराया जाता है और कई राज्यों में डायरेक्ट एडमिशन होता है कम समय में अच्छा जानकारी देने वाला यह सबसे बेहतर प्रोफेशनल कोर्स है
इन्हें भी जरूर पढ़ें
पॉलिटेक्निक कोर्स करने के 10 फायदे
Conclusion {निष्कर्ष}
उम्मीद करता हूं दोस्तों आप लोगों को यह पोस्ट पसंद आया होगा इससे संबंधित अगर आप लोगों को कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर पूछे, साथ ही इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इसका लाभ हो सके अगर आप हमारे वेबसाइट ( Motivation Wale Bhiya ) पर पहली बार विजिट कर रहे हो तो इसे जरूर फॉलो करें ताकि आगे आने वाले पोस्ट जितनी भी हो उसका लाभ आप आप सबसे पहले और आसानी से ले सकें।